AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 02 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 02 सितम्बर 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 02 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

02 September 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी उच्च राशि में विराजमान होकर आपके षष्ठम् भाव में गोचर करेंगे आपको आज आपके कार्य क्षेत्र में एक मूल्यवान सुझाव किसी निकट व्यक्ति जो आपके हृदय के पास हो से मिल सकता है अगर आप उसकी बात को ध्यानपूर्वक सुनेगे तो आगे जाकर आपके भविष्य में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है आपको उड़ती हुई धुंध को हटाना है और गंभीरता से भले और बुरे के बारे में सोचना है की किस दिशा में आपका नौकरी या कार्य क्षेत्र जा रहा है विवेकपूर्ण तरीके से अपने कार्य क्षेत्र के बारे में सोचना समय की प्राथमिकता है आप अपने पुराने प्रेमी को वापस अपना लेंगे यह सही है कि अलग होते हुए आपके बीच कुछ मतभेद जरूर थे वापस एक साथ आने के बारे में अब भी आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए क्योंकि आज का दिन कोई बड़ा फैसला करने के लिहाज से बहुत अच्छा नही कहा जा सकता आपको इस बारे में सोचने के लिए काफी समय मिल जाएगा अगर आप अपनी खान-पान सम्बन्धी दैनिक आदतों का ध्यान रखें तो बहुत अच्छा स्वास्थ्य बनाये रख सकते हैं दूसरी बुरी दूषित आदतें केवल आपका शरीर प्रभावित होगा बल्कि आपके दिमाग पर भी इसका असर पड़ेगा जिसके कारण आप अपने फिट शरीर का आनंद नही ले पायेंगे थोड़ी सी अधिक स्वास्थकर जीवनशैली से आप फिट शरीर की इस ख़ुशी को लम्बे समय तक बनाये रख सकेंगे सामान्य वर्ग के लोग सभी लोगों से अच्छे सम्पर्क बनाए आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी उच्च राशि में विराजमान होकर आपके पंचम् भाव गोचर कर रहे हैं आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा पहचान और इज्जत भी मिलेगी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी ऑफिस में तारीफ़ मिलेगी वेतन में बढ़ोतरी भी संभव है सेल्स क्षेत्र वाले लोग भी लक्ष्य हासिल कर पायेंगे आपका दृढ़ संकल्प और आपकी कठोर मेहनत रंग लाएगी ये मेहनत आपके उच्च अधिकारीयों को दिखेगी जो की आपके आगे बढ़ने के लिए एक माध्यम बनेगी इस चीज़ में आपका भाग्य का कम जबकि आपकी मेहनत और लग्न का ज्यादा हाथ होगा यह समय आपके कैरियर के लिए बहुत अच्छा समय है और आपको ये सुनिश्चित करना है की आप इस समय का पूरा सदुपयोग करे अकेले व्यक्तियोँ को आज किसी का साथ मिल सकता है पर उन्हें सावधानी के साथ आगे बढ़ने के लिए सलाह दी जाती है आज ऊर्जा और स्टैमिनार दोनों ही कम रहेंगे आपके पिछले दिनों की स्वास्थ्य की अपनी उपेक्षा के चलते ऐसा होना स्वाभाविक ही है अगर आपको खूब मेहनत करनी है तो आप अपने शरीर का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखें और आराम भी करे स्टुडेंट प्लेयर को अपने मित्रों का अच्छा साथ मिलेगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी उच्च राशि में विराजमान होकर आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं पारिवारिक मूल्य ही आपकी सफलता का श्रोत हैं आज भी शुभ की शुरुआत आपके घर से ही होगी और आपको नयी कामयाबी दिलाएगी आप विशेष लय में हैं आज का दिन सार्थक होगा मुश्किल समय में भी अपनी मुस्कान और होसला बनाये रखें आपकी सकारात्मक दृष्टि आपको औरों से अलग मुकाम पर ले जायेगी आज आपको ऐसे लोगों का सामना करना पड़ सकता है जो अपने दृष्टिकोण और मांग में काफी तेज होंगे लेकिन अपने पेशेवर लाभ और अपनी कंपनी के प्रचार के लिए ये सब आपको झेलना और सहना पड सकता है हालांकि आपके शांति और धैर्य को देखकर एक सफल विज्ञापन एजेंसी व्यापार के लिए आपसे संपर्क कर सकती हैं और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपको एक उन्नत पद पर पदोन्नत किया जा सकता है अपने क्रिया कलापो से अपने प्रेम को सिद्ध करे आपके प्रेम की अभिव्यक्ति के द्वारा आपका साथी सुखी और आश्चर्यचकित महसूस करेगा आपके लिए अब स्वास्थ्य सम्बन्धी मसले बहुत महत्वपूर्ण हैं अपने मन को अपने लिए सर्वोतम फिटनेस कार्यक्रम निश्चित करने दें आपके पास अपने सभी मनपसंद व्यंजन खाने के कई मौके आयेंगे लेकिन अब अपने खाने को लेकर काफी सावधान रहें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी उच्च राशि आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे आज आप काफी खुश और फ्लर्ट वाले मूड में होंगे अपनी दिनचर्या बदलें इसमें फिटनेस को जगह दें किसी मनोरंजक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं आपके नए विचार से वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित होंगें ऑफिस में नयी पहचान बनेगी एक छोटा लेकिन बेहद आकर्षक अवसर आज आप के लिए खुलने की संभावना है निर्माण या अचल संपत्ति के कारोबार में निवेश आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है हालांकि अगर आप समय पर निर्णायक कार्रवाई करते है तभी आपको लाभ मिलेगा अगर आप समय बर्बाद करेंगे तो अवसर आपके हाथ से निकल जाएंगे संपत्ति से संबंधित ऋण भी आज मंजूर होने की संभावना है आपका अपने जीवन साथी के साथ लगाव काम के दबावों के चलते कम होता दिखाई दे रहा है लेकिन आप इस को अर्थपूर्ण बनाने के लिए अपनी कोशिश तो कर ही सकते हैं आप चीजों को धीरज और तसल्ली से पूरा करते हैं लेकिन आप खुद में ऊर्जा का अचानक प्रवाह दिखाने से भी नही हिचकते इससे आसपास सभी को अचरज ही होगा आपकी त्वचा की भी यही प्रवृति है एक समय तो यह बिलकुल शीशे सी साफ़ होती है और जल्दी ही फिर कील मुंहासों से भी भर जाती है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का दुर्वा से अर्चन करें लाभकारी है

02 September 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी उच्च राशि में विराजमान होकर आपके द्वितीय धन भाव में गोचर कर रहे हैं आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे है आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं अपने किसी करीबी दोस्त या सम्बन्धी के साथ अपनी भावनाएं बांटिये आपको काफी अच्छा महसूस होगा ये सारी घटनाएँ आपको मजबूत बनाने के लिए हैं आप लंबे समय से एक ही परियोजना पर काम कर रहे है इसमें आपको सफलता मिलेगी और इसमें आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा आज व्यापार वर्ग के लोगों को अपने व्यापार में कई गुना मुनाफा होगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा और आपको धन प्राप्ति के अनेक प्रकार के साधन प्राप्त होंगे अगर आप बहुत अच्छा सम्बन्ध बनाये रखना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने अहंकार को छोड़ दें आपकी तंग सोच और अहंकार से आपके पारिवारिक जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं आपको अपने किसी करीबी की अच्छी सेहत की खबर मिलेगी ǀअगर आप पिछले कुछ समय से किसी प्रियजन की सेहत के बारे में चिंतित थे तो आज उस बारे में भी राहत की खबर मिलेगी आपका कोई करीबी लम्बे समय से किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है आज आपको उसका भी कोई समाधान मिल सकता है और यह बहुत ही कारगर साबित होने वाला है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपकी अपनी राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे आप आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और किसी अधूरे पड़े काम को हाथ में लेंगे समस्याएं आएँगी लेकिन आपका रास्ता नही रोक पाएंगी कोई अच्छा दोस्त आपका साथ देगा कार्यस्थल पर मिलने वाले एक महत्वपूरण सम्बन्ध की सहायता से नया मौका मिलेगा अतीत के फेर से निकलकर आगे की सोचें आज आप अपने कैरियर को नए सिरे से शुरू करेंगे आप एक नियोक्ता से दूसरे की तरफ अपना रुख कर सकते है क्योकि ये नया अवसर आपको आगे बढ़ने के मौके दे सकता है लेकिन धोखाधड़ी के प्रस्तावों से सावधान रहे क्यों की कोई आपकी क्षमता और चतुराई का अनुचित लाभ लेने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है आपके दिल दिमाग में एक साथ बहुत सी विपरीत भावनाएं चल रही हैं वास्तव में आपके लिए एक से अधिक रोमांटिक पार्टनरों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल हो रहा है आप काफी समय से यात्रा कर रहे हैं और कई जगहों पर अलग अलग तरह का खाना खाते आ रहे हैं इससे आपका पाचन तन्त्र खराब हो सकता है जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती है आपको इस बारे में बहुत सावधान रहना होगा आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर कर रहे हैं आज आप किसी असम्भाव्य साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं इससे आपको रोमांस रोमांच और साहसी होने की अनुभूति तो होगी परन्तु यह देखना होगा कि यह साझेदारी कितनी सफल होगी किसी अप्रत्याशित श्रोत से समर्थन सहायता प्राप्त हो सकती है हालाँकि यह अवसर बहुत कम समय तक ही मिलेगा इसलिए आपको जल्दी ही फैसला लेना होगा आज आप सबसे बड़े ग्राहकों में से एक के साथ अपने सौदे को अंतिम रूप दे सकते है उनके साथ एक लंबी अवधि के अनुबंध पर आप हस्ताक्षर करने के लिए आगे बढे ग्राहक वित्तीय संसाधनों से परिपूर्ण है जिससे की आपके कार्यालय पर वित्तीय बोझ कम होगा आप अभी हाल ही में किसी के साथ रोमांटिक रिश्ते में बंधे हैं वैसे आप इस व्यक्ति को पहले से भी जानते हैं लेकिन इनकी कई कमियों को देखकर आपको अब आश्चर्य हो रहा है जो आपके सामने अब आई हैं वह आपकी उम्मीदों को समझने और उनपर खरा उतरने की कोशिश में नाकाम रहा है स्वास्थ्य सम्बन्धी छोटी तकलीफ हो सकती हैं आपको हलकी सी ठंड या सिरदर्द महसूस हो सकता है हालाँकि यह अधिक देर तक नही रहेगा लेकिन आपको इससे कमजोरी सी महसूस हो सकती है इसीलिए आज बहुत सारे काम करने की योजना न बनाएं खूब आराम करें और शांति से रहें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके एकादश लाभ भाव गोचर कर रहे हैं आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी आपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है आप अच्छी तरह से अपने क्षेत्र में स्थापित हैं पर आज आप अपने काम में बैचैनी महसूस कर सकते हैं किसी चीज़ को लेकर आप में असंतोष की भावना आज आपको परेशान कर सकती है हालांकि अभी अपनी नौकरी छोड़ने का कदम बेवकूफी भरा होगा ये क्षणिक भावनाए हैं जिससे आप गुमराह हो सकते है इस समय आपको अपने पार्टनर की बजाय अपनी भावनाओं पर ध्यान देना चाहिए और उस उलझन को दूर कर लेना चाहिए जो आपको सामान्य रूप से कई बार महसूस होती है अब आपको फैसला कर लेना चाहिए कि आप अपने सम्बन्ध को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं आपको अपने खाने की ओर तुरंत ध्यान देना होगा आप कई दिन से अस्वास्थ्यकर खाना खा रहे हैं और चाहे आपको यह अनुभव बेशक न हो लेकिन इससे आपकी सेहत काफी प्रभावित हो रही है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके दशम् कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं आप ऊर्जा से भरे हैं और बहुत अच्छे मूड में भी हैं दोस्तों को पार्टी दे सकते हैं अपनी ख़ुशी में खोकर आपका ध्यान भविष्य के खतरों से हट सकता है घबराए नही किसी आदमी से कोई नुक्सान होने की आशंका नही है दिन की शुरुआत में ही अपने सभी कार्य खत्म करने की कोशिश करे किसी भी क्रय या विक्रय में सावधानी बरते अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है आपको अपनी इच्छा शक्ति पर एक मजबूत नियंत्रण करना होगा ताकि आप अपने खर्च को संतुलित कर पाए अपने आप को उदास महसूस न करें क्यों की प्रेम की वो मुलाकात उस तरह से नहीं रही जिस तरह से अपने इस बारे में सोचा था इस रिश्ते को थोड़ा समय दीजिये शायद आप अपने साथी के दिल को अभी समझ नहीं पाये है अगर आप अच्छा स्वास्थ्य पाना चाहते हैं तो आपको ठंडे दिमाग से सोचकर अपनी नाराजगी का कारण पता लगाना और उसे दूर करना होगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके नवम धर्म भाव में गोचर कर रहे हैं आपकी कोई ऐसी निजी घटना है जो आपको रोके हुए है और आपकी तरक्की की राह में बाधा बन रही है अगर आप खुद को गंभीर मुसीबतों से बचाना चाहते हैं तो इन मुद्दों को सुलझा लें अपने रिश्तों की महत्ता समझने की कोशिश करें अपने प्रयासों को रिश्तों की अहमियत देखकर ही निर्धारित करे शिक्षण लेखन पत्रकारिता और साहित्य में लगे हुए लोग आज अपने कैरियर में बड़ी सफलता का आनंद ले सकते हैं और आपको अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है आज का दिन शैक्षिक संस्थानों और निर्माण के कारोबार में निवेश के लिए उपयुक्त है आज आपके अपने पार्टनर के साथ में अच्छे सम्बन्ध बनेंगे और इससे आपको आने वाले समय में बहुत अच्छा लाभ होगा आपको किसी बुजुर्ग मित्र या सम्बन्धी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं इसीलिए यह समय उनके संपर्क में रहने के लिए बिलकुल ठीक है इसी तरह आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहना होगा आप खाने की महता को आज महसूस कर पायेंगे और संतुलित खाने अपनाने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे इससे आपके और आपके परिवार की सामान्य सेहत में काफी सुधार होगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवद्गीता का पाठ करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे आपके सामने नए अवसर प्रस्तुत होने वाले हैं आप आज तक अपनी जिस प्रतिभा को केवल हॉबी मानते आये थे उससे अपनी आजीविका चला सकते हैं जीवन के हर क्षेत्र में नए बदलाव होंगे जो आपके जीवन को पूरी तरह बदलकर रख देंगे आप अपने जीवन से संतुष्ट अनुभव करेंगें आज आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है आप हमेशा अपने धन को लेकर उत्तरदायी और जिम्मेदार रहे है पर ये समय अपने आप को थोड़ी खुशिया देने का समय है आप अपने लिए कुछ उपहार ले सकते है जो की काफी हद तक आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा आप दुसरो का काफी ध्यान रखते है पर आज अपने लिए कुछ समय निकालकर अपने ऊपर कुछ खर्च करे शारीरिक दूरी को पाटना मुश्किल है पर भावनात्मक तौर पर आप आसानी से अपने साथी के साथ जुड़ सकते है अपने अहंकार को दूर रखे और पहला कदम उठाएं जिन चीजों से आप सुरक्षित महसूस करते हैं वे आप से दूर हो जायेंगी लेकिन चिंता न करें आप अपनी प्रिय चीजों से केवल अस्थायी तौर पर दूर हो रहे हैं अपने दिल की तो सुनें ही लेकिन फिटनेस पर ध्यान देना भी न भूलें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप अपने पितृों का तर्पण करें लाभकारी होगा

02 September 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगें आज आपको अपने दृष्टिकोण को सांसारिक वास्तविकता के साथ संतुलित करने की जरुरत को समझने और इस कला में पारंगत होने की आवशयकता महसूस होगी आपकी योजनायें महत्वाकांक्षी हैं लेकिन आपको इसके लिए वास्तविक समस्याओं को समझना होगा नही तो आप अपने अच्छे इरादे के बावजूद टकराव महसूस करेंगे आपको यह भी समझना है कि आपका किसी ऐसे व्यक्ति से भी टकराव संभव है जो आप के ही जितना महत्वाकांक्षी और दृढ संकल्पी है किसीआप आशावादिता की ताजा हवा में सांस ले सकते हैं आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी क्षमता के अनुरूप कठिन मुद्दों से निपटने के लिए आपको पुरस्कृत भी कर सकते है और इस समय आप किसी भी बिंदु पर अपने शीर्ष प्रबंधन से लेकर अपने से निचले अधिकारियो से अपनी राय या अपनी बात रख सकते है आज आप अपने प्यार के लिए अपने मन को टटोल कर देखेंगे पहले आप के प्यार और रिश्तो में बचपना दिखाई देता था परन्तु अब प्रेम और रिश्तो में आप का दृष्टिकोण कहीं अधिक समझदार और परिपक्व हो गया है आज आप खुद को थोडा तनाव में पायेंगे गर्दन में दर्द भी हो सकता है आपके लिए सुझाव यह है कि हर दो घंटे काम करने के बाद गर्दन को आराम दें तथा उठकर टहल लें थोडा अंगड़ाई लें और शरीर को आराम दें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

 

 राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *