AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 18 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 18 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 18 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 18 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 18 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

18 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज सृजनात्मक महसूस करेंगे बहुत सारे कामों के लिए खुद को तैयार पायेंगे आपको यह वास्तविक भय रहेगा कि दूसरे क्या सोचेंगे और कहेंगे आपको यह समझना है कि सही नजरिये से काम कर रहे हैं आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे आपकी कड़ी मेहनत की हर दिशा में सराहना होगी आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा और अपने विजनिश को ऊंचाईयों तक ले जाएंगे धैर्य बना कर रखें शान्ति पूर्वक कार्य करे आपके लिए अच्छा होगा आज आपके प्रेम की जिंदगी में एकदम से तीव्रतम ऊर्जा का संचार होगा आपका साथी काफी आक्रामक रवैया अपना सकता है और आप इस बात से अनभिज्ञ रहेंगे की किस तरह से आप इसे संभाले अगर आप अकेले हैं तो आप उस व्यक्ति के साथ जा सकते है जिससे आप अभी तक दूर रहने का परहेज कर रहे थे आज आप अपने रिश्तो को मजबूत बनाने का प्रयास करें और सावधानी रखें आप अपने भोजन करने का तरीका बदलें और शुद्ध पवित्र आहार ही ले मन के अनुसार वस्तुओं का भक्षण न करें क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आपको पेट की गंभीर तकलीफें हो सकती हैं सामान्य वर्ग के लोग आज अपनी मेहनत के अनुसार धन प्राप्त नहीं कर पाएंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग सिंन्दूरी होगा आज आप भगवान शिव को शमीपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा करें और अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये आज आपके अहं को पूरी तरह से तृप्ति मिलेगी क्योंकि आपके नेतृत्व और संगठन के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए आपको पुरस्कृत किया जाएगा आप परदे के पीछे रहकर अच्छी तरह से काम नहीं कर सकते है इसलिए आपको अपनी प्रतिभा और क्षमता अपने विभिन्न मुद्दों में जिस पर आप अभी कार्य कर रहे है दिखानी होगी कल जो आपने गलतियां करी थी उन पर आपको अपने ऊपर ही हंसी आएगी आज आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे आज आपका पार्टनर आपके अनुकूल कार्य करेगा और आपको प्रसन्नता होगी आज आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही बहुत अच्छी स्थिति में हैं अगर आप आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो सफलता और सम्मान दोनों ही मिलेंगे आज आपका सारा तनाव कम हो जाएगा आपका मन और शरीर दोनों को ही एक नयी ऊर्जा का अनुभव करेंगे इस अवसर का लाभ उठाकर या तो जिम में दो घंटे पसीना बहायें या एक अच्छी सी दौड़ लगाये ताकि आपको तरोताजा महसूस होगा सामान्य वर्ग के लोगों को सुख सुविधा के अनेक साधन प्राप्त होंगे इससे आप अच्छा महसूस करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अपने परिजनों को मीठा खिलाएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप कुछ घटनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण ही जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंच सकती है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं आज आप विजनिश में नया बदलाव करेंगे आप एक आकर्षक कार्य करेंगे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी इससे आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा नौकरी वर्ग के लोग अपने समुदाय के लोगों के साथ सहानुभूति रखे आज आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है सुबह जल्दी उठकर सैर पर जाने और जॉगिंग करने की कोशिश करें इससे आपका शारीर और मन दोनों ही तरोताजा महसूस करेंगे आपके कार्यस्थल पर काम का अधिक तनाव होने से आपकी सारी व्यवस्था गड़बड़ा रही है आपको रिलैक्स करने के लिए कोई स्वास्थ्यकर तरीका अपनाना चाहिए इससे आपको फायदा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका दिमाग आज बहुत सक्रिय है आप उर्जा और प्रेरणा से भरे हैं आपके दिमाग में नयी योजनायें आती रहेंगी जिन्हें आप आसानी से कार्यान्वित भी कर पायेंगे आपकी समस्या आज यही रहेगी की आपके दिमाग में आज लगातार नए विचारों में बढ़ोतरी होगी आप अपने आसपास के सभी लोगों को अधिक प्रेरित करेंगे आज आप सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करेंगे आगे बढ़ने के अच्छे अवसर एवं पदोन्नति मिलेगी सार्वजनिक नौकरी के क्षेत्र सफलता मिलेगी अगर आपने नौकरी के लिए आवदेन किया हुआ है तो आपको शुभ सन्देश मिल सकता है प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आपको अच्छा पद प्राप्त होगा आज अपने पार्टनर के निजी कार्य की देखभाल करें आप अपने पार्टनर को खुद पर नियंत्रण करने की छूट न दें क्योंकि इससे भविष्य में आप दोनों के बीच गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं आज आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी तकलीफें हो सकती हैं कुछ सावधानियां रखने से आप आसानी से उनसे बच सकते हैं आज आपको यह समझने की बहुत जरूरत है कि आपके जीवन में तनाव का कारण आपके काम नही बल्कि आपका खाना है आज एक हेल्थ क्लास ज्वाइन करे इससे आपको लम्बे समय तक के लिए फायदा होगा स्टुडेंट प्लेयर आज आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर ना डालें क्योंकि इससे आपको टेंशन हो सकती हैं आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप अपने मस्तक पर सिंदूर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आजआपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है इसके चलते आज कोई भी काम ख़ुशी से और संतोषजनक ढंग से पूरा नही हो पायेगा कोई ऐसा भी मिलेगा जिसकी नकारात्मक टिप्पणियों से आप और भी निराश हो सकते हैं लेकिन चिंता ना करें यह अस्थायी चरण है और आप जल्दी ही अपना आत्मविश्वास वापस पा लेंगे आज आपको नयी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है जो की आपके क्षेत्र से अलग होगा आपको दोनों क्षेत्रो को आपस में तोलना होगा ताकि आप सही कैरियर का निर्णय ले सके आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा पर आप पूरी तरह से अपना कार्य क्षेत्र को न बदले आप अपने परिवार या अपनी जीवन संगिनी का मत भी ले सकते है की कौन सा कार्य क्षेत्र आपके लिए उपयुक्त रहेगा आज अपने माता पिता के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहेगा अपने भाई बहनों या माता पिता से मिलने के लिए जाए तो अपने पार्टनर को भी साथ लें जाए सबके साथ होने से सबको अच्छा लगेगा आपके माता पिता आपको किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से मिलवा सकते हैं इससे आपको खुशी मिलेगी आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपको पुरानी बिमारी नुकसान दे सकती हैं इसलिए सावधानी रखें और नियम का पालन करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप ॐ शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा लेकिन धीरज बनाये रखना ही सबसे बड़ी चुनौती है आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि समय बहुत धीमी गति से चल रहा है और आप जिस गति से चाहते हैं उससे काम नहीं हो पायेंगा अगर आप जल्दबाजी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा खुद को शांत रखें किसी श्रेष्ठ क्रिया के साथ ही दिन की शुरुआत करें कार्य व्यापार व्यवसाय करने वाले आज आप अपने मन से नकारात्मक सोच निकाल दे और सकारात्मक सोच रखें क्योंकि आपकी सोच ही आपके परिणाम बदल देती है विद्यार्थियो को अच्छा लाभ होगा परीक्षा परिणाम आपके अनुकूल आएंगे आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे एवं अपने प्रेमी को प्रसन्न करने के लिए आप डांस कर सकते हैं इससे बहुत लोग प्रभावित होंगे इस समय आपको अपने मन की बात सुननी चाहिए आप पिछले कई दिनों से इसे नजरअंदाज करते आ रहें हैं कि आपका दिमाग आपको क्या कहने की कोशिश कर रहा है जब ध्यान देंगे तो आपका सारा मानसिक तनाव ख़त्म हो जाएगा और आप अच्छा महसूस करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप अपने पुराने वस्त्रों का परित्याग करें नए वस्त्र धारण करें लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अच्छा अनुभव करेंगे और आप सामान्य से कुछ अधिक न बोले आप पिछले कुछ समय से चालाकी भरा व्यवहार कर रहे हैं लेकिन आज आप इससे खुद ही परेशानी अनुभव करेंगे आज आप वह सच्चाई नही उगलना चाहते जो शायद कईयों को अच्छी नही लगेगी आज आप एकान्त कार्य के लिए योजना बनाएं क्योंकि आज आप शायद दूसरों को अच्छा लगने वाला व्यवहार नहीं कर पाएंगे आज आप आर्थिक समस्याओ से निजात पाने के लिए आपको समाधान मिल सकता है उचित दिशा में ही कदम उठायें पिछले कुछ समय से धन की समस्याओं ने आप की नाक में दम किया हुए था परन्तु अब आप काफी हद तक इस पर काबू पा पा लेंगे ये कदम कुछ मुशिकल हो सकता है परन्तु अंत में आप सही निर्णय लेंगे जो की काफी हद तक आपकी आर्थिक समस्याओं से आपको मुक्ति दिलाएगा और आप आर्थिक समस्या से बाहर आ जाएंगे आप जैसा रोमांटिक पार्टनर चाहते थे आपकी उस इच्छा में अब कुछ बदलाव आ गया है ऐसा आपको लगेगा आप अभी बनावटी सा रोमांस कर रहे हैं लेकिन अब आप इसके बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर देंगे और रोमांस में अपने हमसफ़र को तलाश करने की कोशिश करेंगे इससे आपको कुछ समस्याएँ हो सकती हैं क्योंकि अच्छे हमसफ़र इतनी आसानी से नही मिलते लेकिन आप इन सब चुनौतियों के लिए भावनात्मक रूप से तैयार हैं आज आपको अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में भी कोई शुभ सूचना मिलेगी आप अपने लिए कई तरह के फिटनेस कार्यक्रम लागू करके यह देख सकते हैं कि आपके शरीर के लिए सबसे अधिक उपयुक्त कौनसा है स्टूडेंट प्लेयर आलस्य का परित्याग करें और अपने कैरियर पर ध्यान दें आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप श्यामा गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको भावनात्मक रूप से धन का नुकसान हो सकता है आप आसानी से इससे बच भी सकते हैं अगर आप उन लोगों से दूरी बना लें जो अपने फायदे के लिए आपको जबरदस्ती इन चीजों में घसीटना चाहते हैं आज का दिन आराम से बिताएं और अपने उन घावों को भरने की कोशिश करें जों पिछली बातों से आपको मिले हैं आप जो चाहते हैं वो सब कुछ हासिल करने की आप में शक्ति है दूसरे आप के बारे में क्या सोचते है इस तरफ ध्यान न दे वे लोग इस तरह का दिखावा कर सकते है की जिससे से आप को नीचा देखना पड़े पर अंदर से वे जानते है की आप में अपार प्रतिभा है अपने आत्म विश्वास का आनंद लें क्यों की आपका खेल खेलने से पहले ही जितना तय है कुछ समय से आपका प्रेमी आपकी अनदेखी कर रहा था लेकिन अब वह अपने प्रयासों को दुगना करेगा ताकि इस अनदेखी की भरपाई हो सके प्यार में आक्रामक न हो बल्कि उन पलो को याद करे जो की आपके लिए इतने महत्वपूर्ण थे आपको अतीत की शिकायतों और पछ्तावो को पीछे छोड़ना होगा आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें सामान्य वर्ग के लोगों को अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी एवं कार्य के नए संकेत मिलेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप काले कुत्ते को नमक डालकर रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगाआज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता इसीलिए पहले इस प्रकार के व्यक्ति के बारे में सही से छानबीन कर लें अगर आप पिछले कुछ समय से कार्यस्थल या घर पर किसी की बातो से असहमत हैं तो आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय है आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे और आप उनका लाभ लेने के लिए उत्सुक होंगे ध्यान रखे की आपकी उत्सुकता आपके सहयोगियों के बीच ईर्ष्या का कारण न बने इसलिए सावधान रहें आपको ये एहसास करने की जरूरत है की अपनी परियोजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए न केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित बल्कि अपने सहकर्मियों का समर्थन हासिल करना भी बहुत आवश्यक है आज आप भावनात्मक रूप से किसी के साथ न जुड़ें क्योंकि आपको कोई भी अधिक गंभीरता से नही लेगा और आप भी किसी को जरुरत से ज्यादा डिमांड करने की छूट न दें तो अच्छा रहेगा सभी को एक दायरे तक सीमित रखें अपने प्रेमी से भी सीमित बात करे आपके लिए अच्छा होगा आज आपका दृष्टिकोण किसी महत्वपूर्ण चीज की और बिलकुल सही रहेगा आपके फैसले का प्रभाव आपकी मानसिक शक्ति औरों के लिए इर्ष्या का कारण बनेगी आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें स्टुडेंट प्लेयर अपने दिमाग में बुरे विचार ना लाएं आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप सूर्योदय से पहले जागे और सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें आपके पास अच्छी संचार-कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें तनाव घटाने के लिए किसी साहसिक यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन शारीरिक आनंद के चक्कर में न पड़ें आज आपको लगेगा की कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं हैं और उनकी वजह से आप अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है लेकिन विश्वास रखे आप ईमानदार और मेहनती है यहां तक की आपके मालिक आपकी बाधा और परेशानी को समझते हैं इसलिए आप ईमानदार रहे और हमेशा की तरह काम करते रहे आपको अपने प्रिय लोगों के साथ अच्छा वक़्त बिताने का मौका मिलेगा केवल किसी बात पर हठ न करें इससे कोई फायदा न होगा केवल आपके आपसी संबंधों में कडवाहट ही आएगी आपके पार्टनर को यह समझने के लिए कुछ समय चाहिए कि आप वास्तव में उनसे क्या चाहते हैं किसी ट्रिप या पिकनिक पर जा सकते हैं या मूड को हल्का करने के लिए अपना मनपसंद संगीत सुन सकते हैं आज आपका उत्साह और जोश आपके परिवार के अन्य लोगों और दोस्तों को भी प्रभावित करेगा आप जबरदस्त तरीके से उर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे आज आप खेल के मैदान में जोश दिखाएं और पसीना बहाएं एक्सरसाइज के लिए बहुत समय निकाले आज आपका तनाव कम होगा स्टूडेंट प्लेयर अपने मन को शांत रखें आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप बहते हुए जल में स्नान करें लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने किसी पुराने मित्रों से मिल सकते हैं और इससे आपको भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा आपको प्रगति के नए रास्ते मिल सकते हैं अब कोई भी बदलाव नयी सफलता ही लाएगा कुछ दिनों से आपके कार्य क्षेत्र में चीज़े आपके अनुसार नहीं चल रही थी परन्तु अब कुछ सुधार आने की उम्मीद है आपको याद रखना होगा की कार्य क्षेत्र के मित्रो के साथ मैत्रीपूर्ण व्ययहार रखने से आप शांति से काम में सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं अगर आप थोड़ी सी नरमी दिखाए तो कार्य क्षेत्र के मित्रो के साथ आप शांत माहौल का मजा ले सकते है आप अब यह समझ पायेंगे कि आपको जिंदगी बिताने के लिए किस तरह का पार्टनर चाहिए हाँ आपने ठीक समझा आपको प्यार चाहिए और आप अब पैसों के लिए शादी नही करना चाहते आपको वह आदमी मिल चुका है और उसे देखते हैं आपकी भावनाओं का मचलना इस बात का सबूत है अगर अपने आकर्षण के बावजूद फैसला लेने में कोई परेशानी आती है तो अपने दिल की सुनें आज आप ऑनलाइन ग्रुप्स में रुचि रख सकते हैं जो आपको अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं आप उनको ज्वाइन भी करेंगे आप अच्छा खाना खाने की सोचेंगे लेकिन इसके बारे में अधिक न सोचें क्योंकि आप जब तह कठिन शारीरिक मेहनत वाला काम करके कैलोरीज खर्च कर लेते हैं तब तक चिंता की कोई भी बात नही है दिन के अंत में सारा काम ख़तम करके आराम की योजना बनाएं आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप गरीबो को भोजन कराएं लाभकारी होगा

18 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप गंभीर बने एवं अपने कार्य में मेहनत करे आपके काफी लम्बे समय से काम अधूरे पड़े हैं संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे इससे आपके अफसर प्रभावित होंगे आज आप पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की भी नजर पड़ेगी आज आपको अपने कार्य में छोटी बड़ी सफलताएं प्राप्त होगी आपके द्वारा की गई सेवा की राशि आपको प्राप्त हो जाएंगी और आपका मान सम्मान होगा नौकरी वर्ग के लोगों को आज उन्नति प्राप्त होगी बहुत दिनों से जिन लोगों को पद प्राप्त नहीं हो पाया है आज उनको पद प्राप्त हो सकता है एवं नौकरी छोड़नए का विचार मन से निकाल दें आपके लिए अच्छा होगा बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा आज आपको अपने पार्टनर के ही भले के लिए उनसे किसी बात पर कहासुनी करनी पड़ सकती है हो सकता है कि उन्हें आपकी बात अच्छी न लगे लेकिन आपको उन्हें अपनी बात समझानी होगी इस बात को बहुत अधिक लम्बा न खीचें नही तो बात बिगड़ भी सकती है शांति से पेश आयें शाम को आपके सुलझे हुए व्यवहार के कारण आपको अपने पार्टनर से और भी अधिक सम्मान मिलेगा आप अपनी खुद की देखभाल करने में सक्षम हैं और अपना सब काम खुद ही करते हैं लेकिन ऐसे करने में आपने सभी अपनों से एक दूरी सी बनाई हुई है और इससे आपके दिमाग और आत्मा के स्वस्थ विकास में बाधा पहुच रही है इसीलिए अपने आसपास लोगों से मिलने-जुलने की कोशिश करें ǀआप कैसा जीवन जी रहें हैं इस बारे में उनकी राय भी जानने की कोशिश करें आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *