AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 27 July 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 27 जुलाई 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 27 july 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी 27 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में 27 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

27 July 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा चन्द्रमा आपके सप्तम भाव गोचर कर रहे हैं आज आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफलता जरुर मिलेगी आज होने वाली घटनाओं से आपके वित्त सम्बन्धी नजरिये में भी बदलाव आएगा और नकारात्मकता कम होगी काम करते हुए आप एक विस्तृत दृष्टिकोण को अपनाते है यह आपका सकारात्मक पहलू है और आपका दृष्टिकोण मौद्रिक लाभ में बदलेगा जोड़-तोड़ से बचें और जो भी करे ईमानदारी से करे आपके काम की गुणवत्ता आपके काम की मात्रा के बजाय ज्यादा महत्व रखेगी वफ़ादारी आपकी प्रशंसानीय होगी जो किसी भी मुश्किल स्थिति से आपको बाहर निकाल देगी आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे हालाँकि परिवार के बीच में आने के कारण कुछ समस्याएँ हो सकती हैं आपके कार्यस्थल पर बढ़ रहे तनाव से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां हो सकती है जैसे माइग्रेन चिंता सिरदर्द और हाइपर टेंशन जैसी तकलीफें हो सकती हैं इन सबसे बचने के लिए आपको अपने दिन की शुरुआत ध्यान एक्सरसाइज और अन्य रिलैक्स करने वाली तकनीकों से करनी चाहिए सामान्य वर्ग के लोग अपने घर परिवार में शांति व्यवस्था बनाए रखें आज आपके लिए शुभ अंक 1 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप नमक मिलाकर कुत्ते को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके षष्ठम् भाव में विराजमान हैं आज आप अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करें आप सारी नकारात्मकता को दूर करें आज आप निर्माण के कार्य व्यापार से अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे आज आप जाँच परख करके ही निवेश करें क्योंकि ये अवसर लघु समय के लिए है अगर आप अपने लिए घर खरीदने की सोच रहे है तो आपको अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है एवं कोई व्यक्ति दलाली भी कर सकता है आज आप अपनी वित्तीय रणनीति को अच्छा बनाए और इसका फल आपको मिल सकता है ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ रोमांटिक सम्बन्ध रखने से व्यर्थ का तनाव और परेशानियां पैदा होंगी अपनी निजी और कामकाजी जिन्दगी को अलग रखने की कोशिश करें अपने सम्बन्ध में और अपने मन में भी उपज रहे तनाव को कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ कोई फिटनेस कार्यक्रम ज्वाइन करें बिना बात की चिंताओं और तनाव से आपको राहत मिलेगी कोई आज आपको यह समझा पायेगा कि आपके खान-पान और गलत जीवनशैली के कारण आपका स्वास्थ्य किस प्रकार प्रभावित हो रहा है और फिर आप इसके लिए सुधारात्मक कदम उठा सकते हैं अगर आप धूम्रपान करते हैं तो आज छोड़ने का फैसला ले सकते हैं आज आप अपने लिए स्वास्थ्यवर्धक चीजें खरीदेंगे सामान्य वर्ग के लोग किसी बात पर झगड़ा ना करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं आज आप अपनी योजनाओं को अमल में लाने के लिए बहुत अच्छा समय है नयी योजनायें भी जल्दी ही कामयाब होंगीं दोस्तों के साथ मजे करे और मनोरंजन के साथ समय व्यतीत करे सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं अफवाहों से बचें आप अपने कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं इसलिए आप सीढ़ी पर कदम रखने से पहले आगे पीछे के पथ को देखकर ही चले क्योंकि आपके द्वारा की गई कोई गलती का भुगतान आपको बाद में भी करना पड़ सकता है खुद के कुछ प्रस्ताव बनाने के लिए समय निकालें आपको विरासत में मिला हुआ धन का कुछ हिस्सा या पैसा प्राप्त हो सकता है आज आपका तनाव काफी कम होगा अपने भाई बहनों या माता पिता से मिलने जाते हुए अपने पार्टनर को भी साथ लेंकर जाए सबके साथ होने सबको अच्छा लगेगा अगर अकेले हैं तो आपके माता पिता आपको किसी ख़ास व्यक्ति से मिलवा सकते हैं जो आपका पार्टनर बन सकता है आज आपकी सेहत अच्छी ही रहेगी लेकिन आपको बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अपने शरीर और खाने पीने का विशेष ध्यान रखना होगा अपने खाने में सभी तरह के विटामिन की चीजो को शामिल करे इससे आपकी रोग निरोधक क्षमता बढ़ेगी आप अधिक से अधिक पानी पिएं इससे आपको फायदा होगा और आप स्वस्थ बने रहेंगे आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप रुद्राभिषेक करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में विराजमान हैं आज आप अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते हैं और इससे आपकी पहचान विस्तृत होगी आज आप नयी परियोजनाओं को प्रारंभ कर सकते हैं आपमें अभी भी अच्छी परियोजना को पहचानने की क्षमता बरक़रार है इसके कारण आप केवल उन्ही परियोजनाओं में निवेश करें जो भविष्य में काफी लाभकारी साबित हों आज आपका जोर निवेश और धन पर रहेगा अपने आप पर नियंत्रण रखे आज आपको सम्पति के बारे में खोज खबर मिल सकती है पर किसी भी तरह के धन वृद्धि उद्यम में न फंसे वेतन वृद्धि के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारीयों पर दबाव न डाले इसके लिए अभी सही समय नहीं है आप अपने पार्टनर के साथ मिल जुलकर जो भी काम करेंगे चाहे वह प्यार हो या बिज़नेस आपको खूब सफलता मिलेगी आप दोनों को एक दुसरे की खूबियों और कमियों की बहुत अच्छी समझ है और आपकी आपस में खूब अच्छी बनती है आज आपको थोडा तनाव रहेगा गर्दन में दर्द भी हो सकता है आपके लिए सुझाव यह है कि हर दो घंटे काम करने के बाद गर्दन को आराम दें तथा उठकर टहल लें थोडा अंगड़ाई लें और आराम करें एवं आप थेरेपी की मदद भी ले सकते हैं सामान्य वर्ग के लोगों को अपने मातृ पक्ष के लोगों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में गोचर कर चुके है आज आप अपने आने वाले समय में कार्य व्यापार के द्वारा लाभ प्राप्त करेंगे इसीलिए आप सही निर्णय ले क्योंकि आप श्रेष्ठ स्थानों को प्राप्त कर सकते हैं आज आप अपने आप पर नियंत्रण रखे आज आप धन की खोज खबर कर सकते है पर ध्यान रखें किसी का भी अहित एवं हिंसा न करें क्योंकि इससे आपको दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं आज आप अपने मित्रों के साथ में समय व्यतीत करें आज आप किसी को आकर्षित कर सकते हैं जो लोग पहले से ही रिश्ते में है वे भी अपने रिश्ते में चिंगारी का अनुभव करेंगे आपकी एकरसता टूटेगी आप अपने साथी के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं अगर आप एक घरेलू व्यक्ति है तो आप अपने साथी के साथ बाहर का रुख कर के आनन्दयी समय व्यतीत कर सकते है आज आप पेट के खराब होने से परेशान हो सकते हैं आपके पेट में गैस कब्ज हो सकती है इसलिए पानी पीयें शाम तक आपको कुछ बेहतर महसूस होगा लेकिन जिनको पहले से इस प्रकार की कोई तकलीफ है उनके लिए स्थिति गंभीर हो सकती है और आप चिकित्सक से परामर्श लें स्टुडेंट प्लेयर संक्रमण वाले लोगों से दूरी बना कर रखें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में विराजमान हैं आज आप अपनी आँखें खुली रखें आज आपकी मुलाकात सच्चे साथी से हो सकती है प्रेम पाने की सम्भावना प्रबल है आज आपको किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से उपहार भी मिल सकता है कुल मिलाकर आज आपको अनेक प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी आज आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बहुत समय से आप चिंतातुर थे आज आपकी चिंता कम होंगी नौकरी वर्ग के लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है एवं वेतन मिल सकती है आज आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें आज आप अपने प्यार की यात्रा शुरू कर सकते हैं अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में है तो आप अपनी बुद्धिमानी से सफलता प्राप्त करेंगे अगर आप अकेले है तो आप एक संभावित साथी को ढूढ़ने के लिए सामाजिक रूप से पूरी तरह तैयार है आपके प्रयास सराहनीय होंगे और आपकी प्रेम से भरी जिंदगी में एक सकारात्मक मोड़ आएगा आज आप संकल्प लें कि आप एक महीने में सारी स्वास्थ्यकर आदतें अपना लेंगें अगर इसमें सफल हो जाएँ तो इसे करते रहें जब तक कर पायें लेकिन शुरुआत में इसे लेकर खुद पर अधिक बोझ न डालें एक सुझाव यह भी है कि अधिक पानी पीयें और नियमित रूप से वर्क आउट योग करें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग 9 होगा आअ आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में विराजमान हैं आज आप अपने किसी सहपाठी के कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में रह सकते हैं आप एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं और इस बार भी आपने सही से समझे बिना ही इस व्यक्ति पर वफादार न होने का आरोप लगा दिया है आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोचें आज आप अपने कार्य व्यापार को सावधानीपूर्वक करें क्योकि आप भावुक हो जाते हैं और कार्य करने की गति पर ध्यान नहीं दे पाते इसलिए सभी के भावों को समझे मगर उसके भाव में अपने आप को न भूलें आज आपके थोड़े अधिक प्रयासों से आपके कैरियर को नयी गति मिल सकती है आज आप कई चीजों को ग्रहण कर सकते हैं इस तरह से आप बे फालतू के झगड़े से बच जायेंगे परन्तु कभी कभी आपको बोलने की भी आवश्यकता है अगर आपके साथी का दृष्टिकोण और व्यव्हार आपको परेशान कर रहा है तो अपने साथी से इस मुद्दे पर वार्तालाप करे आपको अपने मूल्यों और सिद्धांतों के कारण जाना जाता है अपनी सीमा के भीतर कार्य करे प्रेमी को रिझाने का कार्य करे आप अपने व्यस्त जीवन में भी सही तरीके से व्यवस्था बनाये रखने की अपनी काबिलियत को तभी तक बनाये रख सकते हैं जब तक आप संतुलित खाना खा रहे हैं नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अपनी शारीरिक आवश्यकताओं का अच्छी तरह से ध्यान रखें एक्सरसाइज न छोड़ें अगर किसी दिन खाना न भी बना सकें तो रेस्टोरेंट में खाने या फ्रोजन खाने से बचें ऐसी स्थिति में उबला हुआ खाना खा सकते हैं आप स्वास्थ्यकर जीवनशैली से बस एक कदम दूर हैं इसलिए सावधानी रखें सामान्य वर्ग के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान हैं आज आपके द्वारा लिए गए कुछ निर्णय गलत साबित हो सकते हैं जिससे आपको परेशानी हो सकती है इसलिए आप गंभीरता से काम ले आपको पुरानी अधूरी -अनसुलझी बातें परेशान करेंगी और आप इन्हें सुलझाए बिना आगे नहीं बढ़ सकते आज आपके कार्य क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है आप अपनी नौकरी बदल सकते हैं या अपने कार्यालय में एक से दूसरे विभाग में आपका स्थानांतरण हो सकता है यह ऐसी स्थिति होगी जिसको आप पसंद करेंगे और इन संभावनाओ का आप लंबे समय से इंतजार भी कर रहे थे इसलिए आप को इन अवसरों का पूरा लाभ उठाने की जरुरत है ताकि आपका कैरियर अच्छा बन सके आज आपकी मुलाक़ात किसी आकर्षक व्यक्ति से हो सकती है यह मुलाकात काफी उत्कट और अन्तरंग भी हो सकती है इसीलिए अपनी भावनात्मक बाधाओं को एक तरफ करके दिन का भरपूर फायदा उठाने के बारे में सोचें अगर वह व्यक्ति जाना चाहे तो उसे न रोकें वह वापस आपके पास आएगा उसे आप अपनी अहमियत समझने का मौका दें आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं चिंता न करें आप जल्द ही अपनी पुरानी ताकत वापस पा लेंगे इसके अलावा आपकी सेहत भी अच्छी हो जाएगी इसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी जैसे आप इस समय हैं पिछले कुछ समय से आपकी त्वचा पर टेन आ गया है इसीलिए इसे फलों के अर्क से रगड़कर साफ़ कर लें सामान्य वर्ग के लोग पैसा ना मिलने के कारण परेशान रह सकते हैं आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके एकादश भाव में विराजमान हैं किसी भी काम को शुरू करने से पहले गंभीरता से उसकी परख कर ले आपके लिए यह अच्छा समय है इसीलिए रोमांस का आनंद लें अगर आप ऑफिस में रोमांस करने की कोशिश करेंगे तो परिणाम अच्छे नही होंगे आज आपका वित्त और धन अस्थिर रह सकता है और आप अपने आप को नुकसान की स्थिति में पा सकते हैं पर आप ज्यादा चिंता न करे क्योकि यह एक छोटा नुकसान हो सकता है सतर्क रहे आपका परिवार हमेशा आपके साथ है और आपके बचाव में खड़ा है आप बहुत जल्दी इस घाटे को पूर्ण करेंगे यदि आप एक व्यवसाय में हैं तो आप के लिए एक अतिरिक्त कदम उठाने के लिए आपके कर्मचारी आपका साथ देंगे आप उनके साथ विनम्र रहे और समय आने पर उन्हें उचित इनाम दे आप अपने प्रिय के लिए उसकी प्रशंसा कर सकते हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं एवं अपने प्रेमी के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं रोमांस की भी संभावना बन रही है अगर आप अकेले हैं तो आज आपकी मुलाकात अपने प्यार से हो सकती है या फिर आप अपने किसी करीबी को ही नए सिरे से रोमांटिक तरीके से देख सकते हैं आज आपकी कुछ पुरानी दर्दनाक यादें ताजा हो सकती हैं अगर आपको कुछ समस्याएं सुलझाने के लिए काउंसेलर की मदद भी लेनी पड़े तो लें अपना कर्तव्य पालन करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके दशम भाव में विराजमान हैं वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं आज आप अपनी पुरानी प्रतिबद्धताओं को समय पर खत्म कर पाएंगे और इन सभी कार्यों को पूरा करने के बाद आराम करें इसके लिए आपको पर्याप्त समय मिलेगा और आनंद भी होगा क्योंकि इसके लिए आप बहुत दिनों से लालायित थे आपको अपने पार्टनर के बारे में जानने में मदद मिलेगी इससे आपका सम्बन्ध और भी बेहतर होगा आप उनके इस व्यवहार का कारण समझ पायेंगे इससे आपको भविष्य में अपने इस सम्बन्ध का रास्ता तय करने अच्छा फैसला लेने में मदद मिलेगी आप आप अपने स्वास्थ्य को बहुत नुक्सान पहुंचाने पर तुले हुए हैं आपको अपनी डाइट और शारीरिक मेहनत सहित सभी चीजों में कमी लानी होगी लत वाली चीजों जैसे तम्बाकू अल्कोहल और ड्रग्स से भी आपको दूर रहना है क्योंकि इनसे आपके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप रुद्राभिषेक करें लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके नवम भाव में विराजमान हैं आज आप बहुत साहसिक अनुभव कर रहे हैं और अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तैयार हैं आप अपनी इच्छाशक्ति से सब मुश्किलों पर विजय प्राप्त कर लेंगे आज आपकी तरक्की को कोई नही रोक सकता इसीलिए अपने सभी मुश्किल काम करने की योजना बनाएं सफलता आपके कदम चूमेगी अपने और अपने काम के तरीको पर विश्वास रखे नौकरी वर्ग के लोगों को पद प्राप्त हो सकता है आपका करीबी दोस्त आज अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकता है और आपकी दोस्ती प्यार में बदल सकती हैं आज आप त्वचा और दांत से जुडी तकलीफों से परेशान हो सकते हैं अपने खाने में खूब सारी हरी सब्जियां दूध फल और दूध से बनी चीजें शामिल करें एलर्जी की आशंका भी बनी हुई है और ध्यान रखें कि आप एलर्जी करने वाली सभी चीजों से दूर रहें अपनी सेहत और सुन्दरता को बनाये रखने के लिए सुन्दर भोजन करे और एक्सरसाइज पर ध्यान देना बहुत जरुरी है सामान्य वर्ग के लोगों को पहले से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव को भस्म से अभिसिंचित करे लाभकारी होगा

27 July 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके अष्टम भाव में विराजमान हैं आप अपने आस पास बदलाव लाने के लिए उत्साह से भरे हैं लेकिन आप शांति से बैठकर यह सोचें कि क्या सही है और क्या ग़लत है आप अपनी परियोजनाओं को आगे बढाने की तैयारी कर रहे हैं बेहतर होगा कि आप अपनी परियोजनाएं पर दृढ बने रहें शिक्षा लेखन पत्रकारिता और साहित्य में लगे हुए लोग आज अपने कैरियर में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं और आपको अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है आज आप शैक्षिक संस्थानों में निर्माण कार्य प्रारंभ करा सकते हैं आज आपकी पुरानी प्रियतमा नयी बनने की कोशिश कर रही हैं आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए और दूरियों को दूर करने की कोशिशों की भी कदर करें लाईफ पार्टनर से झगड़ा ना करें आपके लिए अच्छा होगा आप काफी संवेदनशील हैं और आपका पाचन तन्त्र भी ऐसा ही है जैसे ही आप कोई ऐसा खाना खाते हैं जो आपके पाचन तन्त्र के अनुकूल नही होता तो आपका शरीर इसे रिजेक्ट कर देता है आपको इसी कारण उलटी और दस्त हो जाते हैं अगर आप संभले नही तो समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है देसी स्तर पर तैयार की गयी दवाइयां अपनाने की कोशिश करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाएं और सतनाम का जाप करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *