Horoscope Today | Horoscope 1 January 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 1 अक्टूबर 2021
पढ़ें 1 January 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
1 January 2021 Rashifal मेष राशि
विवरण – ईस्वी नव वर्ष की आपको मंगल कामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं आपके जीवन में काफी दिन से चल रही व्यस्तता से राहत पाने के लिए आज आप शांति और सुकून से दिन व्यतीत करेंगे धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा तथा धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से मुलाकात आपके दृष्टिकोण में आश्चर्यजनक व सकारात्मक परिवर्तन लाएगी
वित्त – आज आप ध्यान रखिए कि बहुत अधिक होशियारी के बावजूद भी कुछ काम गड़बड़ हो सकते हैं शेयर्स सट्टा जैसे कामों से दूर रहें क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी घर के बड़े बुजुर्गों की किसी बात की भी अवहेलना ना करें इससे घर का वातावरण खराब हो सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में कुछ बदलाव जैसी परिस्थितियां बन रही हैं उन पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें जल्दी ही उचित परिणाम सामने आएंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे साथ ही कुछ तबादले जैसी स्थिति भी संभव है
कैरियर – आज विदेश से संबंधित प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है इसके लिए तैयार रहें
प्रेम – आज वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा परंतु कभी कभी आपका गुस्सा परिवार की व्यवस्था को खराब कर सकता है पार्टनर में मतभेद होने के बावजूद भी एक दूसरे के प्रति प्रेम और आदर बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज शारीरिक और मानसिक थकान हावी रहेगी मेडिटेशन करें तथा मनोरंजक वातावरण में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal वृष राशि
विवरण – ईस्वी नव वर्ष की आपको मंगल कामनाएं और नव वर्ष आपका मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज मानसिक रूप से काफी संतोषजनक समय है भागदौड़ की बजाय शांतिपूर्ण ढंग से काम को निपटाने का प्रयास करें परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी कुछ नजदीकी लोगों के साथ मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी तथा सकारात्मक वार्तालाप भी होगी
वित्त – आज आपका अति आत्मविश्वास आपके बनते कामों में विघ्न डाल देता है इसलिए ज्यादा अभिमान या अपने आपको सुपीरियर समझना ठीक नहीं है ज्यादा सोच विचार करने में समय व्यर्थ ना करें अपने कार्यों को तुरंत क्रियान्वित करने का प्रयास करें जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत हो
व्यवसाय– आज व्यवसायिक कार्य में कुछ कर्ज लेने जैसी स्थिति बन रही है परंतु अपनी क्षमता से अधिक कर्ज लेने से बचें मार्केटिंग संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें क्योंकि किसी छोटी सी बात पर वाद विवाद होने की आशंका है
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित बातों में अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा जिससे आप अपने काम पर पूरा ध्यान लगा पाएंगे प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी और आपका प्यार बढ़ेगा
स्वास्थ्य– आज गले में खराश और खांसी जुकाम जैसी स्थिति रहेगी इसे गंभीरता से लें और तुरंत इलाज करवाएं क्योंकि यह बड़ा रुप ले सकती है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप किसी तीर्थ का दर्शन करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal मिथुन राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका जीवन नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज आपके जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और संतुलित सोच आपके कई कार्यों को सुचारु रुप से क्रियान्वित करेगी कई नकारात्मक परिस्थितियां भी सुलझेंगी युवा वर्ग अपनी किसी परीक्षा प्रतियोगिता में सफल रहेंगे रचनात्मक कार्यों में भी उनकी रूचि बढ़ेगी
वित्त – आज आपकी कोई योजना विफल होने से आप में निराशा की भावना आ सकती है परंतु नजदीकी मित्रों का सहयोग आपको राहत भी देगा और पैतृक संपत्ति का विवाद खत्म होगा और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय संबंधी कामों पर अधिक ध्यान दें मार्केटिंग संबंधी कामों में भी फायदेमंद स्थितियां रहेंगी परंतु किसी पर भरोसा करने की बजाय सभी निर्णय स्वयं ही लें नाजायज कार्य में किसी भी प्रकार की रुचि ना लें इसकी वजह से कुछ मुश्किलें उत्पन्न हो सकती हैं
कैरियर – आज कैरियर संबंधित बातों में प्रगति नजर आएगी फिर भी अपने आप को काम संबंधित बातों में बेहतरीन बनाने की कोशिश करते रहें
प्रेम – आज परिवारजनों के साथ हास परिहास तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा घर में सकारात्मक वातावरण बना रहेगा और पार्टनर के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे।
स्वास्थ्य– आज आपको अपना मनोबल बढ़ाने की जरूरत है मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में समय व्यतीत करें इससे तनाव कम होगा तथा मेडिटेशन भी करे
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal कर्क राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
यह समय आपको रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखेगा घर में नवीनीकरण व साज सज्जा से संबंधित परिवर्तन लाएंगे व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव होगी कठिन से कठिन कार्य आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे
वित्त – आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें और अनुसार ही धन का निवेश करें विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों की बजाएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें कुछ नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं जो कि आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेंगे तथा आपकी छवि और प्रतिष्ठा भी पड़ेगी परंतु स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें कोई नुकसान की भी आशंका है
कैरियर – आज व्यापार से जुड़े लोगों को काम को और बेहतरीन बनाने की इच्छा बढ़ेगी
प्रेम – आज पारिवारिक माहौल बहुत ही सकून भरा रहेगा प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाकर रखें क्योंकि कुछ अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं खुद के प्रति रखी सकारात्मकता लोगों को आप के प्रति आकर्षित करने के लिए उपयुक्त रहेगी
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा थोड़ी बहुत खासी जुकाम जैसी परेशानी महसूस होगी जरा सी सावधानी से बचाव संभव है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का आसमानी होगा आज आप जरुरतमंद लोगों को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal सिंह राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य में विशेष रूचि रहेगी कुछ नई जानकारियां और समाचार भी मिलेंगे रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है बातचीत करके येनकेन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे
वित्त – आज आप ध्यान रखें आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें पैसा आने के साथ साथ खर्चे भी साथ में ही आएंगे किसी नजदीकी मित्र से संबंधों में खटास ना आने दे इससे आपको नुकसान हो सकता है
व्यवसाय– आज आपको पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में सावधानी रखने की जरूरत है जरा सी गलतफहमी की वजह से संबंध खराब हो सकते हैं इस समय कुछ नए प्रस्ताव सामने आएंगे बेहतर होगा कि उनमें ही अपना ध्यान लगाकर रखें इस समय कोई भी व्यवसायिक निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना जरूरी है
कैरियर – आज युवाओं को थोड़ी मेहनत में भी अधिक प्रगति प्राप्त हो सकती है
प्रेम – आज काम की अधिकता की वजह से घर परिवार पर समय नहीं दे पाएंगे परंतु घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने में आपका भी सहयोग जरूरी है एवं विवाह से संबंधित निर्णय अचानक से लिए जाएंगे
स्वास्थ्य– आज महिलाएं मानसिक तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी बदलाव महसूस करेंगी योगा मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें तथा उचित इलाज भी लें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप देवी की पूजा अर्चना करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal कन्या राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष मंगलमय कामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज अधिकतम समय आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा तथा प्रतिदिन की भागदौड़ से कुछ राहत मिलेगी अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उस पर कार्य अवश्य करें समाज में आपकी छवि और अधिक निखरेगी
वित्त – आज भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कोई भी कार्य स्थगित रखें इस समय किसी नुकसान की संभावना है आर्थिक पक्ष मजबूत होता नहीं दिख रहा है विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है आप किसी को भी पैसा उधार ना दें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बना रहेगा परंतु अपनी योजनाओं को गुप्त रखें कोई कर्मचारी ही आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठा सकता है घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की राय आपके लिए फायदेमंद रहेगी
कैरियर – आज कैरियर संबंधित बातों का तनाव बढ़ेगा लेकिन आपकी मेहनत द्वारा आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं
प्रेम – आज अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार व जीवन साथी के साथ व्यतीत करें विवाहेत्तर प्रेम संबंध घर की व्यवस्था को खराब कर सकते हैं
स्वास्थ्य– आज कमजोरी की वजह से टांगों में दर्द व थकान की परेशानी रहेगी उचित आहार लें तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज तुलसी का पूजन करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal तुला राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की मंगल कामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित बदलाव आएंगे परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है हर परिस्थिति का मुकाबला हिम्मत और साहस के साथ करेंगी
वित्त – आज आप ध्यान रखेंगे कि आपके नजदीकी मित्र या रिश्तेदार ही आपको धोखा दे सकते हैं इसलिए आप अपनी वित्तीय योजनाओं के बारे में किसी भी कुछ न बताएं अपनी क्षमता से अधिक काम करने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा इसलिए काम के साथ साथ आराम भी अवश्य लें साथ ही अपनी वाणी को भी मधुर रखना जरूरी है
व्यवसाय– आज आर्थिक मामलों पर मनन और चिंतन करने की जरूरत है इस समय व्यवसाय में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे अगर कोई विभागीय जांच चल रही है तो उसका परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है सरकारी सेवारत व्यक्तियों को तरक्की मिलने के अवसर बन रहे हैं
कैरियर – आज मीडिया से संबंधित लोगों पर काम का बोझ बढ़ेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा दोनों एक दूसरे की बात और सलाह को अहमियत देंगे प्रेम संबंधों में भी स्थायित्व बना रहेगा पार्टनर के साथ के रिश्ते में बदलाव नजर आएगा
स्वास्थ्य– आज पैरों में दर्द व सूजन की समस्या रह सकती है लापरवाही ना करें और जांच करवाएं अधिक गर्म और तले हुए पदार्थों का सेवन न करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को दाना डालें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal वृश्चिक राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा सामाजिक तथा राजनीतिक दायरा भी बढ़ेगा अपना वर्चस्व बनाकर रखने के लिए समय उत्तम है घर में नजदीकी लोगों के आगमन से मनोरंजन व खुशनुमा समय व्यतीत होगा
वित्त – आज संतान की पढ़ाई को लेकर लापरवाही ना करें इस समय उनके ऊपर अनुशासन बनाकर रखना जरूरी है अपनी योजनाओं व गतिविधियों के बारे में किसी से भी चर्चा ना करें किसी भी प्रकार की यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दें क्योंकि इसमें आपको आर्थिक नुक्सान हो सकता है इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा सिर्फ थोड़ी सी सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है यह समय उपलब्धियों वाला है योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को संपन्न करते चलें आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी
कैरियर – आज नेचुरल प्रोडक्ट संबंधित व्यक्तियों को फायदा नजर आएगा
प्रेम – आज अपने प्रत्येक कार्य में जीवन साथी तथा पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा
स्वास्थ्य– आज सर्दी की वजह से घुटनों व जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ सकती है अपनी जीवनशैली को सुरक्षित रखें तथा सर्दी से अपना उचित बचाव भी करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान शिव का पूजन करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal धनु राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष मंगलमय कामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज बहुत अधिक व्यस्तता के बावजूद आज आप अपने परिवार से संबंधित कार्यों के लिए भी समय निकालेंगे जिससे घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलने से आपकी योजनाओं को क्रियान्वित होने का मौका प्राप्त होगा और धीरे धीरे सब गतिविधियां व्यवस्थित होना शुरू हो जाएंगी
वित्त – आज अपरिचित व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते समय सावधान रहें बिना मतलब बदनामी या झूठा आरोप लगने की आशंका दिख रही है साथ ही आर्थिक नुक्सान भी क्रोध व कटु भाषा का प्रयोग करने से परहेज करें इससे परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं इसलिए अपनी वित्तीय योजनाओं पर ही ध्यान दें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां घर पर ही रहकर सुचारू रूप से क्रियान्वित हो जाएंगी फोन और संपर्कों के माध्यम से कार्यों को अंजाम देना आसान रहेगा नौकरी पेशा व्यक्ति को अचानक ही नौकरी से ही संबंधित शुभ सूचना मिल सकती है
कैरियर – आज विद्यार्थियों को अस्थिरता महसूस होने की वजह से पढ़ाई पर ध्यान देना कठिन हो सकता है
प्रेम – आज दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी तथा पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी पार्टनर और रिलेशनशिप के प्रति विश्वास बढ़ाना आपके लिए जरूरी होगा
स्वास्थ्य– आज सिर दर्द और माइग्रेन की परेशानी उभर सकती है बादी और बासी खाने से परहेज रखें कंधे और गर्दन संबंधित तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal मकर राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज विद्यार्थियों को अपनी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में उचित परिणाम हासिल होंगे आज सपने साकार करने का दिन है खूब मेहनत से काम करें इस समय ग्रह स्थितियां कई सुअवसर प्रदान करने वाली हैं इनका भरपूर उपयोग करें
वित्त – आज आलस की वजह से किसी भी कार्य को टालने का प्रयास ना करें इसकी वजह से तरक्की के रास्ते रुक जाएंगे और साथ ही आपका पैसा भी रुक सकता है बोलचाल का लहजा नर्म रखें किसी नजदीकी व्यक्ति की सलाह को नजरअंदाज ना करें उनकी सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है कुछ बाहरी स्रोतों से चल रही बातचीत का आज उचित परिणाम सामने आएगा सहयोगियों की सलाह भी आपके लिए फायदेमंद रहेगी नौकरी पेशा लोगों को अगर नौकरी में बदलाव संबंधी अवसर मिले तो उसे तुरंत ले लेना चाहिए
कैरियर – आज काम से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपके द्वारा पूरी की जाएगी
प्रेम – आज पति पत्नी का आपसी सामंजस्य बना रहेगा व्यस्तता के बावजूद आप घर परिवार को प्राथमिकता देंगे कुछ समय परिवार के साथ शॉपिंग डिनर आदि जैसे कार्यों में भी व्यतीत होगा
स्वास्थ्य– आज गर्म सर्द हो जाने से गले में खराश और खांसी जुकाम रहेगा आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करना जल्दी स्वस्थ करेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal कुम्भ राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ने से आपकी सोच भी सकारात्मक और संतुलित होगी आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा इस समय ग्रह स्थिति आपके व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली बना रही है
वित्त – आज आप फोन या मित्रों के साथ अपना समय व्यर्थ ना करें अपने वित्तीय संसाधनों को सुधारने का प्रयास करें एवं किसी को भी उधार धन न दें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में अभी ज्यादा सुधार की संभावना नहीं है परंतु फिर भी काम में रुकावट ही नहीं आएंगी जमीन जायदाद संबंधी कोई बड़ी डील हो सकती है व्यक्तिगत संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक स्थितियां बनाएंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित बातें आप की योजना अनुसार आगे बढ़ेगी
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा कुछ समय भाई बहनों के साथ भी व्यतीत करें इससे रिश्तों में और अधिक मजबूती आएगी आप की अपेक्षा अनुसार पार्टनर का साथ ना मिलना आपके लिए तकलीफ दायक हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी किसी समय सिर दर्द और थकान जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है
आज आपका भाग्यांकभाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप बच्चों को उपहार दें लाभकारी होगा
1 January 2021 Rashifal मीन राशि
विवरण – आपको ईस्वी नव वर्ष की शुभकामनाएं और आपका नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी हम कामना करते हैं
आज आप दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने मन की आवाज सुनें और उस पर अमल करें इस समय प्रकृति आपके लिए शुभ अवसर बना रही है अगर किसी पॉलिसी आदि में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तुरंत निर्णय लें स्थितियां आपके पक्ष में है
वित्त – आज आय के साथ साथ व्यय की भी अधिकता रहेगी इस समय रुपए पैसे के मामले मे सारे निर्णय स्वयं ही लें कर्मचारियों से संबंध खराब ना करें क्योंकि इस समय उनका सहयोग आपके लिए जरूरी है इसलिए सावधानी बरतें
व्यवसाय– आज का दिन तरक्की देने वाला है कोई नया अनुबंध प्राप्त होगा मीडिया व रचनात्मक व्यवसाय से जुड़े लोग कोई बेहतरीन उपलब्धि हासिल करेंगे सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित अनुबंध भी मिल सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित सभी बातों पर पूरी तरह से अपने स्टाफ पर निर्भर न रहें
प्रेम– आज पारिवारिक वातावरण को मधुर बनाने में आपका विशेष दायित्व रहेगा प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें इसकी वजह से कुछ तनाव हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा गले की खराश और साइनस जैसी तकलीफ होगी अपने विचारों में सकारात्मकता बनाकर रखें वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें