AstrologyDaily Horoscope

Horoscope Today | Horoscope 7 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2020

Rashifal Thumbnil

पढ़ें 7 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

7 August 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके मिलनसार स्वभाव के कारण आपके बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन ये सभी विश्वसनीय नही हैं आज किसी भी दोस्त पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें आज आप बिलकुल स्पष्ट सोच रहे हैं और आप मुश्किल योजना बनायेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह कार्यान्वित भी कर पायेंगे अपने अधूरे काम आज पूरे कर दें और चिंतामुक्त हो जाएँ कुछ वित्त और कैरियर के विभिन्न अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं और आप उन्हें लेने के लिए अभिभूत होंगे लेकिन थोड़ा उलझन भी महसूस कर सकते हैं की किस दिशा में जाये सावधान रहें की ये अनिर्णय आपको पंगु न बनाये अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ते है तो यह पूरी तरह से आपके वित्तीय भविष्य को बदल सकता हैं आज आपको ऐसा लग सकता है कि प्यार से आपके लिए बहुत सारी जिम्मेदारियां पैदा हो रही हैं जिससे आपको परेशानी हो रही है लेकिन धीरज रखें और इस अस्थायी चिडचिडेपन के दौर से निकलने तक शांत और सहनशील बने रहें आप पिछले कुछ समय से लगातार लम्बी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं परन्तु आज से आपकी स्वास्थ्य सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी अगर आपकी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या काफी पुरानी है तब भी आपको इसके लिए आज कोई लम्बे समय तक के लिए समाधान मिल जाएगा सुधार की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा संचार कुशलता आपकी विशेषता है आप किसी दोस्त या करीबी से आज कोई ऐसी बात बांटना चाहेंगे जो आप काफी लम्बे समय से सोच रहे हैं आज अपने गुस्से और निराशा को बाहर निकलने दें बात करते हुए कोई समाधान भी मिल सकता है लेकिन बातें दिल खोलकर करें दिन के अंत में कोई चोंकाने वाली खबर मिल सकती है आज आपकी सक्रिय प्रकृति आपको शीर्ष पर रखेगी आप सभी गतिविधियों के केंद्र पर हैं आप बहुत अच्छा कर रहे हैं बस अपनी गति को बनाए रखने और आगे बढ़ते रहे अब भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत कुछ है आप अपने कार्य क्षेत्र को व्ययवस्थित रखें और समय-समय पर अपने दस्तावेजों को देखते रहे आज आप एक नया सम्बन्ध बना सकते हैं आप इसके बारे में काफी गंभीर रहेंगे और सम्भावना है कि यह लम्बा चलेगा आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे आप आज तक किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी तकलीफ में घरेलू नुस्खों से ही काम चलाते रहे हैं और इससे आपको फायदा भी हुआ है लेकिन अब आपको अपनी समस्याओं के संतोषजनक समाधान के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ सकती है सामान्य वर्ग के लोग अपने सगे संबंधियों का सहयोग करेंगे स्टुडेंट प्लेयर अपने आदतों को सुधारने की कोशिश करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप बहुत दिनों से आज के दिन के लिए बचत करते आ रहे हैं आज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी आज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगे समय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें अब आपके कैरियर में कितनी बाधाएं आती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप उन सब बाधाओं को पार कर जाएंगे जैसे की वो कभी थी ही नहीं सफलता अब सहजता से आएगी लेकिन आपको अति आत्मविश्वास की भावना से बचना होगा आपको ये एहसास करने की जरूरत है की भाग्य की भूमिका भी उतनी ही है जितनी आपकी क्षमता लेकिन ये जरुरी नहीं की भाग्य हमेशा आपका साथ दे अपने पार्टनर से आक्रामक तरीके से सवाल न करें जितना प्यार वो आपसे करते हैं उसे लौटाने की कोशिश करें और किसी और के कहे अनुसार चलने की बजाय उस मुश्किल समय की याद उन्हें दिलाएं जो आपने एक साथ व्यतीत किया था आप कई कारणों से अपने फिटनेस और स्वास्थ्य कार्यक्रम का पालन नही कर पा रहे थे लेकिन अब आप वापस ट्रैक पर आ पायेंगे ऐसा हो सकता है कि आप मन से वापस उसी कार्यक्रम को न अपनाना चाहते हों लेकिन आपको यह बहुत अच्छे से पता चल जाएगा कि अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज करना आपके लिए कितना महंगा साबित हो रहा है अपने पहले वाले फिटनेस कार्यक्रम को दुबारा शुरू न करें आप उस पर अब नही चल पायेंगे इसकी बजाय धीरे धीरे एक एक कदम से शुरुआत करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप गाय का पूजन करें लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चलते हुए सावधान रहें हल्की खरोचें आ सकती हैं न चाहते हुए भी आप किसी करीबी को बातों-बातों में नाराज कर सकते हैं आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा सिनेमा या किसी और मनोरंजक कार्यकलाप में समय बिता सकते हैं आप एक ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते है जिससे आपके करियर की दिशा परिवर्तित हो सकती है और काफी समय से आपको इसकी तलाश भी थी आपको इस अवसर का उपयोग काफी समझ के साथ करना है क्यों की ये अवसर जीवनभर में यदा कदा ही मिलता है और ये काफी महत्वूर्ण भी है आपके पुरे करियर की दिशा इस अवसर से परिवर्तित हो सकती है ये परियोजना विदेश से संभन्धित हो सकती है आपकी कोशिशें लक्ष्य की ओर केन्द्रित होंगी आपकी भावनाओं की तीव्रता से आपके पार्टनर भी प्रभावित होंगे रोमांटिक मामलों में आपको अपने दिल की सुननी चाहिए ये आपके जीवन को एक नयी दिशा देंगे आप अपने व्यस्त जीवन में भी सही तरीके से व्यवस्था बनाये रखने की अपनी काबिलियत को तभी तक बनाये रख सकते हैं आप संतुलित खाना खाएँ नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अपनी शारीरिक आवश्यकताओं का अच्छी तरह से ध्यान रखें एक्सरसाइज न छोड़ें अगर किसी दिन खाना न भी बना सकें तो रेस्टोरेंट में खाने या फ्रोजन खाने से बचें ऐसी स्थिति में उबला हुआ खाना खा सकते हैं आप स्वास्थ्यकर जीवनशैली से बस एक कदम दूर हैं आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन मंगलमय होगा आज आप साझेदारी के अंतर्गत घर और ऑफिस दोनों ही में बहुत अच्छा काम करेंगे यदि अकेले काम करेंगे तो अस्पष्ट और असंभव सी लगने वाली मुसीबतों में फंस सकते हैं टीम के रूप में काम करने पर ये बाधाएं परेशान नही करेंगी आपसी सहयोग से आज आप किसी भी प्रयास में सफलता हासिल कर पायेंगे काम करते हुए आप एक विस्तृत दृष्टिकोण को अपनाते है यह आपका सकारात्मक पहलू है और इस सप्ताह के अंत में आपका दृष्टिकोण मौद्रिक लाभ में बदलेगा जोड़ तोड़ से बचें और जो भी करे ईमानदारी से करे आपके काम की गुणवत्ता आपके काम की मात्रा के बजाय ज्यादा महत्व रखेगी अपने सम्बन्ध में कुछ स्वस्थ सीमाओं का पालन हमेशा करेंगे आपको यह समझना चाहिए कि आपको अपने सबसे बड़े शुभचिन्तक को भी अपने लिए फैसले लेने की छूट नही देनी है अपनी खुद की राय का सम्मान करना चाहिए आप इसकी तरफ पहला कदम उठाइए अगर आप अपनी सेहत के बारे में जागरूक हैं तो आज आपका दिन बहुत अच्छा जाएगा आपने अपनी पिछली बुरी आदतों और लतों से छुटकारा पाने और स्वास्थ्यकर जीवनशैली अपनाने के लिए काफी प्रयास किये हैं,आज किसी अस्थायी लालच के चक्कर में पड़कर अपनी उस मेहनत को बेकार न करें सामान्य वर्ग के लोगों को अपने आत्मीय जनों से शुभ समाचार मिलेगा आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने वर्त्तमान घर या नौकरी में बदलाव का फैसला ले सकते हैं कशमकश में न रहें बदलाव होना अच्छा ही रहेगा आपको किसी ऐसे आदमी से बात करके अप्रत्याशित सहायता मिल सकती है जो चुपचाप आपकी भलाई चाहता रहा है आज आपको नौकरी की संभावनाओं के बारे में कुछ अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है आपको अपनी पसंद की कंपनियों में एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है आज उभरते हुए लेखकों के लिए यह एक महान दिन हो सकता है क्यों की आपके लेख या आपकी पुस्तक प्रसिद्ध प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित हो सकती है आपका करियर अब पूरी तरह से एक नए रूप में शोभित होगा आप दोनों ही एक दुसरे को अभी अधिक महत्व नही दे रहे आप उनके बारे में सोचते हैं और अगर आप छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज कर सकें तो यह आपके लिए जिंदगी का यादगार रिश्ता बन सकता है अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं चिंता न करें आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे इसके अलावा आपकी सेहत भी अच्छी है इसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी स्टुडेंट प्लेयर को राहत भरी खबर मिलेगी आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप एक बार कोई काम शुरू कर दें तो पूरी मेहनत से उसे पूरा करते हैं आप औरों के कहने पर नही जाते आप वह भी करने की क्षमता रखते हैं जो दुसरे कभी नही कर सकते इसीलिए आप उनसे आगे हैं अपना यह नजरिया हमेशा बनाये रखें तो आप उन मंजिलों पर भी पहुँच सकते हैं जो दुसरे सोच भी नही सकते आपके काम काज की राह में रोड़ा पैदा होगा और आप समय सीमा के भीतर अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थ महसूस करेंगे ये बाधा व्यर्थ की होगी लेकिन इन से पार पाना या इनकी गणना करना मुश्किल होगा हालाँकि क्रोध और चिड़ने से समस्या का हल नहीं निकलेगा इसके बजाय समय पर अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद ले आपको अपने पार्टनर के ही भले के लिए उनसे किसी बात पर कहासुनी करनी पड़ सकती है हो सकता है कि उन्हें आपकी बात अच्छी न लगे लेकिन आपको उन्हें अपनी बात समझानी होगी दूसरों के बारे में सोच सोचकर खुद को तनाव न दें क्योंकि जब तक आप यह सब करते रहेंगे पूरी तरह व्यर्थ के सोच विचार और चिंता से उबर नही पायेंगे अगर दवाईयों से अधिक फायदा नही हो पा रहा है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना ही ठीक रहेगा योग और ध्यान से बहुत आराम मिलेगा स्टुडेंट प्लेयर आज आपकी मुलाकात आकर्षक व्यक्तियों से हो सकती है आप उनके प्रति आकर्षित न हो आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप अपने गले में स्फटिक की माला धारण करें लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी बात मानने को तैयार नही है इससे आप काफी निराश अनुभव करेंगे लेकिन आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि आपके सुझाव तो बेशक अच्छे हैं लेकिन आपका रवैया ऐसा है कि जैसे आप किसी पर कृपा कर रहे हैं इसीलिए लोग आपकी सलाह का उल्टा कर रहें हैं खुद को और अपने रवैये में बदलाव लायें फिर बेहतर नतीजे मिलेंगे आप अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में भारी जिम्मेदारियों का भार है इसलिए आपको अपने समय का प्रबंधन उचित तरीके से करना होगा हालाँकि आपके सहकर्मी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते है अगर आप उनसे सहयोग की मांग करे लेकिन अधिकता में कुछ न कहे क्योंकि एक बिंदु से आगे वे आपको न भी कह सकते है आप में भविष्य की योजना बनाने के लिए आवश्यक ऊर्जा रहेगी अपने साथी के साथ सकारात्मक वार्तालाप करने का प्रयास करें आपने वास्तव में उपयुक्त तरीके से अपने साथी के साथ वार्तालाप नहीं की है और अभी तक आप आनंद और अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे थे इस समय आप दोनों किसी प्राकृतिक जगह पर जाये ताकि ऐसी जगह जाने से आप दोनों में सकारात्मक ऊर्जा और भावना का संचार हो जिससे आप दोनों को अपने भाव व्यक्त करने में मदद मिलेगी आपके रिश्तो में मजबूती आयेगी आज आपको अपने खाने के बारे में अतिरिक्त सावधानी रखनी है अपच और पेट की तकलीफ तो सामान्यत हो ही सकती हैं कुछ लोगों इससे गंभीर तकलीफ भी हो सकती हैअगर सही सावधानी नही रखी तो लम्बे समय से बीमारी से परेशान व्यक्तियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपने विस्तृत होते हुए परिवेश के बारे में बहुत अच्छा अनुभव करेंगे लेकिन आपके परिजन इसी को लेकर निराश होंगे जो आप करना चाहते हैं उसके लिए स्वयं को समर्पित कर दें पर्दे के पीछे काम न करें आप जो भी कर रहे हैं उसके बारे में सभी को जानने दें अपनी जीवन में आये किसी नए दोस्त से आपको काफी लगाव का अनुभव होगा आज अप्रत्याशित अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ सकता है और आपको उसे पकड़ने में संकोच नहीं करना है अत्यधिक विलंब इस अवसर को गवा सकता है और आप एक धन रुपी अवसर को खो सकते है यह अवसर आपको कोई पुराना जानकर या एकदम अपरिचित व्यक्ति भी आपके पास ला सकता है यह समय फिर जोखिम लेने का है जो की आपको लाभ देगा आज आपका साथी आपके चेहरे पर आपकी ख़ुशी लाएगा इससे आपको ख़ुशी और शांति मिलेगी इसलिए आप अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने की कोशिश करें इस समय आप अपनी शक्ति बढाना चाहते हैं यह अच्छा विचार है योग और दौडभाग की नियमित प्रैक्टिस के अलावा आप दूसरी शारीरिक एक्सरसाइजेज भी जारी रखें हालाँकि अगर आपके शरीर का कोई हिस्सा कमजोर है तो थोडा संभलकर योजना बनाएँ जो हिस्सा आपका कमजोर है उसी वाले हाथ से वजन उठाने की प्रैक्टिस करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी विशेषत दोपहर से पहले अपने ऑफिस सम्बन्धी कामों की योजना अगर हो सके तो दोपहर से पहले ही बनाएं सफलता की सम्भावना अधिक है शाम को या तो कुछ न करें या कोई हल्का फुल्का काम करें कोई अप्रत्याशित व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता हैं आप में लोगों के जीवन में एक फर्क लाने एवं उनकी सहायता का भाव रहेगा आप धर्मार्थ कार्य में शामिल हो सकते है जो की आपका समय और प्रतिबद्धता को छीन सकता है आपको ये निर्णय लेना होगा की धर्मार्थ कार्यो से जुड़े रहकर कुछ करना चाहते है जिससे आपके वित्तीय स्थिति पर प्रभाव पड़े या वापस अपने कार्य क्षेत्र से जुड़कर धन की वृद्धि करना चाहते है अभी पिछले कुछ दिनों में एक दुसरे के लिए आपके प्यार की सभी भावनाएं व्यर्थ की बाधाओं और गलतफहमियों में उलझकर रह गई हैं आज कोई ऐसी घटना होगी जिससे आपके सारे संदेह मिट जायेंगे और एक दुसरे के लिए आपका सच्चा और गहरा प्यार तथा समर्पण खुलकर सबके सामने आएगा आज आपकी सेहत अच्छी है क्योंकि आज आप भावनात्मक रूप से खुश हैं आपमें आत्मविश्वास झलक रहा है भावनात्मक स्थायित्व और खुशी में कोई ऐसी शक्ति होती है कि वह अन्दर से बाहर तक राहत देती है आप सकारात्मकता से भरे हैं आज कोई महत्वपूर्ण कार्य निबटाने के लिए बहुत अच्छा समय है सफलता और पहचान मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप कुत्ते को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal कुंभ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका आत्मविश्वास डगमगा गया है इसके चलते आज कोई भी काम ख़ुशी से और संतोषजनक ढंग से पूरा नही हो पायेगा कोई ऐसा भी मिलेगा जिसकी नकारात्मक टिप्पणियों से आप और भी निराश महसूस करेंगे लेकिन चिंता ना करें यह अस्थायी चरण है और आप जल्दी ही अपना आत्मविश्वास वापस पा लेंगे जो लोग विलासिता के सामान के व्यवसायों में शामिल हैं वे लोग आज बहुत लाभ में रहेंगे और साथ ही साथ जो लोग स्वरोजगार में हैं वे भी अपनी दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और साथ ही साथ मन वांछित राशि की प्राप्ति कर सकते हैं उन लोगों पर ध्यान न दें जो लोग आपकी सराहना करने में विफल रहते हैं बस अपनी विशेषज्ञ कौशल से लाभ प्राप्त करने की इच्छा रखने वालो के महत्व को आप स्वीकार करें आपको अपने पार्टनर के करीब आने के लिए थोडा नम्र और ख्याल रखने वाला बनना होगा वह इस समय किसी बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे पर काम कर रहे हैं आपको उन्हें प्रेरणा और हिम्मत देने की जरुरत है ताकि वह आपके साथ अपनी सब बातें बाँट सके अगर आप इस वक़्त उनका साथ देते हैं तो इससे आपके रिश्ते पर लम्बे समय तक टिकने वाला प्रभाव पड़ेगा आप काफी उर्जान्वित महसूस हो रहे हैं यह सब आपके नियमित व्यायाम करने तथा संतुलित भोजन का परिणाम है जिसका पालन आप लम्बे समय से करते आ रहे हैं इसे बनाये रखें अगर संभव हो तो अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा लें जो पेशे से स्वास्थ्य प्रशिक्षक हैं उनके लिए कैरियर में बहुत अच्छा समय है सामान्य वर्ग के लोग सावधानी पूर्वक काम करें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप हरी सब्जी का सेवन करें लाभकारी होगा

7 August 2020 Rashifal  मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें असावधान रहेंगे तो किसी से मुठभेड़ हो सकती है आज का दिन उन लोगों के लिए सबसे अनुकूल है जो किसी भी स्वास्थ्य से संबंधित व्यवसायों में हैं डॉक्टरों नर्सों चिकित्सकों अस्पताल प्रशासकों और यहां तक कि मेडिकल छात्रों की सफलता के लिए आज का दिन उपयुक्त है अगर आप किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें रहे है तो इस सलाह को माने क्यों की ये आपके पेशेवर जीवन के लिए इस समय बहुत ही प्रासंगिक होगी आप उन्मुक्त प्रवृति के व्यक्ति हैं और समर्पण आपके स्वभाव में नही है इसीलिए आपके लिए यही बेहतर रहेगा कि आप इन सबमें न पड़ें या फिर अपने पार्टनर के साथ आराम से रहना सीख लें इससे आपको खुशी मिलेगी आज आप आसानी से संक्रमण से बच सकते हैं आप बहुत परोपकारी हैं और दूसरों का जितना ख्याल आप रखते हैं वह वास्तव में प्रशंसा के योग्य है लेकिन ये न भूलें कि अपना ध्यान रखना भी जरूरी है विद्यार्थी वर्ग को अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होंगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *