Horoscope Today | Horoscope 14 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 14 जुलाई 2020
पढ़ें 14 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 14 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 14 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
14 July 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन मंगलमय होगा आज चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में स्थित होंगे आज आप अपने मन पर नियंत्रण रखें अपने आप को शांत रखें आज आप पिछले कुछ समय से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन आज आप पर सबका ध्यान आएगा लाइमलाइट आप पर रहेगी और आप आसानी से इस अवसर का लाभ उठाकर खुद को साबित कर पायेंगे यह किसी नए दोस्त के मिलने पुराने के सामने आने या कार्यस्थल की किसी स्थिति से सम्बंधित भी हो सकता है आज आपके मालिक केवल वे सुनेगे जो वे सुनना चाहते हैं और यह स्थिति स्वतंत्र रूप से अपने आप को व्यक्त करने से आपको रोकती है आपके सहयोगियों ने ऐसी स्थितियों में बहुत अच्छी तरह से आप का समर्थन किया है और ये समय उन लोगों से प्राप्त हुई मदद की सराहना करने का समय है जब आपके मालिक का मन स्थिर होगा तब आपके धन प्राप्ति के योग है आज का दिन पुरानी बातो को दफ़न करने का समय है क्योंकि यथार्थवादी प्रभाव आपकी जिंदगी में आयेंगे नई शुरुआत सभी मोर्चों पर संकेत दे रहे हैं आप एक दूसरे को प्यार करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करेंगे या आप ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है जिससे आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत होगी आपको ये पहचान करने की जरुरत है की कौन सी चीज़ आपको पीछे की तरफ धकेल रही थी ताकि आप उसे छोड़कर आगे की तरफ अपनी जिंदगी को ले जा सके सेहत और स्वास्थ्य केवल शरीर की ही अवस्था नही है बल्कि इसका सम्बन्ध मन से भी है इस बात को समझने के लिए आज का दिन बहुत उपयुक्त है आज आपको चाहिए कि अपने मन में जमा हुआ सब अतिरिक्त कबाड़ साफ़ कर दें और खुद को शांति से समझकर देखें असंभव को प्राप्त करने का प्रयत्न न करें | इसके स्थान पर जो आपके पास है उसका आनंद लें आप पायेंगे कि आपको वो संतुष्टि मिल गई है जिसे आप पाना चाह रहे थे आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप सुन्दर काण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप हर किसी की नजर में हैं जल्दी ही आप अपने दुश्मनों को पहचान लेंगे इसलिए सावधान रहें क्योंकि ये लोग आपको भड़काकर आपको गलत साबित करना चाहते हैं यदि बहुत ज्यादा विरोध हो रहा हो तो पीछे हट जाएँ और शान्त रहे आज आपको अत्यधिक खर्चो का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण करे एवं यह ठीक है की आप अपने मुश्किल समय के लिए पैसे बचाते है जो की बुद्धिमता वाला काम है लेकिन आज आप अपने या अपने किसी ख़ास व्यक्ति जो आपके बहुत निकट है उसके लिए किसी छोटी सी पार्टी का अयोजन कर सकते है आज आपको अपने पार्टनर या लाईफ पार्टनर के बारे में कोई ऐसी सूचना मिलेगी जिससे आपको खुशी मिलेगी और आप इसके आधार पर कोई निर्णयात्मक कदम भी उठा सकते हैं लेकिन ऐसा करते हुए भी शांति बनाये रखें आपके लिए अच्छा होगा आपको आज का दिन आराम से गुजारना होगा सुबह उठने से ही लेकर आप काफी आलस सा महसूस करेंगे जिसका असर आप पर पूरे दिन बना रहेगा दिन जैसे ही आगे बढ़ेगा जोड़ों का दर्द और कमरदर्द की समस्या गंभीर रूप लेती दिखाई दे रही है और आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा कि आप ऐसे कार्य न करें जिनसे दर्द बढ़ जाए इसलिए आज आप आराम करें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमानजी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
Anant Chaturdashi 2020 – अनंत चतुर्दशी व्रत, पूजा विधि, व्रत कथा, तिथि व पूजा मुहूर्त
14 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको आगे बढने के बहुत अवसर मिलेंगे ध्यान रखें जल्दबाजी न करें अपने सोच समझकर ही आगे बढ़ें आज आपको कई प्रयास करने होंगें सब कुछ भाग्य पर ना छोड़ें आपकी मेहनत ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगी मामूली आज आपको छोटी छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने कार्य व्यापार व्यवसाय शान्ति बनाए रखे आज आपको धैर्य की एक बड़ी मात्रा की जरूरत है खासकर जब आप अपने सहकर्मी के साथ कार्य करे क्रोध को दूर रखे आप अभी तक प्यार के मामले में कोई भी जरुरत होने पर केवल बोलकर ही काम चलाते रहे हैं लेकिन अब आप अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपने प्रेमी जीवन साथी की सलाह अवश्य लें एवं गंभीर रहे जो लोग आपको अपना करीबी समझते हैं आज आप उनके लिए प्यार और सहायता का स्रोत बनना चाहते हैं लेकिन उनकी देखभाल के साथ साथ अपनी सेहत को भी नजर अंदाज न करें किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचने के लिए घर का बना खाना यहां तक कि अपने घर का ही पानी पीएं आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप सुन्दर काण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में सकारात्मक सोच रखें क्योंकि सकारात्मक सोच इससे आपको भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा अगर कोई आपसे उलझने की कोशिश करता भी है तो आप शांति बनाये रखें और दृढ़ता से अपनी बात सामने रखें आज आपकी धार्मिक तथा विज्ञान के कार्यों में रूचि रहेगी आज आप अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है आज आपको नया जोश प्राप्त होगा और आपको आशावादी रहकर उन्हें पकड़ना है यह आपके कार्य क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा और आगे जाकर आपकी कार्य क्षेत्र संबंधित समस्याओं का निराकरण करने में मदद करेगा आज आपको अपने साथी के अचानक आये बदलाव के कारण को जानने में मदद मिलेगी आप कुछ समय से उसपर कम ध्यान दे रहे थे आज अपने साथी को लाड़ प्यार करने का दिन है आज अपने साथी को लंबी सैर या खरीदारी पर लेकर जायें एक साथ भोजन करें आज किसी परिजन को थोडा बीमार होने के कारण आपकी देखभाल की जरुरत पड़ सकती है आप खुद को उसकी देखभाल करेंगे लेकिन साफ़-सफाई का ध्यान रखें और हाथों को कई बार धोएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ǀआज छोटी-छोटी चीजों के बारे में विशेष सावधानी रखें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
KAMIKA EKADASHI 2020 – कामिका एकादशी की व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व व मुहूर्त
14 July 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके द्वारा लिया गया फैसला बदलना पड़ सकता है आपको जीवन में आने वाली चीजों के प्रति अधिक जिम्मेदार रवैया अपनाना होगा आप अपने पहले तय किये गया कार्यक्रम के अनुसार नही चल पायेंगे क्योंकि आपको कुछ बदलाव करना बहुत जरूरी होगा आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो की आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पंहुचा सकते है वे आपके बारे में अति गोपनीयता से आपके बारे में गलत बाते आपके मालिक तक पंहुचा सकते इसलिए सावधान रहने की जरुरत है अपने क्रोध को संयमित रखे ताकि आपके कार्य पर इसका उल्टा प्रभाव न पड़े आज आप और आपके साथी के लिए आज जीत की स्थिति बनी हुई है आपकी कामुक भावना आप पर हावी है जिसके कारण आप मजबूर है इसी तरह की आग दूसरी तरफ भी विद्यमान है सचेत रहे और पूछे आप निराश नहीं लौटेंगे सिर्फ एक छोटी सी कोमल और प्रेम भरी मुस्कान की आवश्यकता है और वैसे भी आप एक समझदार साथी है आज आप बाहर से तो शांत स्वभाव के आदमी हैं लेकिन अन्दर से आप भावनाओं के तूफ़ान में फंसे रहते हैं शारीरिक समस्याओं में उलझे रह सकते हैं इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी इससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं नए लोगों से मिलें इससे आपको नए अवसर मिलेंगे इससे आपको फायदा होगा आप परिवार या घर की बनावट में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में धन लाभ प्राप्त होगा और अपने कैरियर से संबंधित योजनाओं के अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों नतीजों पर विचार करेंगे आप कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने कैरियर से संबंधित योजना का एक नक्शा तैयार करें जिससे आप लाभ और हानि का विश्लेषण कर सके दोबारा अपने निर्णय का पुनर्मूल्यांकन करे एक जानकार व्यक्ति से राय प्राप्त करना भी सार्थक हो सकता है आज लाईफ पार्टनर से आपकी लड़ाई हो सकती है और अगर स्थिति अधिक खराब हुई तो अलग होने की नौबत भी आ सकती है लेकिन आपको शांति बनाये रखनी होगी खुद पर अपने अहंकार को हावी न होने दें आप अपनी सेहत के बारे में जागरूक हैं तो आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा हालंकि आज आपको खाने पीने के अच्छे मौके मिलेंगे लेकिन अपने स्वास्थ्य के लिए आप अपनी पिछली बुरी आदतों को सुधारे बुरी लतों से छुटकारा पाने के लिए अपनी जीवनशैली को अच्छा बनाए आज किसी भी लालच के चक्कर में पड़कर अपनी मेहनत को बेकार न करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
Shiv Puja Flowers – किस मनोकामना के लिए कौन से पुष्प से करें भगवान शिव की पूजा
14 July 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय के लिए अच्छे मौके मिलेंगे आज आपके लिए एक भाग्यशाली दिन है आप किसी भी बैठक या बातचीत में श्रेष्ठ स्थान पर रहेंगे आप बहुत आसानी से किसी भी घुमावदार स्थिति से बाहर आ जाएंगे आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी अगर आप एक संपत्ति में आज निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक अच्छा सौदा मिल सकता है। सावधानी से दस्तावेजों को पढ़ने के बाद ही अपने हस्ताक्षर करे क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपनी पसंद को जाहिर करने के लिए आज का दिन बिलकुल अच्छा नही है हो सकता है कि आपको गलत समझा जाए उस समय तक इन्तजार करें जब तक सामने वाला आपसे खुद बात न करना चाहे धीरज का फल मीठा होता है अपनी दोस्ती और भावनाओं को नियंत्रण में रखें आज आप आराम करें आज आप अपनी देखभाल करें अपने लिए एक ब्यूटी सेशन बुक करें आज आप बहुत जल्दी चमकते हुए और ग्लैमरस दिखेंगे आपके आसपास के सभी लोग आपसे अच्छा व्यवहार करेंगे आज आप कोई भी गरिष्ठ पदार्थों का सेवन न करें इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप बन्दरो को चने खिलाए लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको मदद की जरुरत है और आप जितनी जल्दी यह बात समझ लेंगे उतना ही अच्छा है समय रहते किसी दोस्त से मिली मदद से आप फिर से जीवन में आपस आ पायेंगे जिन बदलावों का आप विरोध करते आ रहे हैं उनकी महत्ता आपको अब समझ में आएगी और आप खुद उन्हें करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे अपनी व्यवाहरिक जरूरतों के रास्ते में अपने अहम को न आने दें आज आपको धन लाभ प्राप्त करेंगे एवं लॉटरी और सट्टाके द्वारा भी लाभ प्राप्त कर सकते है परन्तु ये धन लाभ कई तरह की जिम्मेदारियां भी साथ लायेगा जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना है आपको इस पैसे के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण काम का निर्वहन करना पड़ सकता है इस उपहार की वजह से आज आप कुछ हलकी फुलकी खरीदारी भी कर सकते है आप पिछले काफी समय से किसी के जबर्दस्त प्रशंसक हैं लेकिन कुछ घटनाओं से आपको ऐसा लगा है कि आप ने उनके चक्कर में बस अपना समय व्यर्थ किया है जिसपर आप इतना ध्यान और प्यार न्योछावर कर रहे हैं वह इसके लायक नही है इसलिए इस प्रकार के भ्रम में ना पड़े आपके लिए अच्छा होगा अपने जीवन साथी से अच्छा व्यवहार रखें आज आप काफी आवेग में रहेंगे आज आप अपने एक्सरसाइज कार्यक्रम के दौरान सामान्य से अधिक मेहनत करेंगे इसीलिए आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि कि कहीं आपकी किसी मांसपेशी में खिंचाव न आ जाए या आप अधिक थक जाएँ सारा मानसिक तनाव धुल जाएगा आप ऊर्जा से भरे और खुद को हर स्थिति के लिए तैयार पायेंगे आज सामान्य वर्ग के लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग तांवा कलर होगा आज आप बजरंग बाण का पाठ करें लाभकारी होगा
Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार के व्रत शुरू, जानें व्रत के दौरान क्या खाएं और किस चीज से करें परहेज
14 July 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप सामान्य से अधिक भावनात्मक रहेंगे दूसरे लोग इसका फायदा उठा सकते हैं कार्यस्थल पर कार्य का दबाव रहेगा जिससे थकान का अनुभव करेंगे कुछ कार्य सहकर्मियों को दे काम थोडा भले ही करें लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय के लिए बाहर जा सकते हैं जिन विद्यार्थियों ने वीजा के लिए आवेदन किया हुआ है उनका काम आज पूर्ण होने के आसार बन रहे है आपका कार्य स्थान का परिवर्तन ऐसी जगह हो सकता है जिससे आप अनजान हो आपको इस अवसर का लाभ उठाना है ताकि ये मौका कही हाथ से न निकल जाये जिससे आपके कैरियर को नयी गति मिलेगी आज आपको अपने किसी करीबी से प्यार मिलेगा आज आप ख़ास तौर पर मस्ती महसूस करेंगे इस खूबसूरत समय को अपने लाईफ पार्टनर के साथ बिताएं और कुछ खूबसूरत यादें बनाए आज आप अपने पार्टनर के लिए कुछ ख़ास कर सकते हैं और उसकी खूब प्रशंसा करेंगे अकेले आदमी आज किसी ख़ास व्यक्ति से मिल सकते हैं दूसरों के बारे में सोच सोचकर खुद को तनाव न दें क्योंकि जब तक आप यह सब करते रहेंगे पूरी तरह व्यर्थ के सोच विचार और चिंता से उबर नही पायेंगे अगर दवाईयों से अधिक फायदा नही हो पा रहा है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना ही ठीक रहेगा योग और ध्यान से बहुत आराम मिलेगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग डार्क पिंक होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये आज आपको बड़े रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इसलिए अपने व्यापार और कैरियर की तरफ अधिक ध्यान दे आपके वेतनमान में बढोतरी की संभावना बन रही है और आपकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी चाहे आप किसी भी पद पर हो एवं किसी भी विभाग में हो आपकी सृजनात्मक शक्ति दिन प्रतिदिन बढती ही जायेगी लेकिन इसके साथ-साथ आपका काम भी बढ़ता जाएगा ऐसी स्थिति में आपको अरोमा थेरेपी की साथ साथ मसाज करवाकर भी खुद को आराम देना चाहिए नियमित रूप से एक्सरसाइज आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और इससे आप अपने दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक रूप से फिट रहेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप भावनात्मक व्यवहार करेंगे स्पष्ट सोच रखते हुए यह समझने की कोशिश करें की आपकी इच्छाएं क्या हैं और आपके लिए अच्छा क्या हैं आपके भीतर कुछ ऐसी भावनाए पैदा हो सकती हैं जो आपको कुछ सीमायें लांघने के लिए मजबूर कर सकती हैं इसलिए ऐसा कोई भी फैसला न ले आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय एवं नौकरी के कार्य को पूरा करने के लिए काफी समय मिलेगा हालांकि आप अपने आप को बेचैन असावधान और सुस्त महसूस करेंगे क्योकि आपका ध्यान केंद्रित नहीं है इसलिए एक दिन की छुट्टी ले और आराम करे यह काफी हद तक आपके तनाव को दूर करने में मदद करेगा आज का दिन अपने परिवार को समर्पित करें कैरियर और अन्य बाहरिक विचार आपका ध्यान अपनी और आकृष्ट कर सकते है हालांकि आपके रिश्ते की स्थिति पिछले कुछ दिनों से थोड़ी अनिश्चित हो गयी है इसलिए ये समय की मांग है की आप अपने परिवार की तरफ भी पूर्ण रूप से ध्यान दे ऐसा आपको लगेगा की आपकी वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचा है परन्तु कुछ विचारशील और संवेदनशील अपने साथी के लिए करना आपको काफी पुरस्कृत कर सकता है इसलिए अपने साथी के तरफ भी ध्यान दे आज आप अपनी त्वचा की देखभाल अच्छी तरह से करें एक समय तो यह बिलकुल शीशे की तरह साफ़ हो जाती है और जल्दी ही फिर कील-मुंहासों से भी भर जाती है हर रोज खूब सारा पानी पीयें आपके लिए अच्छा होगा विद्यार्थी और प्लेयर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आप अपनी कला को प्रदर्शित कर सकते हैं आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
14 July 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको कई सारे मुद्दे सलझाने हैं और ये सभी काफी महत्व के मसले हैं इन सबके चक्कर में आपको कम समय मिल पायेगा और आप इन सबमे फंसा हुआ सा अनुभव करेंगे इसके अलावा आज आपको कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा जो कुछ अलग सी दिखाई दे रही हैं आप आज अपनी परेशानी के चलते कुछ ऐसा कह या कर सकते हैं जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है इस समय उन लोगो से अपने आप को अलग करने प्रयास करें जो आपके विचारो से असहमत है या जो आपके साथ चलने या सहयता करने में असमर्थ है आज आप उसी के साथ में रहे आपके कार्य व्यापार में आपका सहयोग करें एवं आपकी बात का समर्थन करें आज आप अपने जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे अच्छे श्रेष्ठ समय का आनंद उठाएंगे आज आप अपने प्रेमी के साथ में खुशमिजाज रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे आज आप अपने करीबियों के लिए अपना जीवन अर्पण भी कर सकते हैं इस प्रकार की भावना आपके अन्दर आ सकती है आज आप अपनी भावनाओं पर सहज नियंत्रण रखें सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आज का दिन काफी समस्याओं से घिरा हो सकता है इसलिए सावधानी रखें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप सुन्दर काण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें