Horoscope Today | Horoscope 20 January 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 20 जनवरी 2021 | राशिफल
पढ़ें 20 January 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
20 January 2021 Rashifal मेष राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपकी राशि में गोचर करेंगे आज भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं क्रियान्वित होंगी ईश्वर के आशीर्वाद से आप उपलब्धियां भी हासिल कर लेंगे अभी का किया हुआ परिश्रम आगे चलकर लाभ देगा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है
वित्त – आज आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा आप अपने लक्ष्य ध्यान दें दूसरों बातों में ज्यादा ध्यान न दें
व्यवसाय– आज नौकरी तथा कार्य क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी परंतु आपके सहकर्मी बॉस वगैराह आपको जानबूझकर परेशान कर सकते हैं इसलिए चौकन्ना रहने की भी आवश्यकता है हालांकि आपके ऊपर कोई भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा तरक्की में आई बाधाएं दूर होंगी
कैरियर – आज मन की चंचलता की वजह से काम में एकाग्र होना मुश्किल हो सकता है
प्रेम – आज दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा परिवार के साथ मौजमस्ती में भी समय व्यतीत होगा तथा किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जाने का आमंत्रण भी मिलेगा
स्वास्थ्य– आज वात पित्त संबंधी परेशानियां रहेंगी परंतु इसका ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं होगा फिर भी इस समय शारीरिक सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal वृष राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर करेंगे इस समय आप कुछ नया सीखने के उत्सुक रहेंगे किसी खास व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा घर की मरम्मत व सुधार संबंधी योजना भी बनेगी जीवन के प्रति आपका सकारात्मक रवैया आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा तथा आप अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे
वित्त – आज आप पैतृक संपत्ति या किसी बंटवारे संबंधी बात की वजह से भाइयों से अनबन हो सकती है आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें मन में तरह तरह की आशंकाएं रहेंगी बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से दिक्कतें शेयर करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय के लिए सफलता दायक समय है आप कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे अधिकारी वर्ग से संबंध मधुर रहेंगे नौकरी में किसी भी तरह का बदलाव फायदेमंद साबित होगा
कैरियर – आज काम की जगह आपके व्यक्तित्व का प्रभाव सकारात्मक दिखेगा
प्रेम – आज परिवार में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ नोकझोंक हो सकती है परंतु आपसी सूझबूझ से सुलझ भी जाएगी और रिश्तों में नई ताजगी भी आएगी रोमांस के मामले में समय उत्तम है
स्वास्थ्य– आज शारीरिक रूप से आप तंदरुस्त रहेंगे योगा तथा व्यायाम आदि पर ध्यान रखना स्वास्थ्य के लिए उत्तम है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal मिथुन राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव मे गोचर करेंगे आज भाग्य का सितारा प्रबल होकर रुके कार्यों को गति प्रदान करेगा घर के बड़े बुजुर्ग पथ प्रदर्शक के रूप में आपको सहयोग करेंगे किसी जोखिम पूर्ण कार्य में आपकी रूचि रहेगी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य में सफल रहेंगे
वित्त – आज आप वाहन तथा मशीनरी से संबंधित सामान का सावधानी से इस्तेमाल करें एवं अधिक धन का व्यय भी न करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में कुछ ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा अपने कार्यों को भी अच्छी तरह अंजाम देने में सक्षम रहेंगे व्यवसाय में निवेश करने के लिए समय उत्तम है नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है
कैरियर – आज काम को करने के आसान तरीके में भी आपको प्राप्त होंगे सुख समाधान प्राप्त होने की वजह से जीवन के प्रति आपका उत्साह भी बढ़ेगा
प्रेम – आज अपनों के बीच हंसी खुशी में समय व्यतीत होगा पति पत्नी के संबंध सुखद बने रहेंगे दिल के मामले में जीत हासिल होगी
स्वास्थ्य– आपका इस समय अकारण ही तनाव की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्या रहेगी मेडिटेशन और ध्यान में समय व्यतीत करें बेहतर होगा कि किसी आध्यात्मिक स्थल पर भी जाए
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal कर्क राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गोचर करेंगे आज कार्य स्थल तथा व्यवस्था को नया लुक देने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह मशविरा होगा अचानक लाभ की प्राप्ति होगी जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी चुनौतियां सामने आएंगी परंतु आप उनका डटकर मुकाबला करने में सक्षम रहेंगे
वित्त – आज किसी भी काम को मजबूरी वश ना करें अन्यथा आप पर तनाव हावी हो सकता है आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी या गुम हो सकती हैं भाइयों से मनमुटाव की स्थिति रहेगी इससे आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है और घर में चल रहा विवाद किसी पारिवारिक सदस्य की ही मध्यस्थता से हल भी हो जाएगा
व्यवसाय– आज कार्य क्षेत्र में जिम्मेदारियां बहुत अधिक बढ़ेगी आपको अपने लिए समय ही नहीं मिलेगा लेकिन इसका प्रतिफल सकारात्मक मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तकनीकी तथा कलात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे इस समय हाथ में आए अवसरों का पूरा पूरा लाभ उठाएं
कैरियर – आज नौकरी में मनचाही आर्थिक प्रगति ना देख पाना आपकी चिंता बढ़ा सकता है
प्रेम – आज जीवनसाथी तथा परिवार का भरपूर सहयोग आपको हर क्षेत्र में मिलेगा जिससे आपका आत्मबल बना रहेगा प्रेम संबंधों में भी सफलता के योग बने हुए हैं
स्वास्थ्य– इस समय आंखों में पीड़ा महसूस हो सकती है तथा कोई पुराना शारीरिक रोग भी पुनः उठने से चिंता रहेगी
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग बैंगनी होगा आज आप भगवान विष्णु को नील कमल पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal सिंह राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में गोचर करेंगे आज आप अपनी जीवनशैली को और अधिक उत्तम बनाने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे रुके हुए पारिवारिक कार्य को सहजता और सरलता से पूरा करेंगे रिश्तेदारों की आवभगत में भी समय व्यतीत होगा आध्यात्मिक तथा धार्मिक कार्यों मे भी रुचि रहेगी
वित्त – आज ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर चिंता रह सकती हैं आर्थिक मामलों में काफी सूझबूझ व सोच विचारकर निर्णय लें इस समय किसी को भी उधार पैसा ना दें अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदेह साबित होगा व्यर्थ के कामों में समय नष्ट ना करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक क्षेत्र में आप अपनी कुशलता द्वारा उन्नति प्राप्त करेंगे आपके कार्य करने की तकनीक बहुत ही बेहतरीन रहेगी परंतु अपने विरोधियों से सावधान रहें ऑफिस में भी कोई नया मुकाम हासिल होगा जिसकी वजह से आपकी पदोन्नति भी हो सकती है
कैरियर – आज निर्णय लेते समय करीबी लोगों के साथ विचार विमर्श करें पैसों से जुड़े निर्णय लेते समय योग्य व्यक्ति द्वारा मार्गदर्शन ले
प्रेम – आज पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे एक दूसरे का सम्मान करना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें
स्वास्थ्य– आज आपको खांसी जुकाम तथा बुखार जैसी परेशानी रहेगी बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal कन्या राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में गोचर करेंगे आजआप सोच विचारकर तथा प्लानिंग के साथ काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी मित्रों की मदद से उलझे हुए कार्य सुलझेंगे रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा जिससे आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी दूरदराज रह रहे लोगो से संपर्क बनेंगे जो कि फायदेमंद साबित होंगे
वित्त – आज आप अपनी पुरानी मशीन आदि में अधिक निवेश न करें क्योंकि इससे आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नई मशीनों का चयन करें
व्यवसाय– आज कार्य क्षेत्र में इस समय किसी भी प्रकार का परिवर्तन लाने का प्रयत्न ना करें जैसा चल रहा है उसी में संतोष रखना उचित है नौकरी से जुड़ी समस्याएं भी सामने आएंगी इस समय किसी भी गतिविधि पर सोच विचारकर निर्णय लेने की आवश्यकता है
कैरियर – आपको दिए समय तक काम का पुरा ना होना आपकी चिंता बढ़ा सकता है
प्रेम – आज घर का वातावरण सुखद रहेगा तथा पारिवारिक जनों के बीच आपसी तालमेल उचित बना रहेगा प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वंशानुगत बीमारी की नियमित जांच करवाना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप पन्ना रत्न धारण करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal तुला राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में गोचर करेंगे आज व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने का उचित समय है युवाओं की योग्यता उभरकर सामने आएगी अपने लक्ष्य को हासिल करने में काफी हद तक सफल रहेंगे मनमाफिक कार्य संपन्न होंगे किसी की उचित सलाह भी आपको प्राप्त होगी
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसी कठोर कदम को उठाएंगे ध्यान रखें किसी की बातों में न आए सोच समझकर ही करें
व्यवसाय– आज उच्चाधिकारियों से संपर्क व्यवसाय में लाभदायक साबित होंगे व्यवसायिक दृष्टि से ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं नए नए अनुबंध मिलेंगे जो आगे चलकर लाभप्रद साबित होंगे परंतु ऑफिस में अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है
कैरियर – आज ऑयल संबंधित व्यापार में फायदा होगा
प्रेम – आज पति पत्नी का आपसी तालमेल बढ़िया रहेगा घर और जिंदगी संबंधी हर बात को व्यवस्थित बनाकर रखेंगे किसी विवाह कार्यक्रम में जाने का भी आमंत्रण मिलेगा
स्वास्थ्य– आज अतिरिक्त काम के दबाव का असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा इस समय थकान और बदन दर्द जैसी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal वृश्चिक राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में गोचर करेंगे आज सामाजिक तथा पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी आज आपको किसी विशेष समाचार की प्राप्ति होगी जिससे मानसिक संतोष बना रहेगा आप अपने कार्य को पूरे उत्साह से निपटाएंगे और इसका बेहतर नतीजा भी मिलेगा संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे
वित्त – आज आप अपने गुस्से तथा वाणी पर नियंत्रण रखें जमीन जायदाद संबंधी किसी भी कार्य में आज हाथ ना डालें क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है परंतु आप अपनी सोच द्वारा परिस्थितियों को हल करने में सफल रहेंगे धन प्राप्ति हेतु किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी यह समय आत्ममंथन तथा आत्म विश्लेषण का है आपके लचीले रुख के कारण बिगड़ी बातें बन भी जाएंगी
कैरियर – आज दिए गए टारगेट को पूरा कर पाना आपके लिए असंभव लग सकता है लेकिन थोड़े प्रयत्न द्वारा आप प्रगति देख पाएंगे
प्रेम – आज जीवनसाथी तथा पारिवारिक लोगों से भरपूर सहयोग मिलेगा विवाहित जीवन सुमधुर रहेगा गलत संबंधों से दूरी बनाकर रखें
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप किसी जरूरतमंद को कम्बल दान करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal धनु राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में गोचर करेंगे आज आपके जमीन जायदाद संबंधी रुके हुए कार्य संपन्न होंगे आप अपने रुचि पूर्ण कामों को करने से बहुत अधिक प्रसन्नता महसूस करेंगे बीमा वीजा पासपोर्ट आदि से संबंधित रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं धन संबंधी मामलों में आप किसी चीज से समझौता नहीं करेंगे
वित्त – आज आप रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा ना करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति को धोखा देकर आपका पैसा लेकर भाग सकता है इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से समय उपलब्धि वाला है रुके हुए सरकारी काम पूर्णता की तरफ जाएंगे नौकरी के लिए आवेदन कर रहे लोगों को नौकरी मिलने के अवसर उपलब्ध होंगे लेकिन किसी अन्य व्यक्ति की सलाह पर अनुसरण करने की अपेक्षा अपनी योग्यता व प्रतिभा का इस्तेमाल करें
कैरियर – आज नौकरी में बदलाव लाते समय अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज बच्चों की समस्याओं को लेकर पति पत्नी के बीच कुछ तनाव रहेगा बेहतर होगा कि घर के बड़े बुजुर्गों की उपस्थिति में समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करें व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय लगाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा
स्वास्थ्य– आपको इस समय जोड़ों तथा घुटनों में दर्द जैसी समस्या रहेगी महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सचेत रहें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal मकर राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में गोचर करेंगे आज कहीं से अच्छी व शुभ समाचार की प्राप्ति होने से मन में खुशी रहेगी नए मकान की खरीदारी अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेगी आप अपना सारा काम बड़े ही सरल व अच्छे तरीके से पूरा करेंगे सेवा संबंधित संस्थाओं में भी आपका योगदान रहेगा
वित्त – आज आपका रुका हुआ धन मिल सकता है ध्यान रखें धन मिलने का शोर न मचाएं क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है
व्यवसाय– आपको इस समय व्यवसाय में प्रचार प्रसार करने की जरूरत है तमाम परेशानियों के बावजूद आप अपने कार्यों को उचित रूप से करने में सफल रहेंगे तथा उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच आपका दबदबा बना रहेगा
कैरियर – आज काम संबंधित मिले अवसर में चुनाव करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है
प्रेम – आज घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा दांपत्य सुख उत्तम रहेगा लेकिन प्यार के मामले में सावधान रहें कोई गुप्त बात उजागर हो सकती है
स्वास्थ्य– आज घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी इस समय उनकी उचित देखभाल अति आवश्यक है साथ ही खुद को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गणेश जी को दूर्वा की माला अर्पित करें
20 January 2021 Rashifal कुम्भ राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में गोचर करेंगे आपके प्रयास से किसी नजदीकी व्यक्ति का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है जिससे आपको भी आत्मिक खुशी महसूस होगी विद्यार्थियों का भी अध्ययन में मन लगेगा युवा वर्ग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अति उत्साही रहेंगे
वित्त – आज आप अपने धन का सही तरीके से निवेश करेंगे इससे जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और खर्च पर नियंत्रण करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय संबंधी कार्यों को करने में अपने मन की ही आवाज को प्राथमिकता दें दूसरे पर विश्वास करना परेशानी और हानि का कारण बन सकता है किसी पुराने मित्र से मुलाकात व्यवसायिक परिवेश में कुछ नए रास्ते दिखाएगी। नौकरी पेशा व्यक्ति विशेष परिश्रम द्वारा अपने टारगेट को हासिल करने में सफल रहेंगे
कैरियर – आज काम संबंधित बातों में कम प्रयास में अधिक प्रगति नजर आएगी
प्रेम – आज पारिवारिक जनों के साथ चल रहे गिले शिकवे दूर होंगे प्रेम अनुरोध स्वीकार होंगे तथा विवाह संबंधी प्रस्ताव भी आ सकते हैं
स्वास्थ्य– आज आपको दांत का दर्द परेशान करेगा गिरने या चोट लगने से हाथ में दिक्कत आ सकती है सावधानीपूर्वक हीं चलें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
20 January 2021 Rashifal मीन राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे आज बच्चे अपनी पढ़ाई परीक्षा तथा प्रतियोगिताओं के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे उधार दिया हुआ पैसा वापस हासिल होगा कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा आपकी सकारात्मक सोच आपकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगी
वित्त – आज आपके मित्र अथवा सहयोगी आपकी तरक्की से ईर्ष्या कर सकते हैं बेहतर होगा कि अपनी कोई भी उपलब्धि किसी से शेयर ना करें घर में मेहमानों के अचानक आगमन से सारी दिनचर्या अव्यवस्थित हो जाएगी जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी बड़बड़ाने लगेगी
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम है आय के साधनों में वृद्धि होगी काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है राजकीय पक्ष में भी आपको सहयोग मिलेगा परंतु आपसी तालमेल व समझौते से चलने में ही लाभ है इस बात का अवश्य ध्यान रखें
कैरियर – आज नया व्यापार शुरू करते समय निर्णय क्षमता को अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करते रहे
प्रेम – आज मौज मस्ती में समय व्यतीत करने के साथ साथ अपनी पारिवारिक जरूरतों का भी ध्यान अवश्य रखें आपकी लापरवाही की वजह से जीवन साथी के साथ तनाव रह सकता है प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे
स्वास्थ्य– आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें इस समय पेट दर्द तथा सीने में दर्द जैसी शिकायत रहेगी खानपान में सावधानी बरतने तथा नियमित चेकअप द्वारा बड़ी समस्या से बचा जा सकता है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें