AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 19 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 19 अक्टूबर 2020

Aaj Ka Rashifal

पढ़ें 19 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है

19 October 2020 Rashifal मेष राशि –

विवरण – आज धार्मिक तथा समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी जिससे आपको मानसिक सुख व मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी आपके प्रतिद्वंदी भी आपके व्यक्तित्व के सामने परास्त रहेंगे
वित्त – आपकी जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का बहुत बड़ा कारण बन सकती हैं इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर पुनर्विचार करना आवश्यक है इस समय आर्थिक स्थिति भी कुछ धीमी रहेगी धैर्य और संयम बनाकर रखें
व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय मुनाफा दायक रहेंगे अपने महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अपने सहयोगियों की भी सलाह अवश्य लें उनका सहयोग आपके व्यवसाय में लाभदायक साबित होगा नौकरीपेशा व्यक्तियों के तबादले को लेकर कुछ कार्यवाही शुरू हो सकती हैं
कैरियर – आपके मार्गदर्शन या आइडिया का फायदा कोई और लेगा
प्रेम – पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे घर परिवार में चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से माहौल सामान्य हो जाएगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा मनोबल में कमीं व थकान हावी हो सकते हैं कुछ समय मेडिटेशन में अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करे लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal वृष राशि –

विवरण – अध्यात्म और धर्म कर्म संबंधी गतिविधियों के प्रति आपकी रूचि व आस्था रहेगी और इसके कारण आपके व्यवहार में भी बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन आया है स्पोर्ट्स से जुड़े युवाओं को जीत हासिल हो सकती हैं इसलिए पूरी मेहनत व शिद्दत से अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहें
वित्त – संयुक्त परिवारों में किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी इसलिए धैर्य और सहनशीलता बनाकर रखना अति आवश्यक है पैतृक संपत्ति संबंधी किसी कार्य में रुकावट आने से तनाव रह सकता है
व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर की योजनाएं व कार्यशैली व्यवसाय के प्रति लाभदायक साबित होगी इस समय आपको कोई निर्णय लेने में दिक्कत महसूस होगी बेहतर होगा कि अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें
कैरियर – काम की शुरुआत में देरी होगी लेकिन काम की गति आपका उत्साह बढ़ा सकती हैं
प्रेम – पति पत्नी का आपसी सहयोग समस्याओं से उबरने में सहायक रहेगा मनोरंजन आदि में समय व्यतीत करने से तनाव से राहत मिलेगी
स्वास्थ्य- गैस व कब्ज जैसी परेशानी रहेगी कमजोरी भी महसूस हो सकती हैं

आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप कन्या पूजन करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal मिथुन राशि

विवरण – आज आप स्वयं में अद्भुत आत्म बल व ऊर्जा महसूस करेंगे किसी भी काम को करने से पहले अपने मन की आवाज अवश्य सुनें आपकी अंतरात्मा आपको उचित रास्ते में बढ़ने की प्रेरणा देगी
वित्त – अपने घर तथा व्यवसाय पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि आपकी लापरवाही की वजह से घर में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं इसका नकारात्मक प्रभाव आपसी संबंधों पर पड़ेगा विद्यार्थियों की शिक्षा में भी इस समय व्यवधान आ रहे हैं
व्यवसाय- व्यापार में कर्मचारियों तथा सहयोगियों के साथ संबंधों को उचित बनाकर रखें इससे उनकी कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी और मन लगाकर काम करेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस के माहौल में कुछ राजनीति चल सकती है इसलिए सतर्क रहें
कैरियर – महिला अधिकारी अपनी टीम का नेतृत्व खुशी से कर पाएंगे इससे आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी
प्रेम – पति पत्नी दोनों मिलकर घर की समस्याओं पर विचार विमर्श करें अवश्य ही समाधान निकलेगा व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट ना करें
स्वास्थ्य- तनाव व चिंता की वजह से सिर दर्द और कमजोरी महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal कर्क राशि –

विवरण – आज आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त होकर आगे बढ़ेंगे और सफलता भी हासिल होगी कोई धार्मिक अनुष्ठान आदि भी संपन्न हो सकता है आपके स्वभाव में विनम्रता और विवेक जैसे गुण आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे
वित्त – आज एक बात का खास ध्यान रखें कि किसी पर अधिक विश्वास नहीं करना है क्योंकि धोखा मिलने की आशंका है वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं क्योंकि चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है आर्थिक मामले अभी पूर्ववत ही रहेंगे
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है एक के बाद एक परेशानियां आएगी परंतु संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है स्टाफ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ऑफिस में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा
कैरियर – काम पर अधिक ध्यान दें जीवन में स्थिरता लाना अपना उद्देश्य बनाएं
प्रेम – प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है समय रहते उनको निपटा लें पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा
स्वास्थ्य- एलर्जी और गर्मी जैसी बीमारी आपको परेशान कर सकती है लापरवाही ना करके अपना उचित इलाज करवाएं
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप धान से परिपूर्ण कलश योग्य ब्राह्मण को दान करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal सिंह राशि –

विवरण- आज आपको अपनी प्रतिभा और क्षमता का भरपूर उपयोग करने का अवसर मिलेगा धार्मिक कृत्यों में भी समय व्यतीत होगा सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में आपकी विशेष पहचान बनेगी इसलिए परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाएं
वित्त – धन निवेश संबंधी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है यह समय योजनाओं की रूपरेखा बनाने का है किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार ना दें क्योंकि वापसी की उम्मीद नहीं है
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में स्थितियां यथावत रहेगी आज किसी के साथ साझेदारी संबंधी काम ना ही करें तो उचित रहेगा क्योंकि नुकसान होने की संभावना बन रही है किसी भी कार्य को करने से पहले उस पर सोच विचार अवश्य करें गैरकानूनी कार्यों से दूर रहें
कैरियर – नौकरी में आपको मनचाहा और आपके एक्सपेटाइज से जुड़ा काम मिलेगा
प्रेम – पति पत्नी अपने बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न ना होने दें क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपके परिवार पर भी पड़ेगा
स्वास्थ्य- पेट में दर्द व एसिडिटी की शिकायत रहेगी खान पान पर नियंत्रण रखें तथा देशी इलाज करें

आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का महरुम होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal कन्या राशि

विवरण – आज किसी असंभव कार्य के अचानक ही बनने से मन में बहुत अधिक प्रसन्नता व उमंग रहेगी अपने अंदर भरपूर ऊर्जा को महसूस करेंगे पिछले कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी मुक्ति मिलेगी
वित्त – अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं दस्तावेज आदि को संभालकर रखें किसी प्रकार की चोरी होने या खोने की स्थिति बन रही है कभी कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों संबंधी कोई कोर्ट केस चल रहा है तो आज उसे सुलझाने का उचित समय है गंभीरता से अपने इन महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दें नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें
कैरियर – आपको छोटी बातों पर भी जल्दी रिएक्शन देने का मन करेगा आपकी बातों से दूसरों को दुख हो सकता है जिसका पछतावा भी आपको होगा
प्रेम – आपके तनाव व गुस्से का असर घर परिवार पर भी पड़ेगा इसलिए धैर्य और संयम बनाकर रखें प्रेम संबंधों में भी किसी प्रकार का अलगाव आ सकता है
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिज लोग अपना विशेष ध्यान रखें अपनी कार्यशैली व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है

आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप दुर्गा जी के 108 नाम का पाठ करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal तुला राशि –

विवरण- आज आपके आसपास का वातावरण सुखद रहेगा घर की साफ सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी अपने प्रियजनों के साथ मिल बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे सही समय पर सही निर्णय लेना आपकी कई परेशानियों का हल निकाल देगा
वित्त- परंतु किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले लें क्योंकि अनुभव की कमीं से कोई काम बिगड़ सकता है किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटित होने से मन कुछ व्यथित रहेगा
व्यवसाय- व्यापार में लिए गए निर्णयों में शुरुआत में दिक्कतें व परेशानियां आएंगी जिसकी वजह से अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होगा नौकरी में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता है किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय अपने शब्दों का विशेष ध्यान रखें
कैरियर-महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आपके सहयोग से पूरा हो जाएगा और इसका श्रेय आपको ही मिलेगा
प्रेम – पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमियां रहेंगी परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य- आज विशेष रूप से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं किसी प्रकार की चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी आशंका बन रही है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

विवरण – घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी जिससे उत्सव भरा माहौल रहेगा तथा मित्रों व परिजनों की ओर से चली आ रही कोई चिंता भी समाप्त होगी आपके स्वभाव में सकारात्मकता बनी रहेगी विद्यार्थियों को भी किसी विभागीय या नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता मिलेगी
वित्त – किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है अन्यथा छोटी सी बात पर वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है कोर्ट केस व संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें
व्यवसाय- व्यापार में आप अपनी उर्जा व साहस के बल पर कई महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में सक्षम रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों को उनकी उचित कार्य क्षमता की वजह से बोनस मिल सकता है परंतु व्यापार में प्रोडक्शन के साथ साथ मार्केटिंग संबंधी कार्यों का भी ध्यान रखें
कैरियर – नौकरी में परमानेंट होने की आशंका बनी रहेगी
प्रेम – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा
स्वास्थ्य़- स्वास्थ्य में हल्का फुल्का उतार चढ़ाव रहेगा थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप देव्या कवच का पाठ करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal धनु राशि –

विवरण – आज ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं आप अपनी चतुराई व समझदारी द्वारा किसी भी परेशानी से उबर जाएंगे बच्चे भी आपकी क्षमता व काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे
वित्त – आज बहुत अधिक लाभ नहीं होगा परंतु नुकसान भी नहीं रहेगा कुल मिलाकर समय सामान्य परिणामों को देने वाला है घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है व्यर्थ की उलझन में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें
व्यवसाय- नेटवर्किंग व सेल्स में कार्यरत लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं सरकारी कामों में खासतौर से सफलता मिलेगी इसलिए कोशिश करते रहें पार्टी के साथ डील करते समय आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता लाना अति आवश्यक है
कैरियर – काम से जुड़ी नई बातें पता चलेगी इससे आपका उत्साह और बढ़ेगा
प्रेम – परिवार के लोगों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है बेहतर होगा कि इन बातों से दूर ही रहें
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा एलर्जी व पेट से संबंधित दिक्कत रह सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप ॐ ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal मकर राशि

विवरण – आप पूरे आत्मविश्वास व मेहनत द्वारा अपनी किसी भी उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम रहेंगे इस समय कोई ईश्वरीय शक्ति आपके लिए काम कर रही है इसलिए उसका भरपूर सम्मान करें और अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग करें आय के भी नए स्रोत बनेंगे
वित्त – कुछ नकारात्मक स्थितियां सामने आ सकती है परंतु आप उन्हें हल करने में सक्षम रहेंगे। इसीलिए चिंता ना करें बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना अति आवश्यक है इस समय उनका उचित मार्गदर्शन करना जरूरी है
व्यवसाय- व्यापार में कार्य की प्रगति में कुछ महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई और ले सकता है बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष जाहिर ना करें
कैरियर – काउंसलिंग से जुड़े लोग अपनी भावनाओं पर काम करना सीखें
प्रेम- पारिवारिक माहौल को और अधिक खुशनुमा बनाए रखने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाएं इससे पारिवारिक लोगों को खुशी और उत्साह महसूस होगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की अति आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप देवी की आराधना करे लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal कुम्भ राशि

विवरण – आज परिश्रम व मेहनत की अधिकता रहेगी परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्यों को उचित रूप से हल करने में सक्षम रहेंगे किसी मित्र या रिश्तेदार के प्रति गलतफहमी समाप्त होगी विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे
वित्त – ध्यान रखें कि क्रोध व आवेश में आकर आपका कोई बना बनाया काम खराब हो सकता है आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां हर काम में आपके आड़े आएंगी विद्यार्थियों को अपने अध्ययन व शोध में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कुछ परेशानियां सामने आएंगी परंतु आप अपने साहस व हिम्मत को नहीं छोड़ेंगे शेयर्स तथा तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें किसी कर्मचारी की चिकनी चुपड़ी बातों पर भरोसा ना करके अपनी काबिलियत पर ही विश्वास रखें
कैरियर – कार्यालय में आपकी वर्क सिस्टम के खिलाफ सहकर्मी आवाज उठा सकते हैं
प्रेम – दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी किसी मित्र के अचानक मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी
स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग पुनः उठ सकता है इसलिए अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप अवश्य करवाएं और किसी अच्छे चिकित्सक का परामर्श लें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा

19 October 2020 Rashifal मीन राशि

विवरण – आज समय उत्तम है कोई राजकीय कार्य निर्विघ्नंता पूर्वक संपन्न होगा किसी रिश्तेदार या मित्र का भी विशेष सहयोग प्राप्त होगा आज आप अपने किसी खास हुनर को निखारने के लिए समय व्यतीत करेंगे समय भौतिक सुख सुविधाएं भोगने का है आंतरिक प्रसन्नता बनी रहेगी
वित्त – घर में सदस्यों के बीच गलतफहमियां और वैचारिक विरोध के कारण काम में गतिरोध की स्थिति रहेगी इसकी वजह से मन मस्तिष्क में कुछ तनाव रह सकता है किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच विचार व जांच पड़ताल कर लेने की आवश्यकता है
व्यवसाय- व्यापार में खास तौर पर पार्टनरशिप के काम में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है लापरवाही व उदारता व्यापार के लिए घातक रहेगी प्रॉपर्टी संबंधी पेपर्स को किसी अनुभवी व्यक्ति से चेक करवाने के पश्चात ही कार्यवाही करें
कैरियर – महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करना मुश्किल होगा आत्मविश्वास मजबूत बना कर रखे
प्रेम – घर की व्यवस्था में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें प्रेम संबंध भावना प्रधान रहेंगे तथा पति पत्नी के आपसी प्रेम में नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य- मौसमी बुखार बीमारी जैसे खांसी जुकाम व एलर्जी परेशान कर सकती है। दवाइयों की अपेक्षा प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करेंगे तो उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप चीनी का दान करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *