AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 12 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 12 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 12 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

12 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन मंगलमय होगा आज बुध अपनी राशि तृतीय भाव में मार्गी होगा इससे आपको अपने मित्रों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा एवं भाई बंधुओं से अच्छे संबंध बनेंगे ध्यान रखें अपनी बाणी पर नियंत्रण रखें किसी से भी अपशब्द न बोले आज का दिन भावनात्मक रहेगा आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी आपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है आज आप एक आकर्षक आभा और मीठी वाणी के स्वामी है इन अलंकारो की वजह से आप अपना रास्ता खुद बना सकते है आपका बच्चों का सा रवैया हर जगह खुशी फैलाता है और सबके लिए बहुत आसान परिस्थितियों का निर्माण होता है और आप अपने चुटकुलों और हास्य से सबके मनोविज्ञान को प्रभावित करते है जो आपके मुख मंडल से अनायास ही निकल पड़ते है एक शुष्क पतझड़ के बाद आपके जीवन में प्यार के फिर से सक्रिय होने की संभावना है कुछ समय से आपका प्रेमी आपकी अनदेखी कर रहा था लेकिन अब वह अपने प्रयासों को दुगना करेगा ताकि इस अनदेखी की भरपाई हो सके प्यार में आक्रामक न हो बल्कि उन पलो को याद करे जो की आपके लिए इतने महत्वपूर्ण थे आपको अतीत की शिकायतों और पछ्तावो को पीछे छोड़ना होगा आज आप अपना रूटीन काम ख़तम करके और खाना खाने से पहले हाथ धोने की अच्छी आदत खुद को डाल लें नही तो आप पर इन्फेक्शन का हमला हो सकता है अगर आप अब सावधान नही रहेंगे तो काफी लम्बे समय तक बाद में परेशान रहेंगे केवल उबला हुआ पानी पीयें और अच्छे से पका हुआ खाना ही खाएं आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान शिव का जलाभिषेक करे लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप धन का लेनदेन सावधानीपूर्वक करें सभी से मधुर वाणी में ही बातचीत करें आज आप पायेंगे कि आप कितने ही अच्छे और सही सुझाव दें कोई आपकी बात मानने को तैयार नही है इससे आप काफी निराश अनुभव करेंगे लेकिन आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि आपके सुझाव तो बेशक अच्छे हैं लेकिन आपका रवैया ऐसा है कि जैसे आप किसी पर कृपा कर रहे हैं इसीलिए लोग आपकी सलाह का उल्टा कर रहें हैं खुद को और अपने रवैये में बदलाव लायें फिर बेहतर नतीजे मिलेंगे आप स्वाभाविक रूप से शक्ति और अधिकार के लिए आकर्षित रहे हैं और इस वजह से हमेशा आपने ध्यान केंद्रित कर काम किया है आपका परिश्रम आज फल दे सकता है लेकिन आप अपना धैर्य बनाये रखें और अपने समय के साथ चले ये भी आवयशक है की आप अपने मन को भी व्यस्थित एवं खुला रखे ज्यादा स्वच्छंद और अनुमानित न हो और उस तरह से आप सबके साथ एक अच्छे तरीके से कार्य कर पाएंगे विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी से रिश्ते को व्यवस्थित करना चाहते हैं तो आज का दिन सर्वोत्तम है अपने परिवार के मध्य में अपने आप को व्यक्त करें आपके ग्रहों की स्थिति के कारण आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जिससे की आपका परिवार खुश होगा आज अपनों के साथ जश्न मनाने का एक बढ़िया दिन है अपनी देखभाल और चिंता को दिखाने के लिए अपने परिवार के साथ समय बिताएं आप के इन भावो को देखकर वे बहुत खुश होंगे आज आपको यह बात समझ आ जायेगी कि केवल जीवनशैली में छोटे छोटे बदलाव लाने भर से ही आप अधिक खुशहाल और स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं जिस आदत के बारे में आप जानते हैं कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है उसे छोड़ दें आप अपने भीतर उसे छोड़ने की ताकत महसूस कर सकते हैं अगर आप पहले से ऐसी कोई आदत छोड़ चुके हैं तो अब आपको इन बदलावों का अच्छा असर अपने शरीर और मन दोनों पर दिखना शुरू हो जाएगा सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा आज आपको धन लाभ प्राप्त होगा एवं आपको रोजगार मिलेगा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को अर्क पुष्प की माला चढ़ाएं लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2020 – अनंत चतुर्दशी व्रत, पूजा विधि, व्रत कथा, तिथि व पूजा मुहूर्त

12 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी राशि में मार्गी हो रहे हैं इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें और अपनी वाणी को मधुर बनाएं आज का दिन नई शुरुआत के लिए बिलकुल सही है आप अपने आपको पीछे धकेलने वाली चीजों से आज मुक्त महसूस करेंगे किसी नए अवसर में जिंदगी बदलने की क्षमता है लेकिन आपको उसे समय रहते पकड़ना होगा समय रहते लिया गया निर्णयात्मक फैसला आपके लिए काफी महत्वपूरण एवं लाभकारी बदलाव ला सकता है आज जहा तक पैसे की बात है तो आप के लिए एक भाग्यशाली दिन है अगर अतीत में आपने किसी को धन उधार दिया है तो आपको अपने पैसे वापस मिल सकते हैं।आपकी किस्मत चिट फंड या जुए के किसी अन्य रूप में आपको वितीय लाभ पंहुचा सकती है छात्रों का करियर सही दिशा में आगे बढेगा या किसी भी परीक्षा में अगर वे बैठेंगे तो उन्हें अच्छा परिणाम मिलेगा आज आपका लाईफ पार्टनर कुछ अजीब सा व्यवहार करते हुए अजीब सी मांगे रखेगा जिसके पीछे उसके तर्क भी अजीब होंगे यह समय एक्सपेरिमेंट और कुछ रोमांचक कामों के लिए बहुत अच्छा है हालाँकि जहां तक आपके सम्बन्ध का सवाल है आप हमेशा एक गंभीर आदमी रहे हैं आपको अपनी अति गंभीर प्रवृति को छोड़कर अपने अन्दर के बच्चे को मजे लेने की छूट देनी होगी इससे आपका तनाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा आप भावनात्मक रूप से बिलकुल शक्तिशाली हैं आपको इस मौके का प्रयोग अपने सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति के लिए प्यार और देखभाल दिखाने के लिए करना चाहिए लेकिन आपको यह सब करने से पहले मैडिटेशन करके अपनी क्षमता को कोई रास्ता देना चाहिए अगर आप मूड में हैं तो अपनी इस ऊर्जा का उपयोग अतिरिक्त एक्सरसाइज करके भी कर सकते हैं आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग महरूम होगा आज आप भगवान शिव को चांदी के नाग चढ़ाएं लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपनी बुद्धिमानी से ही कार्य करें आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी लेकिन यह बस उपरी आवरण है जैसे ही स्थिति साफ़ होगी आप वास्तविकता को देख पाएंगे शुरुआत में सब कुछ उलझा हुआ सा लगेगा लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक होगा अपना समय लें और चलते रहें आपको सफलता मिलेगी परिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें आज आप अपने भावनात्मक व्यवहार की वजह से आपका कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है आप इसके आदि हो चुके है और इस से छुटकारा पाने में आपको समय लगेगा अपनी इस संवेदनशीलता का आसपास के अन्य लोगों के प्रति समानुभूतिक रहकर इसका लाभ आप उठा सकते है खाली समय में अचल संपत्ति में निवेश के लायक जगह आप तलाश सकते है आप पिछले काफी समय से किसी के जबर्दस्त प्रशंसक हैं लेकिन कुछ घटनाओं से आपको ऐसा लगा है कि आप ने उनके चक्कर में बस अपना समय व्यर्थ किया है जिसपर आप इतना ध्यान और प्यार न्योछावर कर रहे हैं वह इसके लायक नही है उनसे बेहतर को ढूँढें आपको कोई ऐसा साथी चाहिए जो आपको भविष्य की ओर देखने में मदद करे और जिसका मानसिक स्तर उच्च होगा ग्रहों का संकेत है कि आज चिंता का विषय शारीरिक के बजाय मानसिक स्वास्थ्य रहेगा अगर आप कुछ समय से अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है कि आप किसी अच्छे विशेषज्ञ की मदद लें अगर आप अब इस पर ध्यान नही देंगे तो समस्या गंभीर हो जायेगी कुछ तनाव की भी भूमिका है जिससे आप असहाय महसूस कर रहे हैं इसके लिए भी आपको विशेषज्ञ की ही मदद लेनी होगी आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: KAMIKA EKADASHI 2020 – कामिका एकादशी की व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व व मुहूर्त

12 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध अपनी राशि में आपके एकादश भाव में मार्गी हो जाएंगे इससे आपको धन लाभ प्राप्त होगा आज आप जिद्दीपन के प्रति अपना स्वाभाविक झुकाव महसूस करेंगे लेकिन जब आपको यह अनुभव होगा की ऐसा करना आपके हित में नही है तो आप पछतावा भी महसूस करेंगे अच्छे से स्थिति समझें आकस्मिक भावनाओं के बहाव में बहने के स्थान पर स्पष्ट सोच से काम लें अगर आप थोड़ी सी समझदारी से काम लेंगे तो समाधान जल्दी निकलेगा और आपको जल्दी ख़ुशी मिलेगी आज आप खर्चीले साबित हो सकते है आपकी अवचेतन अवस्था आध्यात्मिक संदेशो के द्वारा निर्देशित हो सकती है जिस में आप फस सकते हो सुझाव व उपायों में कोई खराबी नहीं है परन्तु अपनी बचत को खाली कर के नहीं तथ्यात्मक यह सब अच्छा नहीं होगा बस धैर्य रखने की जरुरत है और चीजे धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएंगी अगर मौजूदा संबंधों में वो अपनापन आप महसूस नहीं कर रहे है तो भी अपने मन को सकारात्मक रखे आपका साथी अपने प्रेम की भावनाओं को उसी तरीके से व्यक्त नहीं कर रहा है जिस तरह से आप व्यक्त करते है ये समय किसी को चोट पहुंचाए बिना आगे बढ़ने का समय है आप लोगों से मिले समारोह में जाये और हो सकता है कोई साथी आपको मिल जाये जो आपके दिल को समझेगा आप विनम्र और कोमल रहें इस बार मौसम में आपने खूब मजे किये हैं अब आपके लिए अपने शरीर को कुछ हल्का करने का समय है ताकि आप फिर से उतने ही उर्जावान महसूस करें कच्चे फल और सब्जियां अधिक खाएं केफीन और अल्कोहल वाले पेय पदार्थों से दूर रहें अपने भीतर उर्जा का अनुभव करें और सकारात्मकता का प्रसार करें साथ ही अपने परिजनों को भी स्वास्थ्य का ध्यान रखने को प्रेरित करें उन्हें भी आपकी सहायता की आवश्यकता है आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को केशर युक्त चन्दन लगाए लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके कर्म (दशम) भाव में मार्गी हो रहे हैं अब आप श्रेष्ठ कार्य करेंगे और आपके पिता से अच्छे संबंध बनेंगे आज आपका हर काम और पूरा ध्यान अपने करियर के लिए है आप इस पर बिलकुल अपना पूरा ध्यान और समय लगा रहे हैं ǀ आपको थोड़ी सी राहत की जरुरत है और अच्छी बात यह है कि आप तब भी अपना लक्ष्य हासिल कर पायेंगे अपने काम के जाल से बाहर निकलकर परिवार को भी समय दें व्यापार वर्ग के लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा है जो आपके विचारो से असहमत है या जो आपके साथ चलने या सहयता करने में असमर्थ है यह वित्तीय संतुलन के हिसाब से भी एक बड़ा कदम होगा आपकी इस व्यापारिक रणनीति के लिए आपको पुरस्कृत किया जाएगा आपकी आय सुरक्षित है और जिसे आप अपनी संपत्ति को जोड़ने के लिए उपयोग कर सकते है नौकरी वर्ग के लोगों को भी अपनी नौकरी सफलता प्राप्त होगी आज का दिन अपने रिश्तो की खटास और कड़वाहट को कम और सही करने का है लेकिन आप ही को पहला कदम उठाना पड़ेगा आपको महत्वकांशा और गर्व को पीछे रखना होगा और चीज़ो को खुद अपने हाथो में लेना होगा अन्यथा आपका रिश्ता एक उथल पुथल सवारी की तरह आगे बढ़ेगा आज आपका साथी अपना मन सारे सुझावों के लिए खुला रखेगा आपको किसी भी मैदान में बिना सोचे-समझे कूद पड़ने की जगह सब पहलुओं के बारे में संवेदनशील होकर अपने दिमाग को संतुलित करके सोचना होगा आपके लिए फंतासी का समय है आपके लिए यह समय रोमांस और मजे करने का है अगर आप रोमांस में अपनी कल्पना का प्रयोग करेंगे तो बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन अपनी कल्पना को रोमांस तक सीमित रखें,ऑफिस में आपको इसके अच्छे परिणाम नही मिलने वाले हैं सामान्य वर्ग के लोगों को आज अच्छे संकेत मिलेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को रुद्राष्टकम सुनाए लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: Shiv Puja Flowers – किस मनोकामना के लिए कौन से पुष्प से करें भगवान शिव की पूजा

12 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके नवम भाव में मार्गी हो जाएंगे आज आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा अगर आप बेरोजगार हैं तो एक अवसर आज आपके दरवाजे पर अपनी दस्तक दे सकता है दोनों हाथों से इसे ले आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है कृपया करके मुफ्त सलाह प्रदान करने वालो से दूर रहे आप नौकरी पाने के पश्चात अपनी ईमानदारी और समर्पण दिखाए आपको एक नए क्षेत्र से अवसर प्राप्त हो सकता है विभिन्न क्षेत्रों से आप अपने लिए नौकरियों खोजे ग्रहों के प्रभाव के कारण आपके प्रेम की जिंदगी में एकदम से तीव्रतम ऊर्जा का संचार होगा आपका साथी काफी आक्रामक रवैया अपना सकता है और आप इस बात से अनभिज्ञ रहेंगे की किस तरह से आप इसे संभाले अगर आप एकल है तो आप उस व्यक्ति के साथ जा सकते है जिससे आप अभी तक दूर रहते और परहेज करते थे आज का दिन अपने रिश्तो के साथ प्रयोग करने के लिए भी उचित है अगर आपने अभी तक इसकी योजना नहीं बनायीं थी इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें सामने आ सकती हैं |पिछले कुछ समय से आपकी समझ में भी यह बात आ गई है कि आपको अपनी डाइट में काफी सारे बदलाव करने की जरूरत अहि और आज आपको इसके अच्छे परिणाम दिखाई भी देंगे |इससे आपका मानसिक तनाव कम हो जायेगी जो वास्तव में किसी बाहरी कारण से नही था जैसा आप सोचते थे बल्कि आपकी जीवनशैली के ही कारण था आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को अर्क पुष्प चढ़ाएं लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका अत्यधिक भावनात्मक होना और लोगों के लिए तो मददगार है लेकिन इससे आप कई बार मुश्किल में फँस जाते हैं ऐसी स्थिति से बाहर आने में अपने पार्टनर की मदद लें यह कुछ निजी और गुप्त बातचीत करने का समय है वित्तीय लाभ होने की उम्मीद है लेकिन अधिक जोखिम से बचें बोलने से पहले सोच लें कहीं किसी करीबी को नाराज ना कर दें हास्य की आपकी भावना आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है अपने आप को और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच की खाई को पाटने के लिए यह सबसे उपयुक्त है बोले गए कठोर शब्दों को अपने दिल में न रखे बल्कि ये कठोर शब्द के बारे में सोचे क्यों की ये बोले गए कठोर शब्द ही आपको आगे ले जाने में मदद करेंगे आज अप्रत्याशित स्रोतों से धन प्राप्ति के संकेत है आपको अपने सम्बन्ध के बारे में स्पष्टता से देखने और कोई सटीक फैसला लेने के लिए अपना बनावटी चश्मा उतारकर देखना होगा किसी भी सम्बन्ध को यह मानकर कि यह तो होना ही था या फिर केवल सामजिक दबाव के चलते सहन न करें यह जांचने की कोशिश करें कि क्या आप इससे खुश हैं अगर इसका जवाब नही है तो इस रिश्ते से बाहर आने का यह सबसे अच्छा समय है आज आप किसी सामाजिक विवाद में खुद को उलझा हुआ पायेंगे ऐसी स्थितियों से आपका मानसिक तनाव बढ़ जाता है और इसका बुरा असर आपकी सेहत पर भी जरूर पड़ता है इसका सबसे अच्छा उपाय ऐसी स्थितियों से बचना ही है परन्तु ऐसा हमेशा संभव नही हो पाता इसीलिए खुद को राहत देने के लिए कुछ ऐसी तकनीकें अपनाए जिससे आपको बिना बात का तनाव न हो और आपकी सेहत खतरे में न पड़े आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार के व्रत शुरू, जानें व्रत के दौरान क्या खाएं और किस चीज से करें परहेज

12 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी निजी और कामकाजी जिन्दगी में कुछ बदलाव आने वाले हैं जिनसे आप असुरक्षित और चिंतित महसूस करेंगे लेकिन इसे अपने ऊपर हावी ना होने दें और संतुलन बनाये रखें कोई आपसे बदला लेने की कोशिश में है इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है जो लोग सेवा क्षेत्र में हैं वे अपनी आय में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप खुलकर अपने विचारो को आवाज दे और ये सुनिश्चित रखे की इसे सुना जायेगा काम का बोझ जो दिन के मध्य में ऊँचा रहेगा परन्तु उम्मीद है कि दिन के अंत तक वह कम होगा आप अपने एक सुरक्षित भविष्य के लिए एक बीमा पॉलिसी में खुद को पंजीकृत कर सकते हैं आज का दिन अपने सम्बन्ध को नए स्तर पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है अगर आप पहले से किसी के साथ सम्बन्ध में हैं तो आज अंतिम रूप से इस पर मोहर लगा सकते हैं यहाँ तक कि आप परिवार शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं जो अकेले हैं वे ऐसे किसी महत्वपूर्ण आदमी से मिल सकते हैं जो उनके भविष्य को काफी प्रभावित करेगा अपने करीबियों के साथ समय बिताना न भूलें आप आज विशेष रूप से शक्तिशाली महसूस कर रहे हैं ग्रहों की स्थिति में बदलाव से कुछ ऐसी स्थितियां बनी हैं कि आप अविश्वसनीय मानसिक शक्ति का अनुभव कर रहे हैं और कोई भी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं यह समय अपने शारीरिक फिटनेस को लेकर भी थोडा गंभीर होने के लिए बिलकुल ठीक है क्योंकि इस समय आपके गंभीर होने से सफलता की पूरी संभावना है आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप रुद्राष्टक का पाठ करें लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले कई दिन से बेचैन और नाखुश सा अनुभव कर रहें हैं लेकिन आज आपका रुख इस समस्या को और अधिक गंभीरता से लेने का है आपको यह जानना है कि इस समस्या की जड़ क्या है आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है लम्बे समय से उपेक्षित कुछ कामो की योजना बनाने लिए भी अच्छा दिन है आपने दुसरो का समर्थन किया है परन्तु वे अपने बारे में अच्छा नहीं सोचते न जानते और आपके प्रयासों की सराहना करना वे भूल गए आप ऐसे लोगों के बारे में चिंता न करे और अपने प्रयास जारी रखे अपनी कार्य के प्रति अपनी भावनाओ को लगाये न की उन लोगो के लिए जो आपको महत्व नहीं देते आपके सम्बन्ध में धीरे धीरे बिना कही बातों और अनसुलझे मुद्दों के कारण दरार आ रही है आप इस दर के कारण उन्हें सामने नही लाना चाहते कि कहीं इससे रिश्ता टूट न जाए हालाँकि आज आप असामान्य रूप से सामना करने वाले मूड में रहेंगे और जो जो बातें आपको पसंद नही आई हैं उन सभी को बातचीत करके स्पष्ट करना चाहेंगेजहां तक आपके स्वास्थ्य और फिटनेस रूटीन का सवाल है आप कुछ दिनों से लापरवाही कर रहे हैं |अब समय आ गया है कि आप वापस ट्रैक पर आ जाएँ नही तो आपने अपनी फिटनेस को लेकर जो-जो प्रयास किये हैं वे सब व्यर्थ हो जायेंगे हालाँकि यह भी ध्यान रखें कि इसे लेकर खुद को बहुत अधिक परेशान नही करें नही तो जल्दी ही आपका जोश ख़त्म हो जाएगा सब चीजों को लय में वापस आने के लिए केवल जिम में 30 मिनट बिताना काफी होगा आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2020: सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि, पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान

12 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके पंचम भाव में मार्गी हो जाएंगे आज आप अपने बच्चों से प्रेम से बोलें विद्यार्थियों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आप अपने आप को विभिन्न दिशाओं में आकर्षित अनुभव कर रहे हैं और समझ नही पा रहे कि क्या किया जाना चाहिए यह परेशानी आज और ज्यादा बढ़ेगी और आपके लिए फैसला लेना और भी मुश्किल हो जाएगा आपको सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि आपके फैसले लेने की क्षमता भावनाओ और दुसरे कारणों से प्रभावित हो सकती है व्यापार वर्ग के लोग आज आपको अपने कार्य क्षेत्र की जटिलताओं से बचने के लिए अपने भूतकाल का ज्ञानं काफी मदद करेगा आपका व्यावहारिक अनुप्रयोग और जल्दी सोच की क्षमता आपके वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करेगी जिससे नए और रोमांचक कैरियर के अवसर नजदीक आयेंगे आप इस अवसर को न खोये और इसका भरपूर उपयोग करे आज आप जिस तरीके से रोमांटिक महसूस कर रहे हैं उससे खुद आपको भी अचरज होगा आज तो संभावना यह है कि आप ऐसे बोल्ड तरीके से व्यवहार करेंगे जैसे आप सामान्य तौर पर कभी नही करते इससे सभी को अचरज होगा आपका लाईफ पार्टनर भी चौंक तो जायेंगा लेकिन खुश होगा लम्बी रोमांटिक सैर पर जाकर एक साथ समय बिताकर इस मौके का पूरा फायदा उठायें आज अनसुलझे मुद्दों से आपकी सेहत भी प्रभावित होगी आपने शायद इस पर ध्यान नही दिया है लेकिन काम और रिश्तों के तनाव के कारण आपको सोने आराम करने में समस्या आ रही है पेट की परेशानियां भी हैं इसका समाधान यह है कि आप इसे शारीरिक समस्या ना मानकर अपने मानसिक तनाव से राहत पाने की कोशिश करें आपके लिए अच्छा होगा आज सामान्य वर्ग के लोग अधिक व्यय न करें किसी से भी वाद विवाद ना करें आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

12 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके चतुर्थ भाव में मार्गी हो जाएंगे अब आपके माता पिता से अच्छे संबंध बनेंगे आज आप किसी के अहसान का बदला उतारने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे यह कदम मानसिक वित्तीय या आध्यात्मिक हो सकता है लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप आज अपने सारे अहसान उतार पायेंगे लेकिन आपको कम से कम यह संतुष्टि जरूर होगी कि आप ऐसा करने की दिशा में कदम तो उठा रहे हैं इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा आप लंबे समय से एक ही परियोजना पर काम कर रहे है इसलिए आपका दिन आज आपको नीरस लग सकता है ये आपकी प्रगति के लिए हानिकारक है इसलिए जितनी जल्दी हो सके बदलाव लाने के लिए आप कोशिश करे हालांकि तब तक अपने सहकर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते का आनंद लें क्योकि उनमें से एक बहुत सुरक्षित रूप से आपको संगठन से बाहर का रास्ता खोजने में मदद कर सकता हैं आज आप एक नया सम्बन्ध बना सकते हैं आप इसके बारे में काफी गंभीर रहेंगे और सम्भावना है कि यह लम्बा चलेगा आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे हालाँकि परिवार के बीच में आने के कारण कुछ समस्याएँ हो सकती हैं इसके साथ साथ कुछ अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियाँ भी इस सम्बन्ध की गहराई को परखने के लिए सामने आएँगी आज आपको अच्छा और संतुलित खाना है आप पिछले कुछ समय से अपने लुक्स को लेकर काफी चिंतित हैं लेकिन इसका समाधान काफी आसन है जंक फ़ूड से दूर रहें खूब फल सब्जियां खाएं और बहुत सारा पानी पीयें बहुत सारे स्वास्थ्य सम्बन्धी उत्पादों के साथ एक्सपेरिमेंट न करें आपकी सेहत के लिए अच्छा नही होगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग महरूम होगा आज आप रामचरितमानस का पाठ करें लाभकारी होगा

यह भी पढ़ें: Sawan Mas Start Date 2020: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना? जानें इसकी महिमा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *