Yogasan

Balasana | बालासन की विधि, लाभ एवं अंतर्विरोध

बालासन योग (Balasana Yoga)

बालासन  क्या है?

Balasana  बाल का अर्थ है- शिशु या बच्चा, बालासन में हम एक शिशु की तरह वज्र आसन लेकर हाथों और शरीर को आगे की ओर झुकाते है। यह आसन बेहद आसान ज़रूर है मगर काफी लाभदायक भी है। कमर की मांसपेशियों को आराम देता है और ये आसन कब्ज़ को भी दूर करता है। मन को शांत करने वाला ये आसन तंत्रिका तंत्र को शांत करता है।

बालासन (शिशुआसन) करने की प्रक्रिया | How to do Balasana

  1. अपनी एड़ियों पर बैठ जाएँ,कूल्हों पर एड़ी को रखें,आगे की ओर झुके और माथे को जमीन पर लगाये।
  2. हाथों को शरीर के दोनों ओर से आगे की ओर बढ़ाते हुए जमीन पर रखें, हथेली आकाश की ओर (अगर ये आरामदायक ना हो तो आप एक हथेली के ऊपर दूसरी हथेली को रखकर माथे को आराम से रखें।)
  3. धीरे से छाती से जाँघो पर दबाव दें।
  4. स्थिति को बनाये रखें।
  5. धीरे से उठकर एड़ी पर बैठ जाएं और रीढ़ की हड्डी को धीरे धीरे सीधा करें। विश्राम करें।

people doing बालासन | Balasana | Shishuasana

बालासन के लाभ | Benefits of the Balasana

  1. पीठ को गहरा विश्राम।
  2. कब्ज से राहत दिलाता है।
  3. तंत्रिका तंत्र को शांत करता है।

बालासन के अंतर्विरोध | Containdications of the Balasana

  1. यदि पीठ में दर्द हो या घुटने का ऑपरेशन हुआ हो तो अभ्यास न करें।
  2. गर्भवती महिलाएं शिशु आसन का अभ्यास ना करें।
  3. अभी आप दस्त से परेशान हो या हाल ही में ठीक हुए हो तो ये आसन न करें।

सभी योगासनों की विधि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *