Horoscope Today | Horoscope 17 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 17 अगस्त 2020
पढ़ें 17 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
17 August 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके पंचम् भाव में गोचर करेंगे विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आपके परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे आपका सुंदर व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करेगा आज आप कुछ भी करें सफलता मिलेगी आप काफी लोकप्रिय हैं आप सृजनात्मक भी हैं और नम्र भी आपके इन्ही गुणों ने आपको इस मुकाम पर पहुंचाया हैं आज आपको एक सुपर हीरो की तरह शक्तिया मिल सकती है आपके लंबित कार्य और परियोजनाओं के पूरा होने के संकेत दिखाई देंगे आप अपने करीबी लोगों के साथ आज मिल सकते है अपनी टीम को प्रेरित और प्रोत्साहित करे आज का दिन प्यार के लिए उपयुक्त है अपने प्रिय के लिए अपनी प्रशंसा और प्यार का इजहार उसके लिए कुछ स्पेशल करके करें और देखें की दिन कैसे ख़ास बन जाएगा रोमांस की संभावना है अगर आप अकेले हैं तो आज आपकी मुलाकात अपने प्यार से हो सकती है आज आप पर भावनाओं का काबू रहेगा पिछले कुछ दिन से आपने अपने आपको बहुत नियन्त्रण में रखा है लेकिन आज अपनी भावनात्मक प्रवृति को छुपाने की आपकी सारी कोशिशें बेकार हो जायेंगी किसी ऐसे काम से अपने पार्टनर को सरप्राइज दें आपको अपने खुद के स्वभाव में कुछ गहरी विशेषताओं का पता चलेगा और अपने साथ साथ अपने पार्टनर को भी अच्छे से समझ पायेंगे आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपने आस पास की स्थितियों और अपनी स्थिति को ध्यान से समझना है आप अपने विभिन्न कर्तव्यों को पूरा करने के लिए बहुत भागदौड़ करते रहे हैं अब आप अपनी क्षमता भर इन्हें पूरा कर चुके हैं अब आराम से बैठकर अपने प्रयासों और मेहनत का आनंद उठाने का प्रयास करें आज आपको उच्च वेतन और अधिक भत्तों के साथ एक दूसरी जगह नौकरी मिल सकती है जो आपकी सोच से परे थी हालांकि इस नौकरी के लिए आपका स्थानांतरण हो सकता है इसलिए इस निर्णय पर विवेकतापूर्ण विचार करे और परिवार के अन्य सदस्यों की राय को भी इसमें शामिल करे आपको बहुत से लोग पसंद तो कर लेंगे लेकिन आपके बारे में गंभीरता से नही सोचेंगे क्योंकि आप यात्रा की जरुरत वाली नौकरी में होने के कारण घर पर बहुत कम समय दे पाते हैं आपके पार्टनर की चिंता अपनी जगह सही है क्योंकि यात्रा करने के कारण आप घर को बहुत कम समय दे पायेंगे आपकी सेहत काफी अच्छी लग रही है आज अपना मनपसंद खाना खाकर आनंद लें शराब पीकर गाडी चलाने से बचें कोई अप्रत्याशित तथा अचानक नुक्सान हो सकता है आज कहीं यात्रा करना सुरक्षित नही होगा विशेषकर जो लोग इसी प्रकार के कामों या नौकरी में हैं बहुत अधिक सावधान रहें सामान्य वर्ग के लोग अपने घर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे आज आप तर्क के स्थान पर अपने दिल की आवाज और प्रवृति के आधार पर फैसले कर सकते हैं लेकिन वे भी वित्त के मामले में लाभकारी ही साबित होंगे आप इन दिनों फैसले लेने में सबसे अधिक महत्ता अपने मन की आवाज को देते हैं लेकिन आपको भविष्य की बेहतरी के लिए वर्तमान समय में कुछ आरामों को छोड़ना होगा आप किसी से किसी और का रहस्य खोल सकते है जो की सही नहीं होगा इसलिए आसपास के ऐसे लोगो से उचित दुरी बना कर रखे क्योंकि इससे आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है इसलिए सावधानी रखें आपके काम या जीवन की अन्य चीजों के तनाव से आपका रिश्ता आज प्रभावित होगा आज छोटे छोटे नाकाफी से मुद्दे भी अचानक महत्वपूर्ण हो उठेंगे इससे आपके सम्बन्ध में एक छोटी सी बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है अगर आप अकेले हैं तो अपने लिए कुछ रिलैक्सिंग कार्यकलापों की योजना बनाएं जो आप खुद कर सकें किसी से बातचीत न ही करें तो अच्छा है क्योंकि आपको गलत समझा जा सकता है आपकी सृजनात्मक शक्ति दिन प्रतिदिन बढती ही जायेगी लेकिन इसके साथ साथ आपका काम भी बढ़ता जाएगा ऐसी स्थिति में आपको अरोमा थेरेपी की साथ साथ मसाज करवाकर भी खुद को आराम देना चाहिए नियमित रूप से एक्सरसाइज आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और इससे आप अपने दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक रूप से फिट रहेंगे आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे आपकी एकाग्रता और विचारशक्ति इस समय अपने चरम पर है और इसीलिए आप अपने आसपास के लोगों की स्थिति के बारे में और भी संवेदनशील हैं इससे आपको पिछले कुछ मतभेद सुलझाने में मदद मिलेगी आप किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आ सकते हैं जिससे आप काफी पहले अलग हो गए थे आज आपको अपने कार्यस्थल पर सावधानी बरतनी आवश्यक है आप ये भूल रहे है की आज के आधुनिक कार्यालयों में कुछ भी छुपा हुआ नहीं है इसलिए आपको स्थितियों के मुताबिक खुद को ढालना पड़ सकता है आज आपको विवेक की जरुरत है और अगर आप उसे अनदेखा करते है तो आपको अपने करियर के संदर्भ में कीमत चुकानी पड़ सकती है इसलिए चौकन्ना रहने की जरुरत है आप अपने सम्बन्ध पर जिद्दीपन को हावी न होने दें आपका पार्टनर समझौते के मूड में नही है इसलिए आपको ही समझदारी और लचीले रवैये से काम लेना होगा आपके इस कदम से आपकी रोमांटिक लाइफ में भी सुधार आएगा आपके पार्टनर को भी आपके दोस्ताना अंदाज का अहसास होगा घर और ऑफिस में भी लगातार तनावग्रस्त रहने से आपकी सेहत पर असर पड़ रहा है और आपकी सोचने और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता भी इससे प्रभावित हो रही है नियमित रूप से सुबह की सैर पर जाने से आपको फायदा होगा इससे आपके शरीर और दिमाग को ताजगी मिलेगी आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपकी राशि में गोचर करेंगे आज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी आज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगे समय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें अपनी आर्थिक समस्याओ से निजात पाने के लिए एक व्यवहार्य समाधान मिल सकता है और उसे लागू करने के लिए उचित दिशा में आप पहला कदम उठायेंगे पिछले कुछ समय से धन की समस्याओं ने आपको परेशान कर रखा था परन्तु अब आप काफी हद तक इस पर काबू पा लेंगे आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी आपका करीबी दोस्त आज अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकता है ये मौखिक नहीं बल्कि क्रिया कलापो के माध्यम से होगा यह बहुत ही सूक्ष्म हो सकता है ऐसी बातों के प्रति सचेत रहें ये भी हो सकता है की ये दोस्ती प्यार में बदल जाए तुरंत प्रतिबद्ध न हो यह एक मोह हो सकता है इसलिए और संकेतो की थोड़ी प्रतीक्षा करे आप अपनी खुद की देखभाल करने में सक्षम हैं और अपना सब काम खुद ही करते हैं लेकिन ऐसे करने में आपने सभी अपनों से एक दूरी सी बनाई हुई है और इससे आपके दिमाग और आत्मा के स्वस्थ विकास में बाधा पहुच रही है इसीलिए अपने आसपास लोगों से मिलने जुलने की कोशिश करें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप भगवान शिव को ताम्र पात्र से जल चढ़ाएं ॐ नमः शिवाय कहते हुए लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी लेकिन यह बस उपरी आवरण है जैसे ही स्थिति साफ़ होगी आप वास्तविकता को देख पाएंगे शुरुआत में सब कुछ उलझा हुआ सा लगेगा लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक होगा अपना समय लें और चलते रहें आपको सफलता मिलेगी परिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें आप एक मालिक के रूप में अपने अधीनस्तों के लिए आपमें एक दिल है उन्हें ज्यादा उत्साह के साथ प्रदर्शन करने के लिए आपकी प्रशंसा की जरूरत है उनसे बात करें और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते है वे इसके लिए आप का आदर करेंगे आप एक बड़ी परियोजना के लिए उन्हें प्रेरित भी करते रहे उनके साथ हसी मजाक करे ताकि वे आपके साथ सामान्य हो पाये आप अपने विशाल नेतृत्व के गुणों का प्रयोग करें आप के आस पास के लोग आपके साथी को ढंग से समझ नहीं पाएंगे इसलिए अपने प्रेम के जीवन में उनकी बातो को न सुने अपने दिल की सुने और अपने आत्म सम्मान को बनाए रखने की कोशिश करे सबसे जरुरी चीज़ जो आपके लिए मायने रखती है वो है रिश्ते की पवित्रता है अपने स्वास्थ्य की अतिरिक्त देखभाल करने का समय है आपके अपनी समस्याओं के प्रति लापरवाह रहने से वे गायब नही हो जायेंगी बल्कि समय के साथ साथ और गंभीर रूप धारण करती जायेंगी हालाँकि समय पर उनसे बचने के उपाय करके आप काफी हद तक सचमुच उनसे बच सकते हैं आपको अपने करीबियों के सामान्य स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए आपको किसी करीबी से संक्रमण की भी आशंका हैं आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप रुद्राभिषेक करें लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके एकादश लाभ भाव में गोचर करेंगे इस समय आपको जीवन में दो ही विकल्प मिलेंगे और दोनों में से किसी एक को भी छोड़ना आपके लिए समान दर्दनाक होगा आपको अब अपने दिल की सुननी चाहिए अपने खाली समय में अपने लक्ष्यों की सूची बनाएं लेकिन उनकी प्राथमिकताएं भी तय करें आपको अपने काम से प्यार है और आप अच्छा कार्य कर रहे हैं क्षणिक भावनाओं के आधार पर किसी भी आवेगी निर्णय लेने से बचे आप अपने कार्यस्थल पर अपने गुस्से को काबू रखे और विचलित करने वाली स्थितियों को दरकिनार करे अन्यथा आप एक ऐसी नौकरी को त्याग सकते है जिसको आप बेहद प्यार करते है आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर उन सारे मुद्दों को सुलझा लें जो अभी हाल फिलहाल दोनों को परेशान करते आ रहे हैं आज सेहत और ऊर्जा दोनों ही आपके मजबूत पहलू है कोई काम असंभव नही लगता और आप सब काम निश्चित समय में बिन कोई परेशानी पूरा कर लेंगे वास्तव में आप इतना उर्जावान महसूस कर रहे हैं कि पिछले लम्बे समय से कोई मेहनत का काम न करने के बावजूद आप दौड़ या जिम के लिए जा सकते हैं आपकी शारीरिक फिटनेस जीवन के सभी क्षेत्रों में भी दिखाई देगी क्योंकि आप सकारात्मक उर्जा और विचारों से भरे हुए हैं सामान्य वर्ग के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके दशम् भाव में गोचर करेंगे अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और और सब के कहने या कुछ करने की कोई भी परवाह ना करें इसके स्थान पर आराम से खुद की इच्छाओं और आवश्यकताओं को समझने की कोशिश करें और उन का विश्लेष्ण करें ताकि किसी स्पष्ट निष्कर्ष पर पहुंच सकें इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है आप ऐसे लोगों को खोजने की कोशिश करें जो आप के लिए कुछ उपयोगी जानकारी की आपूर्ति कर सकते हैं आप कुछ बड़ा सोच रहे हो और इस जोखिम को लेने के लिए यह सही समय है महत्वहीन मुद्दों के हल के लिए अपने समय की बचत करें जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाये अर्थात आमदनी के हिसाब से धन का व्यय करे आज आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे और अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं इससे आपका पार्टनर बहुत ख़ुश होगा आप अपने रूटीन को बदलने के बारे में सोच रहें हैं लेकिन अच्छी तरह से सोचे बिन इसे न बदलें आप भविष्य के बारे में सोचते हुए अपने वर्त्तमान को भुला देते हैं इससे बचें अपनी वर्तमान जीवनशैली में फिलहाल कोई बदलाव न करें उस का मजा लें अगर आप अकेले रह रहें हैं तो आपकी सेहत पूरी तरह आपके हाथों में है आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान शिव को विल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध नवम धर्म भाव गोचर करेंगे कुछ समय से चल रही अस्वस्थता में आज कुछ सुधार महसूस होगा तथा पुनः आप अपने रुके हुए महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में अपना ध्यान केंद्रित कर पाएंगे साथ ही परिवार का भी सहयोग आपको आत्मबल प्रदान करेगा अपनी व्यस्तता के बीच स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें साथ ही किसी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति से भी बचें विद्यार्थी वर्ग भी व्यर्थ की बातों में पड़कर अपने करियर से खिलवाड़ ना करें कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि करेगा नौकरी पेशा व्यक्तियों का सरलता से आज कोई टारगेट पूरा हो सकता है पदोन्नति हो सकती है काम पर विश्वास रखें और दक्षता बनाए रखें घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार में सुखद वातावरण बनाकर रखेगा पारिवारिक जनों का आपस में बेहतरीन सामंजस्य रहेगा आपका पार्टनर डेट पर बाहर जाना चाहता है आप उन्हें रात के खाने के लिए ले जा सकते हैं आपको सिर दर्द व सर्वाइकल की समस्या उत्पन्न हो सकती है गरिष्ठ व बादी खानपान से परहेज करे आपको माइग्रेन हो सकता है अगर नींद पूरी नहीं हुई दिक्कत हो सकती है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे आज आपकी व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे है निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिेए आज इस बात के जबरदस्त संकेत है की आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है हालाँकि ये एक बहुत ही जोखिम काम लगे पर इसके परिणाम आगे जाकर काफी उत्साहित करने वाले है इस चीज़ में समय लग सकता है पर धन की दृष्टि से ये काफी उत्साहजनक है आप जितना समय अपने पार्टनर को देना चाहते हैं अपने व्यस्त सेड्युल तथा कई बाहरी कारणों के चलते उतना समय नही दे पायेंगे आपका अधिकतर समय अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरी करने में ही निकल जाएगा अपनी भावनाएं अपने पार्टनर को बताना न भूलें और आप पायेंगे कि वह आपकी सोच से भी कहीं अधिक समझदार हैं आज आप अपने खान-पान पर संयम रखें क्योंकि गलत खानपान से आपको उलटी और दस्त हो सकते हैं अगर आप संभले नही तो समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है देसी स्तर पर तैयार की गयी दवाइयां अपनाने की कोशिश करें सामान्य वर्ग के लोगों को राहत भरी खबर मिलेगी आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal कुम्भ राशि –
ज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे आज आप किसी भी काम को तुरंत तैयार होकर शुरू करने से पहले गंभीरता से तर्क की कसौटी पर परख लेना ही ठीक होगा आपके लिए कल्पनात्मक सा समय है इसीलिए रोमांस का आनंद लें रोमांस में कल्पना लाने से आपके लिए अच्छा होगा लेकिन अगर आप ऑफिस में भी यही करने की कोशिश करेंगे तो परिणाम अच्छे नही होंगे आप कुछ समय से अपनी विलम्ब परियोजनाओं के लिए धन संचित कर रहे थे और अब अपनी योजनाओ के क्रियान्वयन का ये सही समय है जब आप कुछ वस्तु खरीदने जायेंगे तो हो सकता है की आप कुछ बड़ी एवं सुव्यस्थित चीज को देखकर उसे खरीदने की सोचे परन्तु आपको अपने बजट के भीतर रहकर ही काम करना है व्यय आज अपरिहार्य हैं लेकिन आज अनाव्यशक चीजों पर खर्च करने से बचे अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के दौरान कई तरह की एक्टिविटीजकरें जैसे आप साथ में एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं या कुछ ऐसा कर सकते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद हो खासकर अपने पार्टनर के साथ लंच करने के लिए समय जरूर निकालें आप अपनी नौकरी की मांग के चलते अस्वास्थ्यकर घंटों में भी काम करते रहे हैं इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है सुबह जल्दी उठकर सैर पर जाने और जॉगिंग करने की कोशिश करें इससे आपका शरीर और मन दोनों ही तरोताजा महसूस करेंगे आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
17 August 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज बुध आपके षष्ठम् भाव में गोचर करेंगें आज आप उन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं जो शायद आपके काम और आपकी सेहत के बीच संतुलन ला सकते हैं आप अपने किसी करीबी दोस्त से इस सम्बन्ध में मेल करके समाधान पूछ सकते हैं इन बदलावों से आपको आराम मिलेगा आप अपने आप को फ़िलहाल सही आदमियों के साथ पायेंगे जो आपको आपके विभिन्न लक्ष्यों का उद्देश्य निर्धारित करने में मदद करेंगे आप आजकल पहले से भी अधिक आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं आपको ऐसे आदमी भी संपर्क करेंगे जिन लोगों से आपको उम्मीद भी नही थी इससे आपको काफी आश्चर्य होगा लेकिन उनके बारे में समय लेकर सोचें कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या रहेगा समय के साथ साथ खुद ही उनका फैसला हो जाएगा पिछले समय के कडवे अनुभवों के कारण खुद को बांधे न रखें खुलकर जीयें आज आप अपने पार्टनर से अच्छा तालमेल रखें क्योंकि आपकी नोंक झोंक हो सकती है आज आप अपनी जीवनशैली में सचमुच कुछ स्वास्थ्यकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे आप धूम्रपान छोड़ने और स्वास्थ्यकर एक्सरसाइज शुरू करने का फैसला ले सकते हैं हालाँकि आपके सामने असली चुनौती इस नए रूटीन को बनाये रखने की होगी अपने इस रूटीन को बनाये रखने के लिए आपको किसी एक्सेसिसे पार्टनर कि तलाश करनी चाहिए सामान्य वर्ग के लोग अपनी क्षमता के अनुसार ही धन खर्च करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें