Horoscope Today | Horoscope 3 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 3 अगस्त 2020
पढ़ें 3 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
3 August 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके दशम् भाव में विराजमान हैं आज आप एक बुजुर्ग व्यक्ति से सलाह लें सकते हैं इससे आपको योजना बनाने के लिए मदद मिलेगी और अनुभव प्राप्त होगा अपना काम करने में शांति बनाये रखें और धीरज से काम लें कोई आपसे आज मिलने आएगा अपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें जल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी समय अपनी प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी कमजोरियों के बारे में चिंता न करने का है यह आप के लिए जीत का युग है आप अपनी रणनीति के साथ दृढ़ हैं और अपने शब्दों के साथ अत्यंत सटीक रहेंगे आपको पैतृक संपत्ति से या अपने अतीत के निवेश से कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त हो सकता है लेकिन मौद्रिक लेनदेन में शामिल किसी पर भी भरोसा न करे और सावधान रहे आप अपने पार्टनर से आक्रामक तरीके से सवाल न करें जितना प्यार वो आपसे करते हैं उसे लौटाने की कोशिश करे अपने पार्टनर से अच्छा तालमेल रखें आप अपनी मानसिक शक्ति का उपयोग अच्छे से करेंगे आप यह भी समझ पायेंगे कि स्वस्थ मन की बदौलत सब कुछ किया जा सकता है क्योंकि आप अपने स्वास्थ्य में दिक्कत के बावजूद अपनी मानसिक शक्ति के कारण अपने सभी निर्धारित काम समय से पूरे कर लेंगे और लोगों से दूरी बनाकर रखें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन मंगलमय होगा आज चंद्रमा आपके नवम भाव में विराजमान हैं आज आप धर्मानुकूल आचरण करेंगे इससे लोग आपकी प्रशंसा करेंगे और आप एक नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे जैसे जैसे दिन आगे की और बढ़ेगा ये और बेहतर होता चला जाएगा आपने पिछले कुछ दिनों में जो निराशाओं का अनुभव किया है उनका अंत हो जाएगा और आप आशावादिता की ताजा हवा में सांस ले सकते हैं आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी क्षमता के अनुरूप कठिन मुद्दों से निपटने के लिए आपको पुरस्कृत भी कर सकते है और इस समय आप किसी भी बिंदु पर अपने शीर्ष प्रबंधन से लेकर अपने से निचले अधिकारियो से अपनी राय या अपनी बात रख सकते है जिसके लिए ये समय उपयुक्त है व्यापार वर्ग के लोगों को एक नई तकनीक मिलेगी इससे आप अपने व्यापार को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं आज आपको अपने पार्टनर से बात करने के लिए काफी धीरज से काम लेना होगा अगर शांति बनाये रखनी है तो सोच समझकर बोलें छोटी मोटी कहासुनी भी गंभीर रूप धारण कर सकती है इसलिए अपने पार्टनर को किसी के सामने ना डांटे शांति पूर्वक काम करें आपको अपनी शारीरिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाना होगा आपको यह भी समझना होगा कि मानसिक स्वास्थ्य का शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है और आपमें बेशक किसी भी शारीरिक समस्या से पार पाने की मानसिक शक्ति मोजूद है अपनी मानसिक शक्ति में विश्वास रखें आपको चकित कर देने वाले नतीजे मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान शिव का दुध से अभिषेक करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको कुछ बहादुरी भरे कदम उठाने है इसमें हिचकिये मत इसके स्थान पर मजबूत फैसला लीजिये अवसरों को जाने मत दीजिये इस समय विश्वास पूर्वक लिया गया एक फैसला नाटकीय तरीके से आपकी जिंदगी को बदल सकता है शायद आपको अभी ये प्रतीत न हो पुराने संबंधों के बारे में फिर से सोचने और अर्थहीन संबंधों को तोड़ देना ही सही रहेगा आप पर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों जीवन में भारी जिम्मेदारियों का भार है इसलिए आपको अपने समय का प्रबंधन उचित तरीके से करना होगा हालाँकि आपके सहकर्मी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते है अगर आप उनसे सहयोग की मांग करे लेकिन अधिकता में कुछ न कहे क्योंकि एक बिंदु से आगे वे आपको न भी कह सकते है आप में भविष्य की योजना बनाने के लिए आवश्यक ऊर्जा पर्याप्त रहेगी आज आप ऐसे साथी से मिल सकते है जिसका आप सपना देखा करते थे यह व्यक्ति आप ही की तरह दिलचस्प और साहसी होगा आप कुछ समय से इस तरह के व्यक्ति से मिलने की कोशिश कर रहे थे प्रेम की चिंगारियां आप में रहेंगी और आप उस व्यक्ति के बारे में सोचते रहेंगे उस व्यक्ति को धीमे से अपनी प्रेम रूपी भावनाएँ व्यक्त करना न भूले आज आप अपनी सेहत का ध्यान रखें किसी भी तरह की यात्रा ना करें वाहन आदि न चलाएं घर में ही रहे लोगों से दूरी बना कर रखे हैं क्योंकि इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है यह इंफेक्शन आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें सामान्य वर्ग के लोगों को सरकार की तरफ से राहत भरी खबर मिलेगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में विराजमान हैं बुध की पूर्ण दृष्टि चंद्रमा पड़ रही है इसलिए आप अपने पिता से उचित व्यवहार करें पिता की बातों का अनुकरण करें जीवनसाथी के घरवालों से अच्छा तालमेल रखें किसी बात को लेकर क्यों से झगड़ा न करें पुरानी बातों को पुनः से नवीन ना बनाएं क्योंकि इससे आपके बीच में मतभेद उत्पन्न होगा और आप लोगों के बीच में दूरियां हो जाएंगी आज आप अपने माता पिता अपने भाई बहनों के साथ हूं शांति पूर्वक समय व्यतीत करें और इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाए एक दूसरे से प्रेम का सौहार्द बढ़ाएं आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं अपनी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें कोई भी बात कह कर के आप उसको भूलें नहीं अपनी वाणी का सदुपयोग करें नौकरी वर्ग के लोगों को मान सम्मान मिलेगा अपने इष्ट मित्रों से अच्छा व्यवहार करेंगे एक दूसरे के विचारों का सम्मान करेंगे एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे इससे आप लोगों के बीच में प्रेम हमेशा बना रहेगा और आप इसी तरह से प्रसन्न रहेंगे आज नए सम्बन्ध नई दोस्ती या नई पार्टनरशिप की शुरुआत हो सकती है आज आप बहुत सारे सामजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जहां आपको अपने संभावित दोस्त या पार्टनर मिल सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नए दोस्त बनाने के बाद अपने पुराने करीबी दोस्तों की उपेक्षा न करें आप स्वास्थ्यकर जीवनशैली पर अपना फोकस करें एक्सरसाइज करना शुरू करें और खाने में भी अधिक स्वास्थ्यकर विकल्प शामिल कर अपनी डाइट को संतुलित करें स्वास्थ्य समस्याओं के लिए घरेलू उपाय अपनाएं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप भगवान शिव को विल्वपत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा सब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे खूब प्रशंसा मिलेगी इस बेहतरीन समय का प्रयोग नए दोस्त बनाने और नए लोगों से मिलने जुलने में करें इससे आपके सामने नए अवसर खुलेंगे आपके नए व्यापार विचार जो आपने सुझाये थे वे अब फल देने लगेंगे आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच सकते है यह अपने दम पर कुछ करने के लिए सबसे अच्छा समय है संभावना है कि आप इस समय अपने नए व्यापार के लिए पर्याप्त वित्तपोषण प्राप्त करने में सक्षम होंगे आपको इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए विदेश में से किसी के साथ साझेदारी में काम करना पड़ सकता है आज आपके पार्टनर को भी आपके दोस्ताना अंदाज का अहसास होगा अर्थपूर्ण भाव भंगिमाओं से अपने पुराने सम्बन्ध को एक नया अर्थ देने की कोशिश करें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि गलत आहार से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए उचित आहार ही करें आपके लिए अच्छा होगा स्टुडेंट प्लेयर किसी ज्यादा नजदीकियां न बढ़ाएं आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप भगवान शिव का दुध से अभिषेक करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपकी व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे है निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिेए आज इस बात के जबरदस्त संकेत है की आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है हालाँकि ये एक बहुत ही जोखिम काम लगे पर इसके परिणाम आगे जाकर काफी उत्साहित करने वाले है इस चीज़ में समय लग सकता है पर धन की दृष्टि से ये काफी उत्साहजनक है आप जितना समय अपने पार्टनर को देना चाहते हैं अपने व्यस्त सेड्युल तथा कई बाहरी कारणों के चलते उतना समय नही दे पायेंगे आपका अधिकतर समय अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरी करने में ही निकल जाएगा अपनी भावनाएं अपने पार्टनर को बताना न भूलें और आप पायेंगे कि वह आपकी सोच से भी कहीं अधिक समझदार हैं आज आप अपने खान-पान पर संयम रखें क्योंकि गलत खानपान से आपको उलटी और दस्त हो सकते हैं अगर आप संभले नही तो समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है देसी स्तर पर तैयार की गयी दवाइयां अपनाने की कोशिश करें सामान्य वर्ग के लोगों को राहत भरी खबर मिलेगी आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप किसी के अहसान का बदला उतारने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे यह कदम मानसिक वित्तीय या आध्यात्मिक हो सकता है लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आप आज अपने सारे अहसान उतार पायेंगे लेकिन आपको कम से कम यह संतुष्टि जरूर होगी कि आप ऐसा करने की दिशा में कदम तो उठा रहे हैं इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा आप अपने पार्टनर के साथ बेहतर समझ बनाने के बारे में खुद से सवाल कर सकते हैं आप इसी समय किसी और से भी प्रभावित हैं लेकिन यह केवल यह एक क्षणिक आकर्षण है आपका पार्टनर बहुत अच्छा है और आपको इन्ही के साथ रहना है अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएं इससे आप शांत रह पायेंगे आप काम के पीछे इतने पागल हैं कि कई बार तो अपनी उपलब्धियों पर खुश होना भी भूल जाते हैं आज आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें संक्रमण वाले लोगों से दूरी बना कर रखे क्योंकि आपकी इम्यूनिटी कम है इसलिए अपना ख्याल रखें स्टुडेंट प्लेयर को किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त होंगी और आपको अपने क्षेत्र में शीघ्र ही आपको शुभ संकेत मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं लेकिन इसे औरों के साथ ना बाँटें लोग आपकी सलाह का सम्मान नही करेंगे रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है,लेकिन इससे परेशान न हों ǀआपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा केवल इसमें देरी हो सकती है ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें जिनकी आपको बाद में काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है अपने और अपने काम के तरीको पर विश्वास रखे एक बार में एक काम को सुव्यस्थित तरीके से करे और अगले सप्ताह तक आप चीजों को आकार में वापस पायेंगे उस समय तक अपने सहकर्मियों के साथ किसी बहस में संलिप्त न हो आपकी भावनाओं की तीव्रता से आपके पार्टनर भी प्रभावित होंगे रोमांटिक मामलों में आपको अपने दिल की सुननी चाहिए ये आपके जीवन को एक नयी दिशा देंगे आप एक नीरस और रूटीन जीवनशैली के आदी हो चुके हैं इस प्रक्रिया का बुरा असर आपके शरीर पर देखा जा सकता है अब भी समय है आपको जल्दी ही अपनी पहले वाली ताकत और स्टैमिना हासिल करने के लिए एक्सरसाइज शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आपको जल्द ही किसी शारीरिक मेहनत वाले काम के लिए बुलाया जा सकता है अपने तनाव को दूर करना भी महत्वपूर्ण है चाहे आप इसे न जानते हों लेकिन आपका अस्वास्थ्यकर खाना ही इस तनाव का कारण है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले कुछ दिनों से बहुत मेहनत कर रहे हैं और अब इस मेहनत का आनंद लेने की बारी है बहुत बड़ी पार्टी ना रखें छुट्टी का दिन शांति से बिताएं अपने किसी विशेष प्रियजन से बात कर लेने से आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी आज कार्यस्थल पर कई अलग तरह की स्थितियां आपके समक्ष आएंगी और आप इसके लिए बाध्य होगे की आप स्थितियों के अनुसार सही निर्णय लेकर आगे बढे आज आपके काम की नैतिकता के लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरुरत है अपने सहकर्मियों के साथ न चलने के कारण कुछ तनाव की स्थितियां सामने आ सकती है लेकिन अपने मालिक की नजरो में आप आएंगे और उनका भरोसा भी जीतेंगे और इस चीज़ के कारण आपके करियर पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा आज अपने साथी के द्वारा आप आश्चर्य चकित हो सकते है आपको महंगे उपहार या असाधारण तरीके से अपने साथी से वार्तालाप करने का मौका मिलेगा जिससे की आप अपने प्यार को पुनः पाएंगे आज आपको यह बात समझ आ जायेगी कि केवल जीवनशैली में छोटे छोटे बदलाव लाने भर से ही आप अधिक खुशहाल और स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं जिस आदत के बारे में आप जानते हैं कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है उसे छोड़ दें आप अपने भीतर उसे छोड़ने की ताकत महसूस कर सकते हैं आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपनी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परेशान हैं लेकिन अभी आपको कोई राहत मिलती दिखाई नही दे रही सबसे अच्छा यही है की आप शिकायत करना छोड़कर अपने कामों को पूरा करें जितनी जल्दी पूरा करेंगे उतनी ही जल्दी बोझ कम होता जाएगा लेकिन इसका अर्थ यह भी नही है कि आपको इसे लापरवाही से पूरा करना है अपना काम कुशलता से पूरा करें और आपको भविष्य में इसका फल अवश्य मिलेगा आज आपको लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता हैं उन क्षेत्रों को देखे जहा पहले आपने कार्य नहीं किया है आप अपनी नौकरी स्थानांतरण की योजना बना रहे है तो आज का दिन काफी शुभ हो सकता है आपको शीघ्र ही एक नई नौकरी या एक नए कार्यालय में भूमिका मिल सकती है आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करें आप काफी समय से वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपकी सब नेक इच्छाएं शून्य हो जाती हैं क्योंकि आप बहुत सारी स्वादिष्ट चीजों के लालच में आ जाते हैं आज वजन कम करने के लिए अपनी डाइट की योजना बनाने और व्यायाम का संकल्प लेने का अच्छा समय है आप इस काम के लिए विशेषज्ञों से सलाह लें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप शिव मंदिर की सफाई करें लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन मंगलमय होगा आज आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे? हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पुर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा आज का दिन विपणन के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है जो की आपके व्यसाय को आगे की और ले जा सकता है ये जरुरी है की आप विपणन नीतिया बनाते हुए न्यायसंगत निर्णय ले ताकि आप बेहतर नीतिया बना सके अगर आज आपने कोई कार्यशाला या सार्वजनिक समारोह अपने व्यसाय को आगे ले जाने के लिए रखा हुआ है तो वो काफी अच्छा रहेगा जो भी संपर्क आप बनायेंगे वो आगे आने वाले समय में आपके लिए सफलता की कुंजी बनेंगे आज आपका बेहतरीन रहन सहनकाफी लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा लेकिन उनमें से अधिकतर काफी चालाक हैं और आपसे प्यार करने का दिखावा करते हैं आज आप आराम करें दिन है अपने लिए कोई मसाज अपॉइंटमेंट लें या कोई तनाव भगाने वाली क्रिया करें आज आपको किसी से स्वास्थय सम्बन्धी अच्छी सलाह भी मिलेगी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा
3 August 2020 Rashifal मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके सामने नए अवसर प्रस्तुत होने वाले हैं आप आज तक अपनी जिस प्रतिभा को केवल हॉबी मानते आये थे उससे अपनी आजीविका चला सकते हैं जीवन के हर क्षेत्र में नए बदलाव होंगे जो आपके जीवन को पूरी तरह बदलकर रख देंगे आप अपने जीवन से संतुष्ट अनुभव करेंगे काम का दबाव आप पर बढ़ेगा और आप उन चीजो से दूर हो सकते है जिन को करने में आपको आनंद आता था आपको आराम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पायेगा इसलिए आपको जीवन की छोटी बातों से आनंद लेना होगा ये बहुत ही संतोषजनक और आपके सामान्य प्रयास की तुलना में कम खर्चीला साबित होगा इसका अर्थ है की आज कुछ अनावश्यक खर्चो पर आप बचत कर पायेंगे आप अपने पार्टनर की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करने को काफी उत्साहित हैं लेकिन गलती से यह बस एक सामान्य और रूटीन मुलाकात बनकर रह जायेगी यहाँ तक कि आपके पसंदीदा मेहमान भी नही आ पायेंगे फिर भी आपके पार्टनर आपकी देखभाल और अपने लिए आपकी फ़िक्र से प्रभावित होंगे आपको भी इससे संतुष्टि मिलेगी आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी आप नियमित रूप से एक्सर्साइज करते रहे इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गाय का पूजन करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें