AstrologyDaily Panchang

Horoscope Today | Horoscope 11 December 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 11 अक्टूबर 2020

Aaj Ka Rashifal

पढ़ें 11 December 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

11 December 2020 Rashifal मेष राशि

विवरण – आज वित्तीय स्थिति में कुछ सुधार आएगा किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ चल रहे मन मुटाव भी दूर होंगे विद्यार्थियों को अपनी नौकरी से संबंधित किसी इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं इसलिए पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखें
वित्त – आज आप अपने उसूलों व सिद्धांतों से किसी भी प्रकार का समझौता ना करे क्योंकि कई आपको धन के अभिमान में आकर नीचा दिखाना चाहते हैं
व्यवसाय– आज व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों का प्रभाव बना रहेगा अगर अपने कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज बेहतर समय है नौकरी पेशा लोगों को उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है बेहतर होगा कि इधर उधर की बातों में ना उलझकर अपने काम पर ध्यान दें
कैरियर – आज काम से संबंधित उत्साह और एकाग्रता बढ़ेगी इससे आपका कैरियर और भी बेहतर बनेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा तथा घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं
स्वास्थ्य– आज गले में दर्द और खराश की स्थिति रहेगी जिसकी वजह से हल्का फुल्का बुखार भी रह सकता है अपना उचित इलाज अवश्य लें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal वृष राशि

विवरण – आज व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रुचि संबंधी कार्यों के लिए समय निकाल लेंगे जिससे आप मानसिक रूप से बहुत ही खुशी महसूस करेंगे विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल होने से सुकून और खुशी मिलेगी धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान बना रहेगा
वित्त – आज आप अपने धन को धार्मिक कार्यों में व्यय कर सकते हैं इससे आपकी ख्याति विस्तरित होगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखें आपकी उपस्थिति से ही सारे कार्य संपन्न हो सकेंगे काम में बदलाव संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला भी लेना पड़ सकता है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह का भी अनुसरण करना उचित रहेगा राजनीति से जुड़े लोगों के साथ अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत करें
कैरियर – आज कला क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति काम को सही ढंग से करेंगे और पद प्राप्त करेंगे
प्रेम – आज काम की अधिकता की वजह से आप अपने दांपत्य जीवन पर समय नहीं दे पाएंगे परंतु फिर भी पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे घर के सदस्य आपकी विवशता को समझेंगे
स्वास्थ्य– आज गला खराब रह सकता है साथ ही खांसी जुकाम जैसी समस्या भी रहेगी इसमें लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal मिथुन राशि

विवरण – आज परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं परंतु यह फैसले सकारात्मक परिणाम ही देंगे इस समय का गोचर बहुत ही शुभ है किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायक होगी
वित्त – आज आपका शट्टा आदि में नम्बर खुल सकता है इससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होगी
व्यवसाय– आज किसी भी व्यवसायिक कार्य में रुकावट आने से अपने राजनीतिक संपर्कों का सहयोग लें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन संबंधी कार्यों पर भी ध्यान रखें युवाओं को भी कैरियर संबंधित कोई नया अवसर प्राप्त होगा
कैरियर – आज काम से संबंधित टारगेट पूरा करने के लिए फोकस बढ़ाएं तो सफलता जल्दी मिलेगी
प्रेम – आज परिवार में प्रेम पूर्ण और खुशनुमा वातावरण रहेगा परंतु प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज पेट से संबंधित कोई दिक्कत रहेगी अपना खान पान संयमित रखें साथ ही नशीले पदार्थों और गलत लोगों के संपर्क में भी आने से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शालिग्राम को श्वेत तिल चढ़ाएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal कर्क राशि

विवरण – आज आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग आपके मनोबल को और अधिक मजबूत करेगा
वित्त – आज आप दोस्तों और व्यर्थ के कामों में अपना समय नष्ट ना करें क्योंकि इसकी वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम बीच में ही रह सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है
व्यवसाय– आज मन में कुछ बेचैनी सी रहेगी जिसकी वजह से कार्यस्थल पर ध्यान नहीं दे पाएंगे तथा निर्णय लेने में भी असहज महसूस करेंगे कोई भी कार्य करने से पहले घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें नौकरी पेशा लोगों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है
कैरियर – आज कैरियर में मनचाहा बदलाव लाना आपके लिए संभव होगा
प्रेम – आज घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा परंतु प्रेम संबंधों में गलतफहमियों की वजह से कुछ दूरियां आ सकती हैं
स्वास्थ्य– आज किसी प्रकार की इन्फेक्शन जैसी समस्या रहेगी स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal सिंह राशि

विवरण – आज आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के समक्ष आपके विरोधी परास्त होंगे संतान को भी कोई विशेष उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट टुगेदर का भी प्लान बनेगा तथा खर्चों की अधिकता का भी दुख नहीं होगा
वित्त – आज आप अपने कार्यक्षेत्र में नियमित निवेश करें क्योंकि इस आपको धन बचाने की आवश्यकता है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक परिस्थितियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी परंतु मार्केटिंग संबंधी कार्यों से आज कुछ फायदेमंद आर्डर मिल सकते हैं इस समय नौकरी पेशा व्यक्तियों को बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है अपने उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बिल्कुल भी खराब ना करें
कैरियर – आज बॉस के साथ संबंध ठीक बनाने की कोशिश करते रहें
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी बच्चे की किसी नकारात्मक बात को लेकर कुछ तनाव रह सकता है
स्वास्थ्य– आज गैस व वादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें इस समय जोड़ों व घुटनों में दर्द बढ़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु को तुलसी पत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal कन्या राशि

विवरण – आज आप घर से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को बहुत संजीदगी और गंभीरता से पूरा करेंगे अपनी जीवन शैली में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने से आप मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे किसी के घर पर उत्सव में भी जाने का आमंत्रण मिल सकता है
वित्त – आज अचानक ही कोई बड़ा खर्चा सामने आएगा जिसकी वजह से बजट गड़बड़ा सकता है परंतु इस समय धैर्य रखना ही उचित है वाहन अथवा प्रॉपर्टी से संबंधित लोन लेने में अभी दिक्कतें रहेगी किसी अधिकारी से भी बहस हो सकती है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में नए नए प्रयोग करने में आपकी रुचि रहती है आज आपकी यही आदत आपके लिए आर्थिक लाभ और मुनाफे का कारण भी बनेगी परंतु इस समय रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा और विश्वास ना करें नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपनी फाइलें तथा डॉक्यूमेंट संभालकर रखने की जरूरत है
कैरियर – आज काम से जुड़ी बातों में प्रगति होगी महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले करने की कोशिश करें
प्रेम – आज आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा घर के बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा
स्वास्थ्य- आज गिरने या वाहन से चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है बेहतर होगा कि आज बाहरी गतिविधियों को स्थगित रखकर घर में ही अधिक से अधिक समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप तुलसी का पूजन करें लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal तुला राशि

विवरण – आज नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। किसी भावी लक्ष्य की प्राप्ति भी आसानी से हो जाएगी विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित अपनी मेहनत के उचित परिणाम मिलने से राहत महसूस करेंगे किसी महत्वपूर्ण यात्रा का भी प्लान बन सकता है
वित्त – आज आप शेयर बाजार में कम पैसा लगाएं क्योंकि इस समय गिरावट आ सकती है इसलिए अधिक पैसा ना लगाएं
व्यवसाय– आज व्यवसाय में बदलाव संबंधी योजनाओं पर कार्य होगा और आप अपनी समझदारी व काबिलियत द्वारा हर स्थिति का हल निकालने में सक्षम रहेंगे आर्थिक रूप से दिन उत्तम है कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने की भी पूरी संभावना है नौकरी में परिस्थितियां भी तनावपूर्ण रहेंगी
कैरियर – आज कैरियर संबंधित बातों में बदलाव ना आना आपको उदास बना सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच किसी गलतफहमी को लेकर तकरार हो सकती है इस समय आपस में बैठकर समस्या को सुलझाना अति आवश्यक है अन्यथा स्थिति और अधिक बिगड़ सकती हैं
स्वास्थ्य– आज सर्वाइकल और मांसपेशियों का दर्द परेशान करेगा व्यायाम और योगा इसका प्रमुख इलाज है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal वृश्चिक राशि

विवरण – आज इस समय परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल है कोई शुभ समाचार मिलने से आप अपने अंदर आत्मविश्वास और एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का भी पूर्ण रुप से सहयोग और सलाह मिलेगी घर परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर भी कोई महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है
वित्त – आज आपके अति आत्मविश्वास की वजह से बनते काम बिगड़ सकते हैं अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें इस समय अपनी फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाना आवश्यक है युवा वर्ग व्यर्थ के घूमने फिरने में समय नष्ट ना करके अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें उनकी मेहनत व कार्य क्षमता द्वारा उत्पादन में वृद्धि होगी और आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह भी शीघ्र ही हासिल हो जाएगा नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव रहेगा
कैरियर – आज विदेश में पढ़ने वालों को नौकरी संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है
प्रेम – आज पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल बिठाकर रखने से घर का माहौल सौहार्दपूर्ण तथा खुशनुमा रहेगा परंतु इस समय प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज सिर दर्द और थकान की स्थिति बनी रहेगी काम के बीच बीच में आराम भी लें और अपने खानपान को भी व्यवस्थित रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal धनु राशि

विवरण – आज धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग में आज अधिकतर समय व्यतीत होगा इससे आपको आत्मिक शांति भी मिलेगी समाज में भी आपका रुतबा बना रहेगा अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा प्रदान करेंगी
वित्त – आज संतान को अपने कैरियर संबंधी किसी कार्य में रुकावट आने से तनाव रहेगा इस समय उनका आत्मबल बनाए रखने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है जिसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम अटक जाएंगे
व्यवसाय– आज नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे परंतु कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें और शांतिपूर्ण तरीके से गतिविधियों को नियंत्रित रखें कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा परंतु आय के स्रोत अभी मंद रहेंगे
कैरियर – आज नौकरी करने वालों को आर्थिक स्वरूप से सक्षम बनने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज आप अपनी व्यस्तता के बीच जीवनसाथी तथा परिवार के लिए समय निकालना आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा प्रेम संबंधों को भी विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है
स्वास्थ्य – आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ अपने अंदर नकारात्मक विचार ना उत्पन्न होने दे मेडिटेशन में कुछ समय व्यतीत करने से आपको राहत मिलेगी
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal मकर राशि

विवरण – आज दिनचर्या काफी व्यस्त रहेगी आपका पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी आपके लिए हितकारी रहेगी व्यस्तता के बावजूद आप अपने परिवार व दोस्तों के लिए भी समय निकाल लेंगे
वित्त – आज आप बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझें इससे आपका ही नुकसान हो सकता है कोई अप्रिय घटना सुनने से अवसाद और भय जैसी स्थिति मन मस्तिष्क पर हावी रह सकती हैं विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत के मन मुताबिक परिणाम ना मिलने से मायूसी रहेगी
व्यवसाय– आज मशीनरी व लोहे से जुड़े व्यवसाय में कुछ नुकसान की स्थिति बन रही है इस समय कर्मचारियों की गतिविधियों और क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखना आवश्यक है अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज बहुत अधिक संभालकर रखें ऑफिस में भी किसी तरह की राजनीति का माहौल रहेगा इसलिए सावधान रहें
कैरियर – आज काम संबंधित बातों में प्रगति प्राप्त करने के लिए किसी के द्वारा मदद प्राप्त हो सकती है
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध बेहतर होंगे परंतु ध्यान रखिए कि मित्रों के साथ बहुत अधिक समय व्यतीत करना आपके परिवार की सुख शांति में व्यवधान डाल सकता है
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य संबंधी हल्की फुल्की परेशानियां रहेंगी तनाव जैसी स्थितियों से अपने आप को दूर रखें क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal कुम्भ राशि

विवरण – आज आपकी मुख्य कोशिश सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की रहेगी और आप इसमें काफी हद तक सफल भी होंगे कुछ दिनों से चल रही भागा दौड़ी की वजह से आज आराम और सुकून पाने के मूड में भी रहेंगे आज कोई लाभदायक यात्रा भी हो सकती हैं
वित्त – आज आप गैस एजेंसी में निवेश करें इसमें आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी
व्यवसाय– आज किसी भी प्रकार के व्यवसाय में इस समय हिसाब किताब में पारदर्शिता रखना बहुत आवश्यक है प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में उत्तम डील होने की संभावना है परंतु किसी भी प्रकार के निवेश करने के लिए अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है बेहतर होगा कि अभी वर्तमान कार्यों पर ही अपना ध्यान लगाएं
कैरियर – आज काम की जगह हो रहे षड़यंत्र में शामिल होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है
प्रेम – आज विवाहित जीवन सुखमय रहेगा प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दरार आ सकती हैं इस समय एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज मौसमी बदलाव और एलर्जी संबंधित रोग जैसे खांसी जुकाम आदि परेशान करेंगे आयुर्वेदिक इलाज लेना ज्यादा उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

11 December 2020 Rashifal मीन राशि

विवरण – आज धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका समय व्यतीत होगा तथा कुछ अनुभवी और जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा इस समय आर्थिक लाभ की भी अच्छी संभावनाएं बन रही हैं
वित्त – आज पारिवारिक व सामाजिक कार्यों में ध्यान ना देने से दूसरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है जुआ सट्टा जैसे गलत कार्यों में रुचि ना लें क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है
व्यवसाय– आज कामकाज में इच्छित सफलता तो प्राप्त नहीं होगी परंतु फिर भी पारिवारिक लोगों की देखरेख में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे किसी कर्मचारी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और संबंधों में सुधार आएगा नौकरीपेशा व्यक्ति भी किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपने उच्चाधिकारियों की मदद अवश्य लें
कैरियर – आज बॉस के द्वारा आपको योग्य मार्गदर्शन और मदद मिलेगी
प्रेम – आज जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद और सुकून दायक रहेगी परंतु विवाहेतर संबंधों से दूर रहे अन्यथा इसका नकारात्मक असर आपके परिवार की सुख शांति पर पड़ सकता है
स्वास्थ्य– आज शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस करेंगे तथा मानसिक थकान भी रहेगी प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक उपयोग करें तथा कुछ समय प्रकृति के निकट भी व्यतीत करना उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान विष्णु अभिषेक करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *