AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 2 October 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 2 अक्टूबर 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 2 October 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

2 October 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई अप्रत्याशित और काफी दबाव वाला काम मिलेगा लेकिन आप चिंता ना करें आप आसानी से ओइसे पूरा कर लेंगे और आपको सबकी प्रशंसा भी मिलेगी ऐसा हो सकता है कि घर पर अचानक बहुत सारे मेहमान आ जाएँ या बॉस आपको अंतिम समय पर कोई महत्वपूर्ण काम सौंप दें स्थिति चाहे जो हो आप बहुत अच्छे से संभल लेंगे अगर आप अपने कार्यक्षेत्र या अपने आर्थिक लक्ष्यों के लिए किसी पारंगत व्यक्ति या अपने निकट जानने वाले व्यक्ति से परामर्श लेते है तो ये सुझाव आपको काफी लाभ दे सकता है आपका साथी आपके बारे में गलत सोच सकता है और लंबित पड़ी कुछ शिकायत के साथ आ सकता है लेकिन आप सहानुभूति तरीके से आसानी से इस समस्या को सुलझा लेंगे जिससे की आपका रिश्ता और मजबूत होगा आपकों अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी आदतें सुधारनी होंगी नही तो आपकी सेहत खराब हो सकती है अगर एक बार आपकी सेहत खराब हो गई तो आप आसानी से इसे संभाल नही पायेंगे अपने लिए व्यवहार और डाइट सम्बन्धी पैटर्न का एक खाका सा बना लें और हर रोज यह देखें कि आप इससे अलग नही तो जा रहें हैं हालाँकि यह आपके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो केवल ताजा पका हुआ खाना ही खाएं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके पास पिछले कामों की भरमार रहेगी आप पिछले कुछ समय से अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रहें हैं आज का दिन आपके उन सब कामों के लिए बहुत अच्छा है आपको अपने कामो को पूरा करने के लिए इच्छाशक्ति अनुशासन और एकाग्रता से काम लेना होगा जिस काम की आप अच्छी खासी योजना बनाये हुए हैं उसे सफलता में बदलने के लिए अपनी पूरी उर्जा को उसमें लगा दें आप अपनी परियोजना के सफलतापूर्वक अंतः के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे आपका संकल्प और अच्छे प्रयास बर्बाद नहीं होंगे और आप निकट भविष्य में अच्छे फल की उम्मीद कर सकते है आप एक असाधारण और अविश्वसनीय प्रेम के तरीके से अपने साथी को अश्चार्यचकित करेंगे और इसके लिए पुरस्कृत भी होंगे आप खर्च में और प्यार के कार्य में दोनों में सामान रूप से उदार रहेंगे आपके इस उदार प्रकृति के कारण आपके साथी में एक भावुक और दीवानगी की प्रतिक्रिया आपके लिए पैदा होगी आज आप खुद को किसी ऐसे आदमी की वजह से गुस्से में अनियंत्रित पायेंगे जो बिना बात आपकी सब चीजों में टांग अडाता रहता है इससे आप बेहोश भी हो सकते हैं इसीलिए अपना ध्यान रखें और इस आदमी हारकर आप तरोताजा भी होंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप लक्ष्मी जी की आराधना करे लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको अपनी आरामदायक स्थिति से बाहर आकर कुछ गंभीर प्रयास करने हैं सावधान रहें कि बिलकुल परम्पराओं के अनुसार चलने से आपको कुछ हासिल नही होगा गंभीर होकर प्रयास करने से ही आपको बहाव के साथ बहते रहने के स्थान पर जीवन जीने की सही भावना आएगी यह इस समय आपको मुश्किल जरुर लगेगा लेकिन अगर एक बार आप यह कर गये तो आपका जीवन ही बदल जाएगा आप अपने को शांत रखे क्यों की कुछ स्थितियों में आप अपना आपा खो सकते है कुछ भी क्रोधित तरीके से न बोले की किसी को वो आक्रामक या गलत लगे आज सारे संदेह मिट जायेंगे और आप अपने सम्बन्ध और अपने पार्टनर के बारे में स्पष्ट होकर सोच पायेंगे आप अपनी लव लाइफ के बारे में अच्छा और स्पष्ट निर्णय भी ले पायेंगे आपका दिन आज बहुत सफल सिद्ध हो सकता है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती धीरज बनाये रखन ही है आपको समय बहुत ही धीमी गति से सरकता हुआ महसूस होगा और आपको लगेगा कि जिस गति से आप चाहते हैं उस गति से अब कुछ भी नही हो रहा लेकिन अगर आप जल्दी करने की कोशिश करेंगे तो सारा एजेंडा ही उल्टा पुल्टा हो जाएगा अपनी ऊर्जा को नियंत्रण में रखने के लिए दिन की शुरुआत किसी राहत देने वाली एक्सरसाइज से करें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप चिडियों को दाना डालें लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन शांत रहेगा पिछले सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ी राहत मिलेगी,जो अच्छी लगेगी आपके वरिष्ठ अधिकारी आप पर नजर रखे हुए हैं इसीलिए अधिक मेहनत करें कुछ अनापेक्षित निजी मुद्दे आपके सामने आ सकते हैं उनसे आपको आश्चर्य तो जरुर होगा लेकिन आप संतोषजनक तरीके से उन्हें सँभालने में कामयाब होंगे कार्यस्थल पर आपका ध्यान भटक सकता है जो की आपकी उत्पादकता को कम कर सकता हैं कार्यालय में प्रेम प्रसंग की एक संभावना आपको अपने कार्य से दूर ले जा सकती है हालांकि आपको वापस अपनी एकाग्रता लाने की जरूरत है ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचें जो आपके सहयोगियों को परेशान या आक्रामक बनाये आपको किसी ऐसे के करीब आने का मौका मिलेगा जिसके आप लम्बे समय से प्रशंसक हैं आप उसके साथ बहुत ख़ुशी महसूस करेंगे आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा है लेकिन आपकी भावनात्मक स्थिति काफी नाजुक है कोई भी तनाव या भानात्मक दबाव अपना असर जरुर दिखाता है आप जरूरत से ज्यादा संवेदनशील भी महसूस कर रहे हैं अगर आप अपने तनाव से निपटने का अच्छा सा समाधान नही करते तो आप का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप शक्कर का दान करें लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके परिवारवालों को नजदीकी संबंधियों से होने वाली परेशानी के कारण आपको भी प्रतिबंधों का सामना करना होगा ये लम्बे समय तक नही रहेंगे लेकिन आपको काफी प्रभावित करेंगे इसीलिए इनके प्रभाव से बचने की कोशिश करें आज आप कोई घरेलू उपयोग का उपकरण खरीदेंगे या घर की नियमित साफ़ सफाई के चलते कम उपयोगी सामान को बेच देंगें आज आपके कार्य क्षेत्र में आपके सितारे आपका साथ देंगे ये आपकी वित्तीय जरुरतो के लिए काफी संतोषजनक है लेकिन यह कार्यालय में ईर्ष्या को भी जन्म देगा आज आपको अपने सहयोगियों के साथ पुराने बातें भूलकर उनके साथ आगे बढ़ना है अभी पिछले कुछ दिनों में एक दुसरे के लिए आपके प्यार की सभी भावनाएं व्यर्थ की बाधाओं और गलतफहमियों में उलझकर रह गई हैं आज कोई ऐसी घटना होगी जिससे आपके सारे संदेह मिट जायेंगे और एक दुसरे के लिए आपका सच्चा और गहरा प्यार तथा समर्पण खुलकर सबके सामने आ पायेगा अपने पार्टनर की तारीफ करना न भूलें आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं चिंता न करें आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप काल्पनिक से मूड में हैं अलग अलग भूमिकाएं निभाने और कल्पनाओं में आपको बहुत मजा आता है आप अपने लिए हर कहीं रोमांस ढूँढ लेते हैं आपकी सपनों की एक दुनिया है जिसे आपको सच करने का मौका मिल सकता है आप आज अपनी भावनाओं के वश में होकर संबंधों या करियर में कुछ असंभव सा हासिल करना चाहेंगे हालाँकि बड़े फैसले लेने के लिए यह समय ठीक नही है एक नई ऊर्जा का संचार आप में हो सकता है आप जीवंत महसूस करेंगे आप में अधिक से अधिक काम लेने की इच्छा आप में प्रबल होगी और तब भी आप खुश रहेंगे आप किसी अलग संस्कृति या किसी दुसरे देश के रहने वाले के प्रति आकर्षित हो सकते हैं आप इस व्यक्ति के लिए काफी उत्सुक और भावनात्मक अनुभव करेंगे आपके आसपास कोई आज बीमार अनुभव कर रहा है आपको उसकी काफी देखभाल करनी पड़ सकती है लेकिन चिंता न करें आपके उसकी मदद करने से आपका भी कुछ अच्छा ही होगा आपको आज छोटे मोटे संक्रमणों से सावधान रहना होगा आपके लिए अपनी खुद की या किसी करीबी की छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना भविष्य में महंगा साबित हो सकता है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप गरीब को भोजन कराएं लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको कुछ घटनाओं की तह तक जाना पड़ेगा वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं जो लोग विलासिता के सामान के व्यवसायों में शामिल हैं वे लोग आज बहुत लाभ में रहेंगे और साथ ही साथ जो लोग स्वरोजगार में हैं वे भी अपनी दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और साथ ही साथ मन वांछित राशि की प्राप्ति कर सकते हैं उन लोगों पर ध्यान न दें जो लोग आपकी सराहना करने में विफल रहते हैं आपका रुख अपनी लव लाइफ के प्रति काफी नरम है फिर भी आपको कई बार ऐसे स्थितियों का सामना करना पड़ जाता है जहां लोगों की बातें और भावनाएं आपको सच्ची नही लगती दिन की शुरुआत अच्छी सेहत से होगी दिन के पहले कुछ घंटों का उपयोग शारीरिक मेहनत वाले व्यायामों में करना न भूलें शाम तक छोटी मोटी समस्याएँ विशेष कर दांत में उभर सकती हैं इससे बचने के लिए कुछ लोकप्रिय घरेलू नुस्खे आजमाए इससे आपको बहुत फायदा होगा आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव का पूजन करें लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको खुद पर बहुत यकीन है लेकिन अति आत्मविश्वास और अधिकार जताने की प्रवृति से बचें दूसरों पर अपनी राय थोपने की आदत से आज आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है केवल सही होना ही काफी नही है आपको इसक अभी ध्यान रखना होगा कि आप दूसरों को नाराज न करें थोडा नरम रवैया अपनाएंगे तो काफी लंबित कामों को आज पूरा कर पायेंगे आज एक लघु एवं अच्छे सौदे का अवसर आपको घर की खरीद में मिल सकता है इस क्षेत्र में किया गया निवेश अब आपको फल देगा अच्छे परिणाम के लिए आप आज अचल संपत्ति में निवेश शुरू कर सकते हैं अबकी बार आपको अनिश्चितता की उस भावना से बचना है जो हर बार आकर आपके जोश को ठंडा कर देती है प्यार के हरियाले बाग़ में आराम से चलें अबकी बार आप निराश नही होंगे और प्यार के इस आशियाने में ख़ुशी से रह पायेंगे आप अपनी विचार शक्ति बढाने तथा सृजनात्मक शक्तियों का प्रयोग करने के लिए खेलों या ऐसी ही किसी कार्यकलाप में भाग ले सकते हैं अपने दिमाग को पूरी तरह तरोताजा करने के लिए शहर से बाहर घूमने जाए या यह संभव न हो तो शहर में ही कहीं घूम लें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको सकारात्मक कदम उठाने के लिए ही प्रेरित करेगा इससे आपको भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा अगर कोई आपसे उलझने की कोशिश करता भी है तो आप शांति बनाये रखें और दृढ़ता से अपनी बात सामने रखें आज आपकी धार्मिक तथा रहस्य विज्ञान के कार्यों में रूचि बनेगी आप कुछ समय से अपनी विलम्ब परियोजनाओं के लिए धन संचित कर रहे थे और अब अपनी योजनाओ के क्रियान्वयन का ये सही समय है जब आप कुछ वस्तु खरीदने जायेंगे तो हो सकता है की आप कुछ बड़ी एवं सुव्यस्थित चीज को देखकर उसे खरीदने की सोचे परन्तु आपको अपने बजट के भीतर रहकर ही काम करना है अगर आप एक साथी से संतुष्ट है तो आपको बाहर किसी भी चीज़ को तलाश करने की जरुरत नहीं है क्यों की सब कुछ तो आपके पास ही है इच्छाओं का कोई अंत नहीं है आपको ये समझना जरुरी है की अगर आप अपने संबंध में स्थिर है तभी आप एक बेहतर कल के लिए अपनी ऊर्जा को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर पायेंगे अपने खाने पर ध्यान दें खूब आराम भी करें इससे आपको बहुत ख़ुशी महसूस होगी आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप वृक्ष लगाए लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय लोग आपके बेहतरीन विचारों को सुनने जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं आपको अब उनसे जो भी बात मनवानी है आप आसानी से मनवा सकते हैं इसके लिए कोई कसर न छोड़ें अपनी अधिकार जताने की प्रवृति को नियंत्रण में रखें यह आपके खिलाफ जा सकती है अपना दिमाग खुला रखें आपको किसी करीबी से कोई अच्छी खबर मिल सकती है आज अप्रत्याशित धन की प्राप्ति के योग है आज का दिन लॉटरी और सट्टा बाजार के लिए भी लाभप्रद है परन्तु ये धन लाभ कई तरह की जिम्मेदारियां भी साथ लायेगा आप जितना समय अपने पार्टनर को देना चाहते हैं अपने व्यस्त सेड्युल तथा कई बाहरी कारणों के चलते उतना समय नही दे पायेंगे आपका अधिकतर समय अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरी करने में ही निकल जाएगा अपनी भावनाएं अपने पार्टनर को बताना न भूलें आपको दोस्तों और ऑफिस में खूब प्रशंसा मिलेगी इन सबके बीच अपनी प्राथमिक आवश्यकता यानी सेहत को न भूलें समय से और सही खाना खाएं अगर आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तो आप खाने की किसी भी चीज का आनंद ले पायेंगे आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप जल में दुध मिलाकर स्नान करें लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले कई दिन से बेचैन और नाखुश सा अनुभव कर रहें हैं लेकिन आज आपका रुख इस समस्या को और अधिक गंभीरता से लेने का है आपको यह जानना है कि इस समस्या की जड़ क्या है आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है लम्बे समय से उपेक्षित कुछ कामो की योजना बनाने के लिए भी अच्छा दिन है आपके कार्य क्षेत्र का भाग्य आपके साथ चल रहा है और आपके पास काफी परियोजनायें है फिर भी आज एक नया अवसर आपको मिल सकता है जो की आपके करियर के लिए काफी अच्छा रह सकता है आज आपके संबंधों में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है अगर आप पहले से किसी सम्बन्ध में हैं तो ध्यान से यह सोच लें कि आपको इसे आगे बढाना है या इससे बाहर निकलना है ताकि बाद में किसी बुरी स्थिति में न फंसें आप आज शायद कोई प्रतियोगिता जीतें या पहले से और अच्छा प्रदर्शन करें उन बदलावों से आपकी त्वचा को विशेष लाभ होगा आपकी फुंसियाँ ठीक हो जायगी या आपकी त्वचा खूबसूरत तरीके से दिखेगी आप स्वस्थ महसूस करेंगे और दिखेंगे भी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप तुलसी के पेड़ में जल डाले लाभकारी होगा

2 October 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई अचानक और काफी दबाव वाला काम मिलेगा लेकिन आप चिंता ना करें आप आसानी से ओइसे पूरा कर लेंगे और आपको सबकी प्रशंसा भी मिलेगी ऐसा हो सकता है कि घर पर अचानक बहुत सारे मेहमान आ जाएँ या बॉस आपको अंतिम समय पर कोई महत्वपूर्ण काम सौंप दें स्थिति चाहे जो हो आप बहुत अच्छे से संभाल लेंगे आज का दिन इंजीनियरों और कंप्यूटर में प्रवीण व्यक्तियों के लिए काफी अच्छा रहेगा आपको दूसरी नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है या उसी नौकरी में स्थान परिवर्तन के संकेत भी आपको मिल सकते है आज का दिन प्रेम और अपने साथी के साथ मज़ा करने के लिए अति उत्तम है हालाँकि आपकी चिंताओं का अंत नहीं होगा परन्तु ये खुश नुमा पल आपको थोड़ी देर के लिए आपको परेशानियों से दूर ले जाएंगे क्यों की आप इस समय को ख़ुशी से बिताएंगे एक बार अपनी डाइट की समीक्षा दुबारा कर लें क्योंकि उसमे कुछ ऐसा कुछ हो सकता है जिसे खाने से आपको एलर्जी हो जाए सलाहों का पालन कम और वर्कआउट अधिक करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *