Horoscope Today | Horoscope 24 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 24 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 24 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 24 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 24 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

24 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपना सौम्य स्वभाव रखें आज आप ना तो कोई अच्छी सलाह और ना ही अपने मन की आवाज सुनना चाहते हैं आज आप हठ पूर्वक किसी की भी बात नहीं मान रहे हैं आपके लिये घर और कार्यस्थल दोनों ही जगह पर आपके लिए नुक्सान का कारण बनेगा इसका एक ही समाधान है कि आप अपना दिमाग खुला रखें और दूसरों की भी बातें सुनें आज आप कुछ समय से अपने कार्यालय में काफी अच्छा काम कर रहे है और ये खूबी आज आपको अपने मालिक की नजरो में काफी ऊपर उठाएगी पदोन्नति भी आपका इतंजार कर रही है परन्तु आपके सहकर्मियों की द्वेष एवं जलन आपका मन ख़राब कर सकती है ये आपके लिए एक मुश्किल चुनौती की तरह है और आपको इस बात का ध्यान रखना है की ये चीज़ आपके मन और मस्तिस्क पर बुरा प्रभाव न डाले इसके लिए सावधानी रखें आज आपके माता-पिता या बच्चे आपसे आपका काफी समय मांगेंगे लेकिन अगर आप इन सब जिम्मेदारियों में अपने पार्टनर को भी शामिल कर लेंगे तो रोमांस के लिए भी मौका निकल ही आएगा इससे आपके सम्बन्ध को एक नयी ताजगी मिलेगी आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बहुत समय से आप अपने आपको थका हुआ महसूस कर रहे हैं इससे भी आपको राहत मिलेगी स्टुडेंट प्लेयर अपने कैरियर पर ध्यान दें दूसरों की निन्दा में समय व्यतीत न करें आज आपके लिए शुभ अंक 7 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा अगर किसी व्यक्ति से आपका तालमेल सम्बन्ध सही नही हैं तो आज उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं उनकी भी बात ध्यानपूर्वक सुनें सामने वाले को ना तो इतनी छूट दें की आपको रोंदकर आगे बढ़ जाए ना ही बहुत रुखा व्यवहार करना ठीक होगा ऑफिस में आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात सम्भव है सतर्क और सक्रिय रहें आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय को अच्छा बनाने के लिए मेहनत करे और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कार्य को नियमित रूप से करते हैं जिन लोगो ने आपके साथ अच्छी तरह से व्यवहार नहीं किया है वे लोग आप से मिलने या सलाह लेने आ सकते है आज आप नए सिरे से अपनी दोस्ती और प्रेम को मजबूत करने का समय है आज आप माफ़ी प्रदान करे गलतियाँ भूलने और बेकार की चीज़ो पर पानी डालने का समय है दूसरी ओर आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है , जिससे आपका हमेशा विरोधाभास रहा है और ये समय पुरानी बातो को भूलकर एक नए सिरे से शुरुआत करने का समय है आज आपको अपनी मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आध्यत्मिकता का सहारा लेना चाहिये ऐसे लोगों को खोजने की कोशिश करें जिनका झुकाव आधात्मिकता की और है फिलहाल आप या तो मोटापे से परेशान हैं या फिर जीवन की कुछ विशेष घटनाओं से इसीलिए आप कहीं भी फोकस नही कर पा रहे हैं स्टूडेंट्स प्लेयर आज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि अतीत से चिपके रहने से आपको कोई लाभ होने वाला नहीं है आपको अपने अतीत से सीखना जरुर है परन्तु उसे पकड़े रहने से बात नही बनेगी अगर आप आज यह समझ पाने में कामयाब हो जाते हैं तो पिछले कुछ समय से आपके जीवन में चली आ रही बड़ी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा आज आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है आज आप किसी भी बड़े निवेश या खरीददारी न करें आज धन के मामलो में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अन्यथा आपको काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है फिर भी सही समय पर पर्याप्त विवेक के साथ आसानी से आप अपने धन की रक्षा कर सकते हैं आज यात्रा के लिए न कोई योजना बनाये और न ही कोई भुगतान करे आज आपका अपने प्रिय के साथ घूमने का प्लान चौपट हो सकता है इस प्लान को रद्द करने के पीछे का कारण जाने के लिए अपने पार्टनर को बहुत अधिक परेशान न करें आराम से घर पर रहकर समय व्यतीत करें आज दिन की शुरुआत अच्छी सेहत से होगी दिन के पहले कुछ घंटों का उपयोग शारीरिक मेहनत वाले व्यायामों में करना न भूलें शाम तक छोटी मोटी समस्याएँ विशेष कर दांत में उभर सकती हैं इससे बचने के लिए कुछ लोकप्रिय घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं हालाँकि आपको यह भी समझना होगा कि लगातार अच्छी सेहत बनाये रहने के लिए आपको अपने खान पान के तरीकों में काफी बदलाव करना होगा खाने में अधिक मीठे से बचें आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके मिलनसार स्वभाव के कारण आपके बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन ये सभी विश्वसनीय नही हैं आज किसी भी दोस्त पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें आज आप बिलकुल स्पष्ट सोच रहे हैं और आप मुश्किल योजना बनायेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह कार्यान्वित भी कर पायेंगे अपने अधूरे काम आज पूरे कर दें और चिंतामुक्त हो जाए आज आपको अपने कार्य स्थल पर हास्य और आनंद लेने की कला आती है परन्तु अब आप पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं आज आप एक गैर जरुरी कार्य में भी गंभीर मुद्रा में रहेंगे एक सहयोगी की सुस्ती और लापरवाही के कारण आप उसका काम अपने लिए कर सकते है इसलिए आप पर कुछ अनुचित कार्य का दबाव आज बन सकता है आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी से अच्छा तालमेल रखें प्रेमी के साथ में घुमने के प्लान को रद्द करें और घर परिवार के लोगों का ध्यान रखें आज पानी से जुडी कोई दुर्घटना हो सकती है इसीलिए अगर आप तैराकी सीलिंग या सर्फिंग के लिए जा रहे हैं तो अतिरिक्त सावधानी रखें इसके अलावा आपकी तबियत बहुत अच्छी रहेगी और आप नई व्यायाम या योग कक्षाएं शुरू कर सकते हैं अपने आसपास किसी से आप और अच्छी शारीरिक फिटनेस हासिल करने के लिए प्रेरित होंगे आज आपके लिए शुभ अंक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके पास पिछले कामों की भरमार रहेगी आप पिछले कुछ समय से अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं आज आप उन सब कामों बहुत अच्छे से करेंगे आप अपने कामो को पूरा करने के लिए इच्छाशक्ति अनुशासन और एकाग्रता से काम ले जिस काम की आप अच्छी खासी योजना बनाये हुए हैं उसे सफलता में बदलने के लिए अपनी पूरी उर्जा को उसमें लगा दें आज आपमें परिवर्तन के कारण एक नई ऊर्जा का संचार होगा इससे आप अपने कार्य व्यापार को और भी अच्छे तरीके से करेंगे एवं अच्छा महसूस करेंगे आपमें अधिक से अधिक काम लेने की इच्छा प्रबल होगी और तब भी आप खुश रहेंगे इससे पता चलता है की चीज़े सकारात्मक दिशा में आगे बड़ रही है लेकिन इस उत्साह में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करे एक स्वस्थ मन एक स्वस्थ शरीर में रहता है आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा वह व्यक्ति आपको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश या ऐसा मार्गदर्शन कर सकता है जिससे की काफी लम्बे समय से जो भ्रम और परेशानियाँ आपके जीवन में थी उन्हें दूर किया जा सकता है आप अपनी धडकन रक्तचाप और शुगर का स्तर जांचने के लिए एक मेडिकल उपकरण खरीदकर अपने साथ रखे आपको ऊपर लिखी सब चीज इससे आपको अपनी प्रगति का रिकॉर्ड रखने और एक संतुलित स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जो-जो प्रयास किये हैं उनका प्रभाव जांचने में भी मदद मिलेगी सामान्य वर्ग के लोगों का मनोबल मजबूत होगा आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को बिल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप दे सकते हैं आप अपने पार्टनर को अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट बता देना चाहिए यदि कोई विवाद हुआ भी तो आपके भावनाओं में बह जाने की सम्भावना है इस प्रवृति पर नियंत्रण रखें आज आप बोद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी में रूचि ले सकते है आज आपका ध्यान कही भटक सकता है और आपको लगेगा की आप अपने कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे परिणाम स्वरुप आप अपने कार्यो में पीछे रह सकते है इसका सबसे अच्छा समाधान है की आप कार्य से एक दिन अवकाश ले और बाहरी गतिविधियों में एक दिन बिताए यह आपको ऊर्जा से भरेगा और आप नए उत्साह के साथ अपने लंबित कार्यों को निपटने में सक्षम हो जायेंगे और अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे आज आप थोड़े समय चलने वाले अस्थाई किस्म के संबंधों से ही संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन अब आपमें भी सच्चा प्यार पाने की इच्छा जाग उठी है आपको थोडा जल्दी गुस्सा आ जाता है यह आपके सच्चा रिश्ता बनाने के रास्ते में बाधा का काम करता है बहुत जल्द आपको किसी बहुत अच्छे व्यक्ति का साथ मिल सकता है आज आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं जो या तो आपके जीवन में बदलाव का कारण बनेगा या ऐसे लोगों से आपकी मुलाक़ात करवाएगा जो आपकी जिन्दगी में बदलाव लायेंगे हालाँकि.सभी तरह के परिवर्तन आपके लिए अच्छे नही हैं किसी बदलाव को लागू करने से पहले यह तय कर लें कि यह लम्बे समय में आपके लिए अच्छे परिणाम दे पायेगा या नही सोच समझकर ही फैसला लें आज आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप स्फटिक की माला धारण करें लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज लअपनी योजनाओं को अमल में लाने का बहुत अच्छा समय है नयी योजनायें भी जल्दी ही कामयाब होंगीं हालाँकि दोस्तों के साथ मजे करने और थोड़े मनोरंजन के लिए भी अच्छा समय है इसीलिए शाम को सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं अफवाहों से बचें और आनंद उठायें आज आपका ध्यान कही भटक सकता है और आपको लगेगा की आप अपने कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे परिणाम स्वरुप आप अपने कार्यो में पीछे रह सकते है इसका सबसे अच्छा समाधान है की आप कार्य से एक दिन अवकाश ले और बाहरी गतिविधियों में एक दिन बिताए यह आपको ऊर्जा से भरेगा और आप नए उत्साह के साथ अपने लंबित कार्यों से निपटने में सक्षम बनाएगा आप थोड़े समय चलने वाले अस्थाई किस्म के संबंधों से ही संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन अब आपमें भी सच्चा प्यार पाने की इच्छा जाग उठी है आपको थोडा जल्दी गुस्सा आ जाता है यह आपके सच्चा रिश्ता बनाने में बाधा का काम करता है और बहुत जल्द आपको किसी बहुत अच्छे व्यक्ति का साथ मिल सकता है किसी बदलाव को लागू करने से पहले यह तय कर लें कि यह लम्बे समय से आपके लिए अच्छे परिणाम दे पायेगा या नही आप अधिक मेहनत अवश्य करें पर अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें सामान्य वर्ग के लोग प्रेम संबंध में न पड़ें आज आपके लिए शुभ अंक 3 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करें लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आगे बढने के साथ साथ चिंताएं भी बढ़ेगी लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने तक हिम्मत ना छोड़ें हारना या जीतना नही आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं आपने निरंतर प्रयास किये हैं लेकिन अभी इन्हें बनाये रखना होगा समस्याओं की तह तक जाने की कोशिश करें ताकि इन्हें हमेशा के लिए ख़त्म कर सकें आज आप अपने व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियों में बदलाव ला सकते हैं इससे कुछ योजनाओं से लाभान्वित होंगे और अपने आप को तनावमुक्त रखेंगे आप अपना दृष्टिकोण प्रभावी ढंग से शीर्ष प्रबंधकों के समक्ष रख पाने में समर्थ होंगे यह अपने नियोक्ता से अपनी आय को बढ़ाने का उपयुक्त मौका है आप किसी भी सम्बन्ध के भावनात्मक पक्ष से अधिक जुड़े रहते हैं और इसीलिए यह नही समझ पा रहे कि आपके साथ में कौन अच्छा बर्ताव कर रहा है और कौन बुरा कर रहा है इसलिए अपनी बुद्धिमानी का प्रयोग करें आज आप सामान्यतः सेहत का ध्यान रखते हैं लेकिन आप पिछले कुछ समय से लापरवाही बरत रहे हैं आज आपको जबरदस्ती खुद को बिस्तर से बाहर खीचकर व्यायाम में लगाना होगा आपके लिए भविष्य में काफी कुछ है और आप उसका फायदा केवल तभी उठा पायेंगे जब आप स्वस्थ होंगे आज अपना फिटनेस कार्यक्रम घर में ही शुरू कर सकते हैं आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शालिग्राम का चरणामृत पान करे लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज स्वयं को भौतिक चीजों के मोह में फंसा हुआ अनुभव करेंगे लेकिन किसी भी वस्तु को इतना कसकर न पकड़ें जिससे आपको परेशानी हो बहाव के साथ बहना ही उपयुक्त है सहज बने रहें जब तक आपको जवाब नही मिल जाते अपना नजरिया दृढ ही रखें दुसरे स्थान पर शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं इस बारे में दोस्तों और सहकर्मियों से बात करना सही रहेगा आज आप बिना सोचे समझे कोई भी निर्णय न ले अगर आप गणना करके जोखिम लेंगे तो लाभ में रहेंगे परन्तु याद रखे अज्ञानता में लिए गया फैसला नुकसान दे सकता है इसलिए फिलहाल लाटरी के चक्कर में न फसे बिना सोचे समझे सट्टा खेलना या निवेश करना हानिकारक है जिसमे भाग्य भी आपकी सहायता नहीं कर सकता परन्तु अगर आप हर सिक्के के पहलु पर गौर करके निवेश करेंगे तो आपका निवेश उचित दिशा में जाएगा जो की फायदेमंद साबित होगा आज आप अपने प्रिय साथी के साथ कुछ प्रेम के पलो का आनंद लेने का सपना देख रहे थे ये सपना आज आपका पूरा हो सकता है अपने घर के दायरे में या प्रकृति के कहीं आस पास एक साथ इस दिन का आनंद लें शीतल प्रकाश सुगंधित द्रव्य आपके प्रेम की ज्वाला को बढ़ायेंगे और आगे बढने के साथ ही अपना भी ख्याल रखें आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिकतर लापरवाह ही रहते हैं लेकिन आज आप असामान्य रूप से अपने स्वास्थ्य और फिटनेस कार्यक्रम में रुचि लेंगे आप कोई शारीरिक गतिविधि वाली क्लास ज्वाइन कर सकते हैं आप अपने खाने में भी बदलाव लायेंगे आप अधिक स्वास्थ्यकर विकल्प चुनेंगे विद्यार्थी वर्ग अपने कैरियर पर ही ध्यान दें आज आपके लिए शुभ अंक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके सब कामों और विचारों में एकाग्रता और शांति रहेगी आप किसी विवाद से प्रभावित नही होंगे दरअसल कार्यस्थल पर भी ऐसी स्थिति बन सकती है कि आपको शान्तिदूत बनना पड़े घर के सुधार का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं या अपने घर की समस्याओं को सुलझाने या संबंधों को बेह्तर बनाने के लिए काम कर सकते हैं आज आप अपने कार्य क्षेत्र को नई दिशा या बदलाव दे सकते हैं कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते है और आपको आशावादी रहकर उन्हें पकड़ना है यह आपके कार्य क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा और आगे जाकर आपके कार्य क्षेत्र संबंधित समस्याओं का निराकरण करने में मदद करेगा जो की आपके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है आज आप अपने पार्टनर के लिए कोई विशेष योजना बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं अगर आप किसी सम्बन्ध में हैं तो यह सबसे अच्छा समय है जब आपको अपने सम्बन्ध का शुरूआती जादू वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए इसके लिए शायद दोस्तों के साथ वाइल्ड पार्टी की जगह अपने पार्टनर के साथ कुछ एकांत और अन्तरंग समय बिताना अधिक अच्छा रहेगा जो अकेले हैं उनकी मुलाकात अपने होने वाले साथी से हो सकती है आज आप खुद को थोडा तनाव में पायेंगे गर्दन में दर्द भी हो सकता है आपके लिए सुझाव यह है कि हर दो घंटे काम करने के बाद गर्दन को आराम दें तथा उठकर टहल लें थोडा अंगड़ाई लें और शरीर को आराम दें आराम के लिए मसाज या किसी थेरेपी की मदद भी ले सकते हैं जैसे ही आप मसाज के लिए बैठें अपनी समस्याओं को कुछ देर के लिए एक तरफ रखना न भूलें स्टुडेंट प्लेयर वाहन आदि से दूर रहें आपके लिए अच्छा होगा आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप चींटियों को आटा डालें लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलेंगी लेकिन चिंता ना करें सब अच्छी खबरें होंगी कई चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे थे वे आज पूरी होने वाली हैं जिन कोशशों को आप अपनी ओर से व्यर्थ मान चुके थे वे अंततः आज सफल होंगे इसीलिए आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ मनाएं हो सकता है कि उनके पास भी आपको सुनाने के लिए कोई अच्छी खबर हो सकती है आज का दिन काफी मुश्किलो से भरा रह सकता है और आपको सख्त नियमो का पालन करते हुए काफी कठिनं परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन यह आपके भविष्य की योजनाओं के लिए एक ठोस आधार बनाने में मदद करेगा आज का परिश्रम आपको भविष्य में फल देगा हो सकता है की आप अपने सहयोगी की जिम्मेदारी भी ले सकते हैं आज आपके रास्ते में कोई बड़ी बाधा आ सकती है इससे आपकी लव लाइफ और कैरियर दोनों ही प्रभावित होंगे इस समय जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की बातों और शब्दों पर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं न दें और सही ग़लत की जांच पड़ताल करें इससे आपको सही फैसले लेने में मदद मिलेगी अच्छी सेहत पाना आपके लिए बहुत मुश्किल काम नही है ,बस एक फिटनेस कार्यक्रम बनाकर उसके अनुसार चलें और आपकी सेहत उसी से अच्छी रहेगी |शरीर को रिलैक्स करने और एकाग्रता को बढाने के लिए एक्सरसाइज बहुत ही जरूरी है |आपको अपने लक्ष्यों को सच करने के लिए अपने सपनों की जिंदगी बिताने की जरूरत है |अगर आप सेहत अच्छी रखेंगे तो आपको इसका अच्छा लाभ मिलेगा सामान्य वर्ग के लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपके लिए शुभ अंक 2 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

24 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने वादों का सम्मान करें आपको इसके लिए अपने मजे तथा आनंद के समय से समझौता करना पड़ सकता है परन्तु अगर आप दूसरों को दुःख नही पहुंचाना चाहते तो आपको यह करना पड़ेगा आपकी कल्पनात्मक शक्ति आपकी लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेगी आप मानवीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं आपकी प्रगति तय है आज आपको अपने कार्य करने के लिए विशेष ध्यान देना होगा क्योकि आपके वरिष्ठ अधिकारी बारीकी से आपकी प्रगति को देखेंगे वे आपके समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से प्रभावित होंगे आज आपके थोड़े अधिक प्रयासों से आपके कैरियर को नयी गति मिल सकती है क्योकि आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके इन गुणों को ध्यान में रखेंगे आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में शांति पूर्वक व्यवहार करें और अच्छा तालमेल रखें छोटी-छोटी बातों पर उग्र ना हो झगड़ा ना करें अपने प्रेमी को बात को सुने आप आज अपच से जुडी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं लेकिन आपको यह समझना होगा कि वास्तविक समस्या आपके पाचन तन्त्र की नही बल्कि उस तनाव तथा चिंता के कारण है जिससे आप जूझ रहे हैं उसी ये ये स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं इसीलिए अपने भोजन को बदलने की जगह कुछ मानसिक शांति देने वाले व्यायाम आपके लिए लाभकारी होंगे सांस वाले व्यायाम विशेष लाभ देंगे आज आपके लिए शुभ अंक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गरीब बच्चों को वस्त्र दान करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *