Horoscope Today | Horoscope 8 August 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 8 अगस्त 2020
पढ़ें 8 August 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
Table of Contents
8 August 2020 Rashifal मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको किसी भी काम के बारे में भली प्रकार सोचे बिना ही भागदौड़ करनी पड़ेगी जिसके कारण से आपके कार्यस्थल पर और पारिवारिक जीवन में भी दिक्कतें आ सकती हैं हालाँकि इस समय ऐसा कर पाना थोडा मुश्किल है लेकिन मन को शांत रखें आपके सामने कई अवसर एक साथ आयेंगे आपको सोच समझकर उनमें से चुनना है आप स्वाभाविक रूप से शक्ति और अधिकार के लिए आकर्षित रहे हैं और इस वजह से हमेशा आपने ध्यान केंद्रित कर काम किया है आपका परिश्रम आज फल दे सकता है लेकिन आप अपना धैर्य बनाये रखें और अपने समय के साथ चले ये भी आवयशक है की आप अपने मन को भी व्यस्थित एवं खुला रखे ज्यादा स्वच्छंद और अनुमानित न हो और उस तरह से आप सबके साथ एक अच्छे तरीके से कार्य करेंगे इससे आपका कार्य व्यापार और भी बेहतर हो जाएगा आप अब यह समझ पायेंगे कि आपको जिंदगी बिताने के लिए किस तरह का पार्टनर चाहिए अब आपने ठीक समझा है आपको प्यार चाहिए और आप अब पैसों के लिए शादी नही करना चाहते आपको वह आदमी मिल चुका है और उसे देखते हैं आपकी भावनाओं का मचलना इस बात का सबूत है अगर अपने आकर्षण के बावजूद फैसला लेने में कोई परेशानी आती है तो अपने दिल की सुनें आप कई छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहें हैं जिनका आपको भोजन से कोई सम्बन्ध नही लगता लेकिन वास्तव में ये भोजन के गलत तरीकों से ही जुडी हुई हैं आज आपको यह समझने की जरुरत है कि आपके लिए अपने सामान्य स्वास्थ्य को बेह्तर बनाने के एकमात्र रास्ता खान-पान में सुधार ही है इससे आपके जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सुधार आएगा सामान्य वर्ग के लोगों का समय अच्छी तरह व्यतीत होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका अत्यधिक भावनात्मक होना और लोगों के लिए तो मददगार है लेकिन इससे आप कई बार मुश्किल में फँस जाते हैं ऐसी स्थिति से बाहर आने में अपने पार्टनर की मदद लें यह कुछ निजी और गुप्त बातचीत करने का समय है वित्तीय लाभ होने की उम्मीद है लेकिन अधिक जोखिम से बचें बोलने से पहले सोच लें कहीं कोई करीबी नाराज तो नहीं है कुछ समय से आपकी व्यय बढ रही थी पर आज से आप इन सब में एक खुशनुमा बदलाव देखेंगे आखिरकार आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपके खर्चे काफी हद तक नियंत्रण में आयेंगे और माहौल बदलता हुआ सा नजर आएगा जिससे आपकी आमदनी बढेग़ी पर आपको अत्यधिक सावधानी से आगे बढ़ना है जल्दबाजी में लिए हुआ फैसला आपको पीछे की और धकेल सकता है जिससे आपके धन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है आज अपने अपने संबंधों में अधिक तर्क और सवाल जवाबों से काम लेंगे किसी अच्छे आदमी के साथ इस तरह का औपचारिक व्यवहार उसे नाखुश कर सकता है जिससे दिन असफलता में बदल जाएगा जबकि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता था अपनी और अपने पार्टनर की सेंसुअलिटी को नए सिरे से तलाश करें औरआज आपके दिमाग में केवल सुन्दरता सम्बन्धी ख्याल छाए हुए हैं आज आप कई सौन्दर्य ट्रीटमेंट के लिए तैयार हैं इनमे एन्टी मसाज से लेकर कोई कोस्मेटिक सर्जरी तक शामिल हो सकती है आप सुंदर बने रहने के लिए अपनी जीवन शैली में भी कई बदलाव करने वाले हैं आपके स्तर पर हालाँकि यह सब कुछ तारीफ़ के लायक है लेकिन यह भी समझें कि हर आयु कि अपनी एक ख़ूबसूरती होती है आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप बंदरों को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध और संपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आपके ऊपर हर जगह बहुत अच्छा कार्य करने का काफी दबाव होगा लेकिन आपको यह समझने की जरुरत है कि ज्यादा दबाव आपके खुद के तय किये हुए बहुत ऊँचे मानकों के कारण है ईमानदारी और एकाग्रता आपको बहुत आगे ले जायेगी लेकिन अपने आदर्शों और यकीन पर कायम रहें आप बिना सोचे समझे कोई भी निर्णय न ले अगर आप गणना करके जोखिम लेंगे तो लाभ में रहेंगे परन्तु याद रखे अज्ञानता में लिए गया फैसला नुकसान दे सकता है इसलिए फिलहाल लाॅटरी के मकड़जाल में न फसे बिना सोचे समझे सट्टा खेलना या निवेश करना हानिकारक है जिसमे भाग्य भी आपकी सहायता नहीं कर सकता परन्तु अगर आप हर सिक्के के पहलु पर गौर करके निवेश करेंगे तो आपका निवेश उचित दिशा में जाएगा जो की फायदेमंद साबित होगा सकता है आप अचानक अपने किसी करीबी को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते हैं और इससे आपको अपने सम्बन्ध की दिशा से जुड़ा सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी अब आप बेजान हो चुके संबंधों से बाहर निकलकर उन संबंधों को समय देने के लिए खुद को तैयार करेंगे जिन्होंने आपको मजबूत बनाया है आप पुरानी बातो को याद करते रहेंगे और न तो अपने मन की सुनेंगे और न ही किसी की अच्छी सलाह मानेंगे आपके इस जिद्दीपन से घर और ऑफिस में कुछ तनाव पैदा हो सकता है इसका एकमात्र समाधान यह है कि अपने दिमाग को खाली रखें और दुसरे लोगों की भी बातें सुनने और समझने की कोशिश करें स्टुडेंट प्लेयर को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप श्यामा गाय का पूजन करें लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके नवम भाव में स्थित है आज आप भावनात्मक बने रह सकते हैं और सब चीजों के बारे में अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया के नजरिये से ही सोचेंगे इससे कुछ गलत फैसलों की भी सम्भावना है लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा और आप स्पष्ट तरीके से सोच समझ कर कार्य करेंगे शोध विधार्थियों को आज शुभ सन्देश मिल सकता है जो विद्यार्थी आज प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहे है वे भी अपनी आशा से ज्यादा अछी परीक्षा देंगे परन्तु समय के अनुसार निर्णय और काम करना काफी महत्वपूर्ण होगा इन घटनाओं से आपको जो अवसर मिल रहे है आपको शीघ्र अतिशीघ्र इनका उपयोग करना होगा अन्यथा अवसर हाथ से निकल सकता है आपको एक कठोर और कठिन निर्णय अपने कार्य क्षेत्र या कैरियर की सुरक्षा के लिए लेना पड़ सकता है अपने पार्टनर के ही भले के लिए उनसे किसी बात पर कहासुनी करनी पड़ सकती है हो सकता है कि उन्हें आपकी बात अच्छी न लगे लेकिन आपको उन्हें अपनी बात समझानी होगी इस बात को बहुत अधिक लम्बा न खीचें नही तो बात बिगड़ सकती है शांति से पेश आयें शाम को आपके सुलझे हुए व्यवहार के कारण आपको अपने पार्टनर से और भी अधिक सम्मान मिलेगा आज आपकी सेहत बेहतरीन अवस्था में रहेगी अच्छी सेहत की इस फीलिंग को बनाये रखने के लिए घर पर ही अरोमा थेरेपी की योजना बनाएं घर का कोई सदस्य छोटी मोटी बीमारी से पीड़ित हो सकता है और आपको उसकी देखभाल करनी होगी आज आपका मानसिक तनाव भी कम रहेगा आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप पीपल वृक्ष के नीचे कच्चे तेल का दीपक जलाएं लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव में स्थित है अगर किसी के साथ इन दिनों आपके सम्बन्ध सही नही हैं तो आज उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं उनकी भी बात ध्यानपूर्वक सुनें सामने वाले को ना तो इतनी छूट दें की आपको रोंदकर आगे बढ़ जाए न ही बहुत रुखा व्यवहार करना ठीक होगा ऑफिस में आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात सम्भव है सतर्क और सक्रिय रहें आज आपको अपनी आय और व्यय का संतुलन करना मुश्किल होगा आपको अपनी पसंद के हिसाब से कुछ कार्य मिल सकता है और यह अगले कुछ वर्षों में आपके प्राथमिक कार्य बनने की क्षमता रखता है इस बीच आपको अपनी जीवन शैली को बनाए रखने के क्रम में कुछ खर्चो के साथ संतुलित रहना होगा आज आप अपने लाईफ पार्टनर से अच्छा व्यवहार रखें क्योंकि आपका पार्टनर किसी भी बात पर भड़क सकता है इसलिए सोच समझकर ही बोले लव पार्टनर के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी सिर तथा तंत्रिका तंत्र से जुडी कोई पुरानी समस्या पनप सकती है ठंड न लगे इस बात का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इससे माइग्रेन तथा साइनस जैसी पुरानी बीमारियाँ फिर से उभर सकती हैं दूसरी ओर आप कुछ दिनों से जिन स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानियों का पालन कर रहे हैं उनका असर आज देखने को मिलेगा वजन कम करने की कोशिश में आज सफलता मिलेगी आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में स्थित है आप बहुत दिनों से आज के दिन के लिए बचत करते आ रहे हैं आज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी आज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगे समय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें आज सुनहरा अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है यह विचार करने पर कुछ हद तक जोखिम भरा लगेगा लेकिन आप उस पर कार्रवाई करते हैं तो आप अपने कैरियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं सुरक्षित और संकीर्ण रास्ते की तुलना में ये समय जोखिम लेने के लिए है ताकि जो आप अपने जीवन में करना चाहते है वो पूरा होआपको अपने पार्टनर को बिना कोई शर्त प्यार और समर्थन देना होगा आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में पता चल सकता है जो आपको नुक्सान पहुंचा सकती है लेकिन आपको अपनी प्राथमिकताएं ध्यान में रखते हुए पार्टनर के साथ सहानुभूति से पेश आए इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा अपने पार्टनर को जांचने में कठोर न बनें बल्कि आपके रिश्ते में इस तूफानी समय से निकलने के लिए आपको समझदारी से काम लेना होगा जिसमें उनकी बात प्यार से सुनना भी शामिल है अपने शरीर के स्थान पर मन को पुष्ट बनाने के बारे में सोचें आप खुद को शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रखते ही हैं लेकिन इस प्रक्रिया में आप मन का ध्यान रखना भूल जाते हैं जो बहुत परिश्रम करता है आराम करें कुछ ऐसी मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लें जिससे आपका मन भी तरोताजा हो सामान्य वर्ग के लोगों को अपने ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके षष्ठम् भाव में स्थित है अपने सभी विचारों को एक साथ रखकर सोचें इससे जो निष्कर्ष निकलेगा उससे आपको स्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी अपने आप को उन चीजों में ना फंसने दें जिनमे आप विश्वास नही रखते इन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाएँ इधर –उधर की झांकना आपकी आदत नही है लेकिन कई बार आपको ना चाहते हुए भी यह करना पड़ता है आज आपको अपने कार्यालय पर संचार और बातचीत कौशल का विशेष उपयोग करने की जरूरत है आपको सावधान रहना होगा की जोर से शिकायत या किसी के पैरो में गिरने की जरुरत नहीं है इसके बजाय आपको कूटनीति और कुशलता से दबाव के समय में कार्य करने की आवश्यकता होगी आपकी सफल बातचीत भी काफी हद तक आपके कैरियर को आगे बढ़ा सकती है आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रखें किसी भी बात पर लड़ाई-झगड़ा न करें क्योंकि इससे आपके रिश्ते दरार पड़ सकती हैं इसीलिए सावधानी रखें आज आप अपनी वर्तमान जीवनशैली के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक होंगे और इसमें सुधार के लिए कोई कार्यक्रम बनायेंगे कुछ कारणों से आपको किसी स्वास्थय सम्बन्धी जांचें करानी होंगी और इससे आप संभावित खतरे के प्रति सावधान हो जायेंगे आप पहले भी कई बार इससे बेहतर जीवनशैली अपनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इस बार आपको यह करना थोडा आसान रहेगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव में स्थित है आज आप एक वृद्ध व्यक्ति से सलाह लें सकते हैं इससे आपकी योजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना आपकी खासियत हैं अपना काम करें सब सही होगा शांति बनाये रखें और धीरज से काम लें कोई आपसे आज मिलने आएगा अपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें जल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी आप अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप इन बातों में लिप्त न हो नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं लोग इसे एक अपराध के रूप में लेंगे और हमेशा के लिए आप अपना विश्वास खो सकते हैं जो इतने सालों में अपने अपने लिए बनाया है इसलिए इस तरह के कृत्य से दूर रहे और बस आप अपने हर कार्य में ईमानदारी का प्रदर्शन करे जिस तरह से आपने हमेशा से किया आपको अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं हालाँकि आप दिल से ऐसा नही करना चाहते लेकिन तब भी यह समय ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा है इस बात का फैसला केवल आपके हाथ में है कि आप पिछली बातों से अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत होने देंगे या उसके कारण अपने आत्मविश्वास को कमजोर पड़ने देंगे आप जिस तरीके से अपने पिछले समय को समझेंगे उससे काफी हद तक आपका फैसला प्रभावित होगा अगर आप अपनी खान-पान सम्बन्धी दैनिक आदतों का ध्यान रखें तो बहुत अच्छा स्वास्थ्य बनाये रख सकते हैं थोड़ी सी अधिक स्वास्थकर जीवनशैली से आप फिट शरीर की इस ख़ुशी को लम्बे समय तक बनाये रख सकेंगे सामान्य वर्ग के लोगों को अपने पुत्रों से शुभ समाचार मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप शमी का पेड़ लगाए लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित है आप एक साधारण आदमी हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नही करते इससे आपको कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन यह सब अधिक समय तक नही चलेगा आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है परन्तु आप ऐसा महसूस करेंगे की आपके नियंत्रण से परे स्थितियां आपकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है लेकिन आपका डर निराधार हैं यहां तक कि आपके वरिष्ठ अधिकारी इस चीज़ को समझते हैं और आपके हालातो के साथ हमदर्दी भी रखते है और आपके काम में समर्थन भी करेंगे सहयोगी भी आपको सहयोग करेंगे आज आप भावनात्मक रूप से आक्रामक मूड में हैं और ऐसा हो सकता है कि कोई भी काम या बात आपकी भावनाओं को भडका दे और आप ऐसी प्रतिक्रियां दे बैठें जिसका कोई तुक न बनता हो आज आप छोटी छोटी खुशियों और किसी की सहायता को भी बड़ी बात मानेंगे इससे आपके पार्टनर को आश्चर्य तो होगा लेकिन सम्बन्ध में मजबूती ही आएगी बैठने की गलत मुद्रा के कारण आपको आज गर्दन तथा कमर दर्द की शिकायत हो सकती है बैठने के दौरान अपनी मुद्रा का विशेष ध्यान रखें आज आप अपने दैनिक कार्यक्रम में फिटनेस सम्बन्धी कोई काम शामिल करना चाहते हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप गरीबों को अन्न दान करें लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव में स्थित है आज अपने परिवार को खुश करने के लिए महत्वपूर्ण है कदम उठा सकते हैं इससे आपका कैरियर और बाहरिक विचार आपका ध्यान आकृष्ट करेगा हालांकि आपके रिश्ते की स्थिति पिछले कुछ दिनों से थोड़ी अनिश्चित हो गयी है इसलिए ये समय की मांग है की आप अपने परिवार की तरफ भी पूर्ण रूप से ध्यान दे ऐसा आपको लगेगा की आपकी वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचा है परन्तु कुछ विचारशील और संवेदनशील अपने साथी के लिए करना आपको काफी पुरस्कृत कर सकता हैआप समस्या पैदा नहीं करते लेकिन आज आप अपने को घिरा हुआ पाएंगे आप अपना आपा खो सकते है आप अपने को शांत बनाए रखे और समस्याओं को एक एक करके निपटे आपको देर तक अपने कार्यालय में कार्य करना पड़ सकता है शाम तक की अपनी प्रतिबद्धताओं को रद्द कर दे अपने कार्य को ढंग से समाप्त करने की और ध्यान लगाएं आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे फोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है जिसके कारण कई लोग आपसे इर्ष्या करेंगे आपका पार्टनर आपसे खुश रहेगा आप दूसरों की देखभाल बहुत अच्छे से करते हैं लेकिन अपनी सेहत के बारे में लापरवाह हैं इससे बहत जल्दी आपका संतुलन बिगड़ जाएगा और आप मानवता की सेवा करने का अपना लक्ष्य भी पूरा नही कर पायेंगे खुद को तरोताजा करें और शरीर को ताजगी देने के लिए गरम पानी का हीं प्रयोग करें इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप शनि देव को तेल चढ़ाएं लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वितीय भाव में स्थित है आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा पहचान और इज्जत भी मिलेगी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी ऑफिस में तारीफ़ मिलेगी वेतन में बढ़ोतरी भी हों सकती हैं सेल्स क्षेत्र वाले लोग भी अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे आज अपने परिधान में नीला रंग शामिल करें इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है हालाँकि ये एक बहुत ही जोखिम काम लगे पर इसके परिणाम आगे जाकर काफी उत्साहित करने वाले है इस चीज़ में समय लग सकता है पर धन की दृष्टि से ये काफी उत्साहजनक है आपके पार्टनर के साथ छोटी मोटी कहासुनी हो सकती है हालाँकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन विवाद में पड़ने या चिढने वाले जवाब देने से बचें आज छोटे मुद्दे भी बेवजह बड़े बन सकते हैं टकराव की स्थिति न आने दें अपनी प्राथमिकताओं के बारे में एक बार फिर से सोच लें आपको क्या क्या करना है और क्या नही इन प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करने के लिए तैराकी करें और दौड़ लगायें इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और शरीर में स्फूर्ति आएगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप पुराने वस्त्रों का त्याग करें लाभकारी होगा
8 August 2020 Rashifal मीन राशि –
ज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में स्थित है आज पूरे दिन आप पर गलतफहमीयां हावी रहेंगी लेकिन इससे किसी नुक्सान की बजाय मनोरंजन की उम्मीद ज्यादा है इसीलिए इनके बारे में चिंता करने की बजाय अपने मूड को हल्का फुल्का रखें और हो रही घटनायों का आनंद उठायें यदि आप ऐसा करेंगे तो दिन बहुत अच्छी तरह से व्यतीत होगा आज आपको महसूस होगा की अपनी नौकरी में आपको वह संतुष्टि नहीं मिली जो आप चाहते थे और आज आप अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अंतिम कदम भी उठा सकते हैं और आप एक नया व्यापार शुरू कर सकते हैं इससे आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा आपका अपने जीवन साथी के साथ लगाव काम के दबावों के चलते कम होता दिखाई दे रहा है लेकिन आप इस को अर्थपूर्ण बनाने के लिए अपनी कोशिश तो कर ही सकते हैं अगर आप इस सम्बन्ध को लेकर गंभीर हैं तो आपको उसी आकर्षण को वापस पाने की कोशिशें करनी हैं नही तो अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें लिए अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाना होगा आपको यह भी समझना होगा कि मानसिक स्वास्थ्य का शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है और आपमें बेशक किसी भी शारीरिक समस्या से पार पाने की मानसिक शक्ति मोजूद है अपनी मानसिक शक्ति में विश्वास रखें आपको चकित कर देने वाले नतीजे मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप अपने शरीर में चन्दन का लेप करें लाभकारी होगा
राशिफल क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : अन्य ज्योतिषी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें