AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 5 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 5 अगस्त 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 5 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

5 August 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चन्द्रमा आपके एकादश भाव में गोचर कर गए हैं आज आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे है आपको ऐसे धन की प्राप्ति हो सकती है जिसके बारे में आपने सोचना छोड़ दिया था आज आप अपने निष्क्रिय निवेश के ऊपर भी ध्यान दे क्योकि वहा से भी आपको शुभ सन्देश मिल सकता है अगर किसी ने आपसे उधार लिया है और जिसे आप लगभग भूल चुके है वहा से भी धन प्राप्ति का शुभ सन्देश मिल सकता है इस धन से आप अपने कार्य व्यापार को और भी बेहतर बना सकते हैं इससे आपकी समस्याएं हल हो जाएगी और सभी के चेहरे पर खुशी होगी आज का दिन जुनून के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है आप पिछले कुछ दिनों से बचाव की मुद्रा में थे और अपने प्रेम सम्भंधो में काफी संयमित थे पर आपको ये एहसास होगा की ये पर्याप्त नहीं है बल्कि आपको अपनी दीवानगी से भरा स्वभाव दिखाना होगा और आप अपने प्यार को खिलता हुआ देखेंगे आपका साथी आश्चर्य चकित हो सकता है लेकिन वो बड़ी ही उत्साहित प्रतिक्रिया की मुद्रा में आपको जवाब देगा आज आपको सांस सम्बन्धी दिक्कतें परेशान करेंगी जिनको अस्थमा है उन्हें विशेष सावधान रहना होगा और सभी एलर्जी वाले कारको जैसे धुल-मिटटी आदि से बचना होगा ठंड भी लग सकती है अगर आपने शुरू में ही ध्यान नही दिया मौसम के अनुसार विशेष सावधान रहें अगर आपको पिछले कुछ दिनों से शारीरिक तकलीफ है तो आपको आज इसका आपको पता चल जाएगा आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके दशम् भाव में गोचर कर गए हैं आज का दिन परिवार के साथ बिताए इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा माता पिता बहन भाइयो या फिर जीवनसाथी के साथ शांति से कुछ वक़्त बिताएं अपने बच्चों के साथ किसी मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लें अगर काम का दबाव अधिक भी है तो भी आज उसे एक तरफ रख दें और एक साथ होने का आनंद लें आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की आपने इन पारिवारिक सत्रों से कितना कुछ सीखा है आप किसी भी सरकारी हस्तक्षेप के बिना छुट्टियों के कुछ दिन बिताने के बाद अब वापस अपनी कार्य करने की शैली में वापस आ गए है लेकिन आपके ग्राहकों सहयोगियों के व्यवहार से ऐसा नहीं लगता उन्हें समझे और उनकी समस्याओं के प्रति सम्मान दिखाए उन्हें कार्यो से हटकर कुछ मानसिक शांति देने का प्रयास करे लेकिन उन्हें ऐसा न लगे की आप उन पर कोई एहसान कर रहे है आप अपने पार्टनर को समय दे आपके ऑफिस में काम का दबाव आपको तनाव दे रहा है इससे आपकी सेहत भी प्रभावित हो रही है आपको इस तनाव से पार पाने का कोई उपाय ढूँढना होगा जिससे आप पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं इसलिए आप आराम करें सामान्य वर्ग के लोगों को शुभ संकेत मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 1 होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके नवम भाव में गोचर कर चुके हैं आज आपके हर एक काम में आत्मविश्वास की झलक दिखेगी कुछ समय पहले तक बहुत मुश्किल दिखने वाली बाधाएं आज आसानी से पार हो जाएंगी आपकी संवाद कुशलता अब पहले से बेहतर है और आप लोगों को इसके चलते विश्वास में लेकर अपनी बात समझा पायेंगे आज किसी मुश्किल परियोजना पर काम करने के लिए उपयुक्त समय है आप अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप किसी बुरी संगत में लिप्त न हो नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं लोग इसे एक अपराध के रूप में लेंगे और हमेशा के लिए आप अपना विश्वास खो सकते हैं जो इतने सालों में अपने अपने लिए बनाया है इसलिए इस तरह के कृत्य से दूर रहे और बस आप अपने हर कार्य में ईमानदारी का प्रदर्शन करे जिस तरह से आपने हमेशा से किया है आज आपके पार्टनर को काफी अचरज होगा क्योंकि उसने अधिकतर आपको बहुत ही जेंटल और रोमांटिक मूड में ही देखा है लेकिन उन्हें आपका नया स्टाइल भी काफी पसंद आएगा और वे आपके लिए उपयुक्त पार्टनर साबित होंगे आज अपने सम्बन्ध के अलग अलग रूपों को एक्स्प्लोर करें आपको अचरज भी होगा और ख़ुशी भी पिछले कुछ दिनों से आप स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार परेशान हो रहे हैं लेकिन आप आज इनके लिए कोई संतोषजनक तरीका खोज लेंगे ध्यान रखें कि कोई भी तरीका समय तो लेता ही है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप गरीबों को अन्न दान करें लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव में स्थित है आप अपने आप को विभिन्न दिशाओं में आकर्षित अनुभव कर रहे हैं और समझ नही पा रहे कि क्या किया जाना चाहिए यह परेशानी आज और ज्यादा बढ़ेगी और आपके लिए फैसला लेना और भी मुश्किल हो जाएगा आपको सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि आपके फैसले लेने की क्षमता भावनाओ और दुसरे कारणों से प्रभावित हो सकती है आज आप वह प्यार और ख़ुशी को पाएंगे जो आप अपने कार्य क्षेत्र में महसूस करते थे बाहरी दबावों और काम के बोझ की वजह से वह ख़ुशी कही दब सी गई थी पर एक खुशनुमा पल आपको ये एहसास कराएगा की क्यों अपने ये कार्य क्षेत्र चुना था और ये क्यों आप पर इतना जचता है आज अपने कार्य क्षेत्र में अपना रवैया बदलने के लिए अति उत्तम समय है आप सामने वाले को अपनी हंसी मजाक से प्रभावित करना चाह रहे हो लेकिन या तो वह आपसे प्रभावित नही होगा या फिर आप पर यह बात जाहिर नही होने देगा शायद आपको उस पर प्रभाव जमाने के लिए कोई और तरीका ढूँढना पड़ेगा जिसे आप किसी का दिल जीतने का सबसे अच्छा तरीका समझते हैं अपने पाचन तन्त्र का ध्यान रखें त्योहारों के इस मौसम में आपका पेट खराब हो सकता है इसलिए सबसे अच्छा उपाय है उपयुक्त खाना खाएं और हल्का अभ्यास जरुर करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में गोचर कर गए हैं आज आप किसी मनोरंजक व्यक्ति के साथ सम्बन्ध स्थापित करेंगे उसके साथ मजेदार बातचीत से समय अच्छा गुजरेगा इस आदमी से सीखने और प्रेरणा लेने की कोशिश करें इससे आपको और लोगों की मन स्थिति समझने में भी मदद मिलेगी परिवार की यात्रा में अगर अपनी मनपसंद जगह जाना है तो योजना बनाने के समय सबसे आगे रहें आज आपका भाग्य सट्टा उद्यम एवं उससे जुडी चीज़ो में आपका साथ देगा अगर आप किसी दुविधा में हैं तो आज आपको तर्कशक्ति प्रदान होगी जिससे आप उचित निर्णय ले पाओगे ये निर्णय आपकी वित्तीय जरुरतो पर भी आगे जाकर अच्छा प्रभाव डालेगा आज का दिन भूमि निवेश के लिए भी फायदेमंद रहेगा आज अपने साथी को लाड़ प्यार करने के लिए अच्छा समय है आज अपने साथी को लंबी सैर या खरीदारी पर लेकर जायें एक साथ शाम का खाना खायें आज आप अपने स्वास्थ्य का और भी बारीकी से ध्यान रखें क्योंकि आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेश को कच्चा दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके षष्ठम् भाव में स्थित है अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें आपको यह जानकर अाश्चर्य होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे वही आपके बारे में उल्टी-सीधी बातें फैला रहा है ऐसे लोगों से सावधान रहें उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें कोई नजदीकी दोस्त आपका साथ देगा यह दोस्त आपका जीवनसाथी या माता-पिता भी हो सकते हैं आप किसी भी कार्य को अच्छी तरह से करने में बहुत गर्व महसूस करते है यह अब आपके वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में आएगा कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आपको दी जा सकती है जो की आपके कैरियर की प्रगति के लिए नए दरवाजे और आयाम खोलेगी आय में भी वृद्धि की संभावना है। आपको अपने कैरियर को आगे ले जाने के लिए समर्पण और ध्यान को बढ़ाने की जरूरत हैं आज आप अतीत के किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मुलाकात करेंगे जिसका आपके साथ एक करीबी रिश्ता रहा है इस मुलाकात की वजह से आप अपने मौजूदा संबंधों की गतिशीलता को बढ़ा सकते है या उसका स्वरुप पूरी तरह से बदल सकते हैं देंगे तो आपको बहुत फायदा होने वाला है आज आप तनाव से छूटकारा पाने के लिए बिलकुल उपयुक्त समय है आपको इस समय का उपयोग अपने मन को शान्ति देने वाले ध्यान में भी करना चाहिए जिसकी आपको बहुत जरुरत है आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव स्थित है आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर लेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का-फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं आज आपको महसूस होगा की अपनी नौकरी में आपको वह संतुष्टि नहीं मिली जो आप चाहते थे और आज आप अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अंतिम कदम भी उठा सकते हैं हालांकि यह एक बुरी बात नहीं है क्यों की बहुत जल्द ढेर सारे सुनहरे अवसर आपके पास आ सकते है और आप जो चाहते थे वो हो सकता है हालाँकि प्रारंभिक वेतन कम हो सकता है लेकिन यहाँ आपको प्रसन्नता मिलेगी आप और आपके पार्टनर मिल जुलकर जो भी काम करेंगे चाहे वह प्यार हो या बिज़नेस आपको खूब सफलता मिलेगी आप दोनों को एक दुसरे की खूबियों और कमियों की बहुत अच्छी समझ है और आपकी आपस में खूब बनती है हमेशा ऐसे ही बने रहें आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसी तरह अपना बचाव करते रहे और नियमित रूप से वर्कआउट करे स्टुडेंट प्लेयर को अपने कैरियर में सफलता मिलेगी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग बैंगनी होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः का जाप करें लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित है आज आप अपने घर की साज सज्जा कपड़ों और सौंदर्य प्रसाधनों पर काफी खर्च कर सकते हैं हालाँकि आप अपने खर्च को फिजूलखर्ची की सीमा तक पहुचने से पहले नियंत्रित कर पायेंगे अपने किसी ख़ास को कोई कीमती उपहार दे सकते हैं जो उसे बहुत अच्छा लगेगा हालांकि अपनी भावनाओं को बोलकर व्यक्त करने से आपकी बात अधिक सार्थक लगेगी और आज आप एक साथ कई परियोजनाओं के बोझ तले दबा हुआ सा महसूस कर सकते हैं आप अपने कार्य को कुछ देर से शुरू कर पायेंगे क्यों की काम के बोझ से आप अपने को थका हुआ महसूस करेंगे आप एक के बाद एक काम के कारण अपने आपको एक दुष्चक्र में फंसा हुआ महसूस करेंगे अपनी प्राथमिकताएं तय करे और यदि संभव हो तो एक ब्रेक ले या संक्षिप्त समय अपने लिए निकाले आपकी वितीय स्थिति काफी मजबूत है और आपको अपने पैसे के निवेश पर ब्याज भी प्राप्त होगा आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर उन सारे मुद्दों को सुलझा लें जो अबी हाल फिलहाल दोनों को परेशान करते आ रहे हैं ये बातें आप दोनों की भावनाओं और एक दुसरे के प्रति समर्पण को लेकर हो सकती है आपका शारीरिक स्वास्थय तो पिछले कुछ समय से अच्छा है लेकिन मानसिक तनाव बढ़ रहा है आपको जल्दी से जल्दी इसका समाधान खोजना चाहिए कैरियर सम्बन्धी कुछ बदलाव भी आपको करने चाहिए नही तो इस सारे तनाव का आपकी सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा आप राहत के लिए कुछ तकनीक और व्यायाम अपना सकते हैं स्वास्थ्यकर भोजन से भी काफी अंतर दिखेगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव में स्थित है आज आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा आप यह नही जानते लेकिन आपको घमंडी समझा जाता है इसीलिए यह सबसे अच्छा समय है कि आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें यह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए एक मालिक के रूप में अपने अधीनस्तों के लिए आपमें एक दिल है उन्हें ज्यादा उत्साह के साथ प्रदर्शन करने के लिए आपकी प्रशंसा की जरूरत है उनसे बात करें और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते है वे इसके लिए आप का आदर करेंगे आप एक बड़ी परियोजना के लिए उन्हें प्रेरित भी करते रहे उनके साथ हसी मजाक करे ताकि वे आपके साथ सामान्य हो पाये आप अपने विशाल नेतृत्व के गुणों का प्रयोग करें आज आपकी किसी आकर्षक अजनबी से अजीब और छोटी सी मुलाकात हो सकती है आप आसानी से अपनी मीठी बातों और आकर्षण से उन्हें अपनी तरफ खीच लेंगे आपको अपने पैरों पर ध्यान देना होगा आप ऐसी नौकरी करते हैं जिसमे आपको पैरों का बहुत प्रयोग करना पड़ता है इसीलिए आपको और भी अधिक ख्याल रखना है जूते और जुराब नियमित रूप से पहनें अगर कुछ दर्द महसूस हो तो आधे घंटे तक पैरों पर मसाज करें या पैरों को गरम पानी में डुबोकर रखें अगर दर्द बढ़ जाए तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वितीय भाव में स्थित हैं आज आपको बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगी इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे आपको बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है आपकी वित्तीय नियोजन और कड़ी मेहनत ने रंग दिखाया है जो लोग पहले आप पर शक करते थे और आपके निर्णय से सहमत नहीं होते थे वे आपके तर्क और दूरदर्शिता की शक्तियों से प्रभावित होंगे वित्तीय सफलता की इस अवधि का आप आनंद लें आज आप विलासिता से संबंधित वस्तुओ पर व्यय कर सकते है जो आप लम्बे समय से करना चाह रहे थे आपकी भावनाओं की तीव्रता से आपके पार्टनर भी प्रभावित होंगे रोमांटिक मामलों में आपको अपने दिल की सुननी चाहिए ये आपके जीवन को एक नयी दिशा देंगे आपको स्वास्थ्यकर आदतें अपनाना थोडा मुश्किल लग रहा है हो सकता है कि आपका जिद्दी और अड़ियल स्वभाव ही इसका कारण हो और आपको आगे बढ़ने से रोक रहा हो सबसे अधिक महत्व अपनी सेहत को दें सामान्य वर्ग के लोगों को धन के शुभ संकेत मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में स्थित है आज आप लोगों से मिलकर और बातचीत के जरिये किसी समझौते पर पहुचने की कोशिश करेंगे और आप सबको बहुत अच्छे लगेंगे आप तुरंत किसी भी समस्या का समाधान निकाल लेंगे आप इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि किस तरह आपके आसपास और खुद को भी खूबसूरत बनाकर रखा जाए और सारे कार्यक्रम तय योजना के अनुसार अच्छे से पूरा हो जाए आप एक शांतिपूर्ण मानसिक स्थिति में हैं और आज अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना आसान रहेगा आज अपने करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेने में आप सक्षम होंगे लेकिन अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समर्थन की कमी की वजह से आप थोड़ा पीछे हटने को मजबूर होंगे इसलिए आप उन्हें मनाने के लिए प्रयास करें ताकि सब अच्छी तरह से पूर्ण हो और आप ख्याति एवं धन प्राप्ति की तरफ अग्रसर हो आज आप अपने पार्टनर का चयन कर सकते हैं इससे आपका जीवन और भी बेहतर होगा आज आपकी सेहत बेहतरीन अवस्था में रहेगी कोई संगीत सुनें या अच्छी सेहत की इस फीलिंग को बनाये रखने के लिए घर पर ही अरोमा थेरेपी की योजना बनाएं घर का कोई सदस्य छोटी मोटी बीमारी से पीड़ित हो सकता है और आपको उसकी देखभाल करनी होगी आज आपका मानसिक तनाव भी कम रहेगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गाय को हरी मूंग की दाल खिलाए लाभकारी होगा

5 August 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वादश भाव में स्थित है आप उन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं जो शायद आपके काम और आपकी सेहत के बीच संतुलन ला सकते हैं आप अपने किसी करीबी दोस्त से इस सम्बन्ध में मेल करके समाधान पूछ सकते हैं इन बदलावों से आपको आराम मिलेगा आप अपने आप को फ़िलहाल सही आदमियों के साथ पायेंगे जो आपको आपके विभिन्न लक्ष्यों का उद्देश्य निर्धारित करने में मदद करेंगे आप आजकल पहले से भी अधिक आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं आपको ऐसे आदमी भी संपर्क करेंगे जिन लोगों से आपको उम्मीद भी नही थी इससे आपको काफी आश्चर्य होगा लेकिन उनके बारे में समय लेकर सोचें कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या रहेगा समय के साथ साथ खुद ही उनका फैसला हो जाएगा पिछले समय के कडवे अनुभवों के कारण खुद को बांधे न रखें खुलकर जीयें आज आप अपने पार्टनर से अच्छा तालमेल रखें क्योंकि आपकी नोंक झोंक हो सकती है आज आप अपनी जीवनशैली में सचमुच कुछ स्वास्थ्यकर बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे आप धूम्रपान छोड़ने और स्वास्थ्यकर एक्सरसाइज शुरू करने का फैसला ले सकते हैं हालाँकि आपके सामने असली चुनौती इस नए रूटीन को बनाये रखने की होगी अपने इस रूटीन को बनाये रखने के लिए आपको किसी एक्सेसिसे पार्टनर कि तलाश करनी चाहिए सामान्य वर्ग के लोग अपनी क्षमता के अनुसार ही धन खर्च करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा

 राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *