AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 15 December 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 15 अक्टूबर 2020

Aaj Ka Rashifal

पढ़ें 15 December 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

15 December 2020 Rashifal मेष राशि

विवरण – आज कुछ समय बाद परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेंगी इसलिए बेहतर है कि दिन की शुरुआत में ही अपने कार्य संबंधी रूपरेखा बना लें विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे
वित्त – आज आपकी किसी मित्र के साथ कहासुनी हो सकती है इस समय धैर्य और संयम से काम लें वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा कोई भी यात्रा करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा इंश्योरेंस व कमिशन संबंधी बिजनेस करने वाले लोग ज्यादा सफल रहेंगे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से
कैरियर – आज नौकरी पेशा लोगों को काम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है
प्रेम – आज विवाहित जीवन तथा प्रेम संबंध दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे तथा भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal वृष राशि

विवरण – आपके जीवन में कुछ समय से चल रहे तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आप पुनः अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे घर की सुख सुविधाओं संबंधी जरूरतें पूरी करने का आपका पूर्ण प्रयास रहेगा आय के भी नए स्रोत बनने की संभावना है
वित्त – आज आप अन्न के व्यापार में निवेश करें इसमें आपको मुनाफा होगा अभी आपने जितने व्यापार किए हैं उनमें आपको ज्यादा फायदा नहीं हुआ है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज के दिन भी किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए ऑफिस जाना पड़ सकता है
कैरियर – आज आपके काम संबंधित और ज्ञान प्राप्त करना आपके लिए जरूरी होगा
प्रेम – आज आपका उत्तेजित स्वभाव आपके दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न कर देता है भावनात्मकता पूर्ण व्यवहार रखने से घर का माहौल सुमधुर हो जाएगा
स्वास्थ्य– आज असंतुलित दिनचर्या तथा खान पान की वजह से पेट खराब रहेगा इस वातावरण में अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal मिथुन राशि

विवरण – आज अगर प्रॉपर्टी के सेल परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें इस समय ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में है आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान आपका आत्मिक उत्थान करेगा
वित्त – आज आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा और अब आपको प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में व्यापारिक मंदी की वजह से चिंता रहेगी इस समय काम करने की प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई अनचाहा कार्य मिलने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा
कैरियर – आज आपको मित्र के द्वारा अपने काम में मदद या मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के मध्य उपज रहे तनाव का असर घर परिवार पर भी पड़ सकता है हालांकि आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम रहेंगे
स्वास्थ्य– आ गले तथा छाती में कफ संबंधी इंफेक्शन हो सकता है लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सिंन्दूरी होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal कर्क राशि

विवरण – आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ महसूस करेंगे इस समय आपके लक्ष्य व कार्य प्राथमिकता में रहेंगे कोई भूमि संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी रिश्तो की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा
वित्त – आज आप धन का अधिक व्यय न करें क्योंकि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है इसलिए अधिक धन खर्च न करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हो जाएंगी परंतु कार्यस्थल की आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है कर्मचारियों के साथ भी उचित सामंजस्य बना रहेगा
कैरियर – आज काम संबंधित आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी जिसको आप बखूबी निभा पाएंगे
प्रेम – आज पति पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे
स्वास्थ्य– आज नसों में खिंचाव और दर्द की समस्याएं रह सकती है व्यायाम अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal सिंह राशि

विवरण – आज आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में समय व्यतीत करेंगे घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा आपके मस्तिष्क में नई नई योजनाएं बनेंगी जो कि घर और व्यवसाय दोनों के लिए उचित साबित होंगी
वित्त – आज आपको अचानक कहीं से अधिक धन प्राप्त हो सकता है इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका कार्य अच्छा चलेगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय में इस समय कड़ी मेहनत की आवश्यकता है पिता या पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से आज भी समय देना पड़ सकता है
कैरियर – आज काम करते समय दस्तावेजों को ठीक से जांच लेना होगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करना उचित नहीं है
स्वास्थ्य– आज अनुचित खानपान की वजह से पाचन संबंधी समस्या रहेगी इस समय स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ ब्राउन होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal कन्या राशि

विवरण – आज इस समय आपके लिए बेहतरीन ग्रह स्थितियां बनी हुई है आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक व खुशनुमा बना रहेगा
वित्त – आज आपको फैक्टरी में अधिक मुनाफा हो सकता है बहुत समय से आप मुनाफे का इंतजार कर रहे थे
व्यवसाय– आज मशीनरी और कारखानों संबंधित बिजनेस के लिए फायदेमंद परिस्थितियां बनी हुई हैं ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डाल सकता है इसलिए बेहतर होगा कि सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखें
कैरियर – आज काम की जगह आज आपका वर्चस्व बना रहेगा
प्रेम – आज परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा पति पत्नी के आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे
स्वास्थ्य– आज इस समय खांसी जुकाम व बुखार की समस्या रह सकती है लापरवाही ना बरतें और वर्तमान मौसम से अपना बचाव अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान बाहुक का पाठ करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal तुला राशि

विवरण – आज का दिन अपने मन मुताबिक गतिविधियों में व्यतीत होगा प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहेंगे अपने परिजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा विद्यार्थी वर्ग भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरा ध्यान देंगे
वित्त – आज आपकी वित्तीय योजना में सुधार होगा इसे सुधारने के लिए आप बहुत दिनों से प्रयास कर रहे थे
व्यवसाय– आज कैरियर तथा कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप अथक प्रयास करेंगे और आपको अपने इन प्रयासों का उचित लाभ भी प्राप्त होगा शेयर्स सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि इस समय इन कार्यों में नुकसानदायक स्थितियां बनी हुई है
कैरियर – आज धातु संबंधित व्यापार में थोड़ा नुकसान हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा
स्वास्थ्य– आज शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस होगी काम की अधिकता की वजह से तनाव भी हावी हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप हनुमान जी को अर्क पुष्प की माला अर्पित करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal वृश्चिक राशि

विवरण – आज आप अधिक से अधिक समय अपने परिजनों के साथ व्यतीत करने का प्रयास करेंगे घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी नेतृत्व करने की आपकी क्षमता द्वारा कई कार्य सुचारू रूप से पूरे भी होंगे
वित्त – आज आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक निवेश न करें कम निवेश में ही आपको अधिक मुनाफा होगा
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है आपको अपनी मेहनत व योजनाओं में उचित सफलता हासिल होगी तथा भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने की भी कोशिश करेंगे इस समय कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा ना उलझें
कैरियर – आज युवा व्यक्ति अपने क्षेत्र में प्रगति करेंगे और अपने कैरियर को अच्छा बनाएेंगे
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी अपने खान पान के प्रति लापरवाही ना बरतें तथा उचित आराम भी लें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal धनु राशि

विवरण – आज अधिकतर समय व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा साथ ही सफलता मिलने से मानसिक शांति भी मिलेगी आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन भी रहेगा
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप इसका कार्य किसी को न सौंपे स्वयं मेहनत करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से दिन अति उत्तम है कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा साझेदारी संबंधी कार्यों में धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है
कैरियर – आज काम को नए तरीके से करने की आवश्यकता है
लव– घर के सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य– इस समय वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए भरपूर प्रयास करें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप हनुमान जी गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal मकर राशि

विवरण – आज आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए अपना आत्म अवलोकन अवश्य करें इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है दृढ़ निश्चय होकर काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होंगी
वित्त – आज आप दूसरों की बातों में आकर अपनी आर्थिक स्थिति को न बिगाड़े आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास करें आत्मविश्वास को भी मजबूत करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से कार्य सुचारू रूप से होते जाएंगे इसमें मार्केटिंग संबंधी कार्य पर भी ध्यान दें रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है
कैरियर – आज पारिवारिक व्यापार को आगे बढ़ाना आपके लिए संभव होगा
प्रेम – आज पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा
स्वास्थ्य– आज गैस व कब्ज की शिकायत रह सकती है अपना खान पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का महरुम होगा आज आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal कुम्भ राशि

विवरण – आज प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं घर के बदलाव संबंधी विषयों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा
वित्त – आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपने घर परिवार वालों की मदद लेनी पड़ेगी क्योंकि बहुत समय से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है
व्यवसाय– आज कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होगी क्षेत्र में भी रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें क्योंकि यह संबंध आपके लिए भविष्य में लाभदायक साबित होंगे
कैरियर – आज काम से जुड़ा टारगेट वक्त से पहले पूरा होगा
प्रेम – आज घर में अधिक हस्तक्षेप तथा रोक टोक करना पारिवारिक सदस्यों को नाराज कर सकता है। सबको अपने तरीके से काम करने की स्वतंत्रता मिलना जरूरी है
स्वास्थ्य– आज पालतू जानवरों के साथ छेड़छाड़ ना करें उनके द्वारा आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 December 2020 Rashifal  मीन राशि

विवरण – आज यह समय निवेश करने के लिए बहुत ही उत्तम है घर के बुजुर्गों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा बच्चों को आपके मार्गदर्शन में कोई विशेष सफलता हासिल हो सकती है
वित्त – आज आप आलस की वजह से कुछ काम नजरअंदाज कर देंगे जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा इस समय अपना आत्मविश्वास व कार्य क्षमता को मजबूत बनाकर रखना अति आवश्यक है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आज नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा और इसके आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे हालांकि कुछ व्यापारी लोग अपने निजी कार्यों की वजह से कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित जिम्मेदारी को किसी के साथ बांटना आज मुश्किल हो सकता है
प्रेम – आज वातावरण सुखद रहेगा विपरीत व्यक्तियों से मेल मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें लव पार्टनर से अच्छे संबंध बनेंगे
स्वास्थ्य– आज जोड़ों व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है व्यायाम और योगा के लिए समय अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *