Horoscope Today | Horoscope 13 February 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 13 जनवरी 2021 | राशिफल
पढ़ें 13 February 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
13 February 2021 Rashifal मेष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज कोई सपना साकार करने का दिन है विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में उचित परिणाम मिलेंगे, इसलिए प्रयासरत रहिए इस समय अपने नजदीकी लोगों के साथ संपर्क में रहें आज ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बना रहा है
वित्त – आज मन में कुछ बेचैनी रह सकती हैं बाहरी गतिविधियों में शामिल होते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखना है कि आपके मनोबल में किसी वजह से कोई कमी ना आए कोई भी परेशानी होने पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने से आपको उचित रास्ता मिलेगा परन्तु ध्यान रखें पैसे का लेनदेन सावधानी पूर्वक करें
व्यवसाय– आज इस समय जो भी उपलब्धि मिले उस पर ज्यादा सोच विचार ना करके तुरंत हासिल कर लें क्योंकि इस समय ग्रह स्थितियां अनुकूल है आपको अपने कार्यों के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे नौकरी में भी किसी प्रोजेक्ट पर उचित सफलता मिलेगी
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में दोपहर के बाद सकारात्मक बदलाव दिखने लगेगा
प्रेम – आज पति पत्नी का आपस में उचित सामंजस्य बना रहेगा व्यस्तता के बावजूद परिवार को प्राथमिकता देना खुशी भरा माहौल बनाकर रखेगा युवा वर्ग प्रेम प्रसंग पड़कर अपने कैरियर के साथ लापरवाही ना करें
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु अपने आत्मविश्वास और मनोबल में कुछ कमीं महसूस होगी ध्यान और मेडिटेशन करना इसका उचित इलाज है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप देवी मन्दिर में घी का दीपक जलाएं लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal वृष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में विराजमान हैं आज परिवार के साथ मेलजोल बढ़ाने की आपकी कोशिश सफल रहेगी कुछ लोगों के साथ मतभेद दूर करना आपके लिए संभव हो सकता है आज कुछ ऐसी घटनाओं का सामना हो सकता है जिसकी वजह से परिवार का महत्व आपको समझ में आएगा बच्चों पर अपनी अपेक्षाओं का बोझ ना डालें
वित्त – आज आप दिखावे की प्रवृत्ति के कारण बिना सोचे समझे फिजूलखर्ची ना करें जिस कार्य को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे उसमें किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है फोन तथा सोशल मीडिया में अपना समय व्यर्थ ना करें
व्यवसाय– आज कारोबार संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कार्य की गति धीमी हो सकती है कोई नुकसान भी होने की आशंका है बेहतर होगा कि सभी काम अपनी निगरानी में ही करवाएं
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों के लिए की गई यात्रा सफलता दिलाएगी
प्रेम – आज अविवाहितों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से खुशी का माहौल रहेगा घर का माहौल भी बहुत मौजमस्ती भरा तथा खुशनुमा रहेगा
स्वास्थ्य– आज आपकी सकारात्मक सोच तथा व्यवहार आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगा तथा भरपूर ऊर्जा बनी रहेगी
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज आपको जो भी संधि अभी प्राप्त हो रही है उसका फायदा उठाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करें फिलहाल की परिस्थिति में किसी का भी साथ मिल पाना मुश्किल हो सकता है और किस पर अधिक विश्वास रखना है यह बात भी समझ आने में देर लगेगी काम की जगह किसी भी व्यक्ति पर जरूरत से अधिक विश्वास ना दिखाएं
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकता है जिसकी वजह से घर में भी नेगेटिविटी आएगी आज घर अथवा वाहन संबंधी किसी भी खरीदारी के लिए समय उचित नहीं है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक कार्य समय अनुसार पूर्ण होते जाएंगे परंतु नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम में कोई व्यवधान आ सकता है जिसकी वजह से बहुत अधिक तनाव की स्थिति रहेगी अपने कार्य का श्रेय किसी और को ना हासिल करने दें
कैरियर – आज विदेश में काम करने की इच्छा आपकी पूरी होगी मेहनत करते रहे
प्रेम – आज जीवनसाथी तथा परिवारजनों का आपके प्रति सकारात्मक रवैया आपके मनोबल को मजबूत रखेगा और आपसी संबंध मधुरता से परिपूर्ण रहेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ कुछ कमजोरी और तनाव परेशान कर सकते हैं उचित खानपान और योगा को अपनी दिनचर्या में बनाए रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप बहते हुए जल में लोहा प्रवाहित करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आज धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन को जरूर अपनाएं उन्हीं की सलाह से अपना कोई भी काम शुरू करें सफलता निश्चित है भाई बहनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे
वित्त – आज आपके स्वभाव में किसी विपरीत परिस्थिति की वजह से चिड़चिड़ापन आ सकता है समय से जल्दी उपलब्धि हासिल करने की चेष्टा ना करें अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती हैं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना उचित रहेगा आज आप कोई भी निवेश न करें
व्यवसाय– आज प्रॉपर्टी संबंधित बिजनेस में कोई उत्तम डील होने की संभावना है सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि विश्वसनीय लोगों के साथ ही संपर्क रखें नौकरीपेशा लोग अभी अपनी जॉब बदलने की कोशिश न करें क्योंकि जहां भी जाएंगे परिस्थितियां वर्तमान जैसी ही हो जाएंगी
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को पूरा करने के लिए हिम्मत दिखाने की जरूरत होगी
प्रेम – आज कोई शुभ समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा किसी विपरीत मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी और मन प्रफुल्लित रहेगा
नेगेटिव– आज माइग्रेन सिरदर्द की समस्या दिनचर्या को अस्त व्यस्त कर सकती हैं ज्यादा भारी और तला भुना खाना खाने से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप शनि देव को तेल चढ़ाएं लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal सिंह राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज समय आपके पक्ष में है आपका अपने ऊपर विश्वास बनाकर रखना आपके लिए हर प्रकार के सुअवसर बनाएगा अपने सपने और आकांक्षाओं के लिए प्रयत्न करने और योजना बनाने का समय है कोई भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी
वित्त – आज किसी पर अधिक भरोसा करना नुकसान का कारण बन सकता है रुपए पैसे के मामले में तो खासतौर पर किसी पर विश्वास ना करें बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखे क्योंकि ज्यादा अनुशासन बनाने से भी संबंध खराब हो सकते हैं
व्यवसाय– आज मीडिया कला रचनात्मक व्यवसाय आदि से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है इस समय व्यवसाय के लिए स्थितियां अनुकूल हैं कर्मचारी तथा सहयोगियों का भी कार्य को बढ़ाने में भरपूर प्रयास रहेगा आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा
कैरियर – आज आपके द्वारा दो आर्थिक स्तोत्र बनाने के प्रयत्न किए जाएंगे
प्रेम – आज कोई पारिवारिक विवाद सुलझने से घर में सुख शांति भरा वातावरण रहेगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी और संबंध भावनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होंगे
स्वास्थ्य– आज वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं बेहतर होगा कि आज ड्राइव ना ही करे अधिक परिश्रम की वजह से पैर दर्द का सामना हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में विराजमान हैं आज समय आराम और शांति देने के लिए तत्पर है आप अपने व्यक्तिगत कार्यों के बजाय अपनी आंतरिक शक्तियों को दोबारा समेटने में ध्यान दें आज भविष्य संबंधी योजनाओं के लिए मनन और चिंतन करना अनुकूल रहेगा
वित्त – आज घर में बच्चे की किसी समस्या को लेकर तनाव रह सकता है समस्या को सुलझाते समय ध्यान रखें कि आपका कोई निर्णय गलत ना हो जाए गुस्से पर नियंत्रण रखें और शांत चित्त होकर समाधान निकालें क्योंकि इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा
व्यवसाय– आज इस समय कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है लेन देन और रुपए पैसे संबंधी मामले में आपके साथ विश्वासघात हो सकता है संभव हो तो आज व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें विरोधियों की गतिविधियों से आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा
कैरियर – आज काम से संबंधित भले ही बड़ा बदलाव ना नजर आए लेकिन आपके काम को आप पूरी तरह से समर्पण दिखाकर पूरा करने की कोशिश करेंगे
प्रेम – आज जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ाएगा कोई पारिवारिक गलतफहमी भी दूर होगी प्रेम प्रसंगों के प्रति ज्यादा भावुक होना भी उचित नहीं है
स्वास्थ्य– आज मौसमी बीमारी जैसे खांसी जुकाम रह सकता है खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा समय पर दवाइयां लेते रहें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप देवी जी की आराधना करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal तुला राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज रुके हुए किसी सरकारी कार्य को पूरा करने के लिए किसी से विचार विमर्श अवश्य करें क्योंकि जल्दी ही इसका समाधान मिलने के आसार हैं किसी पारिवारिक मुद्दे से संबंधित हल मिलने से राहत मिलेगी समाज और परिवार में आपका मान सम्मान बना रहेगा
वित्त – आज बच्चों के व्यवहार को लेकर धैर्य से समझाने की जरूरत है गुस्से और डांट फटकार से परेशानियां और बढ़ सकती हैं इस समय आय के साथ साथ व्यय की भी अधिकता बनी रहेगी कोई भवन निर्माण संबंधी कार्य रुक सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसाय से संबंधित कोई भी नया काम आज ना करें क्योंकि इस समय की गई मेहनत के परिणाम अनुकूल नहीं होंगे कोई डील कैंसिल होने से मन व्यथित रह सकता है साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पार्टनर का सहयोग व्यवसाय को उत्तम बनाकर रखेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को नए से शुरू करने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी ध्यान रखें कि किसी प्रेम प्रसंग के उजागर होने से घर में तनावपूर्ण वातावरण रह सकता है
स्वास्थ्य– आज कमर और पीठ में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं उचित व्यायाम करें तथा अपना इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal वृश्चिक राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आप पिछले कुछ दिनों से अपने अंदर आलस जैसी स्थिति महसूस कर रहे थे परंतु आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके अंदर जोश और ऊर्जा का संचार करेंगी रुके हुए काम सरलता व सुगमता से पुरे होते जाएंगे
वित्त – आज मेहनत करने पर ही भाग्य भी सहयोग करेगा इस बात को जरूर ध्यान में रखें घर में अगर मरम्मत आदि की कोई योजना बन रही है तो आज उसे स्थगित रखना उचित रहेगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय संबंधी छोटी से छोटी बात पर भी बारीकी और गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है इस समय अपने व्यवसाय संबंधी कार्य प्रणाली में भी बदलाव का प्रयास करें बीमा और कंसलटेंसी जैसे व्यवसाय में उचित उपलब्धियां हासिल होगी
कैरियर – आज विदेश में काम करने वाले लोग घर वापसी के लिए प्रयत्न कर सकते हैं इसमें आपको सफलता मिलेगी
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही चिंता दूर होगी घर में बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिलने से उल्लास का वातावरण रहेगा
स्वास्थ्य– आज इस समय कोई चोट लगने या दुर्घटना जैसी स्थिति बन रही है जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें वाहन भी ना चलाएं तो उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें अवश्य ही सफलता मिलेगी परिवार तथा फाइनेंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसलों के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने और हल निकालने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा
वित्त – आज किसी के भी बहकावे अथवा बातों में ना आए कभी कभी अपने अंदर स्वार्थ भी लाना जरूरी होता है ध्यान रखें कि आपकी भावुकता और उदारता का कोई अन्य फायदा उठा सकता है इस कारण से आपको आर्थिक नुक्सान हो सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में कुछ समस्याओं का समाधान पाने में परेशानी महसूस होगी अजनबी तथा नये लोगों पर विश्वास ना करें नौकरी पैसा लोग अपने कार्यों को बहुत ध्यान से करें अन्यथा छोटी सी गलती की वजह से दोबारा मेहनत करनी पड़ सकती है
कैरियर – आज काम से संबंधित मिली नई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए आपको अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज मुश्किल समय में परिवार और जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को गिरने नहीं देगा व्यर्थ के प्रेम प्रसंग और दोस्तों के साथ मनोरंजन आदि पर समय नष्ट ना करें
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ संबंधी किसी भी बात को नजरअंदाज ना करें नियमित चेकअप करवाएं तथा उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal मकर राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं
आज अपने अहम को काबू में रखें आपकी इस नकारात्मक आदत की वजह से अपनी योजनाओं को साकार करने में रुकावट आ सकती हैं किसी भी परेशानी को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें बच्चों के ऊपर ज्यादा कंट्रोल करना उचित नहीं
वित्त – आज धन संबंधी लाभदायक स्थितियां बनी हुई है कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप तनावमुक्त महसूस करेंगे विद्यार्थियों को भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिल सकता है पुराने मित्रों से भेंट मुलाकात फायदेमंद साबित होगी
व्यवसाय– आज सभी व्यवसायिक काम दिन के पहले पक्ष में निपटा ले दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती है किसी रुकी हुई पेमेंट को आप अपनी युक्ति द्वारा निकालने में सक्षम रहेंगे नौकरीपेशा व्यक्ति अगर स्थानांतरण की इच्छा रखते हैं तो उसकी भूमिका बनाना आज से ही शुरु कर दें
कैरियर – आज आपके द्वारा किए गए ओवरटाइम या काम से संबंधित बात की प्रगति की वजह से आपको बड़ी रकम प्राप्त हो सकती है
प्रेम – आज जीवन साथी के साथ संबंध खुशनुमा व सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे तथा परिवार में उनका सहयोग व उचित देखभाल की वजह से आप तनाव मुक्त रहेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा डायबिटिज लोग अपना चेकअप जरूर करवाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप लोहा का दान करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में विराजमान हैं आज अगर आप किसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो भरपूर प्रयास करें सफलता आपका इंतजार कर रही है इस समय ग्रह गोचर आपको हर परिस्थिति में आसानी से जूझने की शक्ति प्रदान कर रहा है कोई लाभदायक यात्रा भी संपन्न हो सकती है
वित्त – आज आपका अति आत्मविश्वास आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है जिम्मेदारियों को अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटने का प्रयास करें इससे आप तनाव मुक्त होंगे तथा अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे परंतु खर्चों की अधिकता बनी रहेगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अपने संपर्क सूत्रों को ज्यादा मजबूत करें पब्लिक रिलेशन आपके लिए काम के नए सोर्स बना सकते हैं सहयोगियों का पूरी तरह काम के प्रति समर्पण लाभ के नए मार्ग प्रशस्त करेगा ऑफिस का माहौल भी सुकून भरा और शांतिपूर्ण बना रहेगा
कैरियर – आज मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा नजर आएगा
प्रेम – आज पति पत्नी में कुछ भावनात्मक दूरिया आ सकती हैं बेहतर होगा कि एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित होगी
स्वास्थ्य– आज यूं तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की चिंता न करें लेकिन अपनी दिनचर्या के प्रति पूर्ण सजग रहने की आवश्यकता है आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज आप लोहे की कटोरी में तेल भरकर दान करें लाभकारी होगा
13 February 2021 Rashifal मीन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में विराजमान हैं आज पिछले कुछ समय से रुके हुए कार्यों में गति आएगी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी परिवार तथा फाइनेंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लाभदायक रहेंगे आपके स्वास्थ्य में सुधार आने से अपने अंदर भरपूर ऊर्जा महसूस करेंगे
वित्त – आज परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं आलस की वजह से कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह जाएगा यह समय आराम की बजाय काम करने का है अनिर्णय की स्थिति में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है आपके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय कोई और ले सकता है इसलिए अपनी योजना व गतिविधियों को गुप्त ही रखें तो उचित रहेगा क्रोध और आवेश पर भी नियंत्रण रखना आपको अपने कार्यों के प्रति फोकस करेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित मिला कॉन्ट्रैक्ट आपको आर्थिक स्थिरता दिलाएगा
प्रेम – आज पति पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक कार्यभार तथा थकान की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा ध्यान और मेडिटेशन करना इस समस्या का उचित इलाज है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग नारंगी होगा आज आप तेल का दान करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें