Horoscope Today | Horoscope 24 February 2021 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 24 जनवरी 2021 | राशिफल

Aaj Ka Rashifal

पढ़ें 24 February 2021 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक  राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

24 February 2021 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा मानसिक व शारीरिक रूप से आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे इस समय अपने लक्ष्य व कार्य के प्रति प्राथमिकता रहेगी कोई भूमि संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी रिश्तों की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा संतान संबंधी किसी बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी रहेगी परंतु आपसी सहयोग द्वारा समस्या सुलझ भी जाएगी जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें भाइयों को आपकी भौतिक तथा भावनात्मक रूप से मदद की जरूरत पड़ सकती हैं व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हैं परंतु कार्यस्थल पर आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है नौकरी में ऑफिस का माहौल मधुर बना रहेगा अभी मिले अवसर से अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें पैसों के निवेश के बारे में ली हुई जानकारी दूसरों को मार्गदर्शन करने में उपयुक्त होगी अगर आप पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं तो सिर्फ शार्ट टर्म कोर्स ही लें घर के किसी सदस्य को करियर चुनने में आप मार्गदर्शन कर पाएंगे पति पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को मधुर बनाकर रखेगा प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे नसों के खिंचाव की वजह से पैरों में दर्द रह सकता है व्यायाम पर अधिक जोर दे
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप जिन रुके हुए कार्यों की वजह से परेशान हो रहे थे आज वे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे घर की साज सज्जा व सुधार में समय व्यतीत होगा किसी समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा और वहां पर आपका वर्चस्व भी बना रहेगा आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी किसी मित्र की सलाह आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकती हैं इसलिए अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें किसी के साथ गलत लहजे में वार्तालाप करना आपके लिए नुकसानदेह साबित होगा व्यवसाय संबंधी कार्य में भाग्य पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है संपर्क सूत्र व मीडिया की तरफ से महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है अधिकारी वर्ग से भी संबंध और अधिक बेहतर बनेंगे आज आपको घर की उन्नति पर गर्व होगा परिवार की इज्जत और रुतबा आपकी वजह से और भी ऊंचा होगा विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मेलजोल बना रहेगा पति पत्नी के संबंधों में नजदीकियां रहेंगी किसी पारिवारिक धार्मिक यात्रा का भी प्लान बनेगा अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान अनुभव होगी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप बहते हुए जल में हरी मूंग प्रवाहित करें लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा धार्मिक क्रियाकलापों में भी व्यस्तता बनी रहेगी जिससे तन और मन दोनों प्रफुल्लित रहेंगे मित्रों का साथ भाग्योदय कारक साबित होगा तथा कोर्ट केस में भी स्थितियां आपके पक्ष में होने के योग बने हुए हैं परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें आप किसी साजिश या षड्यंत्र में उलझ सकते हैं आर्थिक निवेश संबंधी निर्णय काफी सोच समझकर ही लें यदि संभव हो तो उसे फिलहाल टालने में ही भलाई है व्यवसायिक गतिविधियों में अब सकारात्मक हलचल होने के योग बन रहे हैं महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने से आर्थिक स्थिति भी काफी बेहतर हो जाएगी अगर स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो अभी उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें घर परिवार की सुख शांति के लिए जीवनसाथी की पूर्ण समर्पण की भावना रहेगी घर का वातावरण बहुत ही सुखमय तथा शांतिपूर्ण रहेगा घुटनों व टांगों में दर्द की समस्या रह सकती हैं व्यायाम तथा योगा करना इसका उत्तम उपाय है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा परिवार के साथ घर संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा हास परिहास व मनोरंजन भरा वातावरण रहेगा आप व्यवसाय तथा पारिवारिक जीवन में बेहतरीन तालमेल बिठाकर रखेंगे इतनी व्यस्तता के बावजूद भी आप सभी कार्यों को सहज तरीके से निपटा लेंगे परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं किसी रिश्तेदार या मित्र से भी गलतफहमी उत्पन्न होने से मन व्यथित रहेगा विद्यार्थी वर्ग को भी पढ़ाई में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है व्यवसाय में धन संबंधी मामलों व योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए उत्तम समय है परंतु अत्यधिक सावधानी रखने की भी आवश्यकता है क्योंकि आर्थिक नुकसान के भी योग बन रहे हैं राजकीय कार्य सफलता व सुगमता से संपन्न होते रहेंगे आज आप को नई दिशा मिलेगी जो आपको धार्मिक आध्यात्मिक और भौतिक स्तर पर आगे ले जाएगी आपकी तरक्की से मित्र परिवार में से कोई असंतुष्ट रहेगा कुछ बातों को नजरअंदाज करके आगे बढ़ना आपके लिए उचित होगा नए मित्र बनेंगे जो आपको व्यवसाय में विशेष फायदेमंद होंगे घर के माहौल को अनुशासित बनाकर रखने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा परंतु उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता रह सकती है कार्यों के प्रति अधिक तनाव लेने की वजह से शुगर लेवल बढ़ सकता है अतः सावधानी बरतनी अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन की शुरुआत ही बहुत सुखद रहेगी कुछ नया करने की आपकी इच्छा पूर्ण होगी भाग्य का सितारा प्रबल है अपने कार्यों के प्रति आपका उत्साह आपको अवश्य ही सफल बनाएगा किसी प्रियजन से मुलाकात भी होगी परंतु जल्दबाजी में कोई गलत फैसला लेने से दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं ज्यादा रोक टोक की वजह से बच्चे विद्रोही हो सकते हैं इसलिए अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से समझाना जरूरी है यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है युवाओं को रोजगार के नए अवसर पर मिलेंगे जिसकी वजह से उनके अंदर आत्म विश्वास उत्पन्न होगा इस समय साझेदारी संबंधी निर्णय लेना भी लाभदायक रहेगा मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में ज्यादा ध्यान दें
आज काम धीमी गति से होंगे जो आप की अस्वस्थता का कारण होगा कुछ महत्वपूर्ण काम स्थगित भी हो सकते हैं याद रहे वक्त से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता भगवान शिव की उपासना कार्मिक कठिनाइयां दूर करेगी कभी कभी आपकी ईगो जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव उत्पन्न कर देती है उन्हें कोई अच्छा उपहार देना आपके संबंधों में नजदीकियां लाएगा किसी किसी समय आकारण ही मानसिक तनाव रहेगा मेडिटेशन करने में भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप गाय गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन संपत्ति दायक रहेगा कुछ समय से मन में चल रहा कोई द्वंद्व समाप्त होगा अपने नजदीकी लोगों के साथ भेंट मुलाकात खुशी प्रदान करेगी अधिकतर काम समय पर पूरे हो जाएंगे जिसकी वजह से मन में संतोष रहेगा घर मे संतान की किसी नकारात्मक गतिविधि को लेकर क्लेश या कलह का वातावरण बन सकता है सरकारी काम में किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी ना करें अन्यथा पेनल्टी देने जैसे स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं पैतृक संपत्ति संबंधी मामलों में भी कुछ गलतफहमियां बढ़ेंगी कार्य क्षेत्र में आज बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है किसी प्रकार के धन संबंधी नुकसान होने की भी आशंका लग रही है आज पैसे का लेनदेन न हीं करें तो उत्तम है साझेदारी संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे घर संबंधित कोई परेशानी आ सकती है जिसका असर पूरे परिवार पर होगा पैसा बचाने की लालच में आपको बड़े नुकसान का सामना हो सकता है घर के सदस्यों से बात कर के ही निर्णय लें जीवनसाथी का सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा तथा घर में भी प्रेम व सकारात्मक ऊर्जा भरा वातावरण रहेगा पैर या एड़ी में दर्द की शिकायत रहेगी अधिक मेहनत करने के साथ साथ कुछ आराम करने की भी आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी परेशानियों में नजदीकी रिश्तेदारों का पूर्ण सहयोग रहेगा जिसकी वजह से आपको तनाव से काफी राहत महसूस होगी किसी महत्वपूर्ण कार्य की नींव रखने के लिए आज का दिन उत्तम है इस समय अतिरिक्त आय की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं विरोधी सक्रिय होकर आपके कामों में विघ्न डाल सकते हैं फिजूलखर्ची से बचें पारिवारिक गतिविधियों पर पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उन्हे परेशान कर सकता है चचेरे भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है व्यवसायिक स्थल का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा परंतु किसी ऑर्डर के निरस्त होने की वजह से तनाव रहेगा नौकरी पेशा स्त्री वर्ग को विशेष रूप से कोई उपलब्धि प्राप्त होगी तथा उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे एग्रीकल्चर से जुड़ी लोग अपना अनुभव ठीक तरीके से इस्तेमाल करें भविष्य में प्रगति के लिए सहायक होगा वन्य और निसर्ग प्रेमी अपना ज्ञान बटोरने में लगाएंगे किसी बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक के जरिए मिलेगा
परिवार के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का अवसर प्राप्त होगा जिससे सभी लोग अपने अंदर बहुत अधिक शांति महसूस करेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ तनाव की वजह से सिर दर्द माइग्रेन की समस्या रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी। बीमा निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी संपत्ति संबंधी विवाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे कहीं से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी आर्थिक पक्ष में बहुत अधिक सुधार नहीं होगा कार्यों में चल रहे अनावश्यक विलंब व रुकावट के कारण मूड खराब रह सकता है शत्रु और विरोधियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का प्रभाव आपके काम पर भी पड़ेगा प्रतिद्वंदी आपके विरुद्ध कोई षड्यंत्र रच सकते हैं किसी एम.एल.ए. या राजनेता से आपकी मुलाकात फायदेमंद साबित होगी सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने क्षेत्र में दबदबा बना रहेगा आज का दिन उम्मीद से ज्यादा फायदा देगा युवाओं को माता पिता से आसानी से अनुमति मिलेगी वाणिज्य क्षेत्र के लोग प्रगति करेंगे मनोबल ऊंचा रहेगा आप अपनी वाणी के प्रभाव से काफी काम सहजता से पूरे कर लेंगेजीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा गर्मी जनित रोगों से कुछ परेशानी रहेगी खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सिंदूरी होगा आज आप हल्का लाल होगा आज आप विल्वपत्र से लक्ष्मी जी का अर्चन करें लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने आसपास की गतिविधियों से अपना ध्यान हटाकर आत्म केंद्रित होने का प्रयत्न करेंगे जिससे आपको काफी शांति व तनाव से मुक्ति मिलेगी कोई महत्वपूर्ण अभिलाषा पूरी होने से मन खुश रहेगा तथा नए काम की शुरुआत की योजनाएं बनेंगी आत्म केंद्रित होने की वजह से आप नजदीकी रिश्तेदारों के साथ भी कुछ कट जाएंगे जिसकी वजह से उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है आध्यात्मिक गतिविधियों में अधिक ध्यान केंद्रित करने की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम रुक सकता है अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत संबंधी योजनाएं बनेंगी कार्यस्थल में सहयोगी की सहायता से सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी युवा वर्ग को किसी कारण से कैरियर संबंधी किसी योजना को स्थगित करना पड़ सकता है घर परिवार आपकी तरक्की से खुश रहेगा घर के किसी सदस्य को आत्मनिर्भर बनाने में आज आपका योगदान रहेगा विशेषतः छोटे भाई के जीवन में आज आप अहम भूमिका निभाएंगे सोने में निवेश फायदा देगा
दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा मित्रों से मेल मुलाकात खुशी प्रदान करेगी पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी परंतु अभी लापरवाही करना उचित नहीं है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप तीर्थ में जाकर अपने पितृों का तर्पण करें लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको अपने काम का पूरा मेहनताना प्राप्त होगा लोगों से भेंट मुलाकात करने तथा सामाजिक सक्रियता बढ़ाने में आपको सफलता मिलेगी तथा आय में भी वृद्धि होगी यह समय आत्म अवलोकन और धन संबंधी मामलों का आंकलन करने का है परंतु बहुत अधिक सोच विचार करने में कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है इसलिए तुरंत निर्णय लेकर अपने काम शुरू करें व्यवसायिक तनाव की वजह से घर का वातावरण भी तनाव पूर्ण रहेगा अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी आपके निर्णय व्यवसाय को आगे बढ़ाने में ज्यादा लाभदायक रहेंगे भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है उसका सम्मान करें
सही वक्त पर सही शब्द का प्रयोग आपको आता है और यही बात की वजह से आप पारिवारिक क्लेश टालने में सफल रहेंगे थोड़ा सा कंफ्यूजन आपकी क्षमता को कम कर सकता है लेकिन इससे आपको कुछ नुकसान नहीं होगा विवाहित जीवन सुख कारक रहेगा प्रेम संबंधों में रोमांटिक माहौल बना रहेगा बदलते मौसम की वजह से किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है इसलिए लापरवाही ना बरतें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गरीब को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी आदतों व दिनचर्या में आश्चर्यजनक सुधार आ रहा है समाज में आपकी योग्यता व काबिलियत की सराहना होगी बीमा निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी घर के बुजुर्गों के साथ किसी मंदिर या धार्मिक स्थल की यात्रा भी संभव है परंतु दूसरों के झगड़ों में दखलंदाजी ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे जिनसे आपको मुक्ति पाना मुश्किल है प्राॅपर्टी से संबंधित किसी मुद्दे को लेकर भी लड़ाई झगड़ा हो सकता है कारोबार में कुछ दिक्कतें व परेशानियां आएंगी लेकिन आप हर मुश्किल व परेशानी का हल विवेकपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे कामकाज में गोपनीयता का थोड़ा अधिक ध्यान रखना जरूरी है कोई आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठा सकता है जब तक आप खुद के ख्यालों की दुनिया से बाहर नहीं आएंगे जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते परिवार से दूरी मिटाने में वक्त लगेगा किसी व्यक्ति के बारे में अपनी राय बनाने से पहले परख कर निर्णय लें गलतफहमी दूर करने में तकलीफ होगी प्रयास से मतभेद दूर भी होंगे पति पत्नी में चली आ रही गलतफहमिओं का निराकरण हो जाएगा और संबंध पहले की तरह मधुर हो जाएंगे परंतु प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर ही रखना उचित है संयमित दिनचर्या व आदतों में बदलाव आपको स्वस्थ व निरोगी रखेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

24 February 2021 Rashifal  मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप बुद्धि बल व चतुराई से एक एक समस्या का समाधान बहुत ही आसानी से प्राप्त करेंगे और आपको अपने प्रयासों को लेकर मन में संतोष रहेगा विनम्रता व सौम्यता से फंसा हुआ पैसा निकालने में भी सफलता हासिल होगी परंतु कोई जलन की भावना से आपकी आलोचना व निंदा कर सकता है इसलिए थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है महिला वर्ग को अपने ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की शिकायत रह सकती है परंतु थोड़ी सी सूझबूझ से वातावरण अच्छा बन जाएगा व्यवसाय व्यापार तथा कारोबार में नए नए तरीकों को अपनाना जरूरी है और आप अपनी मेहनत द्वारा सफलता भी हासिल करने में समर्थ रहेंगे तथा जिंदगी की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय संतोष कारक है किसी भी प्रकार का कर्जा ना लें जमीन और पुरखों की जायदाद से जुड़ी समस्या धीरज के साथ निर्णय लेकर सुलझ सकेगी घर के किसी सदस्य द्वारा सच्चाई का पता चलेगा मूल्यवान धातु संभाल कर रखें विवाहित जीवन सामान्य रहेगा विवाहेतर प्रेम संबंधों की वजह से मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है थकान की वजह से सर्वाइकल व कंधों में दर्द रहेगा योगा और व्यायाम पर भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *