AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 30 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 30 अगस्त 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 30 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

30 August 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके दशम् भाव में स्थित है आजीविका: कामकाज के लिए आज आपका दृष्टिकोण आशावादी रहेगा जरूरत पड़ने पर आप दूसरों को न्याय दिलाने के लिए आगे आएंगे बिजनिस संबंधित अचानक कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा धन प्राप्ति का योग बना हुआ है कार्यक्षेत्र में सभी कामकाज आसानी से पूरे हो जाएंगे धन प्राप्ति की अच्छी संभावना बनी हुई है धार्मिक क्रियाकलाप पर धन खर्च का योग बन रहा है आर्थिक मामलों में भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकेंगे आप परिजनों एवं मित्रों के साथ सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे मित्रों से लाभ होगा एवं उनके पीछे धन भी खर्च होगा बड़े बुजुर्गों से संपर्क होगा और उनके साथ व्यवहार भी बढ़ेगा किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में जाना हो सकता है पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा खाने पीने पर कंट्रोल नहीं होने के कारण आपको पेट दर्द की शिकायत रह सकती है आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके नवम धर्म भाव में स्थित है दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी आप काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे वह आज फलीभूत होगी सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं आपको अच्छा लगेगा आज वित्त सम्बन्धी कोई फैसला लेंगे जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा आज किसी तीर्थ की यात्रा भी कर सकते हैं गतिविधियों और उपलब्धियों को याद करने या समर्थन करने का अच्छा समय है और ये आपकी उपलब्धियों को मजबूती देगा की आप रास्ते पर प्रथम है ये समय नयी शुरुआत करने के लिए अच्छा है चाहे वह नई परियोजना या एक नई नौकरी को लेकर हो इस ऊर्जा को जब तक बनाए रखने की कोशिश करें जब तक आप अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच जाते अपने क्रिया कलापो से अपने प्रेम को सिद्ध करे आपके प्रेम की अभिव्यक्ति के द्वारा आपका साथी सुखी और आश्चर्यचकित महसूस करेगा अपने पाचन तन्त्र का ध्यान रखें त्योहारों के इस मौसम में इसकी उपेक्षा आप कर सकते हैं सबसे अच्छा उपाय है उपयुक्त खाना खाएं और हल्का अभ्यास जरुर करें जैसे चलना सीढियां चढना या साइकिल चलाना आदि आपका तेजी से चलने वाला दिमाग आपको खाने का पूरा मजा नही लेने देता खाते हुए और किसी भी बात के बारे में ना सोचें अच्छी तरह चबाकर खाना खाएं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप आदित्यह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव में स्थित है अपने सृजनात्मक विचारों को कार्यान्वित करने का यह बहुत अच्छा समय है अपने विचारों को बड़ा रखें तथा किसी बोद्धिक या व्यवसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लें इससे आपको औरो पर बढ़त हासिल होगी हालाँकि ऐसा करते हुए आपको कुछ वित्तीय परेशानियां आ सकती हैं घर्षण एवं विचारो की असमानता आप और आपके साथी के बीच विकसित होने की संभावना है लेकिन आपको अपने विचारो से नहीं हटना है और उसी के साथ रहना है लेकिन आप चिंता न करे क्यों कि ये स्थिति एक स्थायी मनमुटाव को जन्म नहीं देगी हालाँकि आपके साथी के साथ आपका थोड़ा मनमुटाव हो सकता है लेकिन जब ये पता चलेगा की जो आपने किया वह आपने सही सोच कर किया था तो आपको अपने साथी से और अधिक सम्मान मिलेगा आप पिछले कुछ समय से प्यार दिखाने से परहेज कर रहे हैं अगर आपने अपनी इस आदत को नही सुधारा तो आपके पार्टनर सोचेंगे कि अब आपकी उनमें कोई रुचि नही रह गई है हो सकता है कि आपको छोड़ने के बारे में सोचें आज आप छोटी लेकिन बार बार हो जाने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से परेशान महसूस कर रहे हैं अपनी समस्याओं का इलाज अपने पास पड़ी दवाईयों से करना बंद करें खासकर जब आप इतने लम्बे समय से उनके लक्षण देख रहे हैं आपको समस्या की जड़ तक पहुंचने के लिए किसी विशेषज्ञ की सहायता लेनी होगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप भगवान सूर्य के बारह नाम का पाठ करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में स्थित है आपकी वर्तमान जिंदगी में काफी उतार चढाव आ रहे हैं लेकिन आपको उनसे जल्दी ही छुटकारा मिलने वाला है अपना नजरिया हमेशा की तरह सकारात्मक बनाये रखें स्थिति जल्दी ही बेहतर होगी लोग आपसे सहायता मांगेंगे और आप उनकी सहायता में व्यस्त होकर अपनी चिंताएं भूल जायेंगें अवलोकन और विश्लेषण की आपकी शक्ति आज अपने चरम पर होगी अगर आप किसी भी नौकरी में हैं और अगर इन कौशल की आवश्यकता है तो आज सफलता आपके कदम चूमेगी वैज्ञानिकों जांचकर्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए आज एक उपयोगी दिन होगा आज आप रचनात्मक और निष्कपट तरीके से अपने कार्यस्थल पर समस्याओं का हल खोजेंगे जो की आपके कार्यालय में सराहा जायेगा आपको एक कदम पीछे हटकर अपने पार्टनर को थोड़ी अधिक आजादी देनी ही चाहिए क्योंकि आप पिछले कुछ समय से उनके निजी दायरे में ज्यादा ही दखलंदाजी कर रहें हैं आपको अपने भोजन में काफी परिवर्तन करने होंगे अपने खाने में खूब फल सब्जियां दूध और प्रोटीन को शामिल करें क्योंकि ये सब अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं आपको यह अनुभव होगा कि आप जिस तरह का गलत खाना खाते रहे हैं उससे आपकी सेहत प्रभावित हुई है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके षष्ठम् भाव में स्थित है आप अपने दोस्त की गलती की जिम्मेदारी खुद लेने पर तुले हुए हैं लेकिन इसके नतीजों के बारे में भी सोच लें किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं कोई ऐसी घटना होगी जो आपको कभी ना भूलने वाला सबक देगी कुछ अलग दिखें और अपना तरीका बदलें अपने हाल फिलहाल इसलिए धन खोया क्यों की आपने अविवेकपूर्ण तरीके से जल्दी पैसे देने वाली मृगतृष्णाओ वाली परियोजनाओं में पैसे लगाया इस तरह की और परियोजनाओं आपके समक्ष आएगी लेकिन आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना है अन्यथा आप वित्तीय परेशानी में फँस सकते है आपको अपने निवेश के निर्णय चरणबध्द तरीके से लेने है और विशेषज्ञों की राय के अनुसार आगे बढ़ना है आज आप अपने पार्टनर से अच्छा वर्ताव करें क्योंकि छोटी छोटी बातों जल्द ही मन मुटाव हो जाता है इसलिए सावधानी रखें आज आपको तुरंत खुद पर नियंत्रण करना होगा और अपनी भोजन की मेनू में बदलाव करना होगा और ड्राइफ्रूट्स को सामिल करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव में स्थित है आप सच्चे और ईमानदार लोगों से मिलना पसंद करते हैं लेकिन आज आपकी मुलाक़ात उनसे होगी जो मुखौटे लगाये रखते हैं उन्हें पहचानने की कोशिश करें आपसे जल्दी फैसले लेना समय की मांग रहेगी किसी भी फैसले को अंतिम रूप देने से पहले अच्छी तरह सोच लें और फैसले लेने तक कोई भी अन्य काम न करें यह समय महान प्रभाव के लोगों के साथ वार्तालाप करने के लिए अति उत्तम है आप इन लोगो से जितना संवाद बढ़ा पाये बढ़ाये क्यों की एक बेहतर जगह तक पहुँचने के लिए या अपने वर्तमान स्थिति का उन्नयन करने के लिए ये बहुत जरुरी है आप अभी काफी दुविधा में है की ये अवसर आपकी धन वृद्धि कर सकते है की नहीं या आप उन्हें पकड़ पाएँगे की नहीं लेकिन आप उम्मीद का दामन न छोड़े और अपने मकसद के लिए प्रयास करना जारी रखे आज आप अपने लव पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं इससे आपको बहुत ख़ुशी होगी एलर्जी और वायरल संक्रमणों से सावधान रहें हालंकि ऐसा करना मुश्किल होगा बचने का एकमात्र उपाय आराम है पूरा आराम करें दरअसल आपकी सबसे बड़ी चुनौती अब काम के साथ साथ अपनी सेहत को भी संतुलित रखना है स्टुडेंट प्लेयर प्रेम प्रसंग से दूर रहें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शिव को नील कमल चढ़ाएं लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित है आप फिलहाल अपने जीवन की केन्द्रीय समस्या को सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं ऐसा भी संभव है कि आप इसे सुलझाने के लिए अपनी सामजिक और वित्तीय जिम्मेदारियों से भी छुट्टी ले लें हालांकि आपको यह भी समझना है कि आपके जल्दी मचने से इस समस्या का स्थायी समाधान नही निकलेगा आपको धीरज से काम लेना होगा आप अपने कार्य स्थल की जिंदगी में अपने आप को फंसा हुआ महसूस करेंगे आपने अपने लिए उस कार्य क्षेत्र या करियर की कल्पना नहीं की थी जिसमे आप अभी कार्य कर रहे है आप अपने जुनून को पाने के लिए अचानक अपनी नौकरी का त्याग कर सकते है आपके वित्त एवं धन की स्थिति में अचानक परिवर्तन आ सकता है आज आप अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास करेंगे आज आप आराम के मूड में हैं आप इसके लिए अलग अलग तकनीकों जैसे मसाज तैराकी या खुद का ख़ास ख्याल रख सकते हैं योग भी अच्छा विकल्प है आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी के घर जा सकते हैं पार्टी करते हुए भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना न भूलें नही तो पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं दोस्तों और परिवार के बीच व्यस्त रहेंगे आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें और ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव में स्थित है आज आप कल्पनात्मक रहेंगे कार्यस्थल की ओर से किसी अन्य स्थान की यात्रा का मौका मिल सकता है आपकी रोमांटिक प्रवृति उजागर होगी अपने आपको थोड़ी ढील देने का दिन है लेकिन काम में व्यवहारिकता भी दिखानी होगी साथियों के साथ अच्छे मूड में रहेंगे अपनी मेल देख लें कोई महत्वपूर्ण मेल आपकी प्रतीक्षा कर रही है आज किसी भी परीक्षा में उतरने के लिए समय अच्छा नहीं है हालांकि अगर आप परीक्षा में बेठ रहे है तो किसी नकारात्मक विचारों को अपने पास न आने दे आप आगे बढे और आपकी शक्ति और सकारात्मकता आपकी कुण्डली से किसी भी नकारात्मक प्रभाव से लड़ सकती है आज पैसे उधार न दे क्योकि आपको धोखा मिल सकता है बड़ी राशि उधार देने से बचे आज आपके पार्टनर काफी तनाव में होंगे और उन्हें संभालने के लिए आपको अपनी सारी समझ और सारी सहानुभूति काम में लानी होगी वह अपनी निराशा आप पर निकाल सकते हैं आपको आज गिरकर छोटी मोटी चोट लग सकती है या आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं छोटी-मोटी दुर्घटना की भी आशंका है आपको अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी इसके अतिरिक्त दिन में कुछ विशेष नही होगा आप किसी से स्वास्थ्य केंद्र में मिलने जा सकते हैं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य के बारह नामों का पाठ करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वितीय भाव में स्थित है अपने सृजनात्मक विचारों को कार्यान्वित करने का यह बहुत अच्छा समय है अपने विचारों को बड़ा रखें तथा किसी बोद्धिक या व्यवसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लें इससे आपको औरो पर बढ़त हासिल होगी हालाँकि ऐसा करते हुए आपको कुछ वित्तीय परेशानियां आ सकती हैं आज आपको विभिन्न भूमिकाओं का क्रियान्वन करना पड सकता है इसलिए दोस्तों से मदद लेने में संकोच न करे वे सफलता के रास्ते पर आपको एक मजबूत समर्थन दे सकते हैं छात्रों के लिए ये एक अच्छा दिन हो सकता है और उन्हें एक प्रतिष्ठित संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो सकती है इन स्थितियों की वजह से उच्च भुगतान नौकरियों में अवसर बढ़ेंगे आप किसी का दिल जीतने का सबसे अच्छा तरीका समझते हैं हो सकता है सामने वाले को पसंद न आये इसीलिए जरुरत पड़ने पर उसमें बदलाव लाने के लिए तैयार रहें आज गृहों की स्थिति आग से दुर्घटना की आशंका जता रही हैं रसोईघर में काम करते हुए या बिजली के उपकरण पर काम करते हुए अतिरिक्त सावधानी रखें वास्तव में आज आपको सब गरम चीजों तथा आग के आसपास सावधान रहना चाहिए आप अपने तनाव के कारण चिडचिडे से रहेंगे जिसका असर दूसरों के साथ आपकी बातचीत पर दिखाई देगा आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में स्थित है आपकी मुलाकात ऐसी किसी आदमी से हो सकती है जो आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों का या तो खुद कारण बनेगा या बदलाव लाने वाले लोगों से मुलाकात का माध्यम बनेगा हालाँकि सभी बदलाव आपके लिए अच्छे नही रहेंगे इससे पहले कि आप बदलाव को स्वीकार कर आगे बढ़े आपको यह भी देखना होगा कि क्या यह बदलाव आपके लिए आने वाले समय में लाभकारी साबित होंगे आपने अपने व्यक्तिगत काम में व्यस्त होने के कारण अपने पेशेवर कार्यो को कुछ समय के लिए अधर में लटका दिया था लेकिन लोगों को कार्यस्थल पर आपकी बुरी तरह से आवश्यकता है हालाँकि अगर आप ईमेल पर संदेश या फोन पर जवाब न दें पाये तो इसमें कोई बुराई नहीं है व्यय बढ़ेंगे लेकिन आपको बहुत जल्द ही कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होने के आसार है जिससे आप अपनी वित्तीय स्थिति को काफी नियंत्रित कर लेंगे आज आप प्यार में आक्रामक हो सकते है आप ये सुनिश्चित करें की आप अपने अहंकार को दूर रखने का प्रयास करे ताकि आप अपने सम्भंधो का पूरा आनंद ले सके आप आज ध्यान से उन परिवर्तनों के बारे में सोचेंगे जो आपको अपनी जीवनशैली में और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने भोजन में करने हैं ताजा हवा में सांस लेने के लिए सुबह शाम सैर पर जाएँ इससे आपके शारीर में खून का संचार बढ़ेगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में स्थित है आगे बढने के साथ चिंता भी बढ़ेगी लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने तक हिम्मत ना छोड़ें हारना या जीतना नही आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं आपने निरंतर प्रयास किये हैं लेकिन अभी इन्हें बनाये रखना होगा समस्याओं की तह तक जाने की कोशिश करें ताकि इन्हें हमेशा के लिए ख़तम कर सकें आपकी आय और कैरियर को प्रभावित करने वाले ग्रहों के बीच का गठबंधन अब अपनी मजबूत केंद्र बिंदु पर आ रहा हैं इसका मतलब यह है की अगर आप अपने कैरियर के लिए अपने समय और ऊर्जा से कार्य करते है तो आपकी जमा राशि को बढ़ावा मिलेगा आप में ऐसी ऊर्जा और क्षमता है की आप और अधिक कार्य करके अपनी आय में और सुधार ला सकते हैं आप प्यार ढूँढ रहे हैं इसीलिए अपने आपको किसी भी क्षणिक आनंद के मोह में पड़ने से रोके रखें और प्यार पर ही फोकस करें आज ऊर्जा और स्टैमिनार दोनों ही कम रहेंगे आपके पिछले दिनों की स्वास्थ्य की अपनी उपेक्षा के चलते ऐसा होना स्वाभाविक ही है अगर आपको खूब मेहनत करनी है तो आप अपने शरीर का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखें और आराम भी करें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिंदूरी होगा आज आप जल में लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा

30 August 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके एकादश लाभ भाव में स्थित है आप प्रयास करने वाले पहले व्यक्ति बनें है और उसका श्रेय लेने में भी आगे रहें अपने आप को ज्यादा ना थकाएं और कम महत्वपूर्ण विषयों के लिए अधिक मेहनत ना करें दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएं आप अपने कैरियर में जो कुछ भी चाहते थे वह सब कुछ आज आपके रास्ते में आएगा चाहे वह प्रसिद्धि ताक़त पैसा या पद हो आप अब सब कुछ पाने के लिए एक आदर्श स्थिति में हैं बस कड़ी मेहनत करते रहे और अन्य लोगों की राय का सम्मान करे और जो भी आपने अपनी इच्छा शक्ति के बलबूते किया है वो सब आपका होगा जो लोग पहले से किसी सम्बन्ध में हैं वे दिल से एक दुसरे के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहेंगे आप उनके साथ अकेले रहकर चुपचाप सी बातचीत के जरिये अपने विचार साझा करना चाहेंगे आप चीजों को धीरज और तसल्ली से पूरा करते हैं लेकिन आप खुद में ऊर्जा का अचानक प्रवाह दिखाने से भी नही हिचकते इससे आसपास सभी को अचरज ही होगा आपकी त्वचा की भी यही प्रवृति है आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा

 

 राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *