AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 17 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 17 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 17 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 17 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 17 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

17 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन मंगलमय होगा आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आएं आज आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैआज धन के मामलो में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अन्यथा आपको काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है फिर भी सही समय पर पर्याप्त विवेक के साथ आसानी से आप अपने धन की रक्षा कर सकते हैं आज यात्रा के लिए कोई योजना बनाये आज आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में नई योजनाएं बनाएंगे एवं लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैंआज आप अपने भीतर बहुत शक्ति महसूस करेंगे ǀनिराशा की जो भावना आपके भीतर कुछ दिन से भरी हुई थी वो आज गायब हो जायेगीǀआप अपने अन्दर अविश्वसनीय मानसिक शक्ति का अनुभव करेंगे और कोई भी काम शुरू करने के लिए खुद को तैयार पायेंगे ǀ हालाँकि,इस बात का ध्यान रखें कि अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें सामान्य वर्ग के लोगों को नया रोजगार मिलेगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप बहते हुए जल में चांदी का टुकड़ा प्रवाहित करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज ऐसी स्थितियां आ सकती हैं जो आपको बिना सोचे काम करने के लिए मजबूर कर सकती हैं आज आप अपने बच्चों या छोटे बहन भाइयों के लिए सुरक्षात्म्क रवैया अपनाएँ आप बहुत अच्छी तरह सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे और यहां आपका बहुत अच्छा स्वागत होगा आज अनुशासन और कड़ी मेहनत आपके विशिष्ट गुण हैं आज अपने कार्य क्षेत्र से आपका मोहभंग हो सकता है क्योकि आपको लगेगा की आपका कैरियर रुक सा गया है हालांकि कड़ी मेहनत हमेशा साथ देती है आज आप चमकती हुई परियोजनाओं में निवेश न करे या ज्यादा उत्साह में न आए क्योंकी आपका निर्णय गलत साबित हो सकता है आज आप दोनों का सम्बन्ध काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है आप अचानक अपने किसी करीबी को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते हैं और इससे आपको अपने सम्बन्ध की दिशा से जुड़ा सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी और आप अपने पुराने सम्बन्धो को अच्छा बनाने में सफल होंगे आज आपने एक नया वर्कआउट आजमाया है और इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं और इसको करने में आपको काफी मदद मिलेगी आपकी कमर कुछ इंच घट गई है और अब आप पहले से अधिक सक्रिय और उर्जावान महसूस कर रहे हैं आप किसी नयी हॉबी की तरफ झुकाव महसूस करेंगे और पूरी तरह इसमें खो जायेंगे आज का दिन काफी सकारात्मक भी रहेगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध होंगें और इससे आपके काम में बाधा पहुचेगी इससे परेशान न हों आपको दिन के अंत तक अपनी पसंद का काम और साधन दोनों ही मिल जायेंगे आप मेहनती हैं और आप जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेंगे आज़ आप व्यापारी की तरह सोचेंगे और धन पर नियंत्रण रखेंगे इसका परिणाम यह होगा की धन तो संचित होगा पर आपके परिवार के खर्चे बढ़ेंगे आप जरुरत के खर्चो पर भी लगाम लगाने की कोशिश कर सकते है आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा वह व्यक्ति आपको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश या ऐसा मार्गदर्शन कर सकता है जिससे की काफी लम्बे समय से जो भ्रम और परेशानियाँ आपके जीवन में थी उन्हें दूर किया जा सकता है और आप अपने पार्टनर के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे आज आप चिडचिडा और बीमार सा महसूस कर रहें हैं ऐसा आपकी पेट की तकलीफों के कारण है लेकिन आपको यह तो समझना ही होगा कि बिना सोचे समझे कुछ भी खाना ही आपकी सब शारीरिक समस्याओं की जड़ है जिससे बाद में मानसिक तनाव जन्म लेता है आपको अपनी डाइट पर नियंत्रण करना होगा |आपको शायद ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप विल्वपत्र के नीचे बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको राहत महसूस होगी किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी यदि माता-पिता हैं तो बेटे बेटी के लिए सुयोग्य वर मिल सकता है किसी अदालती मामले का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है कैरियर के मामले में छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता मिल सकती है आज से जिन्दगी वापस पटरी पर आती दिख रही है प्रियजनों के साथ खुश रहें आप अपने कार्यो को करते हुए धैर्य रखें हमेशा निर्धारित मार्ग की तरफ आप अग्रसर रहे आपको ये याद करने की जरूरत है की क्यों आप इस पथ पर आगे की और बढे थे और उसी पथ पर आगे बढ़ते रहे आज आपके दोस्त सहकर्मी और जितने भी लोगों को आप जानते हैं वे सब आपको इस बात के लिए अपनी अपनी राय देंगे कि आपकी लव लाइफ में कुछ रंग कैसे भरा जाएं आप प्यार ढूँढ रहे हैं इसीलिए अपने आपको किसी भी क्षणिक आनंद के मोह में पड़ने से रोके और सही प्यार पर ही फोकस करें अगर आप पिछले कई दिन से हो रही पेट की समस्याओं और अन्य तकलीफों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बिना सोचे समझे कुछ भी खाना बंद करना होगा अब यह जरूरी हो गया है कि आप स्वास्थ्यकर भोजन और जीवनशैली अपनाने की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दें विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का सुनहरा होगा आज आप लाल चंदन से गौरी का अर्चन करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप एक साधारण व्यक्ति हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नही करते इससे आपको कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन यह सब अधिक समय तक नही चलेगा आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है जो लोग सेवा क्षेत्र में हैं वे अपनी आय में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप खुलकर अपने विचारो को आवाज दे और ये सुनिश्चित रखे की इसे सुना जायेगा काम का बोझ जो दिन के मध्य में ऊँचा रहेगा परन्तु उम्मीद है कि दिन के अंत तक वह कम होगा आप अपने एक सुरक्षित भविष्य के लिए एक बीमा पॉलिसी में खुद को पंजीकृत कर सकते हैं आज आप अपने प्रेमी से अच्छा तालमेल रखें आपको याद रखने की जरुरत है की प्रेम में काफी समायोजन की आवश्यकता होती है तभी वह स्थायी और लम्बा टिकता है अन्यथा वह एक गुजरा हुआ दौर बनके रह जाता है प्रेमी जोड़ो को आज के दिन प्रेम का आनंद मिलने की संभावना बनी हुई है आप पिछले कुछ समय से लगातार लम्बी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं परन्तु आज से आपकी स्वास्थ्य सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी अगर आपकी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या काफी पुरानी है तब भी आपको इसके लिए आज कोई लम्बे समय तक के लिए समाधान मिल जाएगा कुल मिलाकर आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा सुधार की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप देवी का पूजन करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपने सृजनात्मक विचारों को कार्यान्वित करने का बहुत अच्छा समय है अपने विचारों को बड़ा रखें तथा किसी बौद्धिक या व्यवसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लें इससे आपको और भी बढ़त हासिल होगी आप एक लंबे समय से सीधे और संकीर्ण रास्ते में कठिन काम कर रहे है लेकिन आज आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए चतुराई का सहारा ले सकते है आप अपने सम्बन्ध को लेकर जरुरत से ज्यादा गंभीर हैं और बहुत सोचते हैं खुद को थोडा हल्का करें अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं एक बार जब आप सब चीजों और बातों के दोहरे अर्थ ढूँढने से खुद को रोकना सीख जायेंगे तो आपको मालूम होगा कि आपका सम्बन्ध बहुत मजबूत है और आपको भी कभी कभी अधिक न सोचते हुए खुद को मुक्त रखकर मजे लेने से पीछे नही हटना चाहिए आज अपनी और अपने परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें अगर आपके बच्चे हैं तब तो आपको और भी सावधान रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफें भी अचानक ही महत्वपूर्ण दिखने लगेंगी इसीलिए आपको पहले से रोकथाम के उपाय कर लेने चाहियें यह ध्यान रखें कि आप क्या खा रहें हैं क्योंकि हो सकता है कि उस चीज को खाने के बाद आपका स्वास्थ्य खराब हो जाए आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को शमीपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप बहुत दिनों से आज के लिए बचत करते आ रहे हैं आज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी आज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगे समय सुखमय बीतेगा आज मुश्किल कार्य जो की आपने समय पर छोड़ दिए थे उन्हें पूरा करने का भी ये उचित समय है आज आप अपने सारे रुके हुए कार्य अपनी उम्मीद से ज्यादा पूरा कर पायेंगे और सारा काम का बोझ आज खत्म हो सकता है आज आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जो आस पास के सहकर्मी को सकारात्मक रूप में प्रभावित करेगा आज आपको अपने पार्टनर के भावनात्मक सहारे की बहुत जरूरत है लेकिन शायद दूर रहने के कारण या कुछ अन्य कारणों की वजह से वे आपसे दूर हैं आपकी बहुत सारी कोशिशों के बावजूद भी मिल पाने की कोई स्थिति नही बन पा रही कोशिश करते रहें और बहुत जल्दी आपको अपने पार्टनर के साथ रहने में सफलता मिलेगी अच्छी सेहत पाने के लिए वर्कआउट करें और इसी से आपकी सेहत अच्छी रहेगी शरीर को रिलैक्स करने और एकाग्रता को बढाने के लिए एक्सरसाइज बहुत ही जरूरी है आपको अपने लक्ष्यों को सच करने के लिए अपने सपनों की जिंदगी बिताने की जरूरत है अगर आप सेहत अच्छी रखेंगे तो ही आपको इसका मौक़ा मिल पायेगा सामान्य वर्ग के लोगों को अच्छा फायदा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करे लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके घर पर पवित्रता का वातावरण बना रहेगा और चिंताएं नही रहेंगी इसीलिए अपने परिवार के साथ रहें और खुशियाँ बाँटें आपको जीवन में निराशा से दो दो हाथ करने का नया तरीका निकलना होगा आपकी भीतरी शक्ति समाधान तलाशने में मदद करेगी पूंजीपतियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा लोग आपकी विचारधारा से प्रभावित होंगे लेकिन अपनी बातो को उनके ऊपर न थोपे आपको धन मिलने में देरी हो सकती है परन्तु ये धन आपको अवश्य प्राप्त होगा आज आपका पार्टनर बहुत अच्छे से आपकी सहायता कर सकता है आज आप बहुत अच्छे घर में रहने की आपकी योजना बना सकते हैं इससे आपका पार्टनर बहुत खुश होगा आपके आसपास कोई आज बीमार हो सकता है आपको उसकी काफी देखभाल करनी पड़ सकती है लेकिन चिंता न करें आपके उसकी मदद करने से आपका भी कुछ अच्छा ही होगा आपको आज छोटे मोटे संक्रमणों से सावधान रहना होगा आपके लिए अपनी खुद की या किसी करीबी की छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना भविष्य में महंगा साबित हो सकता है इसलिए सावधानी रखें आपके लिए अच्छा होगा विद्यार्थी वर्ग अपने मन को शांत रखें आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले कुछ दिनों से काफी व्यस्त दिनचर्या बिता रहे हैं अब सारी चीजों को व्यवस्थित करने का समय है आज आपको तुलनात्मक रूप से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन आपको इस समय का उपयोग अपनी सब चीजों को व्यवस्थित करने में लगाना चाहिए नही तो सब कुछ और अधिक उलझता जाएगा और आप स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने के कारण और भी अधिक परेशान हो जाएंगेआज आपको अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कार्य में अपने मित्रो और सहकर्मियों से सहायता मिल सकती है आप उनको अपना उपकार न भूले और बदले में आप भी समय पड़ने पर उनकी सहायता करे व्यापार में सुधार आयेगा इस दिन आपको अपने अनावश्यक खर्चो पर भी लगाम लगानी होगी क्योकि आप अच्छा कमाएंगे पर साथ साथ आपके खर्चे घटाने आपके लिए मुश्किल होंगे इसलिए सावधानी रखें आज आपका पार्टनर पिछले कई दिनों से कुछ खिंचा खिंचा सा महसूस कर रहा है लेकिन आज स्थिति में सुधार होगा आप भी शान्त रहे और अपने प्रेमी को भी समझाने की कोशिश करें आज आपके सारे संदेह दूर हो जायेंगे और आप एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक सभी कदम उठा पायेंगे आपको इस बारे में अपने आसपास रहते किसी व्यक्ति से अच्छी प्रेरणा भी मिलेगी स्टुडेंट प्लेयर अपने काम पर ही ध्यान दें प्रेम प्रसंग में ना पड़े इन सबसे दूर रहें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप किसी करीबी को सलाह देंगे और वह इसे बहुत कृतज्ञता के साथ स्वीकार करेगा आप आज बहुत अच्छे और नरम मूड में हैं आज का दिन अपने पुराने दोस्तों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए बहुत अच्छा है अपने किसी पुराने स्कूल के दोस्त से फोन पर बाते कर सकते हैं आपको बहुत अच्छा लगेगा पिछले मतभेदों को भुलाकर आगे बढने के लिए भी अच्छा समय है यात्रा करने के लिए बहुत अच्छा समय है दिल से स्वागत करे आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मौका है जो लोग अध्यन कर रहे है उन्हें अप्रत्याशित स्रोतों से अद्भुत अवसर मिल सकते है आप जिस भी स्थिति मैं है आप ये याद रखे की एकता में बल है इसलिए सामूहिक प्रयास ही संतोषजनक परिणाम ला सकता है इसलिए एक जुट होकर रहे आपके लिए अच्छा होगा आपके अतीत का पुराना प्यार आपके जीवन में वापिस प्रवेश कर सकता है आप या आपका साथी किसी अन्य व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकता है आपके या आपके साथी के माता पिता से परेशानी आ सकती है इस समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है आप एक दूसरे के साथ मिलकर खड़े रहे आज आप काफी परेशान रह सकते हैं और यह परेशानी आज आपके शरीर में दर्द और खिंचाव तथा बैचैनी के रूप में प्रकट हो सकती है फिलहाल आराम के करें सामान्य वर्ग के लोगों का जीवन सुखमय व्यतीत होगा आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप सरस्वती के 12 नामो का जप करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके किसी करीबी के जीवन में कुछ समस्याएँ चल रही हैं और आप उनकी बात को सहानुभूति से सुने आप उस व्यक्ति की बातों से निराश और बेचैन सा अनुभव न करें लेकिन आपको बिना किसी आलोचना के इस व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए इससे आपके जीवन की बहुत महत्वपूर्ण दोस्ती या साझेदारी भी प्रभावित होगी आज आप अपने कार्य व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे एवं विल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा और नई रणनीति तैयार करेंगे आपकी जीवनशैली और आपका सामाजिक दायरा दोनों ही निरंतर बेहतर हो रहे हैं आप को इन बदलती हुई परिस्थितियों में अपने पार्टनर के साथ संतुलन बनाये रखें आज आपको इस समय उनकी मदद करनी होगी जो आपके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इससे लोग आपकी काफी तारीफ भी करेंगे इससे आपके संबध और भी मजबूत होंगे आज आप काफी उर्जावान महसूस करेंगे आज का दिन बाहर के कार्यों को करने के लिए काफी उपयुक्त हैं आज आप प्रतिस्पर्धा खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे अगर आप अपने शरीर से उसकी क्षमता से अधिक काम लेंगे तो आपको मानसिक थकान भी महसूस होगी जो आपको सामान्यत कभी नही होती आज आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी आपकी शारीरिक स्थिति उत्तम रहेगी सामान्य वर्ग के लोग अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

17 July 2020 Rashifal  मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सम्बन्धियों से बात कर सकते हैं प्यार से बातचीत करें और नम्र रहें अपने दिमाग हल्का करने के लिए किसी आध्यात्मिकता कार्यक्रम में हिस्सा ले इससे आपको अच्छा महसूस होगा अपने समान लोगों के साथ ही व्यवसाय करे आप अवसर का लाभ उठाएं दूसरो को बढ़ावा दे एवं प्रोत्साहित करें अपने सहपाठियों का समर्थन करें किसी से भी ज्यादा उम्मीद न करें नए व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा न करें आज आप सामाजिक रीति रिवाजों का विशेष ख्याल रखें आज आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जिसके गुण आपसे मिलते जुलते होंगे आज आप नए पार्टनर की तलाश में रहेंगे ध्यान रखें जल्दबाजी में कोई भी फैसला न ले अधिक न बोले आपके लिए अच्छा होगा आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अधिक थकान वाले कार्य न करें क्योंकि इससे आपको बहुत जल्दी थकान हो सकती है इसलिए सावधानी रखें आज आप आराम करें आवश्यकता अनुसार ही व्यायाम करें सामान्य वर्ग के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *