Horoscope Today | Horoscope 11 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 11 जुलाई 2020
पढ़ें 11 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
11 July 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने कार्य व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे आप आज रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं सकारात्मक सोच ही आपकी विशेष शक्ति है और आपको इसका लाभ उठाना है आपका कोई करीबी भी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनंद ले पायेंगे नयी सोच से समृद्धि हासिल होगी आज का दिन कार्यस्थल पर कुछ हद तक उबाऊ होगा लेकिन आपको अपने जरुरी कार्य की अपेक्षा नहीं करनी है अपनी कागजी कार्रवाई को पूरा करने और सभी सरकारी आवश्यकताओं को पूरा करने में सावधान रहें आज आप एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण गलती अपनी लापरवाही के कारण कर सकते है इसलिए अगर आपका मन बाहर जाने का कर रहा है तो सबसे पहले अपने कार्यालय के लंबित कार्यो को खत्म करे आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे प्रसन्नता पूर्वक रहेंगे आप बाहर से तो शांत स्वभाव के आदमी हैं लेकिन अन्दर से आप भावनाओं के तूफ़ान में फंसे रहते हैं आपका शरीर भी अब इसी पैटर्न पर काम करता है और आपको कई बार ऐसी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है जिसके लक्षण आपने कभी पहले नही देखे इसका सबसे अच्छा समाधान यही है कि जब तक आप अपने नजदीकी डॉक्टर के पास नही जाते तब तक अपने शरीर को संतुलित करने के लिए खूब सारा पानी पीयें आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप भगवान शिव को शमीपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके एकादश भाव में मंगल के साथ धन प्राप्ति का अच्छा योग बना रहा है आज दुविधा और उलझन की स्थिति से आपको राहत मिलेगी आज आप बाहरी आडंबर को देखकर लालायित न हो हकीकत को जानने का प्रयास करें क्योंकि हकीकत कुछ और ही है लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक होगा अपना समय लें और चलते रहें आपको सफलता मिलेगी परिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें आज आप अपने वित्तीय नियोजन और कड़ी मेहनत से नया रुप रंग दिखाएंगे जो लोग पहले आप पर शक करते थे और आपके निर्णय से सहमत नहीं होते थे वे आपके तर्क और दूरदर्शिता की आपकी शक्तियों से प्रभावित होंगे वित्तीय सफलता की इस अवधि का आप आनंद लें आज आप विलासिता से संभंधित वस्तुओ पर व्यय कर सकते है जो आप लम्बे समय से करना चाह रहे थे आज जो अकेले हैं उनकी किस्मत उनका काफी साथ देगी आपको अपना साथी आध्यात्मिक या खेलों से सम्बंधित जगहों पर मिल सकता है जो पहले से किसी के साथ सम्बन्ध में हैं उन्हें कुछ दिनों के लिए इससे अवकाश लेकर ऐसी चीजों के लिए समय निकालना चाहिए जिसके लिए सामान्यत उन्हें समय नही मिल पाता और जो उनके मनपसंद काम हैं कभी कभी दो लोगों को एक दूसरे के साथ की कीमत अलग रहकर समझ में आती है आज आप अपने जीवन की कुछ विशेष घटनाओं के कारण निराश से हो गए हैं जिसकी वजह से आप हमेशा परेशान रहते हैं और काम पर ध्यान भी केन्द्रित नही कर पाते काम पर बेहतर तरीके से फोकस करने के लिए हर रोज सोने से पहले लिख लें कि आपने कौनसे काम पूरे कर लिए हैं यह भी लिख लें कि आपको कल कौनसे काम पूरे कर लेने हैं आज आपको धन लाभ प्राप्त होगा एवं धन के अच्छे संकेत मिलेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप भगवान शिव को मीठा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके दशम भाव में मंगल के साथ आपके कर्म भाव में विराजमान हैं आज आप अपने कर्म को और भी बेहतर बनाएंगे आपको मदद की जरुरत है और आप जितनी जल्दी यह बात समझ लेंगे उतना ही अच्छा है समय रहते किसी दोस्त या मेंटर से मिली मदद से आप फिर से जीवन में आपस आ पायेंगे जिन बदलावों का आप विरोध करते आ रहे हैं ,उनकी महत्ता आपको अब समझ में आएगी और आप खुद उन्हें करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे अपनी व्यवाहरिक जरूरतों के रास्ते में अपने अहम को न आने दें आज आप बहुत महत्वाकांक्षी महसूस करेंगे नए अवसर आपके कार्य क्षेत्र में खुलेंगे और आप उनका लाभ लेने के लिए उत्सुक होंगे ध्यान रखे की आपकी उत्सुकता आपके सहयोगियों के बीच ईर्ष्या का कारण न बने इसलिए सावधान रहें आपको ये एहसास करने की जरूरत है की अपनी परियोजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए न केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित बल्कि अपने सहकर्मियों का समर्थन हासिल करना भी बहुत आवश्यक है आज आपको अपने प्रिय लोगों के साथ में अच्छा वक़्त बिताने का मौका मिलेगा केवल किसी बात पर हठ न करें ,इससे कोई फायदा न होगा केवल आपके आपसी संबंधों में कडवाहट ही आएगी आपके पार्टनर को यह समझने के लिए कुछ समय चाहिए कि आप वास्तव में उनसे क्या चाहते हैं किसी ट्रिप या पिकनिक पर जा सकते हैं या मूड को हल्का करने के लिए अपना मनपसंद संगीत सुन सकते हैं आप आसानी से इस समय की अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी स्थितियों का जायजा अपनी मानसिक दृष्टि से ले सकते हैं जो कुछ आपके दिमाग में आता है उसे लिख लें जो आपको व्यर्थ लगता है उसे जाने दें और बेहतरीन सेहत पाने के लिए जो जो कदम आप उठा सकते हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर अपने सामने रखें ताजा भोजन सहित स्वास्थ्यवर्धक खाना खाने की कोशिश करें आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग काॅफी कलर होगा आज आप भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करें लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा मंगल के साथ धर्म भाव में विराजमान होगा अपने जैसी रुचियों और सत्तासीन व्यक्तियों से साझेदारी बनाने की कोशिश करें कुछ आदमी आपको झूठी आशाएं देने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान नही देना है अपने आप से फैसले लें और उनपर जमे रहें आप काफी समय से घर खरीदने की सोच रहें हैं अब आप ऐसा कर सकते हैं सौहार्द और सार्वभौमिक जयकार का माहौल आज आपके कार्यस्थल में रहेगा और आप जिस कार्य को करने में आम तौर पर नफरत करते है उसे आप आनंद के साथ करेंगे आज आप अपने कार्य के लिए नए उत्साह एवं ऊर्जा पाएंगे और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों से सक्रिय समर्थन की प्राप्ति होने की भी संभावना प्रबल है आज अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक अनुकूल समय है और समय रहते आप इसे पूरा कर सकते है आज आपके संबंधों में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है अगर आप पहले से किसी सम्बन्ध में हैं तो ध्यान से यह सोच लें कि आपको इसे आगे बढाना है या इससे बाहर निकलना है ताकि बाद में किसी बुरी स्थिति में न फंसें अगर आप अकेले हैं तो यह समय कोई नया रिश्ता शुरू करने के लिए ठीक नही है क्योंकि अभी आप सिग्नल को सही नही पढ़ पायेंगे आज गृहों की स्थिति आग से दुर्घटना की आशंका जता रही हैं रसोईघर में काम करते हुए या बिजली के उपकरण पर काम करते हुए अतिरिक्त सावधानी रखें वास्तव में,आज आपको सब गरम चीजों तथा आग के आसपास सावधान रहना चाहिए आप अपने तनाव के कारण चिडचिडे से रहेंगे जिसका असर दूसरों के साथ आपकी बातचीत पर दिखाई देगा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को अर्क पुष्प चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा आप यह नही जानते लेकिन आपको घमंडी समझा जाता है इसीलिए यह सबसे अच्छा समय है कि आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें यह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए आज आतिथ्य परोपकारी गतिविधियों में काम कर रहे लोगों के लिए एक विशेष दिन है आज आपके विद्रोही भी आपके सामने झुकेंगे सफलता आपके पास आयेगी। आप किसी भी दबाव में या जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो अगर आप आय के अधिक स्रोतों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है तो आज आप भाग्यशाली हो सकते है आप दूसरों की बात सुनने के लिए तैयार हैं और आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जो जिंदगी और प्यार के बारे में दुनियाभर की बातें करता है आपकी किस्मत अच्छी है इस आदमी के साथ आपका रिश्ता जिंदगी भर के लिए बन सकता है इस आदमी से अधिक मिलने की योजना बनाएं और जब भी जरुरत हो इनकी मदद लेने में न हिचकें नहीं आज आप दूसरों के बारे में सोच सोचकर खुद को तनाव न दें क्योंकि जब तक आप यह सब करते रहेंगे पूरी तरह व्यर्थ के सोच विचार और चिंता से उबर नही पायेंगे अगर दवाईयों से अधिक फायदा नही हो पा रहा है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना ही ठीक रहेगा योग और ध्यान से बहुत आराम मिलेगा आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन मंगलमय होगा आज चन्द्र मंगल आपके सप्तम भाव में विराजमान होंगे आज का दिन आपके लिए कुछ खास होगा आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए अधिक सावधान रहना होगा यह समय सामना करने और फैसले लेने के लिए भी उपयुक्त है आप जिन अवांछित स्थितियों से बचना चाहते थे आपको उनमें खींचा जाएगा कुछ कठोर निर्णय लेने होंगें हालाँकि आप दबाव में भी सही फैसले ले पायेंगे और कुल मिलाकर सब अच्छा होगा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है आज का दिन किसी भी बड़े निवेश या खरीद के लिए उपयुक्त नहीं है आज धन के मामलो में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अन्यथा आपको काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है फिर भी सही समय पर पर्याप्त विवेक के साथ आसानी से आप अपने धन की रक्षा कर सकते हैं आज यात्रा के लिए न कोई योजना बनाये और न ही कोई भुगतान करें आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा वह व्यक्ति आपको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश या ऐसा मार्गदर्शन कर सकता है जिससे की काफी लम्बे समय से जो भ्रम और परेशानियाँ आपके जीवन में थी उन्हें दूर किया जा सकता है इस जानकारी की मदद से आप अपना पहला कदम इन घावों को भरने में उठा सकते हैं खुश रहना अच्छे स्वास्थय का राज है और इसका उल्टा भी इतना ही सच है आपके लिए यह जरूरी है कि आप खुश रहने और स्वास्थ्य के बीच के इस सम्बन्ध को समझें अगर आप ऐसा नही करते तो मन से खुश न होने की स्थिति में जितनी ऊर्जा आप स्वस्थ रहने में लगाते हैं वह सब बेकार हो जायेगी अगर आप अच्छा स्वास्थ्य पाना चाहते हैं तो आपको ठंडे दिमाग से सोचकर अपनी नाराजगी का कारण पता लगाना और उसे दूर करना होगा आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप सुन्दर काण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज थोड़ी सी गंभीर मानसिक स्थिति में रहेंगे आपको आज जीवन के व्यावहारिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा लेकिन आप विश्वास और आशावादिता से भरपूर हैं और गहरे भावनात्मक स्तर पर भी मौके लेने के लिए तैयार हैं आपका कोई करीबी आपके लक्ष्यों और उद्देश्यों के लिए अपनी चिंता जाहिर करेगा उन्हें अपनी स्थिति समझाने के लिए समय निकालें आज का दिन आपके लिए एक विवादास्पद दिन हो सकता है! आप का किसी के लिए बुदबुदाना या क्रोधित होना व किसी दूसरे के माध्यम से उन्हें पता चलने पर आपका पेशेवर जीवन बर्बाद हो सकता है एवं आपके कार्य व्यापार व्यवसाय को बिगाड़ सकता है इसके अलावा आप किसी से किसी और का रहस्य खोल सकते है जो की सही नहीं होगा इसलिए आसपास के ऐसे लोगो से उचित दुरी बना कर रखें और अपने कार्य व्यापार की ओर ही ध्यान दें यह समय अपने परिवार पर विशेष ध्यान देने के लिए अति उत्तम है बच्चों की गतिविधियों की वजह से आप पुरे दिन व्यस्त रहेंगे आप ऐसे समारोह में भाग ले सकते है जिसमे आपका बच्चा गायन प्रतियोगिता या खेल में भाग ले रहा हो आप अपने माता पिता के घर पर जाने की योजना भी बना सकते है अगर वे कही दूर रहते है आपके नजदीकी रिश्तेदर आपकी लघु लेकिन विचारशील प्रयासों की सराहना करेंगे आप अभी किसी ऐसी स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बाहर निकलने की हर कोशिश अभी नाकाम साबित हो रही है लेकिन इसका अर्थ यह बिलकुल नही है कि आप जिम जाना या अच्छा खाना खाना भूल ही जाएँ खुद से अपेक्षाएं थोड़ी कम रखें खुद को असाधारण साबित करने की कोशिश को छोड़कर कुछ बातें इश्वर पर छोड़ दें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग आज आप भगवान शिव को कमल पुष्प चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा चन्द्र मंगल पंचम भाव में विराजमान होने से विद्यार्थियों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे फोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है जिसके कारण कई लोग आपसे इर्ष्या करेंगे जब आप सहज रूप से वर्त्तमान भूतकाल और भविष्य के बारे में सोचेंगे तो आपको बहुत से अपने जवाब और समाधान मिल जायेंगे आज आपके मालिक केवल वे सुनेगे जो वे सुनना चाहते हैं और यह स्थिति स्वतंत्र रूप से अपने आप को व्यक्त करने से आपको रोकती है आपके सहयोगियों ने ऐसी स्थितियों में बहुत अच्छी तरह से आप का समर्थन किया है और ये समय उन लोगों से प्राप्त हुई मदद की सराहना करने का समय है। जब आपके मालिक का मन स्थिर होगा तब आपके धन प्राप्ति के योग है आज आपकी एक ऐसी स्थिति का सामना करने की संभावना है जिससे आपके प्यार और प्रतिबद्धता की शक्ति का परीक्षण होगा आपको अपने मस्तिष्क में ये ध्यान रखना होगा की आपके साथी का आप पर पूर्ण विश्वास है और आपको इस प्रेम की परीक्षा में पास होना है ताकि ये प्रेम सम्भंध हमेशा के लिए प्रगाढ़ बने रहे अगर आप में दया और सहानुभूति रहेंगी तो आप किसी चीज़ का भी डटकर सामना कर सकते हो चाहे आपका भाग्य कैसी भी पहेली आपके सामने लाये अब समय आ गया है कि अच्छे खान-पान का महत्व समझें आप कई छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहें हैं जिनका आपको भोजन से कोई सम्बन्ध नही लगता लेकिन वास्तव में ये भोजन के गलत तरीकों से ही जुडी हुई हैं आज आपको यह समझने की जरुरत है कि आपके लिए अपने सामान्य स्वास्थ्य को बेह्तर बनाने के एकमात्र रास्ता खान-पान में सुधार ही है इससे आपके जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सुधार आएगा आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा चन्द्र मंगल आपके आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होने से आज आपको वाहन सुख प्राप्त होगा अपने घर से जुडी किसी अच्छी खबर के लिए तैयार रहें निवास स्थान में बदलाव संभव है या नया घर खरीदने की योजना को अंतिम रूप दे सकते हैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा का लाभ उठायें अगर आप कुछ समय से अपने घर या इसके किसी हिस्से को को नया रूप देने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय इसके लिए बहुत अच्छा है आप स्वाभाविक रूप से शक्ति और अधिकार के लिए आकर्षित रहे हैं और इस वजह से हमेशा आपने ध्यान केंद्रित कर काम किया है आपका परिश्रम आज फल दे सकता है लेकिन आप अपना धैर्य बनाये रखें और अपने समय के साथ चले ये भी आवयशक है की आप अपने मन को भी व्यस्थित एवं खुला रखे ज्यादा स्वच्छंद और अनुमानित न हो और उस तरह से आप सबके साथ एक अच्छे तरीके से कार्य कर पाएंगे आपके प्रिय को आज आपकी सहायता और समर्थन की जरुरत होगी इस समय आपको बिना किसी शर्त अपने प्यार का अहसास उन्हें कराना चाहिए और उनके बारे में कडवा बोलने या उनकी आलोचना करने से बचना चाहिए आपको अपनी छोटी छोटी शिकायतें और मुद्दे एक तरफ कर देने चाहिए आप जैसा व्यवहार अब करेंगे उससे आपके रिश्ते पर लम्बे समय तक के लिए प्रभाव पड़ेगा इसीलिए आपको अब सोच समझकर ऐसे निर्णय लेने हैं जो भविष्य तक के लिए भी उपयुक्त हों आप आज खुद को थोडा अनियंत्रित सा महसूस करेंगे काफी मेहनत भरे वर्कआउट सेशन के बाद आप खुद को चोकलेट का तोहफा देने वाले हैं लेकिन इसी पर तो आपको नियंत्रण करना है चोकलेट केक की बजाय कुछ कम कैलोरी वाला मीठा खाएं अगर आप जिम प्रशिक्षक की बताई हुई डाइट पर नही चलेंगे तो आपको शेप में आने में बहुत समय लग जाएगा आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा चन्द्र मंगल आपके तृतीय भाव में विराजमान होंगे आप अपने साहस पराक्रम के द्वारा अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे आज के दिन आप अपने आसपास सभी को अपनी सोच और किसी भी स्थिति को सही समझने की योग्यता से प्रभावित करेंगे अपने कार्यस्थल की किसी बड़ी समस्या या किसी दोस्त की परेशानी का बहुत रचनात्मक सा हल निकलकर छा जायेंगे आपके लिए रोमांचक समय है आपको किसी का ध्यान अपनी और खीचने की जरुरत नही है बल्कि लोग खुद आपकी ओर सहायता लेने के लिए आयेंगे आपके कार्यस्थल पर तनाव का माहौल है यह तनाव का माहौल आपकी वजह से नहीं बल्कि व्यापार में कुछ भारी नुकसान की वजह से हो सकता है अपने आप में नकारात्मक ऊर्जा न भरे बल्कि इसके बजाय नकारात्मक विचारों की इस लहर के घेरे में आ रहे हैं उन सभी लोगो को प्रेरित करने का प्रयास करें आपके खर्चो का प्रबंधन करने के लिए विभिन्न स्रोतों से आवश्यक धन की प्राप्ति होगी स्वस्थ आचार विचार और व्यव्हार रूपी स्वस्थ सीमायें आपके लिए आवश्यक हो गए हैं लेकिन उनकी हदबंदी करना आपके लिए मुश्किल हो गया है आपको अपने साथी के साथ बैठकर अपने संबंधों के विभिन्न आयामों के बारे में बात करनी चाहिए जिस कारण आप इतना असहज महसूस कर रहे हैं आज का दिन आदर्श रूप से इस कार्य के लिए अनुकूल है क्योंकि आपका साथी आपके विचारो को सुनेगा और खुलकर आप से बात करने को राजी होगा आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य के मामले में काफी सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं आपको अब इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा अगर आपने अपने खान पान में कुछ परिवर्तन किया है तो आपको आज इसके कारण अपने स्वास्थ्य में विशेष सुधार दिखाई देगा इससे आपको अपने स्वास्थ्यवर्धक रूटीन पर बने रहने की प्रेरणा मिलेगी आप इन अच्छे नतीजों को देखकर अपने शारीरिक व्यायाम को और भी बढ़ाएंगे आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप रुद्री का पाठ करें लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा चन्द्र मंगल आपके द्वितीय भाव में विराजमान होंगे इससे आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय अच्छा धन प्राप्त होगा आज के दिन आपसे बहुत सारी अपेक्षाएं रहेंगी आप अपने वर्त्तमान घर या नौकरी में बदलाव का फैसला ले सकते हैं और यह बदलाव होना अच्छा ही रहेगा आपको किसी ऐसे आदमी से बात करके अप्रत्याशित सहायता मिल सकती है जो चुपचाप आपकी भलाई चाहता रहा है अपने सहयोगियों के साथ तालमेल और कदम से कदम बढाकर चलने का ये एक अच्छा समय है समीक्षा और हताशा का लम्बा समय अब समाप्त होने की और अग्रसर है इसलिए इस खुशी में आप दोस्तों और परिवार और अपने ऊपर कुछ व्यय भी कर सकते है पर कोशिश करे की ये ज्यादा से ज्यादा एक दिन के लिए हो आप आज किसी ऐसे से मिल सकते हैं जो इतना परफेक्ट है की यकीन ही न हो लेकिन अपनी किस्मत पर भरोसा रखें आप सही आदमी से मिले हैं यहाँ तक कि अगर आपका दिमाग कहे कि ऐसा नही हो सकता तो भी आज आप अपने दिल की सुन और मान सकते हैं इस बार रोमांटिक लाइफ वैसी ही होगी जैसी आप चाहते हैं एक सार्थक रिश्ता बनाने के इस मौके को हाथ से न जाने दें अगर आप पिछले कई दिन से हो रही पेट की समस्याओं और अन्य तकलीफों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बिना सोचे समझे कुछ भी खाना बंद करना होगा नियमित और अच्छा डाइट कार्यक्रम बनाकर उसपर चलने से आप कुछ ही दिन में ठीक हो सकते हैं लेकिन आप इस बात की उपेक्षा करते रहे हैं अब यह जरूरी हो गया है कि आप स्वास्थ्यकर भोजन और जीवनशैली अपनाने की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दें आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को बिल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
11 July 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन मंगलमय सुखमय होगा चन्द्र मंगल आपके आपके प्रथम भाव में विराजमान होंगे आज आपको धन लाभ प्राप्त हो सकता है आपकी जीभ तेज है और मस्तिष्क तार्किक है लेकिन आपकी यह योग्यता आज आपकी असुरक्षित प्रवृति के कारण प्रभावित होगी हमेशा की तरह बहाव का विरोध करने के स्थान पर उसके साथ चलें आपको अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है जबकि अभिमान से आपको कुछ नही मिलेगा बाद में आप अच्छा और आत्मविश्वास से भरा अनुभव करेंगे आपको अपने काम से प्यार है और आप अच्छा कार्य कर रहे हैं हालांकि विपरीत ग्रह आपके कार्यस्थल में अस्थायी गड़बड़ी का कारण बन सकते है इन क्षणिक भावनाओं के आधार पर किसी भी आवेगी निर्णय लेने से बचे आप अपने कार्यस्थल पर अपने गुस्से को काबू रखे और विचलित करने वाली स्थितियों को दरकिनार करे अन्यथा आप एक ऐसी नौकरी को त्याग सकते है जिसको आप बेहद प्यार करते है आज का दिन अन्य एवं दूसरे मौके के लिए उपयुक्त है जिन लोगो ने आपके साथ अच्छी तरह से व्यवहार नहीं किया है वे लोग आप से मिलने या सलाह लेने आ सकते है आज का दिन नए सिरे से अपनी दोस्ती और प्रेम को मजबूत करने का समय है आज का दिन माफ़ी प्रदान करने गलतियाँ भूलने और बेकार की चीज़ो पर पानी डालने का समय है दूसरी ओर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है जिससे आपको मिलकर बहुत खुशी मिलेगी आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही बहुत अच्छी स्थिति में हैं अगर आप आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो सफलता और सम्मान दोनों ही मिलने तय हैं आज सारा तनाव धुल जाएगा आपका मन और शरीर दोनों को ही एक नयी ऊर्जा का अनुभव करेंगे इस अवसर का लाभ उठाकर या तो जिम में दो घंटे पसीना बहायें या एक अच्छी सी दौड़ लगाये ताकि आपको तरोताजा महसूस हो आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग मिट्टी कलर होगा आज आप भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें