Horoscope Today | Horoscope 26 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 जुलाई 2020
पढ़ें 26 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 26 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 26 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
26 July 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके षष्ठम् भाव में विराजमान हैं इसलिए आप शत्रुओं से सावधान रहें क्योंकि आपके शत्रु मौका देखकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए सावधानी रखें आज आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ ऐसे कई लोग होंगे जो आपका उत्साह बढाएंगे आज आप अपने व्यापार को सावधानीपूर्वक करें ज्यादा लेन-देन से बचें आज आपके साथ कोई फ्राॅडगिरी कर सकता है इस प्रकार के लोगों से दूर रहें आप अपने प्रिय की पसंद के अनुसार ही काम करें योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश करें संतोषजनक तरीक़े से कार्य को करें जीवनसाथी को शान्ति पूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास करें यात्रा करने से बचें शराब सिगरेट पीने की लत को छोड़ दें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो रहा है इसका ज्यादा सेवन करोगे तो आपकी किडनी खराब हो सकती है इसलिए सावधानी रखें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके पंचम भाव में विराजमान हैं इसलिए आज आपको अपने पुत्रो से अच्छे समाचार मिलेंगे आपके पुत्र किसी पद को प्राप्त करेंगे इससे आपको प्रसन्नता होगी जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है इसलिए उसे समय दे आज आप सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा कुछ समय से आप थकान महसूस कर रहे थें उससे भी राहत मिलेगी आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग महरूम होगा आज आप जल में लाल चंदन मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में विराजमान हैं आज आप दिन की शुरुआत योग ध्यान से कर सकते हैं ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और पूरे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ समय है इसे सफल बनाने के लिए दूसरे लोगों की भी मदद लें आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल सकती है इसलिए पूछकर ही काम करें आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और चिंताए कम होंगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव को सफेद तिल चढ़ाएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके तृतीव भाव में विराजमान हैं आप अपने भाई बंधुओं के साथ में अच्छा तालमेल रखें आप तरोताज़ा रहने के लिए अच्छी तरह से आराम करें अपने पिता की सलाह से कार्य करें इससे आपको धन लाभ होगा अपने कार्य व्यापार को निष्ठा पूर्वक करें अपने बल का प्रयोग अपने मे करें दूसरों को दबाए नहीं अपने निजी मसले नियन्त्रण में रखे आपकी ग़ैरहाज़िरी में भी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं तो आज आपको प्राप्त हो जाएंगी आज आपका जीवन साथी अच्छे मूड में हैं आपको कोई उपहार भी दे सकता हैं आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा गले की खराश दूर होगी स्टुडेंट प्लेयर अपना काम समय से पहले ही कर लेंगे ध्यान रखें बचें हुए समय का सदुपयोग करें गलत संगत से दूर रहें आज़ आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप भगवान शिव को अर्क पुष्प चढ़ाएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में विराजमान हैं आज आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा लाभ देंगी आज आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी जो आपका ख़याल रखेगा और आपको समझेगा एवं आपके कार्य व्यापार में आपका सहयोग करेगा आज आपके घर परिवार में शांति का माहौल रहेगा सब लोग बैर भाव भूलकर अच्छी तरह से रहेंगे इससे आपकी कुछ चिन्ताए कम हो जाएगी आज आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे लव पार्टनर की आवश्यकताओं को पूरा करने में धन खर्च कर सकते हैं आज आपका स्वास्थ्य अन्य दिनों की अपेक्षा आज अच्छा रहेगा आज आप हल्का महसूस करेंगे एक्स साइज अवश्य करें सामान्य वर्ग के लोग भी अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप किसी गरीब को भोजन कराएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में ही विराजमान हैं आज आपकी योजना बाहर घूमने फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा आज आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा होगी आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित हो सकता है इसलिए सावधानी से काम ले और उस की बात का समर्थन करें आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय को अच्छा बनाने के लिए नए लोगों से मुलाकात करेंगे और भविष्य के लिए नए प्लान बना सकते हैं अपने इस प्लान में किसी भी रिश्तेदार को सम्मिलित न करें इस प्लान के बारे में किसी को कुछ भी न बताएं आज आप अपने जीवन साथी के साथ रोमांस कर सकते हैं और कहीं घूमने भी जा सकते हैं आज आपको कोई नया पार्टनर भी मिल सकता है जिसकी तलाश आपको बहुत समय से थी और उसके साथ आप मस्ती भरा समय व्यतीत करेंगे आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पुरानी बिमारी से राहत मिलेगी ठंडा पानी न पिएं इससे आपको खांसी जुखाम हो सकता है स्वस्थ्य रहने के लिए योग करें आपके लिए अच्छा होगा विद्यार्थी वर्ग आपके परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे जिससे आपको खुशी होगी इसी तरह मेहनत करते रहे आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरूम होगा आज आप भगवान शिव को हरी दूर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान हैं आज आप सामान्य से अधिक आक्रामक और दृढ व्यवहार करेंगे इससे आसपास के लोगों को आश्चर्य होगा उन्हें शायद आपके बारे में अपनी राय बदलने पर भी मजबूर होना पड़े लेकिन उनके आश्चर्य की भावना से आपको आज जरुरी मौका मिल जाएगा इस अवसर का फायदा उठाने से न चूकें आज आपके कार्य व्यापार व्यवसाय में कुछ चीजें आपके अनुसार नहीं होगी जैसे की आपने योजना बनाई थी लेकिन आपको इस कारण से आक्रामक नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आपके सारे प्रयास बर्बाद हो सकते हैं कार्य में प्रगति के लिए आपको धैर्य की आवश्यकता होगी आज आपका साथी आपसे दूर हो सकता है या आपका बहिष्कार कर सकता है इसलिए कुछ कदम आगे जाकर अपने प्यार अपने साथी की मदद करे और इस तरह से आपका साथी आपकी सूक्ष्म कदमो की सराहना करेगा आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें आ सकती है इसलिए बाहर की वस्तुएं न खाएं विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा पर ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप आदित्यह्रदयस्त्रोत का पाठ करें लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज ऑफिस की राजनीति आपके खिलाफ काफी मजबूत है और आप के खिलाफ प्रयुक्त हो रही है लेकिन आप हमेशा की तरह काम करना जारी रखे और आपको जल्दी ही पदोन्नति मिल सकती है हालाँकि समय कैसा भी हो ईर्ष्या के कारण कार्यालय में राजनीति चलती रहेगी आज आपको यह महसूस होगा कि आप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं आप अपने कार्य से सन्तुष्ट होंगे आज आप अपने लाईफ पार्टनर को खुश कर सकते हैं लव लाइफ को अच्छा बनाने के लिए आप शान्ति बनाए रखे और अपने पार्टनर से पूछकर ही काम करें आज आप अपने रिस्तो को मजबूती से निभाएंगे आज आप त्वचा सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफों से परेशान हो सकते है आज खुद को थोडा हल्का करने की योजना बनाएँ तले हुए पदार्थों से दूर रहें बाकी आपकी सेहत ठीक ही रहेगी बहुत सारे पेड़ों वाली जगह पर घूमने से बचें क्योंकि आपको कोई कीड़ा काट सकता है इससे आपकी त्वचा पर दाने उभर जायंगे इसलिए सावधानी रखें स्टुडेंट प्लेयर समय का सदुपयोग करें घर के काम काज में ज्यादा समय न गंवाएं आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके दशम भाव में विराजमान हैं आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने व्यापार को उंचाई तक ले जाएंगे आज आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है अपने घर परिवार के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे एवं अपने माता-पिता से अच्छा बर्ताव करें उनकी बात को सुनें और उसी के अनुसार कार्य करें अपने माता-पिता से किसी विवाद पर झगड़ा ना करें उनके द्वारा कही गई बात को बिना विचार किए ही सम्मान करें इससे आपको लाभ प्राप्त होगा नौकरी वर्ग के लोगों को आज अपने कार्य के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है स्टूडेंट प्लेयर आज अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे एवं अधिक से अधिक अपने काम पर ही ध्यान देंगे आज आप अपने प्रेमी जीवन साथी के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे आज आप अपने किसी प्रेमी से मिलने के लिए जा सकते हैं आज आप अपने पुराने साथी के लिए चिंतित हो सकते हैं आपको उसकी याद आ सकती है ध्यान रखें पिछली बातों को सोच कर चिंतित ना रहे वर्तमान समय में रहने का प्रयास करें क्योंकि भूतकाल हमको हमेशा परेशान करता है इसलिए वर्तमान में रहने का अभ्यास करे आज आप स्वस्थ रहेंगे और खूब अधिक खेलकूद करेंगे इससे आपके शरीर में स्फूर्ति रहेगी सामान्य वर्ग के लोगों को आज अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके नवम भाव में विराजमान हैं आज आप अपनी क्षमताओं को पहचानें क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा ख़ासा फायदा देगा जितना आपने सोचा था आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा समय है अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं इससे आपके मन को शांति मिलेगी आज आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है इसलिए अपने साथी का सहयोग करें आज आप अधिक मेहनत से थक सकते हैं इसलिए आराम करें और स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप सूर्य नमस्कार करें लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके अष्टम भाव में विराजमान हैं आज आप दिन की शुरुआत कसरत से करें यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी आज आप सट्टा जुआ में पैसा न फंसाए आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल करे व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे आपका प्यार आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें क्योंकि आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है नियमित रूप से वर्कआउट करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य के 12 नामो का जप करें लाभकारी होगा
26 July 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके सप्तम भाव में विराजमान हैं आज आप महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सम्बन्धियों से बात कर सकते हैं प्यार से बातचीत करें और नम्र रहें अपने दिमाग हल्का करने के लिए किसी आध्यात्मिकता कार्यक्रम में हिस्सा ले इससे आपको अच्छा महसूस होगा अपने समान लोगों के साथ ही व्यवसाय करे आप अवसर का लाभ उठाएं दूसरो को बढ़ावा दे एवं प्रोत्साहित करें अपने सहपाठियों का समर्थन करें किसी से भी ज्यादा उम्मीद न करें नए व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा न करें आज आप सामाजिक रीति रिवाजों का विशेष ख्याल रखें आज आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जिसके गुण आपसे मिलते जुलते होंगे आज आप नए पार्टनर की तलाश में रहेंगे ध्यान रखें जल्दबाजी में कोई भी फैसला न ले अधिक न बोले आपके लिए अच्छा होगा आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अधिक थकान वाले कार्य न करें क्योंकि इससे आपको बहुत जल्दी थकान हो सकती है इसलिए सावधानी रखें आज आप आराम करें आवश्यकता अनुसार ही व्यायाम करें सामान्य वर्ग के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग आरेंज होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें