Horoscope Today | Horoscope 23 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 23 जुलाई 2020
पढ़ें 23 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 23 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 23 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
23 July 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज फैसला लेने का दिन है आज आपको कोई ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है जो शुरू में काफी कठोर लगे लेकिन आपको इस बारे में अपने दिल की सुननी चाहिए ये सोचना है कि अब मुझे क्या करना चाहिए ये नही कि मुझे क्या करना होगा अपने दिल की बात सुनें इससे आपको लाभ होगा कुछ हफ्तों से एक प्रवृत्ति को बल मिल रहा था और उसका परिणाम आज दिखाई देगा परिणाम दोहन करने के लिए अपने आप को तैयार रखे योग्य व्यक्तियों से मेल जोल रखें सकरात्मक सोच से ही बातचीत करें इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा इस अनुभव से आपके व्यापार को एक नई गति मिलेगी जो आपके पास है उससे आपको संतुष्ट रहना चाहिए लालच को बढ़ने न दे आपकी आत्मा एवं अंतर्मन आपको गलत चीजों से दूर रहने में मदद करेगा आज आप अपने लाईफ पार्टनर की बात को अवश्य सुनें क्योंकि वो आपको आगे बढ़ने की ही सलाह देगा आज आप अपना ख्याल रखें क्योंकि आप छोटी सी भी बिमारी को सहन नहीं कर पाते हैं इसलिए अपना बचाव रखें आपके लिए अच्छा होगा स्टूडेंट प्लेयर अपने घर में ही अभ्यास करें घर से बाहर न निकलें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी निजी और कामकाजी जिन्दगी में कुछ बदलाव आने वाले हैं जिनसे आप असुरक्षित और चिंतित महसूस करेंगे लेकिन इसे अपने ऊपर हावी ना होने दें और संतुलन बनाये रखें कोई आपसे बदला लेने की कोशिश में है इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अधिक धन खर्च ना करें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है और आप खर्च के आदि बन जाएंगे इसलिए धीरे धीरे अपने खर्चों पर नियंत्रण करें आज आप अपने पार्टनर पर अपना प्रभाव जमाने के लिए अच्छे से तैयार होंगे आपके पहनावे या आपके हेयर स्टाइल से आपके आकर्षण में वृद्धि ही होगी आपको अपने पार्टनर से अपनी पसंद के कामों को आगे बढाने की अनुमति भी मिल सकती है इससे आपको उनसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा दिन की शुरुआत अच्छी सेहत से होगी दिन के पहले कुछ घंटों का उपयोग शारीरिक मेहनत वाले व्यायामों में करना न भूलें शाम तक छोटी मोटी समस्याएँ विशेष कर दांत में उभर सकती हैं इससे बचने के लिए कुछ लोकप्रिय घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं हालाँकि आपको यह भी समझना होगा कि लगातार अच्छी सेहत बनाये रहने के लिए आपको अपने खान पान के तरीकों में काफी बदलाव करना होगा खाने में अधिक मीठे से बचें स्टुडेंट प्लेयर अपने दोस्तों से दूरी बना कर रखें आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप शालिग्राम भगवान का अभिषेक करें एवं पालने में झुलाए लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन मंगलमय होगा आज आप शांत तरीके से अपने बारे में सोचें क्योंकि आपने पिछले समय में कई मौकों पर काफी कठोर ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन अब आप मानसिक रूप से काफी शांत स्थिति में हैं सुलह करने और सम्बन्ध सुधारने के लिए बहुत अच्छा समय है ख़ुशी पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि खुद को भी और दूसरों को भी एक दूसरा मौका जरुर दें जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं उनको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा इस समय आप कम मेहनत में ही सफलता प्राप्त कर लेंगे यही चीज़ काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी लागू होती है सफलता और प्रशंसा आपको मिल सकती हैं लेकिन अगर आपने कोई निवेश किया है तो उसमे आपको नुकसान हो सकता है इसलिए निवेश की योजना पर ज्यादा ध्यान न दे और शुभ समय का इंतजार करे आज आपको अपने प्रियतम के करीब जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है वास्तव में आप उनके काफी करीब हैं लेकिन अपनी अपरिपक्वता के चलते आप भावनाओं के बदले में उलझे हुए हैं आप यह चाहते हैं कि आप दोनों शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही स्तरों पर और करीब आने से पहले एक दुसरे को अच्छी तरह से समझ और जान लें आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिकतर लापरवाह ही रहते हैं लेकिन आज आप असामान्य रूप से अपने स्वास्थ्य और फिटनेस कार्यक्रम में रुचि लेंगे आप कोई शारीरिक गतिविधि वाली क्लास ज्वाइन कर सकते हैं आप अपने खाने में भी बदलाव लायेंगे आप अधिक स्वास्थ्यकर विकल्प चुनेंगे अब से आप काम या पार्टी जो भी करें आप अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप केले का पूजन करें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका दिन बहुत व्यस्त रहेगा या तो आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं इसी समय आप अपने घर का नवीकरण नया घर खरीदने या दूसरी जगह शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं हालाँकि आप पूरा दिन बहुत व्यस्त रहेंगे फिर भी आप दिन के प्रत्येक पल का आनंद लेंगे सकते है आज आपके द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ काम आपकी विचारधाराओ और रचनात्मकता को भी अद्वितीय अनुभूति देगा हालाँकि आपके वित्तीय पुरस्कार में विलंब होगा फिर भी अपने वित्तीय संकट से खुद को बचाने के लिए आपके पास पर्याप्त आय है बस आप अपनी वस्तु को सरंक्षित कर के रखे और आप आसानी से विषम परिस्थिति से बाहर आ जायेंगे और अपने कार्य व्यापार को बेहतर तरीके से करेंगे आज आपकी पुरानी प्रियतमा नयी बनने की कोशिश कर रही हैं आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए और दूरियों को दूर करने की उनकी कोशिशों की भी कदर करें लेकिन ऐसा करते वक्त यह भी ध्यान रखें कि उन्हें महसूस करवा दें कि जो गलतियाँ वे पीछे कर चुके हैं आप उन्हें जानते हैं और वे दुबारा नही दोहराई जानी चाहिए आज आपके नयन नक्श आकर्षक हैं और आपको बस खुद को थोडा सा संवारने की जरुरत है शरीर की मसाज करवाएं जिससे त्वचा में चमक आएगी हेयर कट करवा सकते हैं या नाखूनों के साथ कोई नया प्रयोग कर सकते हैं यहा तक कि फूलों की पंखुड़ियों से भरे हुए टब में कुछ देर लेटने से भी आराम मिलेगा खुद के लिए स्वास्थ्यकर मजे लेने में न हिचकें आपको इसकी जरुरत भी है और आपको इसका पूरा हक़ है आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप पीपल वृक्ष का पूजन करें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में विराजमान हैं आज आप अपना समय और ऊर्जा गरीब बच्चों को शिक्षा देने में लगायेंगे इससे आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी अपना कुछ सामान किसी जरूरतमंद को दे आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी है आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी कर लेते हैं और सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी बढ़ जाती है आज आप उन परियोजनाओं पर एक अच्छी शुरुआत करें जिनको लंबे समय से आपने ढील डाल चुके थे आप एक सफल भविष्य के लिए अच्छी नींव बिछाने से बस एक कदम दूर है चीजों को आसान तरीके से ले और बिना सोचे समझे कुछ भी न करे अपने काम को करने के लिए दूसरों पर भरोसा न करे जो उचित है इस विचार को रखने में आप जरा भी न घबरायें आज आप अपने पार्टनर को बिना कोई शर्त के प्यार और समर्थन दे आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में पता चल सकता है जो आपको नुक्सान पहुंचा सकती है लेकिन आपको अपनी प्राथमिकताएं ध्यान में रखते हुए पार्टनर के साथ सहानुभूति से पेश आए अपने पार्टनर को जांचने में कठोर न बनें बल्कि अपने रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आप समझदारी से काम ले और पार्टनर की बात प्यार से सुने आज आपने आपनी सेहत के साथ साथ उन सब लोगों की सेहत की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली हुई है जो आपके ऊपर निर्भर हैं इससे आपको कुल मिलाकर बहुत फायदा होगा और आपको इसके परिणामों पर गर्व होगा आपका और आपके करीबियों जिनकी आपने जिम्मेदारी ली हुई है सबका फिटनेस लेवल बिलकुल ठीक रहेगा आज आपको बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिल सकता है आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप पीपल वृक्ष की जड़ में दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी निजी और व्यवसायिक जिन्दगी के बीच एक असंतुलन है इसे दूर करने का एक ही तरीका है कि आप अपने प्रतिदिन के काम की योजना बनाएं जो हर दिन की जरुरत के हिसाब से अलग हो चिंता ना करें आपको इस बात का आभास नहीं है की आपके सहकर्मियों को कितनी चिन्ताओ और तनाव से गुजरना पड़ रहा है अपने समय को बचाने की बजाय उनकी चिंता को समझना आपके लिए ज्यादा जरुरी होगा अगर आप फिर भी बिना सोचे समझे आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको कड़ाई से सबक मिल सकता है आज आपको एक नए घर का स्वामित्व मिल सकता है इसमें सावधानी रखें आज आपको यह बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि आप क्या चाहते हैं और आपकी किसी भी सम्बन्ध से क्या अपेक्षाएं हैं आपको यह भी महसूस हो सकता है कि आपके लक्ष्य आपके पार्टनर के साथ मेल नही खाते लेकिन कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको मतभेद बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए आपकी समझाने मनाने की शक्ति बहुत अच्छी है इसीलिए आपको उसका प्रयोग करना चाहिए और धन लाभ प्राप्त करें आप आज नयी शारीरिक एक्सरसाइज और दुसरे कार्यकलाप शुरू कर सकते हैं आज आपमें अपने स्वास्थ्य की विशेष देखभाल का जोश देखने को मिलेगा हालाँकि आपको यह भी समझना चाहिए कि आपका मानसिक स्वास्थ्य काफी हद तक शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ा है और एक में दिक्कत होने पर दूसरा ठीक नही रह सकता इसलिए दोनों का ध्यान रखें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप अपने हाथ से ही गरीब लोगों को दान दें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं ǀ लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें आपके पास अच्छी संचार कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें तनाव घटाने के लिए,किसी साहसिक यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन शारीरिक आनंद के चक्कर में न पड़ें आज आपको पदोन्नति या नई जिम्मेदारी मिल सकती है और भाग्यशाली लोगों को नयी नौकरी के अद्भुत अवसर प्राप्त हो सकते है आपकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा चारो और हो रही है और इस समय इसका लाभ उठाएं इसी में आपकी बुद्धिमानी है वितीय स्थिति में धन के प्रवाह की वजह से मजबूती आने की संभावना है आज आपको किसी ऐसे के करीब आने का मौका मिलेगा जिसके आप लम्बे समय से प्रशंसक हैं आप उसके साथ बहुत ख़ुशी महसूस करेंगे जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे आप काफी सख्त है और अपने खाने और एक्सरसाइज के मामले में हद से गुजर जाते हैं यह भी ध्यान रखें कि अपने शरीर को सामान्य से अधिक तकलीफ देने से और भी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं इसीलिए शांति से ही आगे बढ़ना ठीक होगा आपको यह सब करना शुरु में थोडा सा अजीब लगेगा सामान्य वर्ग के लोगों को आज अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ 3 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप भगवान शालिग्राम को चन्दन का लेप लगाएं लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके दशम कर्म भाव में विराजमान हैं इसलिए पिछले कुछ समय से आप जिस असंतुष्टि के दौर से गुजर रहे हैं आज आप उन सबसे बाहर आएंगे आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जीवन में अपना उत्कृष्ट प्राप्त कर लिया है और अब अपने सपने पूरे करने के लिए भी कोशिश कर सकते हैं आप यह भी समझ पायेंगे कि अपने काम और अपनी सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने बेहद जरूरी हैं संतुलन बनाना आज का प्रमुख विषय रहेगा और आप अपनी आय और व्यय के बीच एक संतुलन हासिल करने की कोशिश करेंगे आप अपनी आय के पूरक के लिए एक दूसरी नौकरी की तलाश शुरू कर सकते है और आज आपको एक बहुत अच्छा अवसर मिलने की संभावना है साथ ही साथ आप अपने व्यय को भी नियंत्रित करने के लिए खर्चो पर लगाम लगाएंगे आप अपने जीवन साथी के साथ काम के दबावों के चलते कम ध्यान दे पा रहे है लेकिन आप इस को अर्थपूर्ण बनाने के लिए अपनी कोशिश तो कर ही सकते हैं अगर आप इस सम्बन्ध को लेकर गंभीर हैं तो आपको उसी आकर्षण को वापस पाने की कोशिशें करनी हैं और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करें आज आप इस बात पर ध्यान दें कि ऑफिस में कौन बीमार हैं और उनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे टेलीफोन लैपटॉप या दुसरे उपकरणों का प्रयोग करने से बचें अगर आप ऐसा कर पाए तो आसानी से संक्रमण से भी बच सकते हैं आप बहुत परोपकारी हैं और दूसरों का जितना ख्याल आप रखते हैं वह वास्तव में प्रशंसा के योग्य है लेकिन न भूलें कि अपना ध्यान रखना भी जरूरी है आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान बाल कृष्ण के लिए झूला डालें और झूला झूलाए लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं पिछले काफी समय से जिस अटके काम को करने की सोच रहे हैं वह आज होने की उम्मीद है ज्यादा शारीरिक मेहनत करनी पड़ सकती है आज सामाजिक और वित्तीय दृष्टि से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है अपने प्रियजनों से किसी भी प्रकार के टकराव से बचें आज कोई भी टकराव हुआ तो तुरंत बात बढ़ जायेगी इसलिए सावधानी रखें आज आपकी आय और कैरियर दोनों प्रभावित होंगे और गठबंधन से अपनी मजबूत केंद्र बिंदु पर आ सकते हैं इसका मतलब यह है की अगर आप अपने कैरियर के लिए अपने समय और ऊर्जा से कार्य करते है तो आपकी जमा राशि को बढ़ावा मिलेगा आप में ऐसी ऊर्जा और क्षमता है की आप और अधिक कार्य करके अपनी आय में और सुधार ला सकते है एवं अपनी मे वृद्धि प्राप्त करेंगे आज आप भावुक और प्रेम से ओतप्रोत हैं आप अपने साथी के साथ एक बहुत ही गहन संबंध अनुभव कर रहे है आप दोनों एक दूसरे के साथ का आनंद लें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें हर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उसे कुछ समय देना पड़ता है ताकि वो सही तरह से फले फुले और आगे बढ़ें आज आप सकारात्मक दृष्टिकोण रखने से आप शारीरिक और मानसिक तनाव से काफी हद तक बच पायेंगे आराम करना चाहें तो अपने उसी पुराने कार्यक्रम पर आ जाएँ जिसकी आप पिछले कुछ समय से उपेक्षा कर रहे हैं आप फिटनेस सम्बन्धी किसी कार्यकालाप में भाग ले सकते हैं घुटनों में दर्द महसूस कर सकते हैं लेकिन घबराएं नही कुछ ही दिनों में खुद ठीक हो जाएगा नियमित रूप से व्यायाम करें स्टुडेंट प्लेयर को अपने क्षेत्र मे सफलता प्राप्त होगी आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने गुरु मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके अष्टम भाव में विराजमान हैं आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने के लिए आ सकता है आज आप अपने किसी दोस्त की परेशानी में मदद भी करने वाले हैं दूसरी ओर एक दोस्त आपके ऊपर अपना गुस्सा भी निकल सकता है लेकिन बुरा ना मानें उस दोस्त की अपनी कुछ परेशानियां चल रही इसीलिए वह ऐसा व्यवहार कर रहा है आज आप अपने व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियों में बदलाव ला सकते हैं इसलिए अगर कुछ इस तरह की आपकी योजना है तो अपने आप को तनावमुक्त रखे आप अपना दृष्टिकोण प्रभावी ढंग से शीर्ष प्रबंधकों के समक्ष रख पाने में समर्थ होंगे यह अपने नियोक्ता से अपनी आय को बढ़ाने का उपयुक्त मौका हैं आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे क्योंकि आपका पार्टनर आप पर प्यार बरसायेगा उनका सारा ध्यान आप पर रहेगा उनकी सारी बातों को उसी तरह समझें जिस तरह का उद्देश्य लेकर वे कही गई हैं और आलोचना किये बिना इस का मजा लें जब आपके पार्टनर का मूड रोमांटिक हो तो व्यर्थ की जिद करने या बीती दर्दभरी बातें याद करने से बचें आपको भी उनसे इतनी ही अंतरंगता से पेश आना चाहिए आज चिंता का विषय शारीरिक के बजाय मानसिक स्वास्थ्य रहेगा अगर आप कुछ समय से अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है कि आप किसी अच्छे विशेषज्ञ की मदद लें अगर आप अब इस पर ध्यान नही देंगे तो समस्या गंभीर हो जायेगी कुछ तनाव की भी भूमिका है जिससे आप असहाय महसूस कर रहे हैं इसके लिए भी आपको विशेषज्ञ की ही मदद लेनी होगी आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पंचामृत से अभिषेक करें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके सप्तम भाव में विराजमान हैं आज आप किसी परियोजना में अपना काफी समय और प्रयास लगायेगें और आपको अब इसका फल मिलना शुरू हो जाएगा दूरदृष्टि के साथ साथ आपके दृढ संकल्प और प्रयास भी रंग लाये हैं आप कुछ नए बदलाव करना चाह रहे हैं लेकिन वित्तीय बाधाएं हैं आज आप सीमित साधनों से ही इन कामों को पूरा करने के सृजनात्मक तरीके खोज लेंगे आज आपको एक छोटा और बेहद आकर्षक अवसर प्राप्त होगा निर्माण या अचल संपत्ति के कारोबार में निवेश आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है हालांकि अगर आप समय पर निर्णायक कार्रवाई करते है तभी आपको लाभ मिलेगा अगर आप समय बर्बाद करेंगे तो अवसर आपके हाथ से निकल जाएंगे संपत्ति से संबंधित ऋण भी आज मंजूर होने की संभावना है और आपको लाॅन मिल सकती है जो लोग विवाहित हैं उन्हें कोई व्यक्तिगत खुशी मिलेगी और घर परिवार में नये मेहमान के आने की ख़ुशी होगी जिनका अभी विवाह नही हुआ है उनके रिश्ते को परिवारवालों की ओर से जो काफी समय से इस रिश्ते का विरोध करते आ रहे हैं उनकी तरफ से हरी झंडी मिलने की संभावना है आज आप अपनी सर्वोतम सेहत में हैं और अब समय नए लक्ष्य तय करने और खुद को अधिक सख्त कार्यक्रम के अनुसार ढालने के लिए बिलकुल उपयुक्त है आज आप अपने आसपास के लोगों को भी अपने जोश और आशावादी दृष्टिकोण से काफी प्रभावित करेंगे जिससे उनको भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलेगी आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप मछलियों को आटा डालें लाभकारी होगा
23 July 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके षष्ठम् भाव में विराजमान हैं आज आप अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बांटने के लिए बिलकुल उपयुक्त समय है अगर आप पिछले कुछ समय से आलसी महसूस कर रहे हैं और काफी सारा काम इकठ्ठा हो गया है आज अपने अन्दर असीमित ऊर्जा अनुभव करेंगे जिससे आपके ये अधूरे काम संतोषजनक ढंग से पूरे हो जाएंगे कोई नया काम शुरू करने के स्थान पर पुरानी और व्यर्थ हो चुकी योजनाओं को हटाने और बाकी योजनाओं को पूरा करने के लिए भी समय उत्तम है आज आप अपने विरोधियों को आमंत्रित करने एवं अपने बुनियादी ढांचे और अपनी ताक़त को दिखाने का एक सही समय है इसकी वजह से आपके विरोधी पहले ही हार जाएंगे या किसी परियोजना पर आप अपने हस्ताक्षर कर पायेंगे जो की आपके व्यवसाय को आगे की और ले जाएगा उच्च प्रतिष्ठा वाला पद आपको प्राप्त होगा जो की आपकी ताकत और धन में वृद्धि करेगा नौकरी वर्ग के लोगों को अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज आप अपने नए पार्टनर की खोज कर सकते हैं क्योंकि आपका पार्टनर आपकों परेशान कर रहा है इससे आप थक चुके हैं आज आपके लिए कुछ सरप्राइज होंगे लेकिन चिंता न करें ये सब अच्छे ही होंगे कुछ वो चीजें जिनके होने का आप काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे हैं आप जिन प्रयासों को व्यर्थ मान चुके थे आज उनका फल भी आपको मिल सकता है इसीलिए आज रात दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट करें हो सकता है कि उनके पास भी आपके लिए कोई अच्छी खबर हो लेकिन सावधानी का विशेष ख्याल रखें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 8 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने मस्तक पर चंदन का लेप लगाएं लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें