AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 30 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 30 सितम्बर 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 30 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

30 September 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन परिवार व बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का है साथ ही शॉपिंग और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आएंगी जिसके शुभ परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे किसी भी प्रकार की यात्रा को आज स्थगित ही रखें क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जलन की भावना से कुछ नजदीकी लोग ही आपका अहित करने की कोशिश करेंगे इसलिए सब तरह से सावधान रहना आवश्यक है कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी रखें क्योंकि दोपहर बाद काम में कुछ गड़बड हो सकती है कामयाबी की खुमारी में आप अपने करियर में कुछ गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ सकता है दिन आज काम से जुड़ी उलझन से भरा रहेगा फिर भी आपको हर काम में मनचाही प्रगति प्राप्त होगी। जिस भी काम को आप हाथ लगाएंगे उस काम से जुड़ी कुछ ना कुछ प्रगति होने की वजह से आप का मनोबल बना रहेगा किसी विपरीत व्यक्ति का आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटकाएगा। जिसका असर आपके करियर तथा घर परिवार पर भी पड़ सकता है स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अधिक वजन वाले व्यक्तियों को रक्तचाप व थायराइड जैसी बीमारी गंभीर रूप ले सकती हैं इसलिए सतर्क रहें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन मंगलमय होगा परिवार व रिश्तेदारों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बनाने में आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे साथ ही बच्चों के भी कामों में मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी विचारों का आदान प्रदान उन्हें किसी नई दिशा का सुझाव दे सकता है परंतु अधिक उदारता आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है कोई आपकी भावना का गलत फायदा उठा सकता है जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा विद्यार्थी व युवा वर्ग मौज मस्ती के चक्कर में अपने करियर से किसी प्रकार का समझौता ना करें आज नौकरी पेशा लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे कोई नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती हैं व्यवसाय में भी नए अनुबंध प्राप्त होने से लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे काम से जुड़ी तकलीफ हो या असफलता दोनों ही आपका धैर्य कम नहीं होने देंगे अपने काम के प्रति निष्ठा और लगन की वजह से आपको भले ही सफलता अभी ना मिली हो लेकिन फिर भी काम से जुड़े कुछ ना कुछ प्रगति हासिल करने में आप कामयाब रहेंगेपरिवार में सगाई विवाह जैसी कुछ योजनाएं बनेगी जिससे घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा युवा वर्ग डेटिंग इत्यादि का भी आनंद लेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी साथ ही गर्मी से भी अपना बचाव रखें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके महत्वपूर्ण कार्यों में घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक वातावरण तैयार करेगा हास परिहास तथा मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा आपकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी किसी प्रकार की जल्दबाजी में आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है साथ ही क्रोध की स्थिति से भी अपना बचाव करें अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई मतभेद आज समाप्त होगा कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े व्यवसाय में भी कुछ अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है भूमि संबंधी निवेश की योजना सफल रहेगी इसलिए इस पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें जब काम अपने हिसाब से ना हो रहे हो या मनचाही प्रगति हमें ना मिल रही हो हम किसी ना किसी को अपने असफलता के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं आपका यही स्वभाव आपकी प्रगति के लिए आज बाधा बन सकता है परिवार में सुख शांति बनी रहेगी विवाह के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है चोट व एक्सीडेंट होने जैसी आशंका है साथ ही एलर्जी जैसी बीमारी भी परेशान कर सकती है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा कुछ रचनात्मक करने संबंधी योजनाएं बनेंगी और उन पर कार्य भी होगा कुछ लोग आपको चुनौती दे सकते हैं परंतु आप उनको स्वीकार करेंगे और सफल भी रहेंगे धार्मिक क्रियाकलापों की प्रति भी रुझान रहेगा विरोधियों द्वारा कुछ मुश्किलें सामने आएंगी अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इनसे कैसे विजय प्राप्त कर सकते हैं आपके पास योजनाएं तो बहुत है परंतु उन्हें क्रियान्वित कैसे करना है, इसमें मुश्किल आएगी कार्यस्थल पर जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुरूप अनुकूल लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी इसलिए किसी भी दिक्कत में अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करना उचित रहेगा अपने काम को केवल पूरा कर देना यही आपका लक्ष्य नहीं होगा बल्कि उस काम के द्वारा आपको मानसिक समाधान की प्राप्ति हो यह भी आपके लिए आज महत्वपूर्ण रहेगा अपने काम को और बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा घर में किसी मुद्दे को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनाएं गिरने या एक्सीडेंट होने की आशंका है वाहन या मशीनरी संबंधी उपकरण सावधानीपूर्वक उपयोग में लाएं आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा दैनिक कार्यों में आज अधिक व्यस्तता रहेगी आप अपने सभी कार्यों को पूरे जोश और उत्साह से निभाएंगे घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है लोग आपकी योग्यता व प्रतिभा की सराहना करेंगे किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ कोई कहासुनी हो सकती है जिसकी वजह से रिश्तों में कड़वाहट आएगी साथ ही आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं अतः क्रोध और जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें नौकरी तथा व्यवसाय के लिए परिस्थितियां अत्यंत अनुकूल है प्रतिदिन की आमदनी में वृद्धि होगी एवं आय के नए स्त्रोत भी खुलेंगे किसी नवीन कार्य की योजना भी बनेगी इसलिए अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें परिवार और मित्र के साथ बिताया समय आपको अधिक आनंद देगा आज आपके काम करने की इच्छा थोड़ी कम हो सकती है लेकिन यह आपको आपके लक्ष्य से नहीं भटकाएगी जीवन साथी से कोई हल्की फुल्की नोकझोंक हो सकती हैं जो कि समय रहते समाप्त हो जाएगी किसी बाहरी व्यक्ति का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ना होने दें गर्मी से अपने आपको बचाकर रखें सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा वर्तमान समय सपने साकार करने का है बुजुर्गों के मार्गदर्शन से मुश्किल राह आसान हो जाएगी धैर्यपूर्वक किए गए कार्यों का नतीजा भी शुभ मिलेगा लाभ होगा पर धीमी गति से काम को टालने की प्रवृत्ति नुकसान दे सकती है परंतु जोखिम भरे कार्यों से दूर रहे प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी उठ सकता है परंतु धैर्य बनाकर रखने से जल्दी ही हल निकलेगा कोशिश करके अपने आर्डर या काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें तथा कोई नया काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी स्टडी कर लेंगे तो ये कार्य आपके लिए अत्यधिक सुगम व लाभदायक सिद्ध होंगे एक लक्ष्य पूरा होने के बाद हम तुरंत किसी और नए लक्ष्य की तरफ भागना शुरू करते हैं और यही हमारी बातें हमें जीवन के प्रति और अनिर्णय की स्थिति वाला बना देती है इसलिए हम जहां है वही बात का पहले आनंद लें और फिर अपने नए लक्ष्य की ओर जाने की कोशिश करें अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद पति पत्नी के संबंधों में भावनात्मक लगाव बना रहेगा साथ ही मनोरंजन संबंधी कोई कार्यक्रम भी बनेगा चेस्ट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो सकती है ब्लड प्रेशर व हृदय रोग होने की आशंका है अपना अत्यधिक ध्यान रखें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी का अर्चन करें लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अधिकतर समय सुख सुविधा व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होगा जिससे स्वयं को काफी हल्का फुल्का और ऊर्जा युक्त महसूस करेंगे भाग्य भी आपका सहयोग कर रहा है अपने अधूरे कामों को निपटाने का उचित समय है परंतु इस बात का ध्यान रखें कि दिखावे के चक्कर में फिजूलखर्ची हो सकती है साथ ही कोई बड़ा झूठ बोलना भी भारी पड़ सकता है विद्यार्थियों का अधिकतर समय दोस्तों के साथ गुजरेगा जिसकी वजह से पढ़ाई में व्यवधान आएगा प्रॉपर्टी या किसी आर्डर संबंधी डील करते समय कागजात वगैरह की अच्छी प्रकार जांच पड़ताल अवश्य कर लें व्यवसायिक गतिविधियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी तथा लाभ के स्रोत भी मंद रहेंगे आज आपको आर्थिक लाभ अचानक से हो सकता है असफल कामों को भी सफल बनाने की ऊर्जा और क्षमता आज आप में होगी और यही कारण की वजह से आप किसी भी बात को लेकर हार जल्दी नहीं मानेंगे पारिवारिक वातावरण सुखद बनाने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट ना करें गर्मी जनित परेशानी महसूस हो सकती है सिर में दर्द जैसी शिकायत भी रहेगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश जी के 12 नामो का पाठ करें लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का ग्रह गोचर इंगित कर रहा है कि दूरदराज रह रहे संबंधियों और मित्रों से पुनः संपर्क स्थापित करें यह संपर्क आपके व उनके लिए भी फायदेमंद साबित होंगे भाग्य आपका साथ दे रहा है अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है साथ ही अपने गुस्से पर भी काबू रखें संतान के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करे व्यवसायिक गतिविधियों में पिछले कुछ दिन से सुधार तो आ रहा है परंतु अभी स्थिति ज्यादा लाभदायक नहीं है इसलिए बजट बनाकर रखना अति आवश्यक है नौकरी में आपके कार्यों की सराहना होगी तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध भी अच्छे रहेंगे अपने काम को और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को आज अधिक महत्व देना होगा अपने काम में आप मेहनत के द्वारा ही सफलता पा सकते हैं किसी और मार्ग का अवलंब ना करें ना ही अपने काम से जुड़ी योजनाओं के बारे में जरूरत से ज्यादा चर्चा करें व्यवसाय और परिवार दोनों में समन्वय बनाकर रखें परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की चिंता ना करें सिर्फ हल्का फुल्का तनाव रह सकता है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्रों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा आवभगत में अधिकतर समय व्यतीत होगा साथ ही खुलकर खर्च करने की भी इच्छा बनी रहेगी घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से खुशी भरा वातावरण रहेगा जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में दिक्कत आ सकती हैं जिसकी वजह से वाद विवाद की स्थिति भी बनेगी कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच विचार कर लें बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें किसी अनजान व्यक्ति से अपने व्यवसाय संबंधी कोई भी बातचीत या विचार विमर्श ना करें दूसरों की दी गई सलाह आपके लिए नुकसानदेह हो सकती हैं बेहतर होगा कि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें सरकारी सेवारत लोगों को काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है परिवार के सदस्यों से ठीक से बातचीत ना होना या उनके साथ अच्छे संबंध ना रख पाना आज आपको थोड़ा उदास बना सकता है परिवार के साथ आर्थिक बातों को लेकर वाद विवाद उत्पन्न ना करें विवाहेत्तर संबंध बनने की संभावना है समय रहते इन सब कार्यों से दूर रहें और घर की खुशियों में ही अपनी खुशी महसूस करें स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अकारण ही किसी चिंता से नींद ना आने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है मेडिटेशन पर ध्यान अवश्य दें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गाय को हरी मूंग खिलाएं लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय भाग्य लाभदायक उपलब्धियां देने वाला है सिर्फ आपको अपने कार्यों के हर पहलू पर विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी कभी कभी सभी को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसानदायक स्थितियां भी उत्पन्न कर देती है इसलिए अपने दिखावे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं अपने कार्यों के प्रति ज्यादा एकाग्र चित्त रहे कार्यक्षेत्र में कोशिश करके सभी निर्णय स्वयं ही लें दूसरों पर अधिक विश्वास करना नुकसान दे सकता है कलात्मक तथा मीडिया क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में आज अप्रत्याशित लाभ होने की उम्मीद है नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ संबंध खराब ना करें आज आपको पारंपारिक पद्धतियों के साथ साथ नई तकनीकों को अपनाना भी सीखना होगा आज आप जितने ज्यादा विस्तृत विचार से समस्या की तरफ देखेंगे उतना जल्दी और आसानी से आपको हल प्राप्त होगा विवाहित संबंधों में मधुरता रहेगी तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा प्रेम संबंधों से संबंधित कोई भूमिका बन सकती है शरीर में कुछ कमजोरी रहेगी अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप जरूरतमंद को भोजन कराएं लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें साथ ही परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपके लिए लाभदायक रहेगा आज कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिलेगी उस पर गंभीरता से विचार करें किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका से तनाव रह सकता है परंतु वस्तु घर पर ही मिल जाएगी इसलिए ज्यादा टेंशन ना लें चचेरे भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है इस समय आपका शांत बने रहना ही उचित है व्यवसाय में कर्मचारियों व सहयोगियों पर आपका विश्वास व उचित व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाएगा उनकी सलाह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी नौकरीपेशा व्यक्ति सचेत रहें ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं अपने वहम को दूर करने के लिए अपने मन की बातों को खुलकर लोगों के सामने बाताना होगा वरना आपके रिश्ते और भी बिगड़ सकते हैं मन ही मन में दबाई हुई भावनाओं से डर और असुरक्षा महसूस हो रही है जो आपकी निर्णय क्षमता को कम कर रही है जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल व ऊर्जा को बनाकर रखेगा आपका उन्हें कोई तोहफा देना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लेकर आएगा खानपान व दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित रखें पेट संबंधी कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

30 September 2020 Rashifal  मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी इस समय लाभ संबंधी ग्रह स्थितियां बनी हुई है समय का भरपूर सहयोग करें साथ ही अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है काम की अधिकता के कारण कुछ गुस्सा हावी रहेगा साथ ही स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आ सकता है बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका सहयोग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें अभी नई योजनाएं बनाने के लिए समय पक्ष में नहीं है परंतु जल्दी ही परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी इसलिए उचित समय का इंतजार करें काम में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए भावनाओं को और काम के प्रति जिम्मेदारी को अलग रखें पति पत्नी दोनों घर तथा व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर चलेंगे जिससे पारिवारिक तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या जैसी दिक्कत हो सकती है अपनी मनःस्थिति सामान्य बनाकर रखें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *