AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 16 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 16 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 16 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 16 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 16 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

16 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप इस बात के लिए अधिक सोच विचार ना करें कि अप्रत्याशित घटनाएँ क्यों हो रही हैं या बहुत देर क्यों हो रही है ये आपके भले के लिए भी हो सकता है जिसके फायदे अभी आपको दिखाई नही दे रहे हैं अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए कुछ नया प्रयोग करें जो लोग पहले आप पर शक करते थे और आपके निर्णय से सहमत नहीं होते थे वे आपके तर्क और दूरदर्शिता की आपकी शक्तियों से प्रभावित होंगे वित्तीय सफलता की इस अवधि का आप आनंद लें आज आप विलासिता से संबन्धित वस्तुओ पर व्यय कर सकते है जो आप लम्बे समय से करना चाह रहे थे आपके करीबी सम्बन्धियों से मिलने वाला प्यार आज दिन की खासियत रहेगा आप ख़ास तौर पर मस्ती महसूस करेंगे | इस खूबसूरत समय को अपने पार्टनर के साथ बिताएं आप आज अपने पार्टनर के लिए कुछ ख़ास कर सकते हैं और उसकी खूब प्रशंसा होगी अकेले आदमी आज किसी ख़ास व्यक्ति से मिल सकते हैं अपने शरीर के विकास के स्थान पर मानसिक विकास के बारे में सोचें आप अपने आपको शारीरिक रूप से तो फिट ही रखते हैं लेकिन अपने अत्यधिक काम करने वाले मन का उतना ध्यान नही रख पाते शांति रखें किसी ऐसे मनोरंजक कार्यकलाप में हिस्सा लें जिससे आपके मन को भी ताजगी का अनुभव हो अपना कुछ समय खुद को भी दें एकाग्र रहने और ध्यान की कोशिश करें और कई दिशायों में भागते हुए मन को कोशिश करके अपने विचारों को एक दिशा देने की कोशिश करें आज सूर्य आपके चतुर्थ भाव कर्क राशि में गोचर कर रहा है इससे आपको पढ़ाई के क्षेत्र सफलता प्राप्त होगी आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग पीला होगा अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं और सामाजिक कार्यो में भी भाग लेते रहे है आज आपके इन गुणों की बहुत सराहना की जाएगी और उनके लिए पुरस्कार भी दिया जाएगा आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए अदभुत सलाह भी मिल सकती है और आप वो सब पा सकते है जो अपने बलबूते पर प्राप्त कर लेंगे आज अपने आप को काफी व्यस्त महसूस करेंगे कार्यक्रम के बावजूद अपने साथी को खुश करने के मौके ढूँढने की कोशिश करेंगे आज आपको इतना प्यार मिल सकता है जिसका दुसरे लोग सिर्फ सपना ही देख पाते हैं शायद आप इसीलिए इसकी कीमत नही समझ पा रहे अपने प्रिय के लिए कोई गीत या गाना गा सकते हैं आज आपको शारीरिक रूप से थकाने वाले काम करने होंगे और आप इसका हर पल आनंद लेंगे ǀ आप इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और खेलों सम्बन्धी गतिविधियों में कमाल का प्रदर्शन करेंगे आप काफी मेहनत करते हैं और सफलता से जल्दी प्रभावित भी हो जाते हैं हालाँकि जब तक आहार का ध्यान रखेंगे इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नही होगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शिव को पीला चंदन लगाएं लाभकारी होगा

Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार के व्रत शुरू, जानें व्रत के दौरान क्या खाएं और किस चीज से करें परहेज

16 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप बारीकियों पर बहुत ध्यान देंगे और नई योजना बनाने में जुटे हुए हैं और आप इस पर बहुत मेहनत भी कर रहे हैं आपकी यह मेहनत आपके काम में भी दिखाई देगी और इस काम के लिए आपको काफी तारीफ मिलेगी आपके काम में आज पूरा दिन व्यतीत होगा अपने काम को और बेहतर बनाने के तरीके पर गौर करेंगे आप हाल ही में अपने पुरे किये गए कार्यो की समीक्षा करेंगे आज आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करने के मौके मिलेंगे स्वास्थ्य सम्बन्धी ऐसी समस्याएं जिन्हें आप काफी समय से नजरअंदाज करते आ रहे हैं अगर आज आपने उनके बारे में कोई कदम नही उठाया तो वे गंभीर रूप धारण कर सकती हैं आपकी विशेष आवश्यकताओं को देखते हुए आपका खाना भी विशेष होना चाहिए अपने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजें बिलकुल न खाएं अगर आप किसी लम्बी बीमारी से जूझ रहें हैं और नियमों का पालन नही कर रहे तो अब सख्ती से नियमों का पालन करें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं इससे आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय लाभ के अनेक साधन प्राप्त होंगे आज आप क्षमावान रहेंगे और उन्हें भी माफ़ करेंगे जिन्होंने आपके साथ गलत किया है चाहे वे आपके सहकर्मी हो जिन्होंने जलन की वजह से आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश की या आपका अपमान किया हो या कभी आपकी बात नहीं सुनी और हमेशा से आपकी प्रगति में बाधा उत्पन्न की आप सबके प्रति अच्छा व्यवहार करेंगे आज आपका साथी आपके बारे में गलत सोच सकता है इसलिए आप अपने परिवार या अपने रिश्ते को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम होंगे आप सहानुभूति के तरीके से इस समस्या को सुलझा लेंगे जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा आप अपनी किसी शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य के किसी एक पहलू पर पिछले कई दिनों से कोई फैसला नही ले पा रहे आज स्पष्ट रूप से सोचकर फैसला लेने का दिन है आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में सच्चाई का सामना करना होगा यह आपकी सेहत की बेहतरी के लिए पहला कदम होगा क्योंकि अब आप सच्चाई से भागने की बजाय उसे देखकर और समझकर जरूरी कदम उठा पायेंगे स्टुडेंट प्लेयर के लिए काफी अच्छा समय है आप अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप शालिग्राम जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा

Shiv Puja Flowers – किस मनोकामना के लिए कौन से पुष्प से करें भगवान शिव की पूजा

16 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके 12 भाव में गोचर कर रहे हैं आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें आपको सफलता मिलनी तय है दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे अपनी प्रतिक्रिया में एक जरुरी बदलाव लायें हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें सबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा आज आपको पदोनत्ति का सन्देश मिल सकता है एवं नौकरी क्षेत्र में बदलाव के भी आसार है जिसके लिए आप काफी समय से प्रयासरत थे आपको ऐसी जगह से सहायता मिल सकती है जिस जगह की आपने कल्पना भी नहीं की थी जो की आपको प्रसन्नता से अभिभूत कर सकती है आपको ऐसी जगह से भी सहायता मिल सकती है जिसकी आपने कभी सहायता की हो अपने रिश्तो की खटास और कड़वाहट को कम और सही करने का प्रयास करें आज आपका साथी अपना मन सारे सुझावों के लिए खुला रखेगा जिससे आपका भ्रम दूर होगा आप कुछ दिनों से लापरवाही कर रहे हैं आपने अपनी फिटनेस को लेकर जो-जो प्रयास किये हैं वे सब व्यर्थ हो जायेंगे स्टूडेंट प्लेयर आज अपने कैरियर के लिए अधिक मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे सामान्य वर्ग के लोगों को आज अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने शरीर पर चंदन का लेप करें लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके 11भाव में गोचर कर रहे हैं आज आपको धन लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए एक भाग्यशाली दिन है आप किसी भी बैठक या बातचीत में शीर्ष पर रहेंगे आप बहुत आसानी से किसी भी घुमावदार स्थिति से बाहर आ जाएंगे आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी अगर आप एक संपत्ति में आज निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक अच्छा सौदा मिल सकता है सावधानी से दस्तावेजों को पढ़ने के बाद ही अपने हस्ताक्षर करे विरोधाभास की वजह से आज आप विपरीत दिशा में जा सकते है आप एक निर्णायक निर्णय लेना चाहते है लेकिन आप काफी सतर्क रहें इन विरोधाभासी प्रभावों के कारण आपका प्यार का जीवन काफी दिलचस्प हो जाएगा इन सब से आपको अपने साथी या अपने रिश्तो पर एक सबक मिलेगा जो की आपको भविष्य के लिए योजना बनाने में मददगार साबित होगा आज आपको कोई वैकल्पिक समाधान सुझाएगा और आप इसे आजमाएंगे इस बात की काफी संभावना है कि यह तरीका सफल होगा और आपकी वह समस्या दूर हो जायेगी इससे आप वैकल्पिक चिकित्सा में अच्छा ख़ासा विश्वास करने लगेंगे स्टुडेंट प्लेयर को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप केले के पेड़ में जल डालें लाभकारी होगा

KAMIKA EKADASHI 2020 – कामिका एकादशी की व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व व मुहूर्त

16 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके दशम कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं आप अपने श्रेष्ठ कर्मों के द्वारा ख्याति प्राप्त करेंगे और अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा काम करेंगे अनुभव सबसे बड़ा अध्यापक है और अभी आपको इसी से सीखना है भूतकाल से ली हुई सीख की उपेक्षा ना करें ताकि भविष्य की परेशानियों से बच सकें जरुरतमंदों चाहे बच्चे हों या बूढ़े उनकी मदद करें ऐसे करने से ही आप सही रास्ते पर चल पायेंगे आज आपका मन अटकलों और अनावश्यक चीज़ो की ओर भागेगा ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ रोमांटिक सम्बन्ध रखने से व्यर्थ का तनाव और परेशानियां पैदा होंगी अपनी निजी और कामकाजी जिन्दगी को अलग रखने की कोशिश करें अपने सम्बन्ध में और अपने मन में भी उपज रहे तनाव को कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ कोई फिटनेस कार्यक्रम ज्वाइन करें बिना बात की चिंताओं और तनाव से आपको सम्बन्ध में असुरक्षा महसूस होगी आपको अपने दोस्तों के बीच लोकप्रिय होने के लिए थोडा नम्र बनना होगा आपको हालाँकि इस बात का अहसास भी नही है परन्तु आप थोड़े से घमंडी हो गए हैं इसीलिए दूसरों की आलोचना करने की बजाय आपको इस बात पर ध्यान दें आपको अपने अन्दर झाँकने के लिए यह बहुत सही समय है और आपको अपने आपको नजदीक से देखने और जांचने के लिए इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए स्टुडेंट प्लेयर को अपने सहयोगियों का साथ मिलेगा सामान्य वर्ग के लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप पीपल वृक्ष में जल डालें लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य नवम् धर्म भाव में गोचर कर रहे हैं आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे हैं आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं अपने किसी करीबी दोस्त या सम्बन्धी के साथ अपनी भावनाएं बांटिये आपको काफी अच्छा महसूस होगा ये सारी घटनाएँ आपको मजबूत बनाने के लिए हैं आज आपको लगेगा की कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं हैं आज अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में मेहनत करें और ईमानदारी से कार्य करें आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे प्रसन्नता पूर्वक रहेंगे प्रेमी के साथ में धर्मानुकूल आचरण करें आज आप शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों ही दृष्टियों से खुद को बहुत अच्छी स्थिति में पायेंगे आपकी मानसिकता में उठान आपके काम में साफ़ दिखाई देगे आप अपनी सेहत का बहुत अच्छे से ध्यान रखें स्टुडेंट प्लेयर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आप भगवान के प्रति आस्था रखे आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप गाय को चने की दाल खिलाए लाभकारी होगा

Anant Chaturdashi 2020 – अनंत चतुर्दशी व्रत, पूजा विधि, व्रत कथा, तिथि व पूजा मुहूर्त

16 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेगी आप इन जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे तरीके से निभाएंगे जीवन की चुनातियों से निपटने के लिए आप अपनी कुशलता को निखारे और अपनी छुपी हुई क्षमता को बाहर लाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं आपका सफ़र मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसका हरेक पल आनंद लेंगे कार्यस्थल पर आपका ध्यान भटक सकता है जो की आपकी क्षमता को कम कर सकता हैं कार्यालय में प्रेम प्रसंग की एक संभावना आपको अपने कार्य से दूर ले जा सकती है अपना ध्यान कार्य पर ही केंद्रित करे आप अपने सम्बन्ध पर जिद्दीपन को हावी न होने दें आपका पार्टनर समझौते के मूड में नही है इसलिए आपको ही समझदारी और लचीले रवैये से काम लेना होगा आपके पार्टनर को भी आपके दोस्ताना अंदाज का अहसास होगा आज ऐसी स्थिति बनेगी जब आपको एलर्जी पैदा करने वाले कारकों के संपर्क में आने ही होगा बचने का कोई भी विकल्प नही होगा इसीलिए आपको पहले से ही सावधान होकर रहना होगा इसके लिए एक काम आप यह कर सकते हैं कि अपने खाने की योजना इस प्रकार की रखें कि इससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और आप संक्रमणों से बच पायें खूब पानी पीयें और अपनी डाइट में सभी जरूरी विटामिन शामिल करें सामान्य वर्ग के लोगों को आज बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन मंगलमय होगा आज सूर्य आपके सप्तम भाव गोचर कर रहे हैं अब आपका जीवनसाथी बहुत उन्नति प्राप्त करेगा आपका प्रेमी मान सम्मान यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा इससे आपको प्रसन्नता प्राप्त होगी आज आप उन परियोजनाओं पर एक अच्छी शुरुआत करें जिनको लंबे समय से आपने ठंडे बस्ते में डाल दिया था आप एक सफल भविष्य के लिए अच्छी नींव बिछाने में बस एक कदम दूर है बिना सोच समझे कुछ भी न करे अपने काम को करने के लिए दूसरों पर भरोसा न करे जो उचित है इस विचार को रखने में आप जरा भी न घबरायें आप अपने पार्टनर की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करने को काफी उत्साहित हैं पिछले सप्ताह में तनाव के साथ साथ चिंता के कारण होने वाला मानसिक तनाव आपके लिए काफी तकलीफ का कारण बना हुआ है इस समय आपकी बाहरी स्थितियों के बदलने की तो बहुत ज्यादा उम्मीद नही की जा सकती तब भी आप अपने मानसिक तनाव में काफी कमी पायेंगे समस्याएं को सुलझाने के अपनी बुद्धिमानी का प्रयोग करें स्टुडेंट प्लेयर को अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे सामान्य वर्ग के लोगों को भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शिव को अष्टगंध चन्दन का तिलक लगाएं लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा होगा आज सूर्य आपके षष्ठम् भाव में गोचर कर रहे हैं आपका मानसिक तनाव कम होगा शारीरिक बल पराक्रम मजबूत होगा आज आप अधिकार जताने के मूड में हैं आप सबसे आगे रहकर अपना अधिकार जताना चाहते हैं इस बारे में सावधान रहें कि आपको अभिमानी न समझा जाए आप न चाहते हुए भी किसी को परेशान कर सकते हैं अगर आपको लगता भी है कि आप सब जानते हैं और सबसे बेहतर कर सकते हैं तब भी कार्य में औरों का सहयोग लेने की कोशिश करें आज आपको समय के अनुसार चलने के लिए अपने आप को प्रेरित करने की आवश्यकता है समय के साथ आपको बड़ी जिम्मेदारियों के साथ सौंपा जा सकता है तब तक निरंतरता रखे समय आपके पक्ष में है अनुसंधान के साथ सुनियोजित निवेश करे और आगे बढे आज आप अपने सम्बन्ध को किसी परम्परागत तरीके से कोई समारोह करके अगले स्तर पर ले जाना चाहेंगे लेकिन अगर आपके परिवार को इससे कोई परेशानी है तो आप सही समय का इन्तजार करे पिछले कुछ दिनों से आप स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार परेशान हो रहे हैं लेकिन आप आज इनके लिए कोई संतोषजनक तरीका खोज पायेंगे ध्यान रखें कि कोई भी तरीका समय तो लेता ही है आपको धीरज तो रखना ही होगा लेकिन यह भी तय है कि अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो काफी हद तक अपनी परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पूजन करें लाभकारी होगा

16 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सूर्य आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं आज आपको अपने पुत्रो से अच्छे संकेत मिलेंगे एवं आपके पुत्र अच्छी विद्या प्राप्त करेंगे आज आप ईमानदारी से काम ले आज आप अपने काम को बारीकियों से करें महत्वपूर्ण कामों को पूरे कर लेने के लिए भी बहुत अच्छा समय है जिन्हें आप कुछ समय से टाल रहे हैं आप कामों को पूरा करने में आलस कर रहे हैं यदि एक बार आप इन्हें शुरू कर दें तो बहुत जल्दी पूरा भी कर लेंगे अपने सहयोगियों के साथ तालमेल और कदम से कदम बढाकर चलने का ये बहुत अच्छा समय है आज आपके प्रेम क्षेत्र मे रुकावट आ सकती है अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें आप अपने साथी के प्यार और स्नेह को पहचाने अपने आत्म सम्मान और अपने साथी के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बीच एक अच्छे संतुलन को बनाए रखे आज आपके गलत मुद्रा में बैठने के कारण आपके गले एवं कमर में दर्द हो सकता हैं इसलिए आराम करें और अपनी सेहत के लिए वर्कआउट करें योग करें स्वस्थ रहे स्टुडेंट प्लेयर अपने काम और भी बेहतर तरीके से करने में सफल होंगे आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप भगवान शालिग्राम का दूध से अभिषेक करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *