AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 12 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 12 अक्टूबर 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 12 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

12 October 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी अपने कार्य के लिए धन प्राप्ति भी संभव है अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा है और परीक्षा से डरने के स्थान पर उसका सामना करना बेहतर होगा आपका दृढ़ संकल्प और आपकी कठोर मेहनत रंग लाएगी ये मेहनत आपके उच्च अधिकारीयों को दिखेगी जो की आपके आगे बढ़ने के लिए एक माध्यम बनेगी इस चीज़ में आपका भाग्य का कम जबकि आपकी मेहनत और लग्न का ज्यादा हाथ होगा आपके पार्टनर से आपकी लड़ाई हो सकती है और अगर स्थिति अधिक खराब हुई तो अलग होने की नौबत भी आ सकती है लेकिन आपको शांति बनाये रखनी होगी क्योंकि यह अस्थायी चरण है खुद पर अपने अहंकार को हावी न होने दें अच्छे खान पान का महत्व समझें आप कई छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहें हैं जिनका आपको भोजन से कोई सम्बन्ध नही लगता लेकिन वास्तव में ये भोजन के गलत तरीकों से ही जुडी हुई हैं आज आपको यह समझने की जरुरत है कि आपके लिए अपने सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के एकमात्र रास्ता खान पान में सुधार ही है इससे आपके जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सुधार आएगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्त रहेगा या तो आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं इसी समय आप अपने घर का नवीकरण नया घर खरीदने या दूसरी जगह शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं हालाँकि आप पूरा दिन बहुत व्यस्त रहेंगे फिर भी आप दिन का हरेक पल आनंद लेंगे आज आपको अपने कार्यालय पर संचार और बातचीत कौशल का विशेष उपयोग करने की जरूरत है आपको सावधान रहना होगा की जोर से शिकायत या किसी के पैरो में गिरने की जरुरत नहीं है आप पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्तों की उपेक्षा कर रहे हैं और अभी का यह समय अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने के लिए बहुत अच्छा है आप आज चिडचिडे और बीमार से महसूस कर रहें हैं ऐसा आपकी पेट की तकलीफों के कारण है लेकिन आपको यह तो समझना ही होगा कि बिना सोचे समझे कुछ भी खाना ही आपकी सब शारीरिक समस्याओं की जड़ है जिससे बाद में मानसिक तनाव जन्म लेता है आपको अपनी डाइट पर नियंत्रण करन होगा आपको शायद ऐसा कर पाना काफी मुश्किल लगेगा अपने किसी दोस्त को अपने साथ अपने इस कार्यक्रम में शामिल कर लें उसकी मदद से आपको आसानी होगी आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और किसी अधूरे पड़े काम को हाथ में लेंगे समस्याएं आएँगी लेकिन आपका रास्ता नही रोक पाएंगी कोई अच्छा दोस्त आपका साथ देगा कार्यस्थल पर मिलने वाले एक महत्वपूरण सम्बन्ध की सहायता से नया मौका मिलेगा अतीत के फेर से निकलकर आगे की सोचें जो लोग सेवा क्षेत्र में हैं वे अपनी आय में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप खुलकर अपने विचारो को आवाज दे और ये सुनिश्चित रखे की इसे सुना जायेगा जिनका सम्बन्ध पहले से बना हुआ है वे अपने पुराने सम्बन्ध में अन्तरंग डिनर या पिकनिक पर जाकर एक नयी जान फूंक पायेंगे आपका पार्टनर पिछले कई दिनों से कुछ खिंचा खिंचा सा है लेकिन आज स्थिति में सुधार होगा आप अपनी विचार शक्ति बढाने तथा सृजनात्मक शक्तियों का प्रयोग करने के लिए खेलों या ऐसी ही किसी कार्यकलाप में भाग ले सकते हैं अपने दिमाग को पूरी तरह तरोताजा करने के लिए शहर से बाहर घूमने जाए या यह संभव न हो तो शहर में ही कहीं घूम लें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आपको बोलने लिखने और काम में भी आक्रामक नही होना है निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिए आप लम्बे समय से स्वस्थ्य की उपेक्षा क्र रहे हैं इस पर ध्यान दें आप परदे के पीछे रहकर अच्छी तरह से काम नहीं कर सकते है इसलिए आपको अपनी प्रतिभा और क्षमता अपने विभिन्न मुद्दों में जिस पर आप अभी कार्य कर रहे है दिखानी होगी कल जो आपने गलतियां करी थी उन पर आपको अपने ऊपर कुछ हास्य होगा आपका पार्टनर कुछ अजीब सा व्यवहार करते हुए अजीब सी मांगे रखेगा जिसके पीछे उसके तर्क भी अजीब होंगे यह समय एक्सपेरिमेंट और कुछ रोमांचक कामों के लिए बहुत अच्छा है आपको किसी बुजुर्ग मित्र या सम्बन्धी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं इसीलिए यह समय उनके संपर्क में रहने के लिए बिलकुल ठीक है इसी तरह आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहना होगा आप खाने की महता को आज महसूस कर पायेंगे और संतुलित खाने अपनाने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे इससे आपके और आपके परिवार की सामान्य सेहत में काफी सुधार होगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर पायेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताए आपको सावधान रहने की जरुरत है की रास्ते में आ रही किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से छूट न जाये यह एक उच्च स्थान प्राप्त करने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश भी हो सकता है वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी जिसके लिए आप लम्बे समय से प्रयासरत थे आज आप बहुत सारे कामों में व्यस्त रहेंगे और इसके कारण आप अपने पार्टनर की छोटी सी बात पर भी चिडचिडे हो जायेंगे आपको अपने खाने की ओर तुरंत ध्यान देना होगा आप कई दिन से कुछ ज्यादा खा रहे हैं और बहुत अस्वास्थ्यकर खाना खा रहे हैं और चाहे आपको यह अनुभव बेशक न हो लेकिन इससे आपकी सेहत काफी प्रभावित हो रही है दरअसल आपके शरीर और मन में इकट्ठे हो रहे तनाव का मूल कारण जंक फ़ूड है जब तक आप अपने खाने का पैटर्न नही बदलते आपकी रिलैक्सेशन की तकनीकें विशेष फायदेमंद नही होंगी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप इस वक़्त अलौकिक घटनाओं से प्रभावित रहेंगे आप आज अपना दिन किसी रहस्यमयी मुद्दे की खोजबीन में बिताना चाहते हैं और कोई रहस्यमयी फिल्म या उपन्यास देख पढ़ सकते हैं आप किसी रहस्य पर से पर्दा उठाने का फैसला भी ले सकते हैं या किसी स्थिति व्यक्ति के बारे में और अधिक जानने की कोशिश करेंगे हालंकि आपको यह सब करते हुए सावधान रहना होगा आप की भावना अदम्य है इसलिए आप अपनी क्षमता को दुसरो को आगे बढ़ने में समर्पित करे और चीजों को व्यवस्थित एवं संगठित करे इससे आप अपनी कठोर मेहनत के बल पर मान्यता और प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे आपके व्यय में वृद्धि हो सकती है इसलिए अपने खर्चे और निवेश को कम करे आज आपके प्रेम के रिश्तो में भ्रम और पहेली की स्थिति रहेगी आप अपने साथी के कार्यों और मंशा को समझने में असफल रहेंगे आज चिंता का विषय शारीरिक के बजाय मानसिक स्वास्थ्य रहेगा अगर आप कुछ समय से अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है कि आप किसी अच्छे विशेषज्ञ की मदद लें अगर आप अब इस पर ध्यान नही देंगे तो समस्या गंभीर हो जायेगी कुछ तनाव की भी भूमिका है जिससे आप असहाय महसूस कर रहे हैं इसके लिए भी आपको विशेषज्ञ की ही मदद लेनी होगी आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप भगवान शिव दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं हालाँकि इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा लेकिन आप कर पायेंगे और इससे आपको लाभ भी होगा जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ भ्रमित है और काफी समय से कुछ प्रश्न आपकी परेशानिया बढ़ा रहे है आज इसका हल आपको नजर आ सकता है आप किसी ऐसे आदमी को चुनना चाहते हैं जिसके पास आपको देने के लिए काफी कुछ हो लेकिन प्यार इतना स्वार्थी नही हो सकता इसीलिए अगर आप प्यार पाना और प्यार करना चाहते हैं तो आपको यह विचार छोड़ने होंगें और मिल जुलकर चलने की राह पर चलना होगा आप इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत शक्तिशाली हैं इसीलिए जो आपका लक्ष्य है उसे अब पाने की कोशिश करें केवल अपने लुक्स के प्रति ही जागरूक न रहें अपने आसपास लोगों से उन समस्याओं के बारे में भी बात करने की कोशिश करें जो आपको एक्सरसाइज करते वक्त होती हैं इससे आपको कई तरह के समाधान प्राप्त होंगे जो आपको सबसे अच्छा लगे उसे अपना सकते हैं आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव बिल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें जो आपको परेशान कर रही हैं अनिश्चितत्ता के बादल एक सप्ताह में छंट जायेंगे किसी परिजन या अन्तरंग दोस्त का साथ मिलेगा बोलते हुए सावधान रहें किसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो सकती है आपको सर्वशक्तिमान के संदेश अपने किसी निकट के व्यक्ति से मिल रहे हैं उन्हें प्राप्त करने के लिए ग्रहणशील रहे और निर्देशो का पालन करने की कोशिश करे आपको अपने कार्य योजना में परिवर्तन करना होगा ताकि कोई गलती न हो जिसे आप पूर्ववत नहीं कर सकते है आज आप छोटी छोटी खुशियों और किसी की सहायता को भी बड़ी बात मानेंगे आपको पार्टनर को भी आपकी सॉफ्ट साइड दिखाई देगी वैसे इस मूड में आप कभी कभार ही होते हैं इससे आपके पार्टनर को आश्चर्य तो होगा लेकिन सम्बन्ध में मजबूती ही आएगी आज का दिन आपकी सेहत के लिहाज से काफी अच्छा है हालाँकि कुछ अधिक सोचने के कारण आपको तनाव हो सकता है जिससे आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है आप इस बात पर ध्यान दें कि ऐसा किस कारण से हो रहा है इससे आप तनाव से बच पायेंगे आपको यह समझना होगा कि आपकी सेहत आपके अपने हाथों में है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान शिव को शमीपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी निजी और व्यवसायिक जिन्दगी के बीच एक असंतुलन है इसे दूर करने का एक ही तरीका है कि आप अपने प्रतिदिन के काम की योजना बनाएं जो हर दिन की जरुरत के हिसाब से अलग हो चिंता ना करें आपके परिजन हाल फिलहाल आपके उनके प्रति कम ध्यान के बावजूद आपके समर्पण को पहचान पाएंगे आपको अपनी आर्थिक समस्याओ से निजात पाने के लिए एक व्यवहार्य समाधान मिल सकता है और उसे लागू करने के लिए उचित दिशा में आप पहला कदम उठायेंगे पिछले कुछ समय से धन की समस्याओं ने आप की नाक में दम किया हुए था परन्तु अब आप काफी हद तक इस पर काबू पा पाएंगे अपनी दोस्ती और भावनाओं को नियंत्रण में रखें ताकि अपनी किसी अनियंत्रित बात या काम की वजह से आपकी गलत छवि न बन जाए आज का दिन खेल के मैदान में जोश दिखाने और एक्सरसाइज के लिए बहुत अच्छा है आज सारा तनाव धुल जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से उर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे इससे आपमें आशा का भी संचार होगा और आप वे काम भी कर पायेंगे जिन्हें आप टालते रहे हैं आपका उत्साह और जोश आपके परिवार के अन्य लोगों और दोस्तों को भी प्रभावित करेगा और आप अचानक ही आउटडोर कार्यक्रम या पिकनिक की योजना भी बना सकते हैं आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप ऊर्जा से भरपूर हैं और काफी मेहनत करने के लिए तैयार भी हैं आपकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ओरों को भी प्रभावित करेगा आपकी टीम को आपसे बेहतर काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी घर पर भी आज आप सामान्य से अधिक जिम्मेदारियां उठाएंगे इससे आपके करीबियों को ख़ुशी होगी आपको बस यह देखना है की यही स्थिति लगातार बनी रहे और आपको भी कोई परेशानी न हो आज का दिन वित्तीय योजना बनाने के लिए एकदम सही है और कुछ कार्य जो की कुछ समय से अधूरे थे उन्हें पूरा करना का भी उचित समय है आज आप अपनी बचत और परिसंपत्तियों की एक पूरी सूची के साथ बैठे और उन्हें व्यवस्थित करे क्यों की आज आपको शुभ समाचार मिल सकता है आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही कोई फैसला करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं सम्भावना है कि आज आप बैठकर आराम से अपने इस सम्बन्ध के फायदे और नुकसानों की सूची बनाकर यह तय करेंगे कि आपको इसे आगे बढाना है आपको यह बहुत अच्छे से पता चल जाएगा कि अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना आपके लिए कितना महंगा साबित हो रहा है अपने पहले वाले फिटनेस कार्यक्रम को दुबारा शुरू न करें आप उस पर अब नही चल पायेंगे इसकी बजाय.धीरे धीरे एक कदम से शुरूआत करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप पुरुषोत्तम अध्याय का पाठ करें लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal कुम्भ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके लिए गंभीरता से मेहनत करने का दिन है आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे इससे आपके अफसर प्रभावित होंगे आज आप पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की भी नजर पड़ेगी और इस बात का आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा आप अपने कार्यों को पूरा करने के लिए थोड़ा रुकने की जरुरत है एवं आपको कुछ समय निकालने की जरुरत है ताकि आप अपने अतीत के अनुभवों पर विचार कर सके आप अपने अतीत का मूल्यांकन करें की किस चीज को आपको बदलने की जरुरत है और किस चीज को ग्रहण करने की जरुरत है आप अपने रिश्ते को नये प्रकार से देख सकते हैं अगर आप पहले समर्पित होने के विरोध में थे तो आज इस तरह की पहल का स्वागत कर सकते हैं आप काफी व्यस्त तो हैं लेकिन इसके कारण अपनी एक्सरसाइज को न छोड़ें जिम में आज नयी मशीन पर मेहनत करके देखें आप फिटनेस के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी करते या मार्शल आर्ट सीख सकते हैं अगर मार्शल आर्ट सीखने की योजना बनाते हैं तो अपनी रूटीन एक्सरसाइज को कुछ दिन के लिए छोड़ दें नियमित जिम कार्यक्रम फिर उसके बाद शुरू करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप भगवान शिव का पूजन करें लाभकारी होगा

12 October 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सभी भावनात्मक और वास्तविक मुद्दों के मामले उतार चढाव भरा रहेगा गृहों की चाल यह बता रही है कि आप सुबह भावनात्मक बने रह सकते हैं और सब चीजों के बारे में अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया के नजरिये से ही सोचेंगे इससे कुछ गलत फैसलों की भी सम्भावना है लेकिनआप अपने सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करेंगे और कार्य क्षेत्र में शांति का माहौल रहेगा लेकिन व्यापार के मामलों में किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करें धोखाधड़ी की संभावना है आप जितना समय अपने पार्टनर को देना चाहते हैं अपने व्यस्त सेड्युल तथा कई बाहरी कारणों के चलते उतना समय नही दे पायेंगे आपका अधिकतर समय अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरी करने में ही निकल जाएगा अपनी भावनाएं अपने पार्टनर को बताना न भूलें और आप पायेंगे कि वह आपकी सोच से भी कहीं अधिक समझदार हैं आप कुछ तनाव में लग रहे हैं फिटनेस के लिए बाहर मैदान में खेले जाने वाले खेल जैसे तैराकी और योग आदि का अभ्यास करें अपने फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने और मांसपेशियों को पुष्ट करने के लिए ऐसा नियमित रूप से करें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *