AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 15 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 15 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 15 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 15 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 15 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

15 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बिलकुल सही है आज आप सामान्य से अधिक आक्रामक और दृढ व्यवहार करेंगे इससे आसपास के लोगों को आश्चर्य होगा उन्हें शायद आपके बारे में अपनी राय बदलने पर भी मजबूर होना पड़े लेकिन उनके आश्चर्य की भावना से आपको आज जरुरी मौका मिल जाएगा इस अवसर का फायदा उठाने से न चूकें आज आपके कार्य व्यापार व्यवसाय में कुछ चीजें आपके अनुसार नहीं होगी जैसे की अपने योजना बनाई थी लेकिन आपको इस कारण से आक्रामक नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आपके सारे प्रयास बर्बाद हो सकते हैं कार्य में प्रगति के लिए आपको धैर्य की आवश्यकता होगी आज आपका साथी आपसे दूर हो सकता है या आपका बहिष्कार कर सकता है अपने प्यार अपने साथी को तर्क वितर्क में जीतने का मौका दे अपने साथी को आपके बिना बोले अपना मन मस्तिष्क पढ़ने दे कुछ कदम आगे जाकर अपने प्यार अपने साथी की मदद करे और इस तरह से आपका साथी आपकी सूक्ष्म कदमो की सराहना करेगा आज आप इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें सामने आ सकती हैं पिछले कुछ समय से आपकी समझ में भी यह बात आ गई है कि आपको अपनी डाइट में काफी सारे बदलाव करने की जरूरत है और आज आपको इसके अच्छे परिणाम दिखाई भी देंगे इससे आपका मानसिक तनाव कम हो जायेगा आज सामान्य वर्ग के लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज ऐसी स्थितियां आ सकती हैं जो आपको बिना सोचे काम करने के लिए मजबूर कर सकती हैं आज आप अपने बच्चों या छोटे बहन भाइयों के लिए सुरक्षात्म्क रवैया अपनाएँ आप बहुत अच्छी तरह सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे और यहां आपका बहुत अच्छा स्वागत होगा आज अनुशासन और कड़ी मेहनत आपके विशिष्ट गुण हैं आज अपने कार्य क्षेत्र से आपका मोहभंग हो सकता है क्योकि आपको लगेगा की आपका कैरियर रुक सा गया है हालांकि कड़ी मेहनत हमेशा साथ देती है आज आप चमकती हुई परियोजनाओं में निवेश न करे या ज्यादा उत्साह में न आए क्योंकी आपका निर्णय गलत साबित हो सकता है आज आप दोनों का सम्बन्ध काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है आप अचानक अपने किसी करीबी को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते हैं और इससे आपको अपने सम्बन्ध की दिशा से जुड़ा सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी और आप अपने पुराने सम्बन्धो को अच्छा बनाने में सफल होंगे आज आपने एक नया वर्कआउट आजमाया है और इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं और इसको करने में आपको काफी मदद मिलेगी आपकी कमर कुछ इंच घट गई है और अब आप पहले से अधिक सक्रिय और उर्जावान महसूस कर रहे हैं आप किसी नयी हॉबी की तरफ झुकाव महसूस करेंगे और पूरी तरह इसमें खो जायेंगे आज का दिन काफी सकारात्मक भी रहेगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप गणेश जी 12 नाम लेकर हरी दूर्वा चढ़ाएं लाभकारी

15 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके सामने अदभुत अवसर आयेंगे और आप उनका पूरा लाभ उठाने के लिए बहुत उत्साह में हैं आज अगर आप अपने दिल की सुनेंगे तो धन निजी जीवन तथा संबंधों में भी बहुत सफलता मिलेंगीआज आपका वित्त और धन अस्थिर रह सकते हैं और आप अपने आप को नुकसान की स्थिति में पा सकते हैं पर आप ज्यादा चिंता न करे क्योकि यह एक छोटा नुकसान हो सकता है सतर्क रहे आपका परिवार हमेशा आपके साथ है और आपके बचाव में खड़ा है आप बहुत जल्दी इस घाटे को पूर्ण करने में सक्षम है। यदि आप एक व्यवसाय में हैं तो आप के लिए एक अतिरिक्त कदम उठाने के लिए आपके कर्मचारी आपके साथ है आप उनके साथ विनम्र रहे और समय आने पर उन्हें उचित इनाम दे आज आप किसी अलग संस्कृति या किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं आप इस आदमी के लिए काफी उत्सुक और भावनात्मक अनुभव करेंगे आज अपने आप को दुर्घटनाओं और चोटों से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी रखें क्योंकि आज लगी हुई छोटी चोटें भी गंभीर सिद्ध हो सकती हैं आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन किसी भी स्थिति में किसी शारीरिक तकलीफ के प्रति लापरवाही से काम न लें सामान्य वर्ग के लोगों का दिन अच्छा रहेगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप हरी मूंग जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप पिछले कुछ समय से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन आज आप पर सभी लोग ध्यान देंगे आज आप एक साथ कई परियोजनाओं के बोझ तले दबा हुआ सा महसूस कर सकते हैं आप अपने कार्य को कुछ देर से शुरू कर पायेंगे क्योंकि काम के बोझ से आप अपने को थका हुआ महसूस करेंगे आप एक के बाद एक काम के कारण अपने आपको एक परेशानी में फंसा हुआ महसूस करेंगे अपनी प्राथमिकताएं तय करे और यदि संभव हो तो एक ब्रेक ले या संक्षिप्त समय अपने लिए निकाले आपकी धन की स्थिति काफी मजबूत है और आपको अपने पैसे के निवेश पर ब्याज भी प्राप्त होगा आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के आमने सामने बैठकर वार्तालाप करे दिन के अंत तक आप अपने साथी के साथ बैठकर अच्छा महसूस करेंगे आप आज अपनी जीवनशैली में सचमुच कुछ स्वास्थ्यकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे आप धूम्रपान छोड़ने और स्वास्थ्यकर एक्सरसाइज शुरू करने का फैसला ले सकते हैं हालाँकि आपके सामने असली चुनौती इस नए रूटीन को बनाये रखने की होगी इसलिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता पड़ सकती है आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं एवं गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार के व्रत शुरू, जानें व्रत के दौरान क्या खाएं और किस चीज से करें परहेज

15 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे ǀ इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें आज आप सामाजिक कार्यो में भाग लें सकते हैं आज आपके गुणों की बहुत सराहना की जाएगी और इससे आपको अपने कार्य व्यापार में पुरस्कार भी दिया जाएगा आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए अदभुत सलाह भी मिल सकती है और आप अपनी मेहनत से उपलब्धि प्राप्त करेंगे नौकरी वर्ग में भी आपको पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी जो लोग पहले से किसी सम्बन्ध में हैं वे दिल से एक दुसरे के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहेंगे आप उनके साथ अकेले रहकर चुपचाप सी बातचीत के जरिये अपने विचार साझा करना चाहेंगे आज आप स्वयं निर्णय ले कि आपको क्या खाना है और क्या नही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक चीजें ही चुनें क्योंकि यही सर्वोतम विकल्प हैं आपको पूरा आराम मिले इसके लिए आपको अपना दृष्टिकोण ठीक करना होगा इससे आपके पास जीवन में अप्रत्याशित रूप से होने वाली मुश्किल घटनाओं से लडने का हौसला मिलेगा स्टुडेंट प्लेयर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने कैरियर को अच्छा बनाने में सफल होंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी अपने कार्य के लिए धन प्राप्ति भी संभव है आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में सकारात्मक सोच रखें और विश्वास पूर्वक कार्य करे एवं अपने ग्राहको के प्रति सहानुभूति रखे आज आपको कोई अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है आज आपको चारों तरफ से रोमांटिक सम्बन्ध के अवसर मिलेंगे लेकिन आपको अपना पार्टनर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोच लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या न आये अगर आपका पहले से कोई सम्बन्ध है तो आप इसे अगले स्तर पर ले जा सकते हैं आज आपका लाईफ वपार्टनर आपको लेकर काफी उत्साहित होगा आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा भोजन करें आज आप अपने शरीर की मसाज करवा सकते हैं अपने आप को सुंदर बनाने के लिए हेयर कटिंग नाखून आदि कटवा सकते हैं इससे आपके शरीर की सुंदरता बढ़ेगी स्टूडेंट प्लेयर आज आप अपने कार्य में आलस्य न करें क्योंकि आलस्य के कारण आप आपका काम पिछड़ा सकता है इसलिए आलस्य का परित्याग करें आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप ॐ गं गणपतए नमः का जाप करें एवं गणेश जी को हरी दूर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

Shiv Puja Flowers – किस मनोकामना के लिए कौन से पुष्प से करें भगवान शिव की पूजा

15 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली और प्रभावी रहेगा जो आज आपके हितेषियों तथा विरोधियों सहित सबके सामने आएगा अपने शुभचिन्तकों की बातों पर ध्यान दें और बाकी सब बातों की उपेक्षा कर दें आपके बड़े आपका साथ देंगे और जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर ध्यान दें आज कुछ नई चीजो से आपका कार्य क्षेत्र और भी बेहतर होगा आपको कुछ समय से अपने कार्य के प्रति प्रशंसा नहीं मिल रही थी ये पूरी तरह से आज गायब हो जाएगा और आपको उच्च वेतन और अधिक भत्तों के साथ एक दूसरी जगह नौकरी मिल सकती है जो आपकी सोच से परे थी हालांकि इस नौकरी के लिए आपका स्थानांतरण हो सकता है इसलिए इस निर्णय पर विवेकपूर्ण विचार करे और परिवार के अन्य सदस्यों की भी राय ले आज आपके रास्ते में कोई बड़ी बाधा आने वाली है इससे आपकी लव लाइफ और कैरियर दोनों ही प्रभावित होंगे इस समय जरूरी है कि आप अपने लाईफ लपार्टनर की बातों और शब्दों पर ध्यान दें आपके लिए अच्छा होगा आज आप अपने खाने पीने पर विशेष ध्यान दे आपको पाचन सम्बन्धी परेशानियों की शिकायत के साथ साथ स्वास्थ्य में भी बाधा ही पहुचेगी खुद को मानसिक रूप से शांत रखें और बाकी किसी चीज के बारे में न सोचें आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को हरी दूर्वा खिलाएं लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा आज आप बहुत महत्वाकांक्षी महसूस करेंगे नए अवसर आपके कार्य क्षेत्र में खुलेंगे और आप उनका लाभ लेने के लिए उत्सुक होंगे ध्यान रखे की आपकी उत्सुकता आपके सहयोगियों के बीच ईर्ष्या का कारण न बने इसलिए सावधान रहें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करे एवं अपने सहकर्मियों का समर्थन प्राप्त करें कुछ समय से आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में तनाव महसूस कर रहे हैं ध्यान रखें तनाव दूरियां बनती है इसलिए प्रेम पूर्वक रहने की कोशिश करें अगर आप किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परियोजना पर काम कर रहे हैं या इसी के बारे में कुछ नया शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको उम्मीद से कहीं जल्दी सफलता मिलने की संभावनाएं बन रही है एवं अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें आपके लिए अच्छा होगा स्टूडेंट प्लेयर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आपको सफलता प्राप्त होगी आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को मूंग दाल खिलाए लाभकारी होगा

KAMIKA EKADASHI 2020 – कामिका एकादशी की व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व व मुहूर्त

15 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप बहुत जल्दी में हैं आपको अपने सब कामों को निपटाने की गति जरा धीमी करनी होगी क्योकि जल्दी मे काम निपटाने के चक्कर में आपसे गलतियाँ हो सकती हैं इसीलिए धीमे चलें इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं और क्या कर रहें हैं आप अपने कार्य को संतोषजनक ढंग से करें आज अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थ महसूस करेंगे ये बाधा व्यर्थ की होगी लेकिन इन से पार पाना या इनकी गणना करना मुश्किल होगा हालाँकि क्रोध और चिड़ने से समस्या का हल नहीं निकलेगा इसके बजाय समय पर अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद ले आज आप अपने साथी को समय नहीं दे पाएंगे परन्तु आपको अपने साथी से बहुमूल्य व्यावहारिक और भावनात्मक समर्थन मिलेगा आपका साथी आज वित्त मामलों में भी आपकी मदद कर सकता है इसलिए अपने साथी का समर्थन करें आज आपके पेट में खराबी होने की काफी आशंका बनी हुई है आपको पीने का पानी और अन्य तरल पदार्थों के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी क्योंकि पानी से उत्पन्न बिमारियों की आशंका बनी हुई है आपको संक्रमण भी हो सकते हैं इसीलिए आज बाहर के खाने से भी परहेज करें आपको मुंहासों की समस्या भी हो सकती है परन्तु वह समय से ध्यान देने के बाद ठीक हो जायेंगे स्टूडेंट प्लेयर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आप मन लगाकर अपने काम को करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग बैगनी होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्तर को बड़ा कर सकते हैं अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें ऐसा कुछ भी किसी को न कहे जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें आज आप बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं आज आपका फोकस धन और व्यापार पर रहेगा अपने आप पर नियंत्रण रखे आज समप्ति के बारे में खोज खबर कर सकते है पर किसी भी तरह के धन वृद्धि उद्यम में न फंसे वेतन वृद्धि के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारीयों पर दबाव न डाले इसके लिए अभी सही समय नहीं है उत्तम रहेगा की अपने वर्तमान संगठन में अधिक ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करे आज आप दुसरे लोगों की लव लाइफ के हिस्सा न ले इससे आपको परेशानी हो सकती है आप उलझन में फंस सकते हैं इसलिए आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में ही समय व्यतीत करें आपके लिए अच्छा होगा जीवन में कई बार चीजें अपने हिसाब से होती हैं और जब कोई भी चीज अपने हाथ में न हो तो धीरज और शांति से इन्तजार करने के अलावा कोई रास्ता नही बचता अगर आप बेचैनी तथा अधीरता दिखाएँगे तो आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा किसी हिस्से में दर्द महसूस कर सकते हैं इसलिए आराम करें और कोई अच्छा सा खुश कर देने वाला संगीत सुनें आपको काफी राहत महसूस होगी स्टुडेंट प्लेयर अपने काम की तरफ ही ध्यान दें आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

Anant Chaturdashi 2020 – अनंत चतुर्दशी व्रत, पूजा विधि, व्रत कथा, तिथि व पूजा मुहूर्त

15 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में है आप एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें कार्य व्यापार व्यवसाय के लिए आज का दिन काफी अच्छा होगा आज आप दूसरों को अपने विचारों और अवधारणाओं को पेश करने के लिए इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हो सकता है की आपकी मासूमियत और ईमानदारी व्यंग्य और आक्रामकता से लोग ज्यादा परिचित नहीं हैं आज आप अपने सम्बन्ध की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं जो पहले से ही किसी के साथ समर्पित सम्बन्ध में है वे अपने रिश्ते का खोया हुआ रोमांस वापस पाने की कोशिश करेंगे सभी चुनौतियों पर आपका साहस भारी पड़ेगा और आप किसी भी चीज से नही डरेंगे आज रोड पर छोटी मोटी दुर्घटना होने की काफी आशंका बनी हुई है इसीलिए गाडी चलाते हुए या गली पार करते हुए काफी सावधान रहें क्योंकि टक्कर हो सकती है यहाँ तक कि अगर आप सावधान भी हैं तो भी आपको औरों की लापरवाही से चोट लग सकती है इसीलिए रक्षात्मक तरीका अपनाएँ आज थोड़ी सी अतिरिक्त सावधानी रखने से आप बहुत बड़ी परेशानी से बच जायेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

15 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप किसी अपराजेय शक्तिपुंज के समान महसूस करेंगे और किसी भी विरोध पर आसानी से विजय हासिल कर लेंगे आज का दिन उस काम को करने का बहुत अच्छा दिन है जो आप काफी समय से करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि आज आपको कोई नही रोक सकता आज सबसे महत्वपूर्ण काम करें सफलता आपके कदम चूमेगी आप सफलतापूर्वक अपने रचनात्मक कार्यो को खत्म करने में सक्षम होंगे इस जश्न को मनाने के लिए आप एक पार्टी की मेजबानी की योजना भी बना सकते हैं और जिन्होंने भी इस यात्रा में आप का समर्थन किया एवं अपने विरोधियों को भी समारोह में आमंत्रित करें अपनी कमाई और खर्च के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए भी प्रयास करते रहे अपने सम्बन्ध के बारे में सोचना बंद करें और आराम करें जिसकी आपको लम्बे समय से जरुरत है आप अपने प्रेमी जीवन साथी से अच्छा तालमेल रखें आप समस्याओं को और भी अच्छे तरीके से सुलझा पायेंगे इससे आपको नए जोश की अनुभूति भी होगी आपको ठंड या इसी तरह की कोई अन्य तकलीफ हो सकती है जो कम समय तक रहने पर भी तकलीफ देगी इसका ध्यान रखें कि आप क्या छू रहें हैं और कई बार अपने हाथ धो लें आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप गणेश जी के 12 नाम का पाठ करें लाभकारी होगा

 राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *