Horoscope Today | Horoscope 20 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 20 जुलाई 2020
पढ़ें 20 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 20 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 20 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
20 July 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने आपको पीछे धकेलने वाली चीजों से आज मुक्त महसूस करेंगे किसी नए अवसर में जिंदगी बदलने की क्षमता है लेकिन आपको उसे समय रहते पकड़ना होगा समय रहते लिया गया निर्णयात्मक फैसला आपके लिए काफी महत्वपूरण एवं लाभकारी बदलाव ला सकता है आज आपका ध्यान भटकने की संभावना है आपका ध्यान अनुत्पादक गतिविधियों में लिप्त रहेगा लेकिन फिर भी आपको आराम करने का अवसर नहीं मिल पायेगा क्योंकि जागरूकता और चिंता हमेशा आपके मन पर हावी रहेगी की आपका कार्य अभी अधूरा है आपका लंबित कार्य जमा होता रहेगा जो की आपकी कार्य प्रणाली की दिनचर्या पर एक दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकता है आपको अपने परिवार से वित्तीय मांगों की सूची मिल सकती है ये आपके परिवार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता है और आपको उन्हें पूरा करना होगा आपको ये समझने की जरूरत है की ये आपको अत्यधिक लगे लेकिन ये वास्तव में उचित है लेकिन चिंता न करो क्योंकि आप सभी की उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम हो और ये चीज़ आपके रिश्तो को और गहरा करेगी अगर आप पेय पदार्थों जैसे चाय कॉफ़ी आदि की मात्रा बढाते हो तो आपको पानी की मात्रा भी बढानी चाहिए आपके शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से काम करेंगे इसके लिए अगर रोज न हो सके तो सप्ताह में एक दिन योग के लिए जरुर रखें आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवद गीता का पाठ करें लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने दोस्त की गलती की जिम्मेदारी खुद लेने पर तुले हुए हैं लेकिन इसके नतीजों के बारे में भी सोच लें किसी कानूनी झंजट में भी पड़ सकते हैं कोई ऐसी घटना होगी जो आपको कभी ना भूलने वाला सबक देगी अगर आप अपने कार्यक्षेत्र या अपने आर्थिक लक्ष्यों के लिए किसी पारंगत व्यक्ति या अपने निकट जानने वाले व्यक्ति से परामर्श लेते है तो ये सुझाव आपको काफी लाभ दे सकता है आज का दिन इंजीनियरों और कंप्यूटर में प्रवीण व्यक्तियों के लिए काफी अछा रहेगा आपको दूसरी नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है या उसी नौकरी में स्थान परिवर्तन के संकेत भी आपको मिल सकते है आज आप नई दोस्ती और नए विस्तार के माध्यम बनाएंगे आप एक खुशहाल भरी मुद्रा में रहेंगे और आपका हास्य भरा अंदाज दूसरों को प्रभावित भी करेगा जो आप आज दोस्त बनायेंगे वो आगामी वर्षो में बहुत बहुमूल्यवान साबित होगा परन्तु हो सकता है अभी यह प्रतीत न हो आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में अच्छा तालमेल रखें आज सेहत और ऊर्जा दोनों ही आपके मजबूत पहलू है कोई काम असंभव नही लगता और आप सब काम निश्चित समय में बिना कोई परेशानी पूरा कर लेंगे वास्तव में आप इतना उर्जावान महसूस कर रहे हैं कि पिछले लम्बे समय से कोई मेहनत का काम न करने के बावजूद आप दौड़ या जिम के लिए जा सकते हैं आपकी शारीरिक फिटनेस जीवन के सभी क्षेत्रों में भी दिखाई देगी क्योंकि आप सकारात्मक उर्जा और विचारों से भरे हुए हैं आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप ब्राह्मणो को भोजन कराएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके घर में कोई मेहमान या अतिथि आ सकता है ध्यान रखें सभी से अच्छा व्यवहार करें आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज ऑफिस की राजनीति आपके खिलाफ काफी मजबूत है और आप के खिलाफ प्रयुक्त हो रही है लेकिन आप हमेशा की तरह काम करना जारी रखे और आपको जल्दी ही पदोन्नति मिल सकती है हालाँकि समय कैसा भी हो ईर्ष्या के कारण कार्यालय राजनीति चलती रहेगी आज आपको यह महसूस होगा कि आप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं आप अपने कार्य से सन्तुष्ट होंगे आज आप अपने लाईफ पार्टनर को खुश कर सकते हैं लव लाइफ को अच्छा बनाने के लिए आप शान्ति बनाए रखे और अपने पार्टनर से पूछकर ही काम करें आज आप अपने रिस्तो को मजबूती से निभाएंगे आज आप त्वचा सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफों से परेशान हो सकते है आज खुद को थोडा हल्का करने की योजना बनाएँ तले हुए पदार्थों से दूर रहें बाकी आपकी सेहत ठीक ही रहेगी बहुत सारे पेड़ों वाली जगह पर घूमने से बचें क्योंकि आपको कोई कीड़ा काट सकता है इससे आपकी त्वचा पर दाने उभर जायंगे इसलिए सावधानी रखें स्टुडेंट प्लेयर समय का सदुपयोग करें घर के काम काज में ज्यादा समय न गंवाएं आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से आप जिस असंतुष्टि के दौर से गुजर रहे हैं अब उससे बाहर आ जाएंगे आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जीवन में अपना उत्कृष्ट प्राप्त कर लिया है और अब अपने सपने पूरे करने के लिए भी कोशिश कर सकते हैं आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि अपने काम और अपनी सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जरूरत है आज आपको निर्माण के कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके ही उसमें निवेश करे छोटे व्यापारी वर्ग के लोग सावधानी पूर्वक कार्य करें क्योंकि आपके साथ में धोखा हो सकता है आज आप घर आदि खरीदने का विचार कर सकते हैं ध्यान रखें जल्दबाजी न करें आपके द्वारा की गई जल्दबाजी आपको नुकसान कर सकती हैं आज आप किसी से भी ज्यादा बातचीत ना करें आज आप पुराने लड़ाई झगड़े से मुक्ति पाने के लिए धन खर्च कर सकते हैं आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में शांति पूर्ण व्यवहार करें आज आप अपने लिए कोई नया पार्टनर ढूंढ सकते हैं ध्यान रखें इस समय आप पार्टनर की खोज ना करें अपने कैरियर का ध्यान रखें क्योंकि आपका कैरियर ही आपको खुश रख सकता है आज आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और स्वस्थ रहने के लिए योग करें प्राणायाम करें एक्सरसाइज करें समय पर ही आहार लें आपके लिए अच्छा होगा सामान वर्ग के लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें अधिक मेहनत वाली कार्य न करें क्योंकि इससे आपको जल्दी थकान हो सकती है आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal सिंह राशि – ‘
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध और संपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आपके ऊपर हर जगह बहुत अच्छा कार्य करने का काफी दबाव होगा लेकिन आपको यह समझने की जरुरत है कि यह दबाव आपके कारण हीं है इसलिए ईमानदारी और एकाग्रता पर ज्यादा ध्यान दें ये आपको बहुत आगे ले जाएंगी आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अपने सगे संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा और आप अपने कार्य व्यापार में उपलब्धि प्राप्त करेंगे उपलब्धि के कारण लोग आपकी प्रशंसा करेंगे प्रशंसा को पाकर कि आप अभिमान न करें अभिमान पतन का कारण होता है नौकरी वर्ग के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने अधिकारियों से अच्छा तालमेल रखेंगे और अधिकारी वर्ग के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे स्टूडेंट प्लेयर किसी भी प्रकार की झंझट में न फंसे अपने आप में ही मस्त रहें आपके लिए अच्छा होगा आज अपने जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे प्रसन्नता पूर्वक घर में रहेंगे आज आप अपने किसी अंतरंग के साथ में अपने मन की बात को साझा करेंगे आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आपको स्वास्थ में चल रही बीमारी राहत मिलेगी ध्यान रखें प्रतिदिन भ्रमण करें योग और आसन करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप भगवान शिव को जल चढ़ाएं एवं ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे अपने घर परिवार के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे एवं अपने माता-पिता से अच्छा बर्ताव करें उनकी बात को सुनें और उसी के अनुसार कार्य करें अपने माता-पिता से किसी विवाद पर झगड़ा ना करें उनके द्वारा कही गई बात को बिना विचार किए ही समान करके करें इससे आपको लाभ प्राप्त होगा नौकरी वर्ग के लोगों को आज अपने कार्य के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है स्टूडेंट प्लेयर आज अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे एवं अधिक से अधिक अपने काम पर ही ध्यान देंगे आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे आज आप अपने किसी प्रेमी से मिलने के लिए जा सकते हैं आज आप अपने पुराने साथी के लिए चित्र सकते हैं आपको उसकी याद आ सकती है ध्यान रखें पिछली बातों को सोच कर चिंतित ना रहे वर्तमान समय में रहने का प्रयास करें क्योंकि भूतकाल हमको हमेशा परेशान करता है इसलिए वर्तमान में रहने का अभ्यास करे आज आप स्वस्थ रहेंगे और खूब अधिक खेलकूद करेंगे इससे आपके शरीर में स्फूर्ति रहेगी सामान्य वर्ग के लोगों को आज अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे आदमी के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में आप एक महंगी कला की वस्तु खरीद सकते है खरीद सकते है आप अपने पास के किसी व्यक्ति के लिए एक महंगा उपहार खरीद सकते है जो की उस व्यक्ति को आश्रयचकित् कर सकता है आप अपने कार्य को सुचारू रूप से करेंगे आप अपने प्रेमी जीवन साथी से अच्छा व्यवहार करेंगे और आपका पार्टनर आपके प्रत्येक कार्य में आपका साथ देगा आज आपकी लव लाइफ अच्छी चलेगी ध्यान रखें ज्यादा घनिष्ठता भी ना करें वर्ना आपको लोग बुरा भला कह सकते हैं आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर ना डालें छोटी छोटी बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें धीरे धीरे आपकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी आप अपने कार्य में परिवर्तन करें आपके लिए अच्छा होगा स्टूडेंट प्लेयर अपनी शिक्षा पर ध्यान दें प्रेम प्रसंग से दूर रहें आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग भूरा होगा आज आप भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके हर एक काम में आत्मविश्वास की झलक दिखेगी कुछ समय पहले तक बहुत मुश्किल दिखने वाली बाधाएं आज आसानी से पार हो जाएंगी आपकी संवाद कुशलता अब पहले से बेहतर है और आप लोगों को इसके चलते विश्वास में लेकर अपनी बात समझा पायेंगे आप अपने कार्य व्यापार में झूठ न बोलें आज आप आय के नए तरीकों का लाभ उठाने के लिए अपने निर्णय में नयापन ला सकते हैं आप में अपनी ताक़त या कुर्सी का आनंद लेने के लिए दीवानापन रहेगा और वह काफी सशक्त होगा आपकी वित्तीय स्थिति किसी भी अन्य दिन की तरह सामान्य रहेगी अपने प्रेमी जीवन साथी से अच्छा व्यवहार करें आप अपने पार्टनर से अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे अपने क्रिया कलापो से अपने प्रेम को सिद्ध करे अापने कई बार अपने साथी को ये बताया है की वो आपके लिए कितना महत्व रखता है आज आप अपनी प्राथमिक आवश्यकता यानी सेहत को न भूलें समय से खाना खाएं अगर आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तो आप खाने की किसी भी चीज का आनंद ले पायेंगे इसलिए स्वस्थ रहने का प्रयास करें आपके लिए अच्छा होगा विद्यार्थी वर्ग अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज ऑफिस के काम के दबाव से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है आप अच्छी तरह से सो नही पायेंगे सोने जाने से पहले थोडा ध्यान लगायें और खुद को शांत मनोदशा में रखें आप धीमे और मधुर गाने सुनना चाहेंगे अपने कार्य व्यापार में कड़ी मेहनत करने से डरते नहीं हैं आज आप बहुत संगठित और अनुशासित हैं और आप बहुत ही व्यावहारिक तरीके से अपने कार्य क्षेत्र और कैरियर के मुद्दों से निपटने के लिए तैयार हैं आज आप अपने अच्छे काम शुरू करे और एक बहुत ही कम समय के भीतर आप अपने वित्त एवं धन के सकारात्मक परिणाम को महसूस करेंगे आपको अपने पार्टनर के धीरज की परीक्षा नही लेनी चाहिए वो आपकी कई बातों को लम्बे समय से सहन करते आ रहे हैं और आपको खुश करने की कोशिशों पर भी आपके ठंडे मिजाज के बावजूद आपसे अच्छा व्यवहार करते रहे हैं अगर आपको एक बार कुछ बुरा लग भी गया तो भी उन्हें माफ़ कर दें वो खुद भी अपनी गलतियों से शर्मिन्दा हैं और कभी दुबारा ऐसी गलती नही करेंगे आज आप स्वास्थ्य का ध्यान रखें घर पर ही वर्कआउट करें आपके लिए अच्छा होगा सामान्य वर्ग के लोगों को अपने किसी नजदीकी से लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सगे सम्बन्धियों से मुलाकात हो सकती है फोन या मेल के द्वारा भी संपर्क हो सकता है वर्त्तमान समय अपने सामाजिक कौशल को निखारने तथा आने वाली पार्टियों के लिए खुद को तैयार करने का बिलकुल सही समय है आगे बढ़ने के साथ साथ वित्तीय परेशानियां अपने आप दूर होती जायेंगी आज आप खर्चीले साबित हो सकते है कार्य व्यापार में आपकी अवचेतन अवस्था आध्यात्मिक संदेशो के द्वारा निर्देशित हो सकती है जिस में आप फंस सकते हो सुझाव व् उपायों में कोई खराबी नहीं है धैर्य रखने की जरुरत है और चीजे धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएंगी आपका विश्वास आपको अपने साथी के साथ या आपके साथी के पास ले जा रहा है आपके रिश्ते में प्रेम के भाव उसी तरीके से महत्वपूर्ण है जैसे चाय में चीनी की मिठास आप अपने प्रेम या रोमांस में सर्वश्रेष्ट होते है संगीत को महसूस करे सब कुछ उज्ज्वल और रंगीन है समय आपके अनुकूल है आज आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आप पहले से अच्छा महसूस करेंगे सामान्य वर्ग के लोगों को अपनी मेहनत के अनुसार लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी मुलाकात ऐसी किसी व्यक्ति से हो सकती है जो आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों को लाएगा ध्यान रखें सभी बदलाव आपके लिए अच्छे नही रहेंगे इससे पहले कि आप बदलाव को स्वीकार कर आगे बढ़े आपको यह भी देखना होगा कि क्या यह बदलाव आपके लिए आने वाले समय में लाभकारी साबित होंगे या नहीं कार्य व्यापार व्यवसाय के लिए उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की संभावना है जो आपके भविष्य के कैरियर के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा सोच समझकर ही दूसरों पर विश्वास करे क्योंकि आपके साथ धोखा भी हो सकता है आज आप अपने लाईफ पार्टनर से अच्छा तालमेल रखेंगे एवं लव पार्टनर से आप किसी बात पर झगड़ा कर सकते हैं बाद में आपको पश्चाताप होगा और आप दुखी भी होंगे आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत शक्तिशाली हैं फिर भी लोगों से दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से अपने घर में ही एक्सरसाइज करते रहे और और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें विद्यार्थी वर्ग अपनी बुद्धिमानी से काम ले किसी के भी बहकावे में न आए आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को राम राम लिखकर विल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
20 July 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप किसी करीबी को बातों से नाराज़ हो सकते हैं आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना ही आपके लिए उपयुक्त होगा आज आप मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं कार्य व्यापार व्यवसाय में अपने घर परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त करेंगे आज आप अपने मन की बात को सुने और उस पर चिंतन करे आज आप अपने साथी को प्रेम से संबंधित उपहार दे सकते हैं या अपने प्रेमी के साथ घुमने के लिए जा सकते हैं आपने अपने साथी को हर तरह से अपना मान लिया है और उसके प्रति ज्यादा आकर्षित रहेंगे आज पेट से जुडी दिक्कतों के कारण आप थोडा डाउन महसूस कर सकते है हालाँकि दिक्कत कोई बड़ी नही है आज आपको ठंडा पानी ठंडे पेय पदार्थ से सावधान रहें क्योंकि इनसे आपको संक्रमन हो सकता है आज आप बाहर के खाने और अस्वास्थ्यकर भोजन से बचें नही तो संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें